कपड़े खरीदना किस पर सस्ता पड़ता है Myntra या Flipkart पर : 2020 के बाद से लोगो में ऑनलाइन शोपिंग की आदत बहुत बढ़ गयी है, लोग अब कपडे हो या घर का सामान ऑफलाइन ना लेके ऑनलाइन ज़्यादा लेने लगे हैं जिसमें कि Flipkart, Myntra, Amazon और Ajio कैसे कंपनी ने अपनी विश्वसनीयता बना ली है। बात करे अगर कपडे खरीदने की तो इसमें भारतीय बाजार में 2 कंपनी टॉप पे हैं – Flipkart और Myntra,अगर आपको सस्ते कपड़े ख़रीदने है तो आपको इनकी apps या वेबसाइट पे जाके चेक करना पड़ेगा क्युकी ये दोनों की कंपनी समय समय पे Offers निकल कर अपने प्रोडक्ट्स को सस्ते और अच्छे रेट में कस्टमर्स को बेचती हैं। आपसे ये ऑफर्स मिस ना हो इसके लिए आपको ये दोनो apps को Myntra और Flipkart दोनों को समय समय पर चेक करते रहना होगा और आप इनकी कोई सेल (ऑफर) मिस ना हो इसके लिए आपको सेल्स अलर्ट्स को सब्सक्राइब करके रखना होगा जिससे आपको आने वाली सेल या ऑफर का पता चलता रहे। आज के इस लेख में हम आपको फ्लिपकार्ट और मिंत्रा की पूरी जानकारी देंगे –
Myntra
Myntra एक भारतीय ऑनलाइन फैशन कंपनी है जो अपने कस्टमर्स को अलग अलग फैशन ब्रांड्स के कपड़ो को पहुँचाने का काम करती है। यह कंपनी 2007 में बेंगलुरु में मुकेश बंसल और 2 अन्य लोगो द्वारा ये कंपनी स्थापित की गई थी। Myntra ने ब्रांडेड फैशन प्रोडक्ट्स को अपने कस्टमर्स तक पहुंचने में एक एहम भूमिका निभाई है।
Myntra की app हो या वेबसाइट इसके पास खुद की भी विशेषता है, जिनमें कपड़े, फुटवियर, अक्सेसरीज, और ब्यूटी प्रोडक्ट्स शामिल हैं और वो धीरे धीरे इसको बढ़ा भी रहा है।
Myntra ने मार्किट में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत अच्छी चीज़ अपने उसने अलग-अलग फैशन ब्रांड्स के साथ साझेदारी करके अपने उपभोक्ताओं को यूनिक और ट्रेंडी उत्पाद दिए, जिससे लोगो में उनके प्रति विश्वनीयता बढ़ी और फिर Myntra ने अपनी भारतीय बाजार में अपनी जगह बना ली। आपको बता दू की Myntra ने अपनी ऑनलाइन खरीदारी को आसान बनाने के लिए और पेमेंट के विकल्प को आसान और सुरक्षित बना दिए है जिससे उनके कस्टमर्स अपनी पसंदीदा फैशन उत्पादों को आसानी से खरीद सके और उसमे कुछ भी पसंद ना आने पे वापस करके उसको अपना पैसा सकते हैं या दूसरे उत्पादों को माँगा सकते हैं।
Myntra की अपनी खुद की मोबाइल एप्लिकेशन भी है जिससे वो अपने कस्टमर्स को आसानी से सामान खरीदारी अनुभव प्रदान करता है। इस Myntra App के जरिये उपभोक्ताओं को नए फैशन ट्रेंड्स और ऑफर्स के बारे में समय समय पर सूचित कर दिया जाता है जिससे वो नए ट्रेंड में रहे।
यह भी पढ़े- MONTHLY HOROSCOPE FEBRUARY 2024
Flipkart
Flipkart, एक बहुत बड़ा भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म है, जो अपने कस्टमर्स को अलग अलग सामान के ख़रीद के लिए आसान जरिया देता है। इसकी स्टार्टिंग 2007 में हुई थी, आज Flipkart भारत में शॉपिंग के क्षेत्र में एक बड़ा खिलाड़ी बन गया है जिसने भारतीय बाजार को अपने पास खिंच रखा है। फ्लिपकार्ट का हेडऑफिस बेंगलुरु में है।
