CES laptops के लिए एक बड़ा शो है, जिसमे कि नए नए लैपटॉप्स के सबसे अलग और बेहतरीन और यूनिक मॉडल आने वाले वर्षों के लिए सबसे पहले शो में आते हैं। यह वर्ष विशेष रूप से उल्लेखनीय है, क्योंकि Intel और AMD दोनों मोबाइल प्रोसेसर की नई पीढ़ी या कह सकते हैं की प्रोसेस्सर का एडवांस वर्शन लॉन्च कर रहे हैं (हालांकि सूत्रों की माने तो ऐसा लगता है कि अधिकांश लैपटॉप निर्माता का झुकाव इंटेल की ओर ही रहेगा)। CES 2024 में अधिकांश लैपटॉप अपने पुराने लुक की तरह ही मिलते जुलते दिखते हैं, कुछ खास नया देखने को नहीं था । इस शो में आपको मिनी-एलईडी और ओएलईडी डिस्प्ले भी लगी दिखेगी जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र रहेगी।
ये हैं इस साल CES 2024 के बेस्ट लैपटॉप–
Lenovo Yoga 9i Pro 16-inch (Gen 9) –
Lenovo Yoga 9i अपने शानदार लुक के साथ intel evo सर्टिफाइड है और ये लैपटॉप काफी लाइटवेट है। इसमें पावरफुल intel Core i9 13 jan का processor देखने को मिलता है और लाईटवेट होने के बावजूद भी इसमें nVIDIA का GEFORCE RTX 4060 का ग्राफिक card मिलता है और बात karen या का display की तो display भी 3K resolution की है साथ ही साथ mini Ali display भी है, इसमें 140 वाट का power चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, बात करे अगर बिल्ड क्वालिटी की तो पूरी बॉडी एल्यूमिनियम की है । इसका weight 1.6 kg hai. इसको आप 180 degree पे open भी कर सकते हो । इसमें 14.5 mini LED 3K Display मिलता है और यह कंप्लीट डिस्प्ले!टचस्क्रीन है जिसे आप टच के थ्रू उसे कर सकते हो। इसका टच बहुत ही स्मूथ है साथ ही साथ इसमें मल्टी टच सपोर्ट भी है। इसकी डिस्प्ले में कलर एक्यूरेसी बहुत बढ़िया है। बात करें अगर ब्राइटनेस की तो ब्राइटनेस इसमें 1200 एनआईटीएस निकल कर आती है । इसमें सब कुछ था: आकर्षक डिजाइन, एक सुंदर मिनी-एलईडी डिस्प्ले, एक अच्छा कीबोर्ड और टचपैड, और अच्छा ऑल-अराउंड लैपटॉप था।
सूत्रों की माने तो Lenovo Yoga 9i Pro 16-inch Gen 9 -अप्रैल 2024 की स्टार्टिंग में 2,07,400 रू का देखने को मिल सकता है।
HP Spectre x360 14 –
HP Spectre x360 14 (2023) एक प्रीमियम विंडोज अल्ट्रापोर्टेबल लैपटॉप है। यह 2022 से HP स्पेक्टर x360 14 (Intel 12th Gen) की जगह लेता है। यह 2023 मॉडल डिजाइन में अपने पुराने लुक की तरह ही है, क्योंकि यह मुख्य रूप से intel 13th Gen के सीपीयू के लिए एक बहुत बड़ा बदलाव है। बात करें अगर रैम और स्टोरेज कि तो इसमें 32GB और 2TB है। इसमें वाई-फाई 6E वायरलेस कनेक्टिविटी, 1080p वेबकैम और 66Wh बैटरी है। डिस्प्ले के लिए, आप FHD+ (1920 x 1280) IPS या 3k (3000 x 2000) OLED पैनल दिए गए हैं। आपके पर्सनल डाटा को बचाने के लिए 1000 सीडी/एम² की विज्ञापित चमक के साथ एक एफएचडी+ आईपीएस पैनल और एक गोपनीय स्क्रीन है। पोर्ट में एक यूएसबी-ए, दो यूएसबी-सी/थंडरबोल्ट 4, एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर और एक हेडफोन जैक शामिल हैं। ये लैपटॉप 2022 के HP स्पेक्टर x360 14 (Intel 12th Gen) की जगह लेता है और यह 2023 मॉडल डिजाइन में अपने पूर्ववर्ती के समान है, क्योंकि यह मुख्य रूप से इंटेल 13वीं पीढ़ी के सीपीयू के लिए एक आंतरिक स्पेक बम्प है। रैम और स्टोरेज अधिकतम क्रमशः 32GB और 2TB है। इसमें वाई-फाई 6E वायरलेस कनेक्टिविटी, 1080p वेबकैम और 66Wh बैटरी है।
Screen | 13.5" IPS 1920 x 1280 60Hz Touchscreen with pen. 13.5" IPS 1920 x 1280 60Hz Touchscreen pen with integrated privacy screen). 13.5" OLED 3000 x 2000 60Hz Touchscreen |
---|---|
Memory | 8GB LP-DDR4x 4266MHz 16GB LP-DDR4x 4266MHz 32GB LP-DDR4x 4266MHz |
CPU | Intel Core i5-1335U - 4.6GHz, 12MB cache, Intel Core i7-1355U - 5.0GHz, 12MB cache |
GPU | Intel Iris Xe |
Storage | 512GB M.2 2280 PCIe Gen 4 x4 NVMe SSD 1TB M.2 2280 PCIe Gen 4 x4 NVMe SSD 2TB M.2 2280 PCIe Gen 4 x4 NVMe SSD |
