Mirzapur 3 Release Date: इंतजार की घडी हुई खत्म! बस कुछ ही दिनों में रीलीज होगी मिर्जापुर 3!

Mirzapur 3 Release Date: ओटीटी प्लेटफॉर्म में सुप्रसिद्ध और हाई डिमांडिंग वेब सीरीज मिर्जापुर का पहला और दूसरा आप सभी ने देखा होगा इसको आप लोगो ने OTT पे बहुत प्यार दिया था। भारतीय वेब सीरीज में ये वेब सीरीज सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से है। इस वेब सीरीज में त्रिपाठियों और पंडित परिवार के बीच पुरानी रंजिस दिखाई गयी है और सीरीज में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा का अभिनय बेहद ही शानदार है।
लोगों में इसके अगले सीरीज को लेकर अलग ही उत्सुकता बनी हुई है, पंकज त्रिपाठी का अभिनय और उसमे पूर्वांचल के बाहुबली टोन लोगो को काफी पसंद आया था और इसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया में आयी खबरों के हिसाब से तो मिर्जापुर का तीसरा सीजन को बहुत ही जल्द रिलीज किया जा सकता है। सूत्रों की माने तो तीसरा पार्ट सेकंड पार्ट के तर्ज पे ही बनाया गया है जिससे कहानी को आप सभी आराम से रिलेट कर पाएंगे और दर्शकों को त्रिपाठियों और पंडित परिवार के बीच एक नई रंजिश देखने को मिलेगी। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जिलों पे आधारित ये वेब सीरीज में एक बार फिर से पूर्वांचल का दबदबा दिखाया जायेगा।

Mirzapur 3 Release Date

Mirzapur 3 Release Date

मिर्जापुर के पंकज त्रिपाठी उर्फ़ कालीन भैया वापस आ चुके हैं और सीरीज़ में विजय वर्मा के किरदार का डबल रोल है, रिलीज़ होते ही इसके पहले और दूसरे सीरीज़ को लोगो ने बहुत पसंद किया था और धीरे धीरे ये ओटीटी की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज़ बन गयी।
ये सीरीज़ लोगो को इतनी पसंद आयी की मिर्जापुर के दोनों सीजन को लोगों ने कई बार देख लिया है। मिर्जापुर 3 का प्रीमियम मार्च माह 2024 के तीसरे या आखिरी सप्ताह किया जा सकता है। लेकिन आप लोगो को बता दे की अभी रिलीज लेकर इस बात की कोई आधिकारिक (Mirzapur 3 Releass Date) डेट की खबर सामने नहीं आयी है।
इंस्टाग्राम और बाकि खबरों को देख कर ये पता चला की पोस्ट प्रोडक्शन का काम खत्म हो चुका है। आपको बता दे की ये सीरीज़ सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई थी, मिर्जापुर सीरीज के पहला और दूसरा सीजन को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया गया था। तीसरे पार्ट को भी अमेजॉन प्राइम पे ही रिलीज़ किया जाएगा। रिलीज़ की डेट को लेने अभी कोई आधिकारिक तौर पे खबर सामने नहीं आयी है लेकिन OTT के प्रसिद्ध अमेज़ॉन प्राइम पे इसकी रिलीज़ की खबर पक्की है।

Mirzapur 3 Release Date

Mirzapur 3 Details

सूत्रों के आधार पे इस वेब सीरीज मिर्जापुर के पहले पार्ट का बजट लगभग 12 करोड रुपए का था। जिसको लोगो ने बहुत जायदा ही पसंद किया और हिट स्टोरी और अमेज़िंग थ्रिल पे बनी इस सीरीज़ का दूसरा पार्ट का बजट बढ़कर 60 करोड़ तक पहुंच गया था,ख़बरों की माने तो इसके तीसरे पार्ट का बजट (Mirzapur 3 Budget) करीब-करीब 78 करोड रुपए बताया जा रहा है। इस सीरीज़ ने अपने ही बजट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दमदार स्टोरी और एक्शन के साथ जब ये सीरीज़ रिलीज़ होगी तो लोग इसको कितना प्यार देते हैं ये तो वक़्त ही बताएगा।

Mirzapur 3 Star Cast

नए पार्ट मिर्जापुर सीजन 3 के स्टार कास्ट में कुछ नए चेहरे आपको देखने को मिल सकते हैं  इसके चलते लोगो के मन में बहुत सवाल हैं जो चलिए आपको उनके एक्टर और एक्ट्रेस और उनके Role के बारे में बताते हैं – 

एक्टरकिरदार 
अली फज़लगुड्डू भैया
पंकज त्रिपाठीकालीन भैया
दिव्येंदु शर्मामुन्ना भैया
श्वेता त्रिपाठी शर्मागोलू गुप्ता
कुलभूषण खरबंदाअखंडानंद त्रिपाठी
रसिका दुगलबीना त्रिपाठी
शाजी चौधरीमक़बूल खान
हर्षिता गौरडिम्पी पंडित
Star Cast Details
Mirzapur 3 Release Date

जैसा की आपको पता ही है की इस सीरीज में भी पंकज त्रिपाठी, अली फजल और रसिका दुग्गल, दिव्येंदु शर्मा, देवदत्त त्यागी, विवान सिंह, प्रमोद पाठक जैसे बड़े कलाकार दिखाई देंगे फिर से उसी टशन में और पूर्वांचल की पावर को एक बार फिर से सीरीज़ में धमाकेदार तरीके से दिखाया जाएगा। इस सीरीज़ का बज्ज अलग है अब देखना ये है की लोग इसको कितना प्यार देते हैं। 

9 thoughts on “Mirzapur 3 Release Date: इंतजार की घडी हुई खत्म! बस कुछ ही दिनों में रीलीज होगी मिर्जापुर 3!”

Leave a comment