Apple ios 17.4

Apple ios 17.4: Full Details Release Date, Features and what’s New

Apple ios 17.4 : Apple मोबाइल यूजर्स  एक बड़ी खुशखबरी जिस अपडेट का आप बहुत समय से इंतजार कर रहे थे वो आपके मोबाइल में आ चूका है। Apple ios 17.4 में आपको काफी बड़े चेंजेस देखने को मिलते हैं। आज के इस ब्लॉग में मै आपको बताने वाला हूं ios 17.4 अपडेट के बारे में सभी चीजें  कि इसमें क्या कुछ नया देखने को मिलता है,अपडेट करने के बाद ओवरऑल परफॉर्मेशन हीटिंग कैसी है, बैटरी लाइफ में कितना डिफरेंस है ?

Apple ios 17.4 अपडेट में आपको बहुत सारे नए फीचर्स देखने को मिलते हैं, हम उन्ही पॉइंट्स पे बात करेंगे

Apple ios 17.4 Release Date

Apple ios 17.4

Apple iOS 17.4 Release Date–  Apple मार्च 2024 के पहले सप्ताह में iOS 17.4 का नया अपडेट नए सभी I Phone Device में लांच हो चूका है। Apple कंपनी हमेशा अपने ios अपडेट में नए फीचर्स और बदलाव करती रहती है जो उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाते हैं। इस नए अपडेट में पुराने बग फिक्सेस, इसकी परफॉरमेंस, और यूजर एक्सपीरियंस में सुधार पर काम किया गया है। ये अपडेट आपके मोबाइल पे पीछे ios अपडेट के हिसाब से है वैसे इस अपडेट साइज 1.65 GB है। ios 17.4 की इस में अपडेट उपयोगकर्ताओं को नए फीचर्स, एमोजिस और Apple Podcasts के लिए ट्रांसक्रिप्ट्स देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े- 50 MP कैमरे के साथ आया Samsung Galaxy F15 5G smartphone, कम बजट में धांसू फीचर

Apple ios 17.4 Features

Apple ios 17.4

जैसा की आप जानते हैं कि Apple ने अभी हाल ही में iOS 17.4 का अपडेट लांच कर दिया है, इसमें यूजर्स के लिए  कई नए फीचर्स और कुछ अच्छे बदलाव शामिल किये गए हैं। चलिए इस नयी अपडेट के फीचर्स को देखते हैं:

NFC एक्सेस बैंक और पेमेंट प्रवाइडर्स के लिए: iOS 17.4 में ऐपल ने बैंक और ऑनलाइन पेमेंट्स की जगह NFC का एक नया फीचर जोड़ दिया है। जिससे आप NFC के जरिये भी पेमेंट कर सकते हैं। 

अल्टरनेटिव ऐप मार्केट: इस नए अपडेट में आईफोन पर अल्टरनेटिव ऐप मार्केट का भी ऑप्शन मिलेगा। लेकिन ये भारत में लागु नहीं होगा, ये नए अपडेट सिर्फ यूरोपियन यूजर्स ही यूज कर पाएंगे ।

यरोपीय यूजर्स के लिए फायदेमंद: हालाँकि Apple की ये अपडेट भारत में कम यूरोपीय यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद होने वाली है। 

इसके अलावा, अपडेट में New Emoji , गेम स्ट्रीमिंग ऐप्स के लिए सपोर्ट, Stolen Device Protection , पॉडकास्ट ऐप के लिए ट्रांसक्रिप्ट्स, और कुछ अच्छे बग फिक्सेस भी शामिल हैं इस अपडेट में। 

FeaturesDetails
NFC एक्सेस बैंक और पेमेंट प्रवाइडर्स के लिएबैंक और ऑनलाइन पेमेंट्स की जगह NFC का एक नया फीचर जोड़ दिया है। जिससे आप NFC के जरिये भी पेमेंट कर सकते हैं।
अल्टरनेटिव ऐप मार्केटयूरोपियन यूजर्स के लिए अल्टरनेटिव ऐप मार्केट का ऑप्शन
New EmojiYes
Stolen Device ProtectionYes
New Update Details

What’s New in ios 17.4

Apple ios 17.4

एप्पल iOS 17.4 अभी हाल ही में अपने नए अपडेट में बहुत से सुधर और बदलाव किये हैं। इस अपडेट में संभावित रूप से सुरक्षा सुधार, Apple Pay, बग फिक्सेस, NFC में बदलाव और New Emoji के साथ इसके फीचर्स में सुधार के साथ पॉडकास्ट्स ऐप के ट्रांसक्रिप्ट्स भी शामिल हैं। ये नया अपडेट आपकी सेफ्टी का बहुत अच्छे से ध्यान देगाा और आपको एक अलग अनुभव प्रदान करेगा। iOS 17.4 का रिलीज़ डेट मार्च 2024 के पहले सप्ताह में iOS 17.4 की अपडेट का आगमन हो गया है, जिनके मोबाइल में उपदटेस अभी तक नहीं आयी हैं वो अपना मोबाइल ऑफ करके on करेंगे तो वो भी अपडेट पा सकेंगे। अपडेट के बाद बैटरी परफॉरमेंस काफी अच्छी महसूस होगी आप सभी को। 

हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी और Apple ios 17.4 के बारे में हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद। कृपया Apple ios 17.4 पर इस पेज को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और रचनात्मक व्यक्तियों के साथ साझा करें ताकि वे भी लाभ उठा सकें। यदि आप इस तरह की और भी रोचक जानकारी जानना चाहते हैं , तो कृपया हमारी वेबसाइट Weblog365.in के होमपेज पर जाएँ और नोटिफिकेशन चालू करें। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद और अधिक रोमांचक अपडेट के लिए बने रहें!

3 thoughts on “Apple ios 17.4: Full Details Release Date, Features and what’s New”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *