Royal Enfield Shotgun 650 ने पहले ही दिन बढ़ाई सेल, अपने शार्प लुक और दमदार फीचर के साथ हुए लांच,देख कर लेना ही पड़ेगा

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650: नए साल में नयी गाड़ियों के लांच तो स्वाभाविक है इसी बीच लांच हुई रॉयल एनफील्ड की स्पोर्ट्स बाइक अपने नए लुक के साथ जिसका नाम रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी यह बाइक 648 CC के सेगमेंट में आने वाली एक रीडिंग और रेसिंग स्पोर्ट्स लुक बाइक है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी ये रेसिंग बाइक को भारतीय बाजार में चार कलर ऑप्शन और 3 वेरिएंट के साथ उतरा है और यह बाइक अपने राइडिंग लुक की वजह से भारतीय बाजार में बहुत चर्चे में आ गयी है। इस Royal Enfield Shotgun 650 के फीचर्स ये रहे-

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650 Price

बात करें इसके कलर और क़ीमत की तो ये बाइक चार कलर ऑप्शन और 3 वेरिएंट के साथ रॉयल एनफील्ड के शोरूम में कर रही है आपका इंतज़ार और इसके बेसिक वेरिएंट का दाम 4,10,401 लाख़ रुपए है और इसका दूसरा अपग्रेड वेरिएंट की कीमत 4,22,068 लाख़ रुपए है और तीसरे वेरिएंट की कीमत 4,25,186 लाख़ रुपए है और लोग शोरूम में इसके बेसिक वेरिएंट को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं जिसकी On Road कीमत 4,10,401 लाख़ है। 

Royal Enfield Shotgun 650 Feature list

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield की गाड़ियों में उसके नए लुक और दमदार पावर को ही देखने को मिलता है ठीक उसी तरह इस बार भी कोई नई टेक्नोलॉजी या कोई नए फीचर देखने नहीं मिलेंगे क्योंकि इसमें वो सभी फीचर दिए हुए हैं  जो एक रेसर बाइक में दिए होते हैं – जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,उसके साथ एक एनालॉग स्पीडो मीटर, टेको मीटर,ट्रिप मीटर, एनालॉग ओडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, एलइडी टेल लाइट, हाइलोजन बल्ब, टर्न सिंगल लैंप , लो बैट्री इंडिकेटर , अप्पर और डिपर बटन जैसे बहुत से फीचेस ने लोडेड है ये बाइक। 

इंजन के प्रकारInline twin cylinder, 4 stroke/SOHC
अधिकतम टोर्क52.3 Nm @ 5150 rpm
आगे और पीछेडिस्क
बॉडीक्रूसेर स्पोर्ट बाइक
शुरुआतसेल्फ स्टार्ट ओनली
गियर बॉक्स6 गियरबॉक्स
सिटींग कम्फर्टेबिलिटीहाँ
सीट टाइपसिंगल
ट्रिप मीटर और घडीडिजिटल
फ्यूल टैंक और स्पीडोमीटरडिजिटल
Highlight

Royal Enfield Shotgun 650 Engine

Royal Enfield Shotgun 650 को टॉर्क के लिए इसकी टंकी के पास 648 सीसी का 4 स्टॉक का एयर कूल्ड,SOHC इंजन दिया गया है और साथ ही साथ मैक्स टॉर्क 52 Nm पर @ 5250 rpm पर आप इसकी मैक्स टॉक का आनंद ले पाएंगे। इस Shotgun 650 में 47.65 PS के साथ @ 7250 rpm की मैक्स पावर दी गयी है। इस स्पोर्ट्स बाइक को सपोर्ट करता हुआ इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया हैं। इस बाइक में लगभग 13.8 लीटर की टंकी दी गयी है। 

Royal Enfield Shotgun 650 Suspension

बात करें यदि इसके सस्पेंशन की तो इसमें सामने की ओर Side Down fork सस्पेंशन दिया गया है और वही पीछे की तरफ ट्विन कोयल ओवर सस्पेंशन का इस्तेमाल इसके बॉडी को जर्क फ्री बनाएगा। बात करें यही इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है (Front और Back) जो की इसके ब्रेक के एक्सपीरियंस को और परफेक्ट करेंगे।

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650 Rivals

इस स्पोर्ट बाइक का मुकाबला किसी और से नहीं भारतीय मार्केट में अपनी ही गाड़ियों से है जो की इस प्रकार हैं GK350, Continental GT 650, और  Royal Enfield Super Meteor 650 . खबरों के अनुसार इसकी सेल बहुत तेज हो रही है।

इस पोस्ट को भी पड़े : Upcoming Maruti Suzuki EV Car in India 2024 | Maruti WagonR EV

रिलेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

28 thoughts on “Royal Enfield Shotgun 650 ने पहले ही दिन बढ़ाई सेल, अपने शार्प लुक और दमदार फीचर के साथ हुए लांच,देख कर लेना ही पड़ेगा”

  1. I am following many blogs but this this platform have much fruitful information regarding each and every phase that makes it very crucial, good job by handler.

    Reply

Leave a comment