Tag Archives: क्या Artificial intelligence (AI) खतरनाक है ?

क्या Artificial intelligence (AI) खतरनाक है ?

क्या Artificial intelligence (AI) खतरनाक है ?

क्या Artificial intelligence (AI) खतरनाक है ? : हाँ बिल्कुल एआई खतरनाक है क्युकी एआई किसी भी इंसान की गोपनीयता का हनन करने लगा है। AI (एआई) की फुल फॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI की शुरुआत 1950 में की गयी थी। AI का सही अर्थ है एक ऐसी बनावटी बौद्धिक क्षमता जो इंसानी दिमाग के तथ्यों पे उनसे बेहतर काम कर सके। 

आपको बता दे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यह इस प्रकार काम करता है कि मानव मस्तिष्क कैसे सोचता है, उनपे रियेक्ट कैसे करता है और उस समस्या को हल करते समय कैसी कैसी योजना बनता है, उनपे कैसे निर्णय लेता है और कैसे उसपे बेहतर तरह से काम कर सकता है। उदाहरण के लिए ChatGPT, Microsoft Bing और Google का Bard एक Popular AI Tool है जो इंसानों की तरह सोच कर एकदम उनकी तरह ही इनपुट देता है। इस Artificial intelligence की एल्गोरिदम ऐसी बनाई गयी है कि ये मानव दिमाग की सभी कार्य कर सकता है और कुछ कुछ में तो ये इंसानो से बेहतर काम करता है जैसी प्रॉब्लम सॉल्विंग, कोडिंग लिखना, क्रिएटिव आर्ट बनाना, कंटेंट राइटिंग, कविता लेखन और अब तो खुद को अपडेट करके ये किसी का भी मिलता जुलता फेस बना सकता है।

क्या AI से इंसान को खतरा है?

आज हम Ai  से हर तरफ से घिरे हुए हैं अपने हाथ में पकडे हुए मोबाइल से लेके वाच तक, आपकी Smart Tv से लेके आपकी कार तक AI मौजूद है। बहुत सी कप्म्पनी तो फुल सेल्फ ड्राइव कार भी बना चुकी हैं। आपको बता दे कि आने वाले सालो में ये AI हमारी सोच से भी आगे होगा। AI खुद खतरनाक नहीं है, लेकिन उसका उपयोग और विकास हमारे नियंत्रण और नैतिक मानदंडों पर होना चाहिए। कई लोग इस AI को अगला नूक्लिएर वॉर मानते हैं। AI का यूज एक सही सोच और तकनीकी विकास के लिए किया गया था लेकिन लोगो ने इस एआई का गलत इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है जैसे हथियार बनाने के लिए, झूठीअफवाह फैलाने के लिए और निगरानी रखने के लिए। यदि AI का गलत इस्तेमाल होगा तो इसका प्रभाव तकनीकी उन्नति में बहुत खतरनाक हो सकता है। इसलिए, हमें AI के उपयोग को सावधानी से तथा नियंत्रण में रख कर करना चाहिए। सरकार इसपे अब अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठा रही है। 

क्या Artificial intelligence (AI) खतरनाक है ?

क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (A.I) मानव जीवन पर हावी हो रहा है?

क्या Artificial intelligence (AI) खतरनाक है ?

