Lava O2 Smartphone अमेज़न पे लॉंच हो रहा ये नया lava का स्मार्टफोन

Lava O2 Smartphone : Lava ने भारतीय मोबाइल बाजार में धीरे धीरे अपनी जगह बना ली है जिसमे Lava O1 स्मार्टफोन, जोकि एक अच्छा स्पेसिफिकेशन और बजट फ़ोन था, ये मोबाइल पिछले साल ही लांच हुआ था, जिसका मूल्य 6,999 रुपये था। सूत्रों से खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही अपग्रेडेड Lava O2 मोबाइल को बाजार में लांच करने वाली है। Lava O2 स्मार्टफोन की घोषणा से पहले ही, कई महत्वपूर्ण विशेषताओं के साथ मोबाइल की सूचना अमेजन शॉपिंग साइट पर आ गयी है। 

Lava O2 Smartphone Launch Date In India

Lava O2 Smartphone की डिटेल्स, जो Amazon.in पे देखने में अभी तक आयी ही उस हिसाब से ये LAVA का अपकमिंग स्मार्टफोन काफी काम कीमत पे लांच होगा। कुछ मोबाइल एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि Lava O2 की कीमत लगभग 10,000 रुपये के आसपास हो सकती है। फ़िलहाल इस्पे कुछ भी कह पाना अभी मुश्किल होगा जबतक कंपनी खुद इसकी आधिकारिक तौर पे जानकारी न दे दे।

Lava O2 Smartphone
Lava O2 Smartphone

Lava O2 Smartphone Specification

Lava O2 Smartphone में आपको 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ 6.5 इंच डिस्प्ले देखने को मिलेगी। फोन का डायमेंशन ‎16.5 x 7.61 x 0.87सीएम तथा वजन 200ग्राम लगभग होने का अनुमान है। बात करे इसके कलर की तो ये लावा मोबाइल Majestic Purple कलर में लांच होगा और इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 13 ओएस देखने को मिलेगा। Lava O2 में आपको 8जीबी रैम मैमोरी के साथ 8जीबी की वचुर्अल रैम भी देखने को मिलेगी। यानी यह स्मार्टफोन 16जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकेगा जोकि एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको 128जीबी स्टोरेज भी दिया जा सकता है। Lava O2 मोबाइल फोन में आपको 5,000mAh  बैटरी देखने को मिलेगी। 

RAM8 GB RAM,128 GB & 16GB Expandable RAM
Camera50 MP AI Dual Camera
Charging TypeType C USB Cable
Charge18W Full Fast Charger
ProcesserUnisoc T616 Processor
DisplayPunch Hole display 
Resolution1600 x 720
Automatic Call Recording Yes 
Highlights

यह भी पढ़े- SAMSUNG GALAXY TAB S6 LITE : मात्र 24,999 रुपए में हो जाएगा ये नया सैमसंग टैब आपका

Lava O2 Smartphone Camera

Lava O2 Smartphone में कैमरा को लेके बड़ी डिटेल ये है की इसमें आपको 50 MP AI Dual Camera मिल सकता है। फ़िलहाल कंपनी ने इससे जुडी कोई भी डिटेल्स साझा नहीं किया है और ना ही ऐमज़ॉन में इससे सम्बंधित कुछ दिखाया गया है। बात करे फ्रंट कैमरा की तो पंच होल डिस्प्ले होने के कारण इसमें आपको सिंगल कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा। 

Lava O2 Smartphone Price in India

Lava O2 Smartphone के Amazon.in पे लिस्टिंग से इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और काफी डिटेल्स का अंदाजा लग चूका है लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी प्राइस से रिलेटेड कोई भी अपडेट नहीं दी है लेकिन इसको मिड बजट फ़ोन में ही रखा जायेगा तो Lava O2 कीमत लगभग 10,000-15,000 रुपये के बीच में हो सकती है बाकि इसके रियल प्राइस के लिए आपको कुछ समय इन्तेजार करना होगा।

हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी और Lava O2 Smartphone के बारे में हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद। कृपया Lava O2 Smartphone पर इस पेज को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और रचनात्मक व्यक्तियों के साथ साझा करें ताकि वे भी लाभ उठा सकें। यदि आप इस तरह की और भी रोचक जानकारी जानना चाहते हैं , तो कृपया हमारी वेबसाइट Weblog365.in के होमपेज पर जाएँ और नोटिफिकेशन चालू करें। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद और अधिक रोमांचक अपडेट के लिए बने रहें!

3 thoughts on “Lava O2 Smartphone अमेज़न पे लॉंच हो रहा ये नया lava का स्मार्टफोन”

Leave a comment