Heeramandi OTT Release Date : जाने 2024 में कब होगी रिलीज़ ?

Heeramandi OTT Release Date : संजय लीला भंसाली की हीरामंडी द डायमंड बाजार बहुत जल्द ही नेटफ्लिक्स पे देखने को मिलेगी। द डायमंड बाजार का फर्स्ट लुक कल हुआ रिलीज़। ये सीरीज़ पुराने समय में आपको ले जाएगा जहाँ “तवायफें कभी रानियां होती थीं” तो चलिए जानते हैं कि कब होगी ये नेटफ्लिक्स पे रिलीज़। आपको बता दू संजय लीला भंसाली इतिहास में बहुत अच्छे से छौंका लगाते हैं ये उनका हुनर है। 

Heeramandi OTT Release Date

जैसा कि आप सभी जानते हैं की फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के एक प्रसिद्द और अनुभवी निर्माता हैं। उनकी सुपरहिट फिल्म गंगूबाई, बाजिराव  मस्तानी, काठियावाड़ी, देवदास जैसी फिल्म आप सभी ने देखी ही होगी। 

संजय लीला भंसाली की मूवीज के फैन को इस मूवी का बहुत बेसब्री से इंतजार था, उनका इंतज़ार खत्म करते हुए मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ हीरामंडी: द डायमंड बाजार का फर्स्ट लुक कल दर्शको को देखने को मिला। 

Heeramandi Cast

संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के सफल और प्रतिभाशाली डायरेक्टर हैं उनकी निर्देशित ये वेब सीरीज़ में उन्होंने बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों के साथ नयी अभिनेत्रियों को भी मौका दिया हैं जिनमे हैं – मनीषा कोइराला, अदिति राव, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्डा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख जैसी एक्ट्रेस हैं।  ये सीरीज़ पुराने समय में आपको ले जाएगी जहाँ “तवायफें कभी रानियां होती थीं”

इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक अलग रोल में नज़र आएँगी। फ़िलहाल को इस फिल्म का फर्स्ट लुक देख कर कुछ भी कह पाना बड़ा मुश्किल है। फिल्म निर्माताओं के लिए ये फिल्म लगभग 14 वर्षो का एक ड्रीम प्रोजेक्ट हैं।

यह भी पढ़े- SWATANTRYA VEER SAVARKAR TRAILER : 22 मार्च को होगी रिलीज़

Heeramandi की स्टोरी

पाकिस्तान में बसे लाहौर में स्थित है हीराबाज़ार। यहाँ नाच गाना करने वाली लड़कियों को तवायफ कहा जाता था। पहले के समय ये नाम इतना बुरा नहीं माना जाता है जितना आज हो गया है। पहले शायरी,संगीत और नाच जैसी कलाओ में इनको महारत हासिल होती थी और 19वी सदी के अंत में लखनऊ की तवायफे राजकीय खजानो में सबसे ज्यादा टैक्स जमा किया करती थी। इस फिल्म में आपको स्वतंत्रता आंदोलन से पहले का भी दौर आपको देखने को मिलेगा और उस समय तवायफों के जिन हालातो को झेला है वो भी आपको इसमें देखने को मिल जायेगा। इस फिल्म में एक बड़ा सेट दिखाया गया है जो बहुत खूबसूरत तरह से सजाया गया हैं और इसी बीच आपको टीजर में मनीषा कोइराला अपने हाथ में मेहँदी लगाई हुई नज़र आती हैं।

Heeramandi OTT Release Date

साथ ही सभी अभिनेत्रियां एक साथ नृत्य करते हुए नज़र आती हैं और अंत में सोनाक्षी सिन्हा अपने ब्लैक ड्रेस लुक में महल की ओर देखते हुए नज़र आती हैं। आपको बता दूँ की इस फिल्म में ऋचा चड्डा गंगूबाई का किरदार निभाते हुए नज़र आ रही हैं।

Heeramandi OTT Release Date

Heeramandi रिलीज़ डेट एंड रिएक्शन

हीरामंडी द डायमंड बाजार इसी साल 2024 को नेटफ्लीक्स पे रिलीज़ होगी। लेकिन अभी तक इसकी रिलीज़ को लेके कोई भी आधिकारिक डेट नहीं बताई गयी है। 

बात करे इसके फर्स्ट लुक रिएक्शन की तो लोगो ने अपने रिएक्शंस देने शुरू कर दिए हैं  कि फर्स्ट रिएक्शन ‘ मै इस फिल्म का बहुत समय से इंतजार कर रही थी देवदास से भी बड़ा सेट मुझसे इंतजार नहीं हो रहा ‘

सेकंड रिएक्शन  ‘ मै भंसाली सर की फिल्म की बहुत बड़ी फैन हूँ ये फिल्म जल्दी रिलीज़ हो ‘

यदि आप इस पेज पे नए पाठक हैं तो आपको बहुत बहुत धन्यवाद्। इस पेज को अपने दोस्त और रिलेटिव्स के साथ शेयर करें और पोस्ट इन्फोर्मटिवे हो तो अपने परिवार और सोशल मीडिया पे भी शेयर करें। आप हमारे वेबसाइट के होम पेज वेबलॉग 365 को फॉलो कर सकते हैं, हम इसपे लेटेस्ट और इंट्रेस्टिंग न्यूज़ कंटेंट डाला करते हैं। 

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Leave a comment