Pixel 9 Pro and Pixel 9 : leaks News, Price, and Specifications

 Pixel 9 Pro and Pixel 9 : इस साल 2024 की शुरुआत में है Google Pixel 9 डिटेल्स लीक हो गए हैं! हो सकता है की साल के अंत तक ये पिक्सेल फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है कंपनी। आइये जानते हैं क्या है इनमे बड़ी बात ?

Pixel 9 Pro and Pixel 9
Source image – Oneleaks

गूगल के चाहने वालो के लिए एक बड़ी खबर है इसी साल के अंत तक गूगल के 2 नए मोबाइल आएंगे Google Pixel 9 और Pixel 9 Pro जिनको लेके गूगल को काफी उम्मीदें हैं लांच होने की बड़ी खबर हैं। इसका कारण ये है की गूगल स्मार्टफोन एकमात्र ऐसा ब्रांड है जो डिटेल्स पहले ही अन्नोउंसेड कर है और कुछ महीने बाद मोबाइल लांच करता है। ऐसा इस साल से नहीं कई साल से कर रहा है गूगल। इस साल लांच होने वाले गूगल फॉन को लेके लोगो के मन में बहुत एक्सिटमेंट है, गूगल मोबाइल के चाहने वाले इस मोबाइल की तुलना आईफोन से करते हैं हैं।गूगल Pixel 9 और Pixel 9 Pro की लीक इमेजेज से गूगल बहुत चिंतित है और बेशक ये चिंता आवश्यक है क्युकी गूगल अपने आप में एक बहुत बड़ा ब्रांड है।

My Smart Price ने OnLeaks की मदद से, गूगल Pixel 9 Pro के डिज़ाइन और लुक्स और फीचर्स का खुलासा करते हुए इसका एक 360-डिग्री वीडियो जारी किया है और इसके लुक को देख कर ऐसा लगता है कि Google इस बार अपने मोबाइल्स को लेके काफी गंभीर है और अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को मार्किट में टक्कर देने को तैयार है। तो चलिए नए Google फ़्लैगशिप फ़ोन्स के अफवाहित लीक डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नज़र डालते हैं और 2024 में इसके प्राइस क्या होंगे ये भी जानते हैं

ये भी देखें- Latest Google AI Tools : 2040 तक गूगल के ये टूल्स जो कर देंगे आपका काम आसान

Pixel 9 Pro and Pixel 9 Flat Display

आपकी जानकरी के  लिए बता दूँ की, Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 के इस मोबाइल को एक नई लुक दिया गया है जो की इस समय मार्किट में सभी फ्लैगशिप मोबाइल फ़ोन को पीछे छोड़ने वाला है। बात करे मोबाइल की तो न्यू लुक के साथ इसके एड्जेस (किनारे) स्पाट कर दिए गए हैं और अभी हाल में रिलीज़ हुए सभी Iphone भी किनारे से सपाट हैं। मोबाइल की स्क्रीन सपाट होने की वजह से इसका कैमरा एज गोल शेप में है जो भी काफी आकर्षक लग रहा है।

आजकल के सभी प्रीमियम फ़ोन्स में आपको फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगा और ये लोगो को बहुत पसंद आ रहा है, आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की रिसेंटली लीक डिटेल्स से ये पता चलता है कि Pixel 9 Pro में लगभग 6.5 इंच का फ्लैट डिस्प्ले होगा, और वो अपने पिछले मोबाइल की तुलना में छोटा है। इसके फ्रंट कैमरा में आपको एक सेण्टर पंच होल कैमरा थिन बेज़ेल्स के साथ देखने को मिलेगा। आपको बता दूँ की इसके बेज़ेल्स एक समान हैं, अपने ऐसे बेज़ेल्स आईफोन और नथिंग फोन को छोड़कर किसी अन्य फोन पर नहीं देखा होगा। बात करे इसकी डिज़ाइन की तो इसकी बॉडी में दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिया गया हैं, जिसकी वजह से बाई साइड कोई बटन ऑप्शन नहीं है। आपको इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा जो आपके मोबाइल को भट जल्दी टाइप कर देगा, स्पीकर ग्रिल और ड्यूल सिम ट्रे मिलेगा।

You Tube Video

Pixel 9 Pro and Pixel 9 Rumoured specifications

बात करे अगर पिक्सेल 9  प्रो की तो Pixel 9 Pro 162.7 x 76.6 x 8.5 मिमी के साथ आएगा, जिसका कैमरा बुम्प कैमरा होगा 12.0 मिमी तक का होगा। इस मोबाइल के टॉप पर mmWave एंटीना कवर और एक स्माल माइक्रोफोन लगा है। बात करे अगर इसके रियर कैमरा की तो इसमें ३ कैमरे का वाइड कैमरा का सेटअप मिलेगा, जिसमे मेन कैमरा वाइड कैमरा के साथ टेलीफोटो सेंसर के साथ आएगा। इसमें एक पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और एक कैमरा आइलैंड द्वीप परिवर्तनीय एपर्चर के लिए दिया गया है जिससे आप बेहतर पिक्चर क्लिक कर पाएंगे।

Pixel 9 Pro and Pixel 9

Pixel 9 Pro and Pixel 9 Price

जैसा की आप सब जानते हैं की गूगल एक प्रतिष्ठित ब्रांड है और हर साल की तरह इस साल भी गूगल अपने प्रीमियम मोबाइल को लांच करने जा रहा है। इसकी जानकारी लीक को लेके गूगल बहुत चिंतित है। बात करे अगर Pixel 9 Pro and Pixel 9 की कीमत तो इसको लेके अभी आधिकारिक तौर पे कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अंदाजा लगा सकते हैं की ये मोबाइल भी Iphone 15 और Samsung S23 Ultra के प्राइस रंग के पास ही होगा। 

यदि आप इस पेज पे नए पाठक हैं तो आपको बहुत बहुत धन्यवाद्। इस पेज को अपने दोस्त और रिलेटिव्स के साथ शेयर करें और पोस्ट इन्फोर्मटिवे हो तो अपने परिवार और सोशल मीडिया पे भी शेयर करें। आप हमारे वेबसाइट के होम पेज वेबलॉग 365 को फॉलो कर सकते हैं, हम इसपे लेटेस्ट और इंट्रेस्टिंग न्यूज़ कंटेंट डाला करते हैं। 

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

2 thoughts on “Pixel 9 Pro and Pixel 9 : leaks News, Price, and Specifications”

Leave a comment