Tag Archives: Hanu Man Movie Review in Hindi

Hanu Man Movie Review in Hindi : कलियुग का रियल सुपरहीरो

2024 में बड़े दिग्गज स्टार्स की मूवीज की लाइन लगने वाली है और उन्ही बड़े बजट मूवीज के बीच में रिलीज हुई प्रशांत वर्मा के निर्देशन की Hanu Man Movie फिल्म “हनु मान” ने रिलीज के पहले ही दिन शानदार ओपनिंग के साथ सिनीमाघरो में धमाल मचा दिया है। फिल्म का प्रचार प्रसार भी बड़े बजट के मूवीज के हिसाब से नहीं हुआ, लेकिन फिर भी ये मूवी अच्छी कमाई कर रही है। श्री राम जन्मभूमि की प्राणप्रतिष्ठा के समय इस मूवी को एक अच्छी सुरुवात मिली है, फिल्म रिलीज से एक दिन पहले ही पेड प्रिव्यूज में चार करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी और ऐसे ‘हनु मान’ मूवी की शुरुआत अच्छी हुई।  

Hanu Man Movie

Hanu Man Movie की कहानी-

‘हनु मान’ Hanu Man मूवी में तेजा सज्जा (Teja Sajja) ने अपना लीड रोल बखूबी निभाया है और उनके साथ अमृता अय्यर का भी अच्छा अभिनय है। प्रशांत वर्मा की सिनेमैटिक यूनिवर्स की सबसे पहली मूवी ‘हनु मान’ शुक्रवार 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म की कहानी हनुमान जी की जन्मभूमि के नाम से प्रसिद्ध अंजनाद्रि गांव की है। फिल्म की कहानी में ये एक काल्पनिक गांव दिखाया गया है। लेकिन, इसी गांव में रहने वाले एक लड़के को एक दिन गलती से रुद्रमणि मिल जाती है जो कि रूद्रमणि हनुमान जी के रक्त से निर्मित है और इसके पीछे का रहस्य इंद्र का वज्र प्रहार है, उस प्रहार से हनुमान जी के शरीर से रक्त निकला था । ये रूद्रमणि की रचना वही से हुई है , इस मणि का आज की दुनिया से प्रशांत वर्मा ने एकदम अलग रिश्ता बना कर दर्शको को दिखाया है और जिन लोगों ने भी ये फिल्म देखी है , सिनेमाघरों से निकल कर उनसे यही सुनेंगे की मूवी एक अलग सोच के साथ बनाई गयी है और सबको बहुत पसंद आ रही है। आप सभी को सिनेमाघरों में जय श्री राम के नारे और जय हनुमान के नारे बहुत सुनने को मिलेंगे । इस मूवी का बज़ ही एकदम अलग है । इस मूवी से रिलेटेड बड़ी ख़बर ये है कि साउथ सुपरस्टार चिरंज़ीवी सर ने कहा है कि 5 रु हर टिकट पे ये श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को देंगे |

Hanu Man Movie Review

Hanu Man Movie की पहले दिन की कमाई –

बात करें अगर पहले दिन की तो सूत्रों के मुताबिक फिल्म ‘हनु मान’ ने सभी भाषाओं को मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर करीब 7.50 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिल्म का कुल बजट लगभग 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इस लिहाज से फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन अपनी लागत के 20 फीसदी से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। जो की एक अच्छा और बढ़िया स्टार्ट है। 

Day 1₹ करीब 7.50 करोड़
Day 2₹ 4.7 करोड़ (दोपहर 3 बजे तक)
कुल बजट ₹ 25 करोड़ 

फिल्म के निर्देशक प्रशांत वर्मा जी ने फिल्म के इमेजिंग ग्राफिक्स व स्पेशल इफेक्ट्स को हैदराबाद के रहने वाले कुछ नव-युवाओं ने बेहद कम बजट में काम किया हैं और बहुत अच्छी तरह से कंप्यूटर इमेजिंग ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है । ये मूवी अच्छाई और बुराई की जंग को दिखाती है और फिल्म की स्टोरी को एक ऐसा मोड़ पर लाके खत्म किया गया है, जहां से इसकी सीक्वल फिल्म या कह ले नेक्स्ट पार्ट ” जय हनुमान ” की शुरुवात होगी। ‘जय हनुमान’ जो की इसका सीक्वल है उसकी मेकिंग भी शुरू हो गयी है। हालांकि, प्रशांत वर्मा जी की घोषणा के मुताबिक सिनेमैटिक यूनिवर्स की दूसरी फिल्म ” अधीरा ” होनी थी।

ये भी पढ़ें…
Captain Miller Movie Review in hindi: धमाकेदार एक्शन से भरपूर “कैप्टन मिलर” कैसे बने धनुष बाग़ी ?

IRFC share Price Target 2030 in Hindi – क्या होगा वर्ष 2030 तक इस शेयर का भाव


मूवीज रिलेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