Hero Surge S32 Price Rate In India

Hero Surge S32 Price Rate In India : जाने हीरो की पहली 2-इन-1 इलेक्ट्रिक कनवर्टिबल वाहन कब हो रही है लॉन्च

Hero Surge S32 Price Rate In India : जैसा की आप जानते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है, उसकी वजह कही न कही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत और प्रदूषण से बचना है जिसकी वजह से लोग EV कार को खूब पसंद कर रहे हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Surge हीरो मोटोकॉर्प की ही सब्सिडरी कंपनी है जो कि भारतीय बाजार में अपना पहला वाहन Hero Surge S32 को लांच करने जाए रही है इस Vehicle को लेके लोगो में मन में बहुत उत्सुकता है क्युकी HERO एक पुराणी और प्रतिष्ठित कंपनी है। आपको बता दे की Hero Surge S32 इस Vehicle का प्रयोग आप 2 तरह से कर सकते हैं पहला 3 Wheeler कार्गो जैसे, दूसरा एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे।

Hero Surge S32 भारतीय व्हीकल मार्किट में अभी तक का सबसे नया और अलग इलेक्ट्रिक व्हीकल है,जिसको आप एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के साथ साथ थ्री व्हीलर में भी कन्वर्ट कर सकते है। आइये जानते हैं Hero Surge S32 Price Rate In India और Hero Surge S32 Launch Date In India के बारे में अच्छे से जानते है। 

Hero Surge S32 Price Rate In India (Expected)

Hero Surge S32 एक 3 इन 1 Vehicle है, जिसको आप अपनी सुविधा के हिसाब से 3 इन 1 व्हीकल में बदल कर बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर Hero Surge S32 Price Rate की बात करे तो Hero Surge ने इसके price को लेके कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ व्हीकल एक्सपर्ट ने इसके प्राइस का अंदाजा लगाया है जोकि लगभग 2,50,000 से लेकर के 3,50,000 रुपए तक के आस पास हो सकता है।

Hero Surge S32 Launch Date (Expected)

आपको बता दू की Hero Surge S32 एक Expendable EV है,जिससे आप 2 तरह से यूज कर पाएंगे। Hero Surge S32 को हीरो वर्ल्ड 2024 के Showcase में इसका फर्स्ट लुक लोगो के सामने आया है। बात करे इसके लांच डेट की तो Hero Surge S32 Launch Date के बारे में कुछ कह पाना मुमकिन नहीं होगा क्युकी आदिकारिक तौर पे इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

ये भी देखें- Tata Altroz Racer Edition जल्द होगी लॉन्च दमदार इंजन, बड़े टचस्क्रीन और नए फीचर्स के साथ

Hero Surge S32 Build Design 

इसकी बिल्ड क्वालिटी ऐसी है की आप इसको बहुत आराम से टू व्हीलर्स से थ्री व्हीलर में कन्वर्ट कर सकते हैं। ये स्कूटर अभी तक तक की सबसे यूनिक स्कूटर है क्युकी अभी तक मार्किट में कोई भी कनवर्टर स्कूटर नहीं आया है। 

इस व्हीकल की बॉडी इससे अलग हो जाती है जो की काफी अच्छा फीचर होने वाला है, इसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से यूज कर पाएंगे। आसानी से कन्वर्ट होने वाले इस स्कूटर में आपको डिजिटल मीटर के साथ नेविगेशन सिस्टम भी मिलेगा। ये स्कूटर Hero Surge S32 काफी प्रीमियम लग रहा है।

Surge S32 का मल्टीयूज होने के कारण ये आप इसको एक नार्मल स्कूटर की तरह और किसी को लोडिंग करनी हो या कमर्शियल यूज करना हो तो इसको वैसे भी यूज कर पाएंगे। अंदाजा ये लगाया जा रहा है की स्कूटर और कार्गो का दाम अलग अलग हो सकता है। जिससे इसको हर तरह के लोग इस्तेमाल कर पाएंगे। ये 1 पैसेंजर और 3 कार्गो मॉडल्स के साथ आएगी।