फ्लिपकार्ट पहले इंटरनेट पर किताबों बेचने का काम करता था, और बाद में इसने अपने को बढ़ा कर विभिन्न श्रेणियों में खुद को बढ़ा लिया। फ्लिपकार्ट के पास एक बहुत बड़ी प्रोडक्ट लिस्ट है जिसमे लगभग सभी उत्पाद शामिल हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम एप्लायंस, ब्यूटी और ग्रूमिंग उत्पाद, किराना, हरी सब्ज़ियों को भी अब डिलीवर करने लगा हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फ्लिपकार्ट का अपना खुद का ब्रैंड भी है, जिसे “Flipkart Smartbuy” कहते हैं। ये ब्रैंड आपको इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स जैसे अलग अलग उत्पादों को प्रदान करता है, जिनपे ये खुद काम करता है और जिन्हें फ्लिपकार्ट खुद डिज़ाइन करके खुद ही ब्रांडिंग भी करता है।
आपको बता दे की फ्लिपकार्ट की सफलता का एक बड़ा कारण ये भी है की उसकी app हो या वेबसाइट यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस और प्रोडक्ट डिटेल्स। Flipkart की वेबसाइट और मोबाइल App पर उनके कस्टमर्स को ऑफर, अच्छे डील्स और बड़े उत्पादों के रीलीज एक ही जगह पे बहुत आराम से मिल जाते हैं। फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स का ध्यान भी रखता है और उनके द्वारा लिए हुए उत्पादों की पूरी जानकारी देता है। लिए हुए उत्पाद पे रेटिंग लेके उस उत्पाद की योग्यता सुनिश्चित करता है।
क्या कपड़े खरीदना किस पर सस्ता पड़ता है Myntra या Flipkart पर?
आपको बता दे कि किसी भी कपड़े की कीमतें आमतौर पर उसके ब्रांड की वैल्यू, उसपे की गयी डिज़ाइन और भी कई तरीको पे निर्भर करती है और अलग अलग ऑनलाइन स्टोर्स पे अलग अलग भी हो सकती है।
Myntra और Flipkart दोनों ही बड़े ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग स्टोर्स हैं जो कपड़े, फैशन और अन्य उत्पाद होने कस्टमर्स को कम दाम पे उपलब्ध कराते हैं। आपको इन कंपनी द्वारा सस्ता या महंगा महसूस होने की वजह ये हो सकती हैं कि इन ऑनलाइन स्टोर्स पर किस तरह का ऑफर चल रहा है, या डिस्काउंट चल रहा है इसपर भी निर्भर कर सकती है।
ये कह पाना बहुत मुश्किल होगा की Myntra या Flipkart इन दोनों जगह पे कहा कपड़ा खरीदना सस्ता पड़ता है क्युकी दोनों ही स्टोर्स में एक ही समय पे अलग अलग ऑफर्स साथ आपको आपके पसंदीदा उत्पाद मिलेंगे या हो सकता है कि किसी स्पेशल डे पर दोनों आपको ऑफर्स दे रहे होंगे इसके लिए आपको खुद निर्णय लेना होगा की कहा से लेना उचित है।
आपकी जानकारी के लिए मै आपको यही सलाह दूंगा कि आप इन दोनों कंपनी Myntra और Flipkart के वेबसाइट या mobile app पे अपने लिए डेली ऑफर्स को देखते रहे, इनके द्वारा सेल्स अलर्ट्स को सब्सक्राइब करें जिससे आपको ऑफर्स की नोटिफिकेशन्स मिलती रहेगी, और मौजूद ऑफ़र्स की नज़र बनाये रहें ताकि आप सबसे अच्छा डील पा सकें।
अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈
My name is Yogesh Pandey, and I hail from Lucknow, India. I work in digital marketing. I have been blogging since 2023. I write about Technology, Entertainment, Automobile, and Lifestyle providing insights to help others find quality products. I am excited to have the opportunity to collaborate with weblog365.in now. You can reach out to me via email at weblog365.in@gmail.com. Let’s connect! 🙏
Thnq for the information
Both are good company and that to with good quality
Thank you for information
Myntra is best👍
Flip kart bast 💯