Color | Natural Silver Nocturne Blue Nightfall Black |
बात करे अगर इसकी Price की तो इसका प्राइस 1लाख 50 का है (16 GB + 512 GB ) SSD पेन के साथ।
Asus Zenbook Duo –
Asus ZenBook Duo 14 में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ LED बैकलाइट भी है जो इसका लुक बहुत शानदार बनाती है। इसमें 12.65 इंच की फोल्ड एंड ड्यूल डिस्प्ले है जिसे स्क्रीनपैड प्लस नाम दिया गया है, इसका रिजॉल्यूशन 1920×515 पिक्सल है। ये लैपटॉप में विंडोज 10 होम के साथ आएगा। इसमें इंटेल कोर i7-1156G7 प्रोसेसर, Nvidia GeForce MX450 GPU ग्राफिक्स, 16GB तक LPDDR4x रैम और 1TB तक की स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए Asus ZenBook Duo 14 में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट्स सपोर्ट, एक यूएसबी 3.2 Gen 2 टाईप-ए पोर्ट, एक HDMI 1.4 और एक 3.5mm का एक हेडफोन जैक भी है। इस लैपटॉप में हार्मन कार्डन का स्पीकर लगा है और कोर्टाना सपोर्ट के साथ माइक्रोफोन भी है। इसमें AI सपोर्ट आधारित न्वाइज कैंसिलेशन भी इनबिल्ट है। इसमे 70Wh की बैटरी है जिसे लेकर 20 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। Asus ZenBook Duo 14 (UX482) की कीमत 99,990 रुपये है।
Asus ROG Zephyrus G14 –
Asus ROG Zephyrus G14 इसमें 14 इंच का डिस्प्ले है, इसमें 16:10 Mini LED QHD 165Hz डिस्प्ले दिया गया है। गेम खेलने का एक्सपीरियंस को एक नए लेवल पे ले जाता है। यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन और नेबुला एचडीआर सपोर्ट करता है। इसमें लोक डिमिंग एल्गोरिदम दिया गया है जो वीडियो के डार्क हिस्से को बेहतर तरह से दर्शायेगा। डिस्प्ले और साऊंड का कोई जवाब नहीं है और डिटेलिंग और कलर एकदम एक्यूरेट और शार्प थे। ब्राइट वीडियोज के कलर्स काफी ब्राइट दिखते हैं और एकदम रियल एक्सपीरियंस फील देते हैं।
165 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया है जो फिक्स है, इसे अपने हिसाब से एडजस्ट नहीं किया जा सकता है। आप अगर एक गेमर हैं तो आपको इतने रिफ्रेश रेट में किसी भी तरह का कोई लेग देखने को नहीं मिलेगा लेकिन अगर आप इंटेंसिटिव eSports में हिस्सा लेते हैं तो ये आपको वो फील नहीं दे पायेगा जो इंटेंस गमर को चाहिए होता है। बैटरी चार्जिंग कैपेसिटी की बात करें तो इसकी बैटरी करीब 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह 30 मिनट में लगभग 50 फीसद तक चार्ज हो जाता है। यह लैपटॉप 100W USB टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट करता है। अगर आप इस लैपटॉप का ब्राउजिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे भारी काम करते हैं तो इसकी बैटरी 8 घंटे तक चलती है। इसकी कीमत 1,49,990 रुपये है।
अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈
My name is Yogesh Pandey, and I hail from Lucknow, India. I work in digital marketing. I have been blogging since 2023. I write about Technology, Entertainment, Automobile, and Lifestyle providing insights to help others find quality products. I am excited to have the opportunity to collaborate with weblog365.in now. You can reach out to me via email at weblog365.in@gmail.com. Let’s connect! 🙏
Laptop lovers k liy 👌
Very nice laptop everything is good.
Thank You
Useful information 👍👍
Thank You
Yes sir, Thank You
✨👍niceee
Thank You
I like it, very nice
Thank You
Bahut badhiya
Thank You
Got new information about laptop and got to learn new features….
Thank You
Awesome 👅
Thank You
👏👍
Good information
Thank You
Useful information 👍👍keep it up good going
Thank You Sir
🏃♀️🏃♀️🤞🏻
Nice information
Thank You
Great information, keep posting 👍🏻
Thank You
Very nice
Thank You
Useful information every intelligent person should know about this👌🏻👍
Thank You
Amazing write-up!!
Thank You