Air Conditioner Control By Phone: बहुत बार ऐसा होता है कि हम लोग AC और TV का रिमोट कहीं रखकर भूल जाते हैं, या AC रिमोट खो जाता है हमसे, जिससे AC को कंट्रोल करना बहुत ज्यादा ही मुश्किल हो जाता है, तो परेशान मत होइये आज के इस ब्लॉग में हम अपने फ़ोन से अपने घर हो या ऑफिस AC कैसे कण्ट्रोल करे बताएंगे। जिससे आप बहुत ही आसानी से बिना रिमोट के भी AC कण्ट्रोल कर पाएंगे |
Air Conditioner Control By Phone: स्मार्टफोन से एसी करें कंट्रोल
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में app store पे जाना होगा उसके बाद उसमे आपको IR Universal Remote या Galaxy Universal Remote जैसी ऐप्स को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद ये जांचा ले की कौन सा ऐप्स आपके मोबाइल में अच्छा चलता है क्युकी गूगल प्ले स्टोर में आपको ऐसी बहुत सी ऐप्स के विकल्प मिलेंगे। उसके बाद आपको लिस्ट में AC के सभी ब्रांड्स दिखाई देने लग जाएंगे। आपको इसमें से अपना AC का ब्रांड चुनना होगा और इसके बाद आपको अपने फोन को एसी की तरफ पॉइंट करना होगा। अगर आपके फोन में IR ब्लास्टर का सपोर्ट नहीं होगा तो आपको एक मैसेज मिल जाएगा जिसमे की आपको सूचित कर दिया जायेगा की आपका मोबाइल कम्पेटिबल नहीं है। अगर आपके स्मार्टफोन में IR ब्लास्टर का सपोर्ट होगा तो आपका फोन रिमोट काम करने लग जाएगा और आप इसके सभी फंक्शन्स बहुत आराम से इस्तेमाल कर पाएंगे और इससे फैन स्पीड, टेम्परेचर और बाकी कंट्रोल्स को कंट्रोल कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें – Whoop Band 4.0: नई पीढ़ी के लिए सर्वश्रेष्ठ स्मार्टवॉच
FAQs
Ques 1. how to reset hitachi ac remote ?
Ans. अगर आपका भी Hitachi का AC Remote काम नहीं कर रहा है या उसके मोड्स में कुछ दिक्कत आ रही हैं तो ये हैं कुछ आसान तरीके जिससे करके आप अपने Hitachi AC Remote को रिसेट कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको अपने Hitachi AC Remote में सेल चेक करना है की कही आपके AC Remote के वर्क ना करने की वजह सेल तो नहीं।
- उसके बाद आपको उसके रिमोट में देखना है की कही छोटा सा पॉइंटर होल तो नहीं है, उसको खोजे बहुत बार आगे होता है वरना आप इसको निचे की तरफ भी खोज सकते हैं।
- आपको उसमे कोई पॉइंटेड चीज़ डालनी होगी जैसे कंपास या सिम इजेक्टर पिन जो उसमे प्रॉपर फिट हो सके।
- आपको उसमे डाल कर हल्का सा पुश करना है उसके बाद आपके AC Remote में लाइट ब्लिंक करेगी। इसका मतलब है की आपका AC Remote Reset हो गया है।
- अब आप उसके सभी फंक्शन्स को बाहत आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Ques 2. How to Reset LG AC Remote ?
Ans. अगर आपका भी LG का AC Remote काम नहीं कर रहा है या उसके मोड्स में कुछ दिक्कत आ रही हैं तो ये हैं कुछ आसान तरीके जिससे करके आप अपने LG AC Remote को रिसेट कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको अपने LG AC Remote में सेल चेक करना है की कही आपके AC Remote के वर्क ना करने की वजह सेल तो नहीं।
- उसके बाद आपको उसके रिमोट में देखना है की कही छोटा सा पॉइंटर होल तो नहीं है, उसको खोजे बहुत बार आगे होता है वरना आप इसको निचे की तरफ भी खोज सकते हैं।
- आपको उसमे कोई पॉइंटेड चीज़ डालनी होगी जैसे कंपास या सिम इजेक्टर पिन जो उसमे प्रॉपर फिट हो सके।
- आपको उसमे डाल कर हल्का सा पुश करना है उसके बाद आपके AC Remote में लाइट ब्लिंक करेगी। इसका मतलब है की आपका AC Remote Reset हो गया है।
- अब आप उसको बाहत आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ब्लॉग में, हमने Air Conditioner Control By Phone पर व्यापक जानकारी प्रदान की है। हमारे ब्लॉग पर Air Conditioner Control By Phone के बारे में इस पोस्ट को पढ़ने के लिए एवं समय देने के लिए हम आपको धन्यवाद करते हैं ! यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी, तो कृपया इस ब्लॉग को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें ताकि वे भी Air Conditioner Control By Phone के बारे में जान सकें। अधिक आकर्षक और जानकारीपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए एवं अपडेट रहने के लिए हमारी वेबसाइट के होमपेज weblog365.in पर जाएं।
My name is Yogesh Pandey, and I hail from Lucknow, India. I work in digital marketing. I have been blogging since 2023. I write about Technology, Entertainment, Automobile, and Lifestyle providing insights to help others find quality products. I am excited to have the opportunity to collaborate with weblog365.in now. You can reach out to me via email at weblog365.in@gmail.com. Let’s connect! 🙏
1 thought on “Air Conditioner Control By Phone:बिना रिमोट के कण्ट्रोल करे अपना AC अपने मोबाइल फ़ोन से ”