Swatantrya Veer Savarkar Trailer : इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार हो हुआ रिलीज़। रणदीप हुड्डा इस फिल्म को लेके आजकल बहुत चर्चा में बने हुए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये फिल्म इसी साल “शहीद दिवस” 22 मार्च को सिनेमाघरों में दो भाषाओं में हिंदी और मराठी में रिलीज होगी। जैसा की आपको पता है की वीर सावरकर जी “भागुर” गांव के रहने वाले थे जो की महाराष्ट्र के नासिक में स्थित है। इस फिल्म के टीज़र में इसकी रिलीज़ डेट से पर्दा उठा दिया गया है।
ये भी देखें- Monkey Man Trailer Out: ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फेम देव पटेल की ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर रिलीज
Swatantrya Veer Savarkar Trailer कौन थे वीर सावरकर ?
वीर सावरकर भारत के क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी और समाजसुधारक थे। उनके प्रियजन उन्हें वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित करते हैं। हिन्दू राष्ट्रवाद की राजनीतिक विचारधारा ‘हिन्दुत्व‘ को विकसित करने का श्रेय सावरकर जी को ही जाता है। उन्होंने अपने धर्म से परिवर्तित हिन्दुओं को हिन्दू धर्म में वापसी कराइ थी और इसके लिए आन्दोलन भी चलाये थे। भारत एक “हिन्दू” राष्ट्र बने इसके लिए उन्होंने हिन्दुत्व शब्द का निर्माण किया था।
नाम | विनायक दामोदर सावरकर |
उपनाम | वीर सावरकर |
मौत | फ़रवरी 26, 1966 (उम्र 82)बम्बई / कारण- इच्छामृत्यु |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
प्रसिद्धि का कारण | भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन, हिन्दुत्व |
राजनैतिक पार्टी | अखिल भारतीय हिन्दू महासभा |
धर्म | हिन्दू नास्तिक |
Swatantrya Veer Savarkar Trailer Details
फिल्म के टीजर में शुरुआत वीर सावरकर जी का रोल निभा रहे रणदीप हुड्डा की तस्वीर से होती है। टीजर में रणदीप हुड्डा की भारी आवाज़ में एक डायलॉग है कि , ‘मुझे गांधी से नफरत नहीं, अहिंसा से नफरत है।’ टीजर देखने के बाद आपके रोंगटे फुट जाएंगे। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पे लिखा, ‘Two heroes of Indian Independence Struggle; One celebrated and One removed from History On #MartyrsDay 2024 – HISTORY WILL BE REWRITTEN। जैसा की उनके इंस्टाग्राम के पोस्ट से साफ़ होता है की शहीद दिवस 22 मार्च, 2024 को ‘सभी सिनेमाघरों में स्वतंत्र वीर सावरकर‘ के साथ एक बार फिर इतिहास लिखा जायेगा।
टीजर देखने वालो के मन में फिल्म निर्माताओं ने एक सवाल छोड़ दिया है कि सावरकर क्या हैं? गद्दार, आतंकवादी या हीरो.. इस बात का पता आपको 22 मार्च 2024 को चलेगा।
Swatantrya Veer Savarkar Trailer : Cast
बात करे अगर इसके टीज़र की तो इसका टीज़र पिछले साल रिलीज़ हुआ था। इस फिल्म में आपको रणदीप के अलावा मशहूर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी इस फिल्म में अपना अहम रोल निभाते नजर आएंगे। इसका ट्रेलर पिछले साल ही रिलीज़ हो गया था और इस फिल्म में रणदीप हुड्डा खुद ही को-प्रोडूसर भी हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की वीर सावरकर जी लगभग 2 साल कालापानी की सजा काटे थे, रणदीप हुड्डा ने इसपे टिप्पड़ी करते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा है की अब समय आ गया है कि उनकी आजादी की ओर कदम बढ़ाया जाए। रणदीप ने कहा की उनके लिए ये सफर बहुत कठिन रहा, लेकिन इस फिल्म ने मुझे एक अभिनेता के रूप में खुद से आगे बढ़कर एक फिल्म निर्माता बनने के लिए जोश जगाया। उन्होंने ये भी कहा कि अब देश के लोगो को हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम में सशस्त्र क्रांति के योगदान और क्रांतिकारियों के बारे में पता चलना चाहिए।
इस फिल्म का ट्रेलर वीर सावरकर जी की 140वीं बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज हुआ था। इसेक किरदार को खुद में ढ़ालने के लिए रणदीप हुड्डा ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी। वीर सावरकर जैसा दिखने के लिए रणदीप हुड्डा ने अपना वजन 26 किलो तक घटा लिया था। जिससे की मूवी में वो रियलिस्टिक लुक दे पाए अपने फैट लॉस के चलते उन्होंने 4 महीने एकदम स्ट्रिक्ट डाइट फाॅलो की थी। अपने किरदार को रियलिस्टिक बनाने के लिए रणदीप हुड्डा ने कोई कसार नहीं छोड़ी उन्होंने अपने बाल भी मुंडवाए अपने इस रोल के लिए।
अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈
My name is Yogesh Pandey, and I hail from Lucknow, India. I work in digital marketing. I have been blogging since 2023. I write about Technology, Entertainment, Automobile, and Lifestyle providing insights to help others find quality products. I am excited to have the opportunity to collaborate with weblog365.in now. You can reach out to me via email at weblog365.in@gmail.com. Let’s connect! 🙏
वीर सावरकर अमर रहे
Sat sat naman Savarkar ji ko 🙏🙏🙏
Veer savarkar trailer Bhoot Sundar hai.ek mahan film hogi
महान व्यक्तित्व के धनी थे स्वतंत्रवीर सावरकर जी उनके बलिदान को भारतीय इतिहास में कमतर तो आंका ही नही बल्कि नजरंदाज भी किया गया है।ऐसे ऐतिहासिक व्यक्ति का चलचित्र बनाना एक प्रशंसनीय कार्य है।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Great Hero 🙏 shat shat naman🙏
💐💐💐
वीर सावरकर जी 🙏🙏
Jai Veer sarakar ji 🙏
Bhut sunder
Good knowledge about our great leader
You have written well about our great leader…👏👏