भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों(EV) की मांग पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ी है | इसी इलेक्ट्रॉनिक कारो के प्रति लोगो की रूचि देख कर साल 2024 में लांच हो रही हैं ये नई कारें | जैसा की आपको बता दें कि देश में लगभग 85% इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी टाटा मोटर्स के पास है, बीते साल लोगो ने EV कार को खूब किया पसंद , जिसको लेके नए साल में भी लोगो के मन में हैं बहुत से सवाल- कैसी होगी नयी EV कार और क्या होगा उनमे खास, आइये जानते हैं-
Tata Punch EV-
TATA PUNCH EV (टाटा पंच इलेक्ट्रिक) की जनवरी या फरवरी में लॉन्च होने की संभावना है, हालांकि ऐसा कोई भी आधिकारिक लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है | यह माइक्रो EV – 2 ट्रिम्स में नज़र आने की उम्मीद है- मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज जिनमे बैटरी का अंतर होगा, पंच ईवी को पावर देने वाली एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर मिलेगा, जो लिक्विड-कूल्ड बैटरी से लैस होगी, जो टाटा के जेन 2 ईवी प्लेटफॉर्म पर बनी है | संभावना है कि इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए जा सकते हैं और इसकी आइडियल रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी। जिससे इसको लोग ज्यादा पसंद करेंगे | इसमें टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह ब्रेकिंग रिजनरेशन मोड हो सकते हैं ,जो इसके अनुभव को और बेहतर बनाएगा |
बात करें अगर अन्य फ़ीचर की:
टाटा पंच इलेक्ट्रिक में टचस्क्रीन सिस्टम डिस्प्ले , फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टच-बेस्ड क्लाइमेट फुल कंट्रोल पैनल जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलने की उम्मीद है | साथ ही एक टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक गोलाकार डिस्प्ले-इंटीग्रेटेड गियर सेलेक्टर डायल, एलईडी हेडलैम्प और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई खास फीचर्स मिलेंगे | सुरक्षा के उद्देश्य से इसमें छः एयरबैग(6 Airbag ), एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं, जिसकी वजह से लोगो में इसको लेके बहुत उत्साह है |
UPCOMING TATA PUNCH EV – SPECIFICATION
Key Features | Liquid-cooled battery pack, 60 bhp motor, Ziptron technology 10.25-inch touchscreen infotainment, LED headlamps, sunroof, regenerative braking |
---|---|
Dimensions | Length: 3845 mm, Width: 1720 mm, Height: 1616 mm, Wheelbase: 2350 mm |
Bootspace | Approximately 300 liters (due to battery pack) |
Ground Clearance | Around 187 mm |
Seating Capacity | Five people, 60:40 split-folding rear seats |
Range | Two battery pack options: 16 kWh (150-200 km) and 25 kWh (250-300 km) |
Battery | Liquid-cooled lithium-ion with modular design, IP67 rating |
Charge Time | 0-80% in around an hour with DC fast charger, 6-8 hours with AC normal charging |
Top Speed | Around 120 km/h (electronically limited) |
Interior Features | 10.25-inch touchscreen infotainment, digital instrument cluster, flat-bottom steering wheel, Automatic climate control, push-button start, sunroof, fabric upholstery, dual-tone dashboard |
Exterior Look | Split headlamp design with LED DRLs, fog lights, dual-tone alloy wheels |
Safety Features | Dual front airbags, ABS with EBD, ESP with traction control, hill hold assist, Rear parking sensors and camera, ISOFIX child seat anchors, tire pressure monitoring |
Build Quality | High-strength steel and aluminum construction, corrosion-resistant body, scratch-resistant paint |
Colors | Flame Red, Daytona Grey, Arizona Blue, Pure Silver, Pearlescent White |
Expected Price | Rs. 10 lakh to Rs. 12.50 lakh approx. (ex-showroom) |
Model Variants | XE, XT, ZX, and ZX Plus Tech Lux, Base model (XE) with a 16 kWh battery pack and basic features |
Mahindra Upcoming Electric SUV Launch:
इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ते दामों को देखते हुए और टाटा समेत अन्य मोटर्स की ईवी सेगमेंट में बादशाहत को चुनौती देने के लिए महिंद्रा वालो ने भी अपने ईवी कारो को लांच करने का मन बना लिया है । ऐसे में यह देसी कंपनी अगले साल के अंत तक पॉपुलर एसयूवी XUV700 पर बेस्ड नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV.E8 लॉन्च करेगी। इसके बाद महिंद्रा BE.05 नामक एक और इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च होगी। सूत्रों की माने तो यह किफायती इलेक्ट्रिक कार KU100 इलेक्ट्रिक भी जल्द लॉन्च की जा सकती है, इसी साल 2024 में | दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2024 में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्र्रिक गाड़ियों को लॉन्च करने की तयारी कर रही है |
महिंद्रा XUV.E8:
महिंद्रा ग्रुप ने बीते साल 2022 में INGLO बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड अपनी 5 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV कारों को प्रदर्शित किया था और कहा था की इनकी बिक्री XUV और BE ब्रांड्स के तहत की जाएगी | महिंद्रा E8 इलेक्ट्रिक एसयूवी में ज्यादा फेयर बदल देखने को नहीं मिलेगा , मौजूदा महिंद्रा XUV700 का ही इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकती है, महिंद्रा E8 | इसका इंटीरियर मौजूदा एसयूवी की तरह ही होगा | हालांकि इसकी लंबाई 45 मिमी, चौड़ाई 10 मिमी और व्हीलबेस 7 मिमी से अधिक होगी | इसमें 80 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है जो कि इस सेगमेंट की गाड़ियों में सबसे अच्छी होगी , बात करें लांच की तो ये गाड़िया इसी साल 2024 में आपको देखने को मिल सकती हैं |
अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈
My name is Yogesh Pandey, and I hail from Lucknow, India. I work in digital marketing. I have been blogging since 2023. I write about Technology, Entertainment, Automobile, and Lifestyle providing insights to help others find quality products. I am excited to have the opportunity to collaborate with weblog365.in now. You can reach out to me via email at weblog365.in@gmail.com. Let’s connect! 🙏
Awesome information👍
Pretty much everything we need to know about 2024’s EV market at one place✨
Thank You
Future market he h EV car ka
Yes Sir
Wonderful blog sir 🧿
Thank You
Informative news 👍
Thnak You
यह अत्यन्त ज्ञानवर्धक लेख है।
आपके सुधि पाठक चाहते हैं कि आप हाइड्रोजन से चलने वाली कार के बारे में भी ऐसा एक ब्लॉग हम लोगों से साझा करेंगे।
Ev कारों को चार्ज करने के लिए प्राकृतिक संसाधनों से बनी बिजली का प्रयोग होता है या जेनरेटर से चार्ज करने के लिए पेट्रोल/डीजल/गैस का प्रयोग होगा।
जी सर
हम पूरी कोशिश करेंगे आपके बताए गए टॉपिक पर लेख लिखने को
Electric cars ka zamana aa gya
Yes sir