OnePlus Ace 3V Smartphone : मात्र 30,000 में हो जायेगा ये मोबाइल आपका जल्द होगा लांच

Oneplus Ace 3V Smartphone : Oneplus की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए Oneplus अपने नये स्मार्टफोन बजट रेंज में टॉप कैमरा क्वालिटी और नए UI फीचर्स के साथ हमेशा नए मोबाइल लॉंच करती ही रहती है जोकि लोगो को बहुत पसंद आ रहा है। एक बार फिर वनप्लस अपना एक नया स्मार्टफोन लांच करने का फैसला लिया है। आज के इस ब्लॉग में हम इस मोबाइल से जुडी सभी जानकारी आपसे साझा करेंगे। 

OnePlus Ace 3V Smartphone Gikbench Listing के अनुसार 

आपको बता दे की वनप्लस के इस मोबाइल की लिस्टिंग गीक बेंच में हो गयी है। गीक बेंच की लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफोन को सिंगल-कोर में 1416 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 4829 नंबर दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन OnePlus PJF110 के मॉडल नंबर के साथ में लिस्ट किया गया है। Tech रिपोर्टर्स के अनुसार ये मोबाइल का प्रोसेस्सर बहुत दमदार जिससे इसकी परफॉरमेंस का मज़ा gamers ले पाएंगे और बात करे इसके वजन की तो इसका वेट 192 gm के आसपास होगा। आपको इस मोबाइल में ग्लास बॉडी देखने को मिलेगी जो इसका लुक और प्रीमियम बना देगी। इसके स्पेसिफिकेशन पे हम आगे नज़र डालेंगे। 

One Plus Ace 3V Smartphone Features

One Plus Ace 3V Smartphone FeaturesDetails
Display6.74 inches (17.12 cm)
RAM8 GB, 12 GB
Back CameraTriple: 64 MP (Primary), 8 MP (Ultra-wide), 2 MP (Depth)
Front Camera16 MP
Battery5500 mAh
Operating SystemAndroid 14
ProcesserQualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 
Highlights

One Plus Ace 3V Smartphone Display Quality

बात करे अगर One Plus Ace 3V Smartphone की डिस्प्ले की तो आपको इसमें एक ब्राइट डिस्प्ले, Corning गोरिल्ला गिलास के साथ फ्लैट स्क्रीन मिलती है। इसकी डिस्प्ले में 16 MP का फ्रंट कैमरा के साथ आपको पंच होल कैमरा का सेटअप देखने को मिल सकता है।टेक रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें हाई रेसोलुशन स्क्रीन और डिस्प्ले में 120hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। इसमें आपको 3000 nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। जो मोबाइल की परफॉरमेंस को और भी इम्प्रूव करेगा। 

OnePlus Ace 3V Smartphone
OnePlus Ace 3V Smartphone

One Plus Ace 3V Smartphone Processor

One Plus Ace 3V Smartphone की प्रोसेस्सर की बात करे तो अगर आप Gamer हो तो आपके लिए मोबाइल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्युकी वनप्लस ने अपने इस नए स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 SoC प्रोसेस्सर का यूज किया है जोकि काफी तगड़ा है। इसके साथ इसकी हीट को कण्ट्रोल करने के लिए एक चिपसेट का यूज किया गया है। वनप्लस इस स्मार्टफोन में Android 14 Oprating सिस्टम का सपोर्ट दे सकती है। 

यह भी पढ़े- MOTOROLA EDGE 50 PRO SMARTPHONE : FULL DETAILS, LAUNCH DATE, DISPLAY, CAMERA & PRICE

One Plus Ace 3V Smartphone Battery

बात करें बैटरी की तो इस स्मार्टफोन की बैटरी को लेके वनप्लस ने अभी तक कोई आधिकारिक सुचना नहीं दी है लेकिन टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार इस मोबाइल में कंपनी 5500mAh की बैटरी का सपोर्ट देगी, जिसको चार्ज करने के लिए 100W का VOOC चार्जर भी प्रदान करेगी जो इसके लगभग 30 मिनट में 100% तक चार्ज कर देगा। 

One Plus Ace 3V Smartphone Storage &  Ram 

वनप्लस का यह स्मार्टफोन आपको 8 GB/16GB रैम के साथ देखने को मिल सकता है। बात करे इसके स्टोरेज की तो आपको इसमें 256GB/512GB  स्टोरेज देखने को मिल सकती है। बाकि डिटेल्स इसके लांच होने पे ही अपडेट होंगी। 

हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी और Oneplus Ace 3V Smartphone के बारे में हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद। कृपया Oneplus Ace 3V Smartphone पर इस पेज को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और रचनात्मक व्यक्तियों के साथ साझा करें ताकि वे भी लाभ उठा सकें। यदि आप इस तरह की और भी रोचक जानकारी जानना चाहते हैं , तो कृपया हमारी वेबसाइट Weblog365.in के होमपेज पर जाएँ और नोटिफिकेशन चालू करें। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद और अधिक रोमांचक अपडेट के लिए बने रहें!

1 thought on “OnePlus Ace 3V Smartphone : मात्र 30,000 में हो जायेगा ये मोबाइल आपका जल्द होगा लांच”

Leave a comment