Hero Surge S32 Battery

इस Vehicle में हमें 2 बैटरी मिलेंगी जिसके मदद से इस Convertible EV को आसाम से इस्तेमाल किया जा पायेगा। इसके कार्गो सेक्शन में अलग बैटरी और स्कूटर सेक्शन में अलग बैटरी दी गयी है, जिससे इसको कन्वर्ट करके चलने में कोई परेशानी ना आये। कार्गो में 11 Kw की बैटरी मिलेगी जिससे ये भार को आसानी से खिंच पाए और इसके EV Scooter में 3.5 Kw की बैटरी आएगी जो की एक अच्छे बैकअप के साथ स्कूटर के रन में हेल्प करेगी।

Hero Surge S32 Motor & Range

Hero Surge S32 Ev स्कूटर हीरो की तरफ से पेश किया गया एक यूनिक व्हीकल है, मार्किट में इससे एक अलग तरह से लांच किया जायेगा। इस Convertable EV में 2 Power Mode देखने को मिलेंगे। जिसमे स्कूटर मोड में हमें 3 KW की बैटरी के साथ आएगा, और फुल चार्ज पे 60 Km तक की रेंज तक सपोर्ट करेगा। 

कार्गो सपोर्ट मोड में 10 KW का Motor मिलेगा जो normal भार धोने के लिए पर्याप्त होगा। ये कार्गो मोड सिंगल चार्ज में  50 किलो मीटर तक की रेंज तक का सपोर्ट देगा। इसके कार्गो को आप कमर्शियल और पर्सनल दोनों यूज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hero Surge S32 EV Build Specification 

वाहन का नामHero Surge S32
भारत में हीरो सर्ज S32 की कीमत2.5 Lakhs To 3.5 लाख रुपया (लगभग)
केटेगरी 3 in 1 Convertible EV
मोडकार्गो मोड , स्कूटर मोड
बैटरी11 किलोवाट (कार्गो), 3.5 किलोवाट (इलेक्ट्रिक स्कूटर)
स्कूटर मोटर3 KW Motor
कार्गो मोटर10 KW Motor
Launch Date कोई डाटा नहीं है
विशेषताएँ(डीआईसी) डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट्स, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल मीटर, रिवर्स गियर
Specification
Hero Surge S32

Hero Surge S32 Features

बात करें अगर Hero Surge S32 के फीचर्स की तो इस व्हीकल में आपको काफी अपडेटेड फीचर्स मिलने वाले हैं, इसका यूज भार वहां की तरह और इलेक्ट्रिक स्कूटर दोनों ही तरह इस्तेमाल कर पाएंगे। बात करे अगर कार्गो की तो उसमे भी ब्लूटूथ स्पीकर मिलेगा जिसको ब्लूटूथ से कनेक्ट कर पाएंगे। 

फीचर्स से लेस ये स्कूटर भारतीय बाजार में आके दुम मचाएगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।  इसके कन्वर्ट करने में आपको 5 मिनट से भी अधिक समय नहीं लगने वाला। इस व्हीकल में आपको Digital Instrument Cluster साथ ही Navigation सपोर्ट, रिवर्स गियर,बैक गियर और LED Headlights देखने को मिलेगी। लगभग 500 kg का भार इसका कार्गो मोड आराम से उठा पायेगा |

रिलेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

13 thoughts on “Hero Surge S32 Price Rate In India : जाने हीरो की पहली 2-इन-1 इलेक्ट्रिक कनवर्टिबल वाहन कब हो रही है लॉन्च”

  1. होंडा कम्पनी बहुत ही जानदार व्हीकल मार्केट मे उतार रही है। बहुत अच्छी जानकारी है।और कीमत भी ठीक है।

  2. हीरो ने बहुत जानदार 2 इन 1 वाहन मार्केट मे उतार रही हैं। और कीमत भी ठीक है। बहुत अच्छी जानकारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *