SUVs under Rs 7 lakh in India: भारतीय कार बाजार में SUV सेगमेंट में हर ब्रांड में बेहतरीन कारे हैं लेकिन उनमे से आज हमने 5 ऐसी कारे सलेक्ट की है जो कस्टमर के बजट में है। जो लगभग 5 लाख से शुरू होती है। Maruti Suzuki Fronx – Rs. 7.51 Lakh (Avg. Ex-Showroom price), Hyundai Exter – Rs. 6.13 Lakh (Avg. Ex-Showroom price), Tata Punch – Rs. 6.13 Lakh (Avg. Ex-Showroom price), Nissan Magnite – Rs. 6.00 Lakh (Avg. Ex-Showroom price), Renault Kiger – Rs. 6.00 Lakh (Avg. Ex-Showroom price) आज के ब्लॉग में हम इन गाड़ियों की स्पेसिफिकेशन,माइलेज और प्राइस जैसी जानकारी के बारे में चर्चा करेंगे।
SUVs under Rs 7 lakh in India
Model | Car Price |
Maruti Suzuki Fronx | Rs. 7.51 Lakh (Avg. Ex-Showroom price) |
Hyundai Exter | Rs. 6.13 Lakh (Avg. Ex-Showroom price) |
Tata Punch | Rs. 6.13 Lakh (Avg. Ex-Showroom price) |
Nissan Magnite | Rs. 6.00 Lakh (Avg. Ex-Showroom price) |
Renault Kiger | Rs. 6.00 Lakh (Avg. Ex-Showroom price) |
यह भी पढ़े- TOP POWERFUL BIKES IN INDIA ये हैं इस साल की टॉप बाइक्स जो मात्र 2 लाख में हो जाएँगी आपकी
Maruti Suzuki Fronx
हमने अपनी SUVs under Rs 7 lakh in India में सबसे पहली सूचि ये मारुती को रखा है , जैसा कि आप सब जानते हैं कि मारुती ने हमेशा के लोगो के बजट में कार लांच करती आयी है तो इस बार भी मारुती ने 7 लाख के अंदर लांच की है Maruti Suzuki Fronx . बात करे इसकी कीमत की तो ये कार 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल की कीमत 13.04 लाख रुपये है। आपको इस कार के 14 वेरिएंट देखने को मिल जायेंगे। इसके बेस मॉडल का नाम फ्रॉन्क्स सिग्मा और टॉप मॉडल का नाम मारुति फ्रॉन्क्स अल्फा टर्बो ड्यूल टोन एटी है।
इंजन | 998 सीसी – 1197 सीसी |
पावर | 76.43 – 98.69 बीएचपी |
टॉर्क | 147.6 Nm – 98.5 Nm |
सीटिंग कैपेसिटी | 5 |
ड्राइव टाइप | फ्रंट व्हील ड्राइव |
माइलेज | 20.01 से 22.89 किमी/लीटर |
Hyundai Exter
Hyundai की तरफ से एक और कार पेश की गयी है जिसका नाम है Hyundai Exter . ये कार का लुक और डिज़ाइन काफी लुभावना है, इस कार का वेट कस्टमर्स ने बहुत किया है। बात करे Hyundai Exter की तो इसकी कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 10.28 लाख रुपये है। ये गाड़ी 17 वेरिएंट में बाज़ार में उपलब्ध है, जिसमें बेस मॉडल का नाम एक्सटर एक्स है और टॉप मॉडल का नाम एसएक्स ऑप्शनल कनेक्ट ड्यूल टोन एएमटी है।
इंजन | 1197 सीसी |
पावर | 67.72 – 81.8 बीएचपी |
टॉर्क | 113.8 Nm |
ट्रांसमिशन | मैनुअल / ऑटोमेटिक |
ड्राइव | टाइप फ्रंट व्हील ड्राइव |
माइलेज | 19.2 से 19.4 किमी/लीटर |
Tata Punch
