Polytron Fox-S इलेक्ट्रिक स्कूटर ने विदेशों में धूम मचा दी है, जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान

Polytron Fox-S electric scooter : विदेशी वाहन मार्केट में पॉलिस्ट्रॉन की एक नयी इलेक्ट्रिक स्कूटी आजकल बहुत चर्चा में है। इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी का नाम है Polytron Fox-S और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक वेरिएंट और ये चार अलग रंगों के साथ विदेशो में लांच हुई है। इंडोनेशिया मार्केट में इसका लाल कलर का वेरिएंट लॉन्च किया गया है। Polytron कंपनी ने इस बात से भी पर्दा कि यह स्कूटी बहुत ही जल्द भारत में भी लांच होने वाली हैं। तो चलिए इस ब्लॉग में इसकी पूरी जानकारी लेते हैं |

Polytron Fox-S
Polytron Fox-S

Polytron Fox-S launch Date in India

बात आकर हम Polytron Fox-S इलेक्ट्रिक स्कूटी के लॉन्च की, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटी अभी विदेश में ही लांच किया गया है और भारत में इसके लॉन्च के बारे में अब तक कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, हमारी जानकारी के अनुसार यह स्कूटी भारत में साल 2025 से 2026 के बीच लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।

Polytron Fox-S Price in India

बात करे अगर इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटी की तो इसकी कीमत लगभग 11.5 लाख रुपए विदेशो में लांच के लिए रखी गयी है और यह है Polytron की ओर से  खूबसूरत लुक और तगड़े फीचर्स के साथ लांच हुई एक लाजवाब इलेक्ट्रिक स्कूटी है इसको इंडोनेशिया मार्किट में इसके लुक और चमकदार कलर की वजह से बहुत पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़े- KGF CHAPTER 3 LATEST UPDATE:स्टार कास्ट, स्टोरी लाइन, रॉकी भाई

Polytron Fox-S Specification

Polytron Fox-S
Polytron Fox-S

पॉलीट्रॉन की इस नयी इलेक्ट्रिक स्कूटी के फीचर के बारे में बात करें तो ये फीचर्स से भरपूर है। ये एक तरह की स्मार्ट स्कूटी है इसके एलसीडी टच डिस्पले, बाइक रिवर्स बटन, फुल एलइडी लैंप , मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, इस डिजिटल स्पीडोमीटर,ओडोमीटर ,ट्रिप मीटर,कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन अलर्ट, स्मार्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटीऔर इन सभी फंक्शन को मैनेज करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन के साथ कनेक्ट करके यूज कर सकते है और ये स्कूटी हाई चार्जिंग सपोर्ट और अच्छा माइलेज देगी ऐसा कंपनी का कहना है।  बाकि देखना है की ये भारत में कबतक लांच होगी।

FeatureDescription
Smart Keykeyless ignition activation
LCD DisplayBright Big Touch Display
Reverse ButtonOne Button easy reverse movement
Full LED LampFull bright and efficient lighting
USB Charging PortYes
Digital SpeedometerYes
Call Alert SystemYes
Message NotificationYes
Bluetooth ConnectivityYes
Mobile ApplicationYes
High PerformanceProvides Amazing performance for every ride

Polytron Fox-S Battery Power and Range 

Polytron Fox-S
Polytron Fox-S

पॉलिस्टोन की ये इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी की बात करें तो आपको इसमें 3000 वाट की LifePO4 कंपनी की 1.94 Kwh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है, जिसको फुल चार्ज होने में 4:30 से 5 घंटे का समय लगाता है और फुल चार्ज पे ये 70 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। बात करे इसको टॉप स्पीड की तो इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर/घंटा की है। अगर आप इसको फास्ट चार्जिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए इसमें 72VDC 5A चार्जर पाइंट भी दिया गया है जो इसको फ़ास्ट चार्ज में मदद करता है।

Polytron Fox-S Special Specification 

पॉलिस्टोन की इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में आपको keyless इंजन स्टार्ट और ऑफ मिलेगा जो कि किसी इलेक्ट्रिक बाइक में नहीं देखने को मिला है और इसमे स्कूटी पीछे करने के लिए Reverse Button भी दिया है जिससे आप बाहत आसानी से इसको पीछे भी कर सकते हैं।

Polytron Fox-S Rivals

इस इलेक्ट्रिक स्कूटी के फीचर्स और फंक्शन्स देख कर इसका मुकाबला भारतीय बाजार में लांच होने वाले  Buydeem, OLA S1 Pro Gen 2, Ather 450X Gen 3 जैसी स्कूटी से होगा, फ़िलहाल ये तो इसके लांच के बाद ही पता चलेगा। उम्मीद करते है. आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी।

तो, इस ब्लॉग में हमने आपको Polytron Fox-S electric scooter की पूरी जानकारी दे दी है; अगर आप भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमारे ब्लॉग के इस पोस्ट Polytron Fox-S electric scooter को पढ़ने के लिए धन्यवाद! अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस ब्लॉग को अपने मित्रों और परिवार के पास शेयर करें ताकि वे भी Polytron Fox-S electric scooter के बारे में जानकारी पा सके और ऐसे ही मजेदार और ज्ञान से भरपूर कंटेंट्स के लिए हमारी वेबसाइट के होम पेज weblog365.in जाएँ जिससे आप सभी अपडेटेड न्यूज़ को पाए सबसे पहले।

1 thought on “Polytron Fox-S इलेक्ट्रिक स्कूटर ने विदेशों में धूम मचा दी है, जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान”

Leave a comment