Captain Miller Movie Review in hindi: धमाकेदार एक्शन से भरपूर “कैप्टन मिलर” कैसे बने धनुष बाग़ी ?

‘Captain Miller’ Review – 

कैप्टन मिलर फिल्म की स्टोरीलाइन तो आप इसके ट्रेलर को देख कर काफी हद तक अंदाजा लगा सकते हैं, लेकिन बात करें अगर फिल्म की तो फिल्म में 1930 के भारत की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में अंग्रेजी हुकूमत द्वारा हुई मनमानी को चित्रित किया गया है और फिल्म में धनुष एक ईमानदार क्रांतिकारी बने हैं, धनुष ने इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति का रोल निभाया है, जो ब्रिटिश सरकार से लोहा ले रहा है और उनके खिलाफ जंग लड़ता है। । फिल्म में पुलिस पर हुई बर्बता को दिखाया गया है। इस फिल्म में धनुष को कई अलग-अलग किरदारों में दिखाया गया है, और ये भी दिखाया गया है की उसके जीवन में कैसे उतार चढ़ाव आते रहते हैं।

Caption Miller Official Trailer

इस फिल्म में आजादी के पहले का भारत दिखाया गया है और फिर धनुष अपने और अपने लोगों पर हुए जुल्मों का बदला कैसे लेता है,यह भी फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। इसके अलावा वो अपना मिशन कैसे पूरा करता है ? इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी ।

Caption Miller Instagram Poster

जाने ‘Captain Miller’ की कहानी –

धनुष (Dhanush) की धमाकेदार एक्शन तमिल फिल्म कैप्टन मिलर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, फिल्म को और धानुष को लेकर लोगो में एक अलग ही बज बना हुआ है। फिल्म में एक्टर (Dhanush) एक डेंजर राउडी अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म को अरुण माथेश्वरन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में धनुष के साथ शिवा राजकुमार, प्रियंका मोहन,अदिति बालन समेत कई कलाकार हैं जिन्होंने फिल्म में अपना किरदार बखूबी निभाया है। फिल्म के सभी किरदारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है और हाल में सीटियों और तालियां भी आपको सुनने को मिल सकती हैं। मूवी में धनुष एक बागी बने हैं। नाम है मिलर – अंग्रेज़ सरकार ने उसके सिर पर 10,000 का ईनाम रखा होता है और वह अंग्रेज़ी अफसरों को जान से मार डालता है। वांटेड लिस्ट पर अपने खून से अपने नाम के आगे खुद ‘कैप्टन’ लिखते है धनुष। फिल्म शुरुआत से ही आपको ब्रिटिश हुकुमत की दुनिया में ले जाती है, आपको फिल्म में भरपूर एक्शन का डोज़ मिलेगा। धनुष और बाकी कलाकारों की दमदार एक्टिंग देख कर आपको फिल्म पैसा वसूल लगेगी। फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी दिलचस्प है, आपकी नज़रें स्क्रीन से हट ही नहीं पाएंगी। इंटरवल के बाद क्लाइमेक्स में गन्स के सीक्वेंस को बेहद रोचक तरीके से दिखाया गया है। अगर आप धनुष के फैन हैं तो उनकी इस फिल्म को बिल्कुल मिस ना करें।

फिल्म की सिनेमटोग्रफी फिल्म के डायरेक्टर ने इतनी बेहतरीन तरीके से किया है की फिल्म के आप जरा भी बोर नहीं होंगे। दूसरी ओर फिल्म डायरेक्टर ने फिल्म के सभी संगीतो ने कहानी को बखूबी सपोर्ट करता हुआ बनाया है। अंग्रेजों के खिलाफ जंग की कहानी देखते हुए आपको ये फिल्म कुछ सुपरहिट फिल्मो की याद दिला सकती है जैसे- लगान और र.र.र। 

दोस्तों, अगर आपने Captain Miller फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें और जिन्होंने नहीं देखी वो जरूर देखे , ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद |

मूवीज रिलेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

24 thoughts on “Captain Miller Movie Review in hindi: धमाकेदार एक्शन से भरपूर “कैप्टन मिलर” कैसे बने धनुष बाग़ी ?”

  1. Your piece on the movie makes me wanna see it asap .. Nice one bud .. keep up the good work .. all d best 👌

    Reply

Leave a comment