जैस कि आप सभी जानते हैं की टाटा के तरफ से Tata Punch लांच की गयी जो लोगो को बहुत पसंद आयी ये मिड रेंज में बेस्ट SUV ऑप्शन हो सकता है। Tata कार मार्किट में मजबुती और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। ये कार 6 लाख रुपये से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल की कीमत 10.20 लाख रुपये है। टाटा पंच में 25 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें इसके बेस मॉडल का नाम पंच प्योर है और टॉप मॉडल का नाम क्रिएटिव फ्लैगशिप एएमटी डीटी है। बात करे इनमे से टॉप वेरिएंट की तो कैमो एडिशन इसके एडवेंचर और अकंप्लिश्ड वेरिएंट ये सभी इसके बेस्ट वेरिएंट है।
इंजन | 1199 सीसी |
पावर | 72.41 – 86.63 बीएचपी |
टॉर्क | 115 Nm |
ट्रांसमिशन | मैनुअल / ऑटोमेटिक |
ड्राइव टाइप | फ्रंट व्हील ड्राइव |
माइलेज | 18.8 से 20.09 किमी/लीटर |
Nissan Magnite
Nissan एक japanese कंपनी है इन्होने धीरे धीरे इंडियन कार बाजार में अपनी जगह बना ली है और इनके मिड सेगमेंट में बेस्ट SUV है Nissan Magnite . इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.27 लाख रुपये है। मैग्नाइट में आपको 32 वेरिएंट देखने को मिलेंगे, इसके बेस मॉडल का नाम मैग्नाइट एक्सई और टॉप मॉडल का नाम टर्बो सीवीटी एक्सवी प्रीमियम ऑप्शनल ड्यूल टोन है। आपको इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इंजन | 999 सीसी |
पावर | 71.01 – 98.63 बीएचपी |
टॉर्क | 96 Nm |
ट्रांसमिशन | ऑटोमेटिक / मैनुअल |
ड्राइव टाइप | फ्रंट व्हील ड्राइव |
माइलेज | 17.4 से 20 किमी/लीटर |
Renault Kiger
Renault Kiger को हमने सूचि में आखिरी में रखा है बात करे इसकी कीमत की तो इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल की कीमत 11.23 लाख रुपये है। काइगर की ये कार 21 वेरिएंट के साथ आती है, इसके बेस मॉडल का नाम काइगर आरएक्सई है और टॉप मॉडल का नाम रेनॉल्ट काइगर आरएक्सजेड टर्बो सीवीटी ड्यूल टोन है। अगर आप ये कार मार्च 2024 में में खरीदते हैं तो इस कार पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है जिसमे ये कार में आपको 75,000 रुपये तक की बचत कर पाएंगे।
इंजन | 999 सीसी |
पावर | 71.01 – 98.63 बीएचपी |
टॉर्क | 96 Nm – 160 Nm |
ट्रांसमिशन | मैनुअल / ऑटोमेटिक |
ड्राइव टाइप | फ्रंट व्हील ड्राइव |
माइलेज | 18.24 से 20.5 किमी/लीटर |
तो, इस ब्लॉग में हमने आपको SUVs under Rs 7 lakh in India की पूरी जानकारी दे दी है। हमारे ब्लॉग के इस पोस्ट SUVs under Rs 7 lakh in India को पढ़ने के लिए धन्यवाद! अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस ब्लॉग को अपने मित्रों और परिवार के पास शेयर करें ताकि वे भी SUVs under Rs 7 lakh in India के बारे में जानकारी पा सके और ऐसे ही मजेदार और ज्ञान से भरपूर कंटेंट्स के लिए हमारी वेबसाइट के होम पेज weblog365.in जाएँ जिससे आप सभी अपडेटेड न्यूज़ को पाए सबसे पहले।
My name is Yogesh Pandey, and I hail from Lucknow, India. I work in digital marketing. I have been blogging since 2023. I write about Technology, Entertainment, Automobile, and Lifestyle providing insights to help others find quality products. I am excited to have the opportunity to collaborate with weblog365.in now. You can reach out to me via email at weblog365.in@gmail.com. Let’s connect! 🙏