Luggage Got Left in the Train: ट्रेन का सफर तो आप सभी ने कभी न कभी किया ही होगा हम लोग जब भी ट्रेन से सफर करते हैं तो हमारे मन में बस एक ही चिंता होती है की कही हमारा सामान ना छूट जाए और कई बार तो ऐसा भी होता है की हम ट्रेन से उतर जाते हैं लेकिन ट्रेन में हमारा सामान (लगेज) छूट जाता है अगर ऐसा होता है, तो ऐसी स्थिति में हम ज्यादातर अपने सामान भूल जाते हैं या उसके लिए हमे बहुत अफ़सोस होता है, ज्यादातर ये देखा गया है कोई सामान उठा ले जाता है लेकिन अब घबराने की कोई बात नहीं है अगर आपका कोई भी सामान ट्रेन में छूट जाएगा तो आप उसको बहुत ही आसानी से उसको प्राप्त कर सकते हैं। चलिए पूरी जानकारी लेते हैं –
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की फ़िलहाल Luggage Got Left in the Train सिर्फ कुछ ही बड़े गिने-चुने महानगरों में लागू होता हैं जिसमे कि गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ भाग, मध्य प्रदेश और राजस्थान के स्टेट्स शामिल हैं, अगर आप इन स्टेटस में ट्रेवल कर रहे हैं तो बेफिक्र रहिये आपका सामान अगर खो जाता है तो उसके मिलने के चांस हो सकते हैं।
यह भी पढ़े- टीजीटी, पीजीटी और नॉन टीचिंग के लिए EMRS RESULT 2023-24 OUT जानिए 1 क्लिक में रिजल्ट
Luggage Got Left in the Train
Luggage Got Left in the Train: यात्रा के दौरान अगर आपका कोई भी लगेज या सामान ट्रेन में छूट जाता है / रह, तो हम आपको बता दें कि भारतीय रेलवे पुलिस RPF आपके सामान को चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में जब्त कर लेंगे और यदि आपको ये सामान चाहिए तो बस कुछ बेसिक से स्टेप्स को करने आप अपना सामान पा सकते हैं जो कि इस प्रकार है-
कैसे पाएं अपना Luggage, Got Left in the Train?
- आपको अपने स्मार्टफोन में वेस्टर्न रेलवे अमानत लिख कर गूगल पे सर्च करना है उसके बाद उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके क्लिक करना है।
- नेक्स्ट अब आपको रेलवे की आरपीएफ (RPF) हेल्पिंग वेबसाइट की होमपेज पर आप पहुंच जायेंगे, जिसकी मेनू में आपको बहुत से ऑप्शंस देखने को मिलेंगे।
- आपको लेकिन किसी भी तरफ ना जाते हुए सीधे मिडिल में डिवीजन का ऑप्शन होगा उसपे आपको क्लिक करना है।
- डिवीजन ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सारे बहुत से मेनू ऑप्शन खुल जाएंगे लकिन आप जिस स्टेट में ट्रैवल कर रहे थे और जहाँ आपका सामान छूट गया है उस स्टेशन को सेलेक्ट करना है।
- अपने स्टेशन को कन्फर्म करने के बाद आपको मिशन रेलवे अमानत का लिंक ऊपर की ओर लिखा दिखेगा आपको उसी लिंक पे क्लिक करना है।
- आपके क्लिक करते ही 1 मिनट में आपका मोबाइल डिवाइस में एक pdf फाइल डाउनलोड हो जायेगी, उस pdf फाइल को खोल कर आपको ये कन्फर्म कर लेना है की आपका सामान उस फाइल में लिस्ट किया गया है या नहीं।
- अगर PDF फाइल में आपका सामान उस लिस्ट है तो आपका सामान RPF के निगरानी में है और आपको पहुंच कर मिल जाएगा और यदि फाइल में लिस्ट नहीं किया है तो इसका मतलब है की आपका समान रेलवे पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है।
- लिस्टेड सामान को आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन पे जाके उस सामान से सम्बंधित जानकारी देनी होगी और जैसे ही आप अपने सामान की डिटेल्स कन्फर्म करा देंगे, आपको आपका सामान वापस कर दिया जाएगा।
सन 2021 में यह मिशन RPF द्वारा शुरू किया गया था इससे लोगो के बहुत कीमती सामान वापिस किये गए जिसमे की लगभग 3 करोड़ रुपए तक के सामान को लोगों को लौटाया गया था।
यदि आप इस पेज पे नए पाठक हैं तो आपको बहुत बहुत धन्यवाद्। इस पेज को अपने दोस्त और रिलेटिव्स के साथ शेयर करें और पोस्ट इन्फोर्मटिवे हो तो अपने परिवार और सोशल मीडिया पे भी शेयर करें। जब कभी यात्रा के दौरान आपका सामान छूटे तो आप सभी इस जानकारी की मदद से अपना सामान प्राप्त कर सकते हैं। आप हमारे वेबसाइट के होम पेज वेबलॉग 365 को फॉलो कर सकते हैं, हम इसपे लेटेस्ट और इंट्रेस्टिंग न्यूज़ कंटेंट डाला करते हैं।
अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈
My name is Yogesh Pandey, and I hail from Lucknow, India. I work in digital marketing. I have been blogging since 2023. I write about Technology, Entertainment, Automobile, and Lifestyle providing insights to help others find quality products. I am excited to have the opportunity to collaborate with weblog365.in now. You can reach out to me via email at weblog365.in@gmail.com. Let’s connect! 🙏
Thank you for the information it will help people
Very useful piece of information. Really thankful for this as I myself have suffered a loss a few times and hope this will help
Yes Sir, Thank You
Usefull information for passengers 👌
Thank you very much for this information
Thank you very much for this useful information
Thank You
Nice info by the writer, Only few people knows the problems with their solution.
Thank you
Very useful information for the passengers who are facing problems with this… thank you and keep sending more information to us by which people get help..👏👏👏
Very useful information ♥️