इस बात को हम झुठला नहीं सकते की आज हम आधुनिक युग में AI की तरफ जैसे जैसे बढ़ रहे हैं वैसे वैसे हम उसपे निर्भर हो रहे हैं और कही ना कही ये मानव जीवन को हैक भी कर रहा है। इस बात को इस तरह से भी देख सकते हैं की मोबाइल, टी.वी, स्मार्टवॉच, कार, AC यहाँ तक की घरो में स्मार्ट सॉकेट का यूज करके कही न कही आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से घिरते ही जा रहे हैं। AI लोगो के काम को इतना आसान बन देता है कि लोगो की निर्भरता उसपे बढ़ती ही जा रही हैं। आपको बता दे कि विशेषज्ञों ने अभी से आगाह करना शुरू कर दिया है कि AI द्वारा नूक्लिएर वॉर भी हो सकती हैं, जब एआई खुद को अपग्रेड करके एडवांस हो जाएगा तो इंसानी दुनिया को ख़तम कर देगा। हमे अगर Artificial Intelligence को एक सही दिशा में लम्बे समय तक इस्तेमाल करना है तो इस पर नियंत्रण लगाना बहुत जरुरी है। वरना इसके नुक्सान भी हमे ही देखने होंगे उदाहरण- मॉस्को में हुए के चैस चैंपियनशिप में एक रोबोट और 7 साल के बच्चे के बीच कम्पीटशन शुरू हुआ तो खेल के दौरान अचानक ai ने बच्चे की उंगली ही दबा दी जिससे की उस बच्चे के हाथ में काफी चोट आ गयी।

यह भी पढ़े- BEST GAMING LAPTOP UNDER 50000 (FEB 2024)

क्या मानव मस्तिष्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी को पीछे कर सकता है?

जी हाँ मानव मस्तिष्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सामना कर सकता है क्युकी ये AI चाहे जितनी भी अपडेट क्यों न हो जाए उसको वर्क करने के लिए इंसानी इनपुट्स की जरूरत हमेशा होगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इंसान ने ही बनाया है और मानव मस्तिष्क ही उससे अपने पूछे हुए सवालो से उससे अपनी जानकारी लेता हैं। लेकिन AI के बहुत से लाभ भी हैं, अगर इसको नियंत्रित इस्तेमाल करके इसके अधिकारों पे लिमिट लगा दी जाए तो इसका सही इस्तेमाल किया जा सकता है। 

क्या Artificial intelligence (AI) खतरनाक है ?

AI का फायदा और नुकसान क्या है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीनों जितनी फायदेमंद हैं उतना ही उनसे खतरा भी है। तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि ये मानव बुद्धि जैसे सोचने-समझने वाले रोबोट अगर किसी कारण मनुष्य को अपना दुश्मन मानेंगे तो मानव जीवन के लिए ये बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है। AI निर्मित सभी मशीनें और हथियार बगावत कर सकते हैं।

AI के फायदा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विकास के साथ,  मानव जीवन पे इसका बहुत अच्छा असर भी रहा है-

1. व्यापार और आर्थिक संबंध: AI Business Analysis, Financial Marketing, और Financial Economics में उपयोग किया जाता है। यह business decisions, understand, marketing strategies का हल ढूंढने और उसको बेहतर तरह से करने में मदद करता है। 

2. स्वास्थ्य और चिकित्सा: AI चिकित्सा के छेत्रो में भी अहम भूमिका निभा रहा है। ये किसी भी रोग को उसका विश्लेषण करके रोग पहचान में मदद कर रहा है, और चिकित्सा शोध में योगदान कर रहा है।

3. गैर-व्यावसायिक क्षेत्र: AI कला, संगीत, साहित्य, और संचार में भी विकास कर रहा है। AI से उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है क्युकी ये बिना रुके काम कर सकता है, किसी भी इमेज को बनाने में या उसको संवारने और नए तरह के रचनाएँ करने में बहुत मदद कर रहा है।

AI के नुकसान

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फायदे है तो नुक्सान भी है, इसका सही इस्तेमाल अगर नहीं किया गया  तो ये मानव जीवन के लिए संकट बन सकता है –

  1. इससे DeepFaik बना कर किसी की भी अफवाह फैलाई जा रही है।
  2. इस AI की मदद से हथियार बनाये जा रहे हैं जो की इसका एक गलत इस्तेमाल है।
  3. Ai का एक बड़ा नुकसान ये देखने को मिला है की लोग इससे दुसरो के ऊपर निगरानी भी रखते हैं। 
क्या Artificial intelligence (AI) खतरनाक है ?

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