Poco X6 Pro Review: जाने क्या कुछ खास है इसमें और किस डील पे मिल रहा है ये मोबाइल

Poco X6 Pro Review: हालही में लांच हुए Poco X6 Pro के ने मार्किट में अपने बजट में बवाल मचा दिया है, ये स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro के सक्सेसर के तौर पर लांच किया गया है, इसमें स्मार्टफोन में लॉन्ग लास्टिंग बैटरी के साथ कई नए धांसू फीचर्स दिए गए हैं जो की इसकी बिक्री को बढ़ा रहे हैं। बात करे इसके नए लुक और डिज़ाइन को तो दोनों का कॉम्बिनेशन इसके लुक को चार चाँद लगा रहा है, भारत में इसको कल 16 जनवरी फ्लिप्कार्ट  सेल में देखा गया है, तो चलिए Poco X6 Pro Review और इसकी कीमत के बारे में जानते हैं –

Poco X6 Pro Review

Poco X6 Pro Review

इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाईमेंसिटी 8300 अल्ट्रा का चिपसेट मिलता है जिससे इसकी परफॉरमेंस काफी स्मूथ हो जाती है, अगर आप गेमिंग लवर हैं या मल्टिटस्किंग वर्क करते हैं तो इसमें कोई जरा भी दिक्कत नहीं आएगी और BGMI इसमें बिना किसी lag के चलता है, इसके बैक कैमरा 64MP का जाओ जो की एक अच्छी इमेज कैप्चर करता है जो कि इसके कीमत के हिसाब से अच्छा है, इसमें एक BIG AMOLED Display है और उसको Corning Gorilla Glass v5 का प्रोटेक्शन दिया गया है, चलिए जाने फ़ोन की डिटेल्स – 

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorYes, On Screen
Display
Size6.67 inches
Resolution1220 x 2712 pixels
Brightness1800 Nits
Refresh Rate120Hz
Camera
Rear Camera64 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera Setu
Video Recording4K @ 24 fps
Front Camera16 MP Punch Hole 
Technical
ChipsetMediaTek Dimensity 8300 Ultra
ProcessorOcta core (3.35 GHz, Single core, Cortex A715 + 3.2 GHz, Tri core, Cortex A715 + 2.2 GHz, Quad core, Cortex A510)
Ram8 GB LPDDR5X
Internal Memory256 GB UFS 4.0
Connectivity
Network5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
Highlights
WiFi / BluetoothYes, WiFi 6E / Yes, v5.4
Battery
Capacity5000 mAh
Charger67W Turbo Charger
Highlights

Poco X6 Pro Display

Poco X6 Pro Display

Poco X6 Pro में 6.67 इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन दी गयी है, जिसमे 1220 x 2712px रेजोल्यूशन और 446ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन बेज़ेल लेस पंच होल डिस्प्ले के साथ, इसमें 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है इसको और भी ब्राइट करती है और इसमें 120Hz का रेफ्रेस रेट मिल जाता है, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग में दिक्कत नहीं होती। 

Poco X6 Pro Battery & Charger

Poco X6 Pro में 5000 mAh की एक बड़ी लिथियम पोलिमर का बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जो अच्छा बैकअप सपोर्ट देगी, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये नॉन रिमूवेबल बैटरी है, इसको चार्ज करने के लिए USB Type-C मॉडल 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलता, जो इस स्मार्टफोन को 45 मिनट में फुल चार्ज कर देता है, इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी एक आप्शन दिया गया है |

यह भी पढ़ें – ये हैं best laptops list of CES 2024 के 4 धमाकेदार Laptops

Poco X6 Pro Camera

Poco X6 Pro के रियर में 64 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरे का सेटअप है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, बर्स्ट मोड, ब्यूटीफाई, मैक्रो मोड, स्लो मोशन, शोर्ट विडियो मोड जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलते है, इसके फ्रंट कैमरा में आपको एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा जो एक अच्छी सेल्फी लेने के लिए अच्छा है, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। 

Poco X6 Pro Ram & Storage

बात करें अगर इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को फ़ास्ट और स्मूथ करने की तो इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, जिससे स्टोरेज की समस्या तो नहीं होगी और इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है यानि की आप इसको स्टोरेज एक्सपेंड नहीं कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें – Hanu Man Movie Review in Hindi : कलियुग का रियल सुपरहीरो

Poco X6 Pro Price in India

अगर आप भी इस स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो, फ्लिप्कार्ट पर चल रहे इस सेल में ये फ़ोन काफी काम कीमत पे मिल रहा है, इसमें 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत ₹26,999 है जबकि इसके 12GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत ₹28,999 है, आपको इस मोबाइल में 3  कलर ऑप्शन्स मिल जाएंगे, जिसमे स्पेक्ट्रे ब्लैक, रेसिंग ग्रे और पोको येलो कलर शामिल है। पोलो येलो सबसे ज्यादा ख़रीदा जाने वाला फ़ोन है। 

Poco X6 Pro Review इस सेगमेंट के फ़ोन में एक बेस्ट चॉइस है, इसके परफॉरमेंस और मल्टीटास्किंग के कारण इस मोबाइल में हैवी गेमिंग में भी आपको दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी, साथ ही अगर आप एक बेस्ट कैमरा फ़ोन चाहते है, तो आप Honor 90 की तरफ देख सकते है वो भी एक अच्छा ऑप्शन होगा।

Poco X6 Pro Review

यदि आपको मेरे द्वारा Poco X6 Pro Review के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में जुड़ सकते हैं और अपने मित्र और परिवारजनों को साथ या अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हैं। 

32 thoughts on “Poco X6 Pro Review: जाने क्या कुछ खास है इसमें और किस डील पे मिल रहा है ये मोबाइल”

Leave a comment