Moto G64 5G : आ रहा Motorola ये स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ! जाने इस मोबाइल स्पेसिफिकेशन के बारें मे!

Moto G64 5G: Motorola बहुत जल्द एक और मोबाइल लांच करने जा रहा है। ये स्मार्टफोन Moto G सिरीज का 5g mobile स्मार्टफोन है जिसका नाम है Moto G64 5G आपको इसमें MediaTek Diamensity 7020 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

Moto G64 5G
moto g64 5g

आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे इस मोबाइल के सारे स्पेसिफिकेशन के बारे में Launch Date in India, Specifications, Processor, Battery & Charger, Price in India के बारे में सब बताएँगे और साथ ही Camera, Battery & Charger & Display के बारे में जानेंगे। अगर आप भी कोई नया moto 5g mobile लेने की सोच रहे हैं तो इस ब्लॉग को आखरी तक पढ़े। 

Motorola G64 5G Launch Date in India

Motorola अपना एक और धमाकेदार स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है, ये स्मार्टफोन की लांच की तारीख मोटरोला ने 16 अप्रैल 2024 रखी है Moto G64 5G का इंतजार कर रहे लोगो का इंतजार हुआ खत्म। फ्लिपकार्ट पे आपको इसकी सारी इस फ़ोन का लैंडिंग पेज पे मिल जायेगी। 

Moto G64 5G Specifications

इस Motorola Cellphone की सारी स्पेसिफिकेशन्स आ चुकी है, इस smartphone में आपको  6000mAh के बैटरी मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए 33W का चार्जर दिया गया है जो इसको फ़ास्ट चार्ज कर देगा और इस स्मार्टफोन में MediaTek Diamensity 7020 चिप सेट मिलेगा बाकि जानकारी के लिए निचे पढ़े। 

यह भी पढ़े- OnePlus का 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन हुआ लांच, कीमत सुनकर रह जाओगे हैरान

Moto G64 5G Display

Moto G64 5G
moto g64 5g

इस 5g motorola स्मार्टफोन को हाथ में लेके आपको एक प्रीमियम मोबाइल का फील आएगा और इस मोबाइल में आपको 6.5 Inch का एक बड़ा डिस्प्ले मिलेगा जिसके बारे में मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पे कन्फर्म कर दिया है और ये डिस्प्ले फुल एचडी+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है जो इस मोबाइल को स्मूथ परफॉरमेंस देता है। आपको इसमें gorilla glass display protection भी मिलेगा, साथ ही 240Hz का Touch Sampling Rate  भी मिलेगा। डिस्प्ले क्वालिटी बहुत अच्छी होने वाली है इस मोबाइल में। आपको इस स्मार्टफोन में Side Fingerprint reader और Face unlock भी मिलेगा और moto g64 5g में आपको 2000 nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी जिसकी मदद से आप धूप में भी मोबाइल को बहुत आराम से यूज कर पाएंगे। 

Moto G64 5G Camera

इस moto g64 स्मार्टफोन की बात करे तो आपको इसमें तीन कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा और इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल्स OIS का Sony IMX890 मेन सेंसर है, दूसरा कमरा 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा जो वाइड इमेजेज क्लियर क्लिक करने में मदद करेगा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। कैमरा की इमेज क्वालिटी काफी अच्छी होने वाली है। इसमें आप 4K 30fps में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। moto g64 5g स्मार्टफोन में अल्ट्रा स्टेडी मोड में आप 1080p 60fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट में आपको 16-megapixel का कैमरा मिलगा जो अच्छी सेल्फी ले पायेगा और इससे आप 1080p 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे साथ ही आपको  स्टेडी मोड मिल जायेगा जिससे स्टेबल वीडियो आप बना पाएंगे। 

Moto G64 5G Battery & Charger

moto g64 5g
moto g64 5g

moto g64 5g मोबाइल में आपको 6000mAh की बैटरी के साथ 33W की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा और इस मोबाइल के साथ चार्जर मोबाइल बॉक्स में मिलेगा। 

इसका 33W का चार्जर इस मोबाइल की बैटरी को 50 मिनट में 0-100% तक फुल चार्ज कर देगा। 

6000mAh की बड़ी बैटरी के सपोर्ट से आप इस मोबाइल को  5:30-6:00 घंटे तक नॉनस्टॉप यूज कर पाएंगे। 

Gaming के लिए ये मोबाइल एक अच्छा मोबाइल हो सकता है। 

Moto G64 5G Processor

motorola 5g phones में अभी तक ये Processor किसी भी मोटो मोबाइल में नहीं यूज किया गया है। इसमें Mediatek की तरफ से आने वाला है MediaTek Diamensity 7020 चिप सेट का इस्तेमाल किया गया है। इससे आप सोशल मीडिया बहुत आराम से यूज कर पाएंगे। बात करे गेमिंग की तो BGMI आप इसमें 60fps पर खेल पाएंगे और सबसे अच्छी बात ये है की आपको इसमें गेम बूस्टर मोड भी मिलता है जो इसके गेमिंग के एक्सपीरियंस को बढ़ा देगा। 

Moto G64 5G Price in India

 Motorola के इस मोबाइल motorola g64 की प्राइस की बात करे तो ये स्मार्टफोन 2 वेरिएंट में देखने को मिलेगा 8 GB RAM + 128 GB और 12GB + 256GB . जिसमे 8 GB RAM + 128 GB की कीमत Rs.17,999 और 12GB + 256GB की कीमत Rs. 19,999 हो सकती है जोकि बहुत जल्द ही Flipkart पे अवेलेबल हो जायेगा।

अगर आप भी ये मोबाइल ऑनलाइन लेना चाहते हैं तो flipkart या amazon से आर्डर कर सकते हैं या गूगल पे motorola store near me सर्च करके वहां पे जाके खरीद सकते हैं। 

Conclusion

हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी और Moto G64 के बारे में हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद। कृपया Moto G64 पर इस पेज को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और रचनात्मक व्यक्तियों के साथ साझा करें ताकि वे भी लाभ उठा सकें। यदि आप इस तरह की और भी रोचक जानकारी जानना चाहते हैं , तो कृपया हमारी वेबसाइट Weblog365.in के होमपेज पर जाएँ और नोटिफिकेशन चालू करें। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद और अधिक रोमांचक अपडेट के लिए बने रहें!