शाओमी ने अपनी की K70 सीरीज में Redmi K70, Redmi K70 Pro, और Redmi K70e के धाकड़ सफल लॉन्च के बाद, अब Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन की बाजार में बहुत जल्द लांच होने की संभावना है। अपने इस स्मार्टफोन को लेके अभी तक शाओमी द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि, सूत्रों से ये सुनने में आया है कि यह स्मार्टफोन बहुत शीघ्र ही चीनी बाजार में लांच हो सकता है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, Redmi K70 Ultra को Xiaomi 14T Pro के नाम से चीन बाजार में पेश किया जा सकता है, जिसका मॉडल नंबर 2407FRK8EC बताया जा रहा है। इसकी जानकारी, Redmi K70 Ultra के बारे में अभी जल्द ही चीन की 3C Official Website पर दिखा गया है। Redmi K70 Ultra का कोडनेम ‘rothko’ है।
Redmi K70 Ultra 3C Specification Details
बात करे इसकी परफॉरमेंस की तो आपको इसमें Octa core (3.2 GHz, Single Core + 2.8 GHz, Quad core + 2 GHz, Tri core)24GB तक LPDDR5T रैम,1.5K रिजोल्यूशन मिलेगा जो आपकी मोबाइल की परफॉरमेंस को हाई स्पीड और इसपे आप हैवी वर्क बहुत आराम से कर पाएंगे।
Redmi K70 Ultra में आपको 6.67 inches (16.94 cm) की एक बड़ी स्क्रीन मिलेगी जिसमे QHD+, साथ ही इसमें आपको OLED144Hz Refresh Rate मिलेगा जो आपको ब्राइट स्क्र्रीन के साथ फ़ास्ट स्क्रीन स्क्रॉल मिलेगा जोकि आपको नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस देगा।
बात कर इसके कैमरा की तो आपको इसमें 50 MP + 8 MP का वाइड कैमरा + 2 MP का माइक्रो कैमरा Triple Primary Cameras का सेटअप मिलेगा और साथ में LED Flash मिलेगा और 16 MP का Front Camera भी इसमें मिलेगा जो काफी तगड़ी सेल्फी ले पायेगा। जिसका टक्कर आप सैमसंग स्मार्टफोन्स से लगभग हो पायेगा।
Redmi K70 Ultra में आपको 5000 mAhकी एक बड़ी बैटरी मिलेगी जो इसको लंबी परफॉरमेंस देगा और इसमें आपको Fast Charging सपोर्ट भी मिलेगा साथ ही इसमें USB Type-C Port सपोर्ट मिलेगा जो इस मोबाइल को जल्दी चार्ज कर देगा।
ये भी पढ़ें – OPPO A3 PRO 5G: यह फोन किफायती कीमत पर शानदार बैटरी के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन का दावा करता है।
Redmi K70 Ultra Details
इस चार्जर में बहुत से आउटपुट ऑप्शन है 15W (5V/3A), 27W (9V/3A), 66W (11V/6A) और 120W (20V/6A) है। उम्मीद लगाई जा रही है कि रेडमी की फ्लैगशिप डिवाइस में 120वॉट का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा।
Redmi K70 Ultra Price in India
बात करे इसकी कीमत की तो इस स्मार्टफोन का बेस प्राइस Rs. 49,990 हो सकता है। बाकि रियल प्राइस तो ऑफिसियल लांच पे ही पता चलेगा।
इस ब्लॉग में, हमने Redmi K70 Ultra पर व्यापक जानकारी प्रदान की है। हमारे ब्लॉग पर Redmi K70 Ultra के बारे में इस पोस्ट को पढ़ने के लिए एवं समय देने के लिए हम आपको धन्यवाद करते हैं ! यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी, तो कृपया इस ब्लॉग को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें ताकि वे भी Redmi K70 Ultra के बारे में जान सकें। अधिक आकर्षक और जानकारीपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए एवं अपडेट रहने के लिए हमारी वेबसाइट के होमपेज weblog365.in पर जाएं।
My name is Yogesh Pandey, and I hail from Lucknow, India. I work in digital marketing. I have been blogging since 2023. I write about Technology, Entertainment, Automobile, and Lifestyle providing insights to help others find quality products. I am excited to have the opportunity to collaborate with weblog365.in now. You can reach out to me via email at weblog365.in@gmail.com. Let’s connect! 🙏
One thought on “Redmi K70 Ultra लॉन्च से पहले आयी डॉटिक्स सामने, देखें डिटेल”