ColorOS Android 14 Features: नए एंड्राइड ColorOS 14 लांच हो गया है और आते ही इस अपडेट ने मोबाइल के फील को पूरा बदल कर रख दिया है। एंड्राइड ColorOS 13 ने मोबाइल मार्केट में अपने अच्छे फीचर्स के साथ एक अच्छा मुकाम प्राप्त किया है और लोगों ने इसके एक्सपेरिंस को बहुत पसंद किया। लेकिन ColorOS का Android 14 वर्जन जबसे आया है लोगो का ध्यान इसने अपनी कोई खिंच लिया है।
इस नए ColorOS Android 14 वर्जन का सबको पसंद आने की सबसे खास वजह है इसके अपडेटेड फीचर्स जो इसके एक्सपीरियंस को अलग हट के लुक दे रहा है, और ColorOS Android 14 लांच के बाद सभी लोग चाह रहे हैं कि उनके पुराने स्मार्टफोन में भी Android 14 का अपडेट मिले और वो भी इसका एक्सपीरियंस ले सकें। लेकिन आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूँ की यह फीचर अभी केवल नए मोबाइल्स में ही इनबिल्ट इनस्टॉल है, जैसे कि Oppo Reno 8T, Oppo A56s, Realme GT2, OnePlus 10T, Samsung Galaxy S21 FE, Pixel 7a, और भी अन्य स्मार्टफोन्स इसमें शामिल हैं।
ये भी पढ़े- 108MP कैमरा और दमदार 5000 mAH बैटरी के साथ आ रहा है Honor का स्मार्टफ़ोन खूबियाँ जानकर हो जाओगे दंग
ColorOS Android 14 Features
ColorOS Android 14 Features: नए ColorOS एंड्रॉयड 14 का सभी नए मोबाइल अपडेट्स में आकर्षक फ़ीचर्स का परिचय हो रहा है। जानकारी के लिए, अब आप किसी भी फ़ोटो में से अपनी इमेज स्टीकर की तरह कहीं भी और एक पॉप-अप फ़ाइल में ड्रैग एंड ड्रॉप कर सकते हैं। इस फ़ीचर को आप ऐसे समझ सकते हैं की आप अपने Laptop में cursor से किसी भी इमेज को क्लिक करके कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं, एकदम उसी तरह आप अब ColorOS के 14 वर्जन में भी कर सकेंगे। वैसे ये फीचर्स I Phone सीरीज़ में आता है लेकिन अब आप इसका आनंद अपने नए ColorOS के 14 वर्जन में भी उठा सकते हैं।
- नए फीचर्स में आप कोई भी सेल्फी या इमेज क्लिक करेंगे तो वो ियंगे अपने आप Google Drive में ऑटो सेव हो जायेगी, जिससे की यदि आप अपना अकाउंट किसी भी डिवाइस में लॉगिन करते हैं तो वो इमेजेज का उपयोग आप आसानी से कर पाएंगे।
- ColorOS Android 14 में सबसे यूनिक फीचर यह है की आप सभी एप्स को अलग-अलग रिफ्रेश रेट के आधार पे सेट कर सकते हैं, यदि किसी एप में 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है तो आप उस एप को 90 हर्ट्ज और दूसरी एप्लीकेशन को अन्य हर्ट्ज रेट पे यूज़ कर पाएंगे।
- Android 14 के लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन का फीचर लोगो को बहुत पसंद आ रहा है इसमें नया फीचर शामिल किया गया है, जिससे आप अपने लॉक स्क्रीन को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे और अपनी पसंद की थीम के साथ चीज़ें सेट कर पाएंगे। इसके मुख्य फीचर हैं – क्लॉक टाइम, नोटिफिकेशन पॉप-अप ऑन ऑफ मोड्स, वॉलपेपर, रिकॉर्डिंग नोटिफिकेशन, ऐसे और भी कई फीचर्स हैं जिन्हे आप अपने कस्टमाइजेक्शन के हिसाब से सेट कर सकते हैं।
- लेटेस्ट अपडेट Android 14 के साथ, अब जब भी आप स्मार्टफोन फ़ोन को किसी भी लैपटॉप के साथ अटैच करेंगे, तो डाटा ट्रांसफर फाइल एवं मोबाइल चार्ज के अलावा एक और ऑप्शन देखने को मिलेगा। वह है एक्सेस वेब कैमरा, अर्थात Android 14 में अब अपने समर्टफोन को आप वेब कैमरा की तरह भी उपयोग किसी मीटिंग या रिकॉर्डिंग की तरह भी कर पाएंगे।
- इस Android 14 के नए वर्जन में किसी भी इमेज से उसके लिखे हुए वर्ड्स को निकाल सकते हैं और उसको कॉपी करके कही भी यूज़ कर सकते हैं, रिपोर्ट के अनुसार इसकी नोटिफिकेशन को भी आप अलग अलग कलर से सेट कर पाएंगे और अपनी फोटोज का एक्सेस भी आपके पास ही रहेगा आप लिमिट एक्सेस भी दे सकते हैं। ऐसे और भी कोई अमेजिंग फीचर्स Android 14 की अपडेट में आपको मिलेंगे, जिसमें AI का साथ भी मिलेगा।
यदि आप इस पेज पे नए पाठक हैं तो आपको बहुत बहुत धन्यवाद्। इस पेज को अपने दोस्त और रिलेटिव्स के साथ शेयर करें और पोस्ट इन्फोर्मटिवे हो तो अपने परिवार और सोशल मीडिया पे भी शेयर करें। जब कभी यात्रा के दौरान आपका सामान छूटे तो आप सभी इस जानकारी की मदद से अपना सामान प्राप्त कर सकते हैं। आप हमारे वेबसाइट के होम पेज वेबलॉग 365 को फॉलो कर सकते हैं, हम इसपे लेटेस्ट और इंट्रेस्टिंग न्यूज़ कंटेंट डाला करते हैं।
अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈
My name is Yogesh Pandey, and I hail from Lucknow, India. I work in digital marketing. I have been blogging since 2023. I write about Technology, Entertainment, Automobile, and Lifestyle providing insights to help others find quality products. I am excited to have the opportunity to collaborate with weblog365.in now. You can reach out to me via email at weblog365.in@gmail.com. Let’s connect! 🙏
Knowledge ful content thanks 🙃💚🙏
Welcome Sir
👍🏻
Shi h boss
Good to see this type of features in android
Thank You
Badhiya hai
Very nice