Tag Archives: Honda SP 125 EMI plan

Honda SP 125 मात्र 2,717 हजार की आसान क़िस्त पे हो जाएगी ये गाड़ी आपकी

Honda SP 125 EMI Plan : भारतीय बाइक बाजार में हौंडा का एक अच्छा खासा नाम है जिससे लोग Honda की गाड़ियां लेने जायदा पसंद करते हैं। इसी होली के करीब होंडा ने अपनी एक शानदार बाइक लांच की है। ये बाइक 125 CC की है और साथ ही 125 CC की गाड़ीयों को कड़ी चुनौती देने को मार्किट में तैयार है। होंडा शाइन जैसे बाजार में अपने एवरेज के लिए जानी जाती है वैसे ये भी स्पोर्ट्स लुक और अपने एवरेज के लिए जानी जाएगी। ये मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट और 4 से 5 कलर ऑप्शन के साथ सभी शोरूम में अवेलेबल है। आइये इसकी पूरी जानकारी लेते है .

Honda SP 125

Honda SP 125 On Road Price

Honda SP 125 की On Road Price की बात करे तो इसके अलग अलग वेरिएंट की कीमत अलग है , बात करे बेस वेरिएंट की तो उसकी कीमत 99,497 लाख रुपए है, डिस्क अटैच वेरिएंट की कीमत 1,03,863 लाख रुपया है और इसके स्पोर्टी लुक एडिक्शन वेरिएंट की कीमत 1,04,464 लाख रुपया है। 

Honda SP 125 EMI plan

अगर आप इस बाइक को होली से पहले खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कंपनी की तरफ से एक ऑफर है जिसके चलते आप इसको बहुत ही कम किस्तों पे अपने घर ला सकते हैं। तो चलिए इसको इसकी पूरी जानकारी देते हैं – सबसे पहले आपको अपमना मॉडल पसंद करना है उसके बाद अपने डीलर से आप बात करके 20,000 हजार रुपया की पहली डाउन पेमेंट करके बाकि पैसो की अगले 3 सालो के लिए इसको 9.7 ब्याज़ की दर से 2,717 हजार रूपये प्रति महीने की क़िस्त बनवा कर ये बाइक आप घर ला सकते हैं। 

Honda SP 125 Specification

Honda SP 125 की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें हौंडा की पिछली गाड़ियों से ज़्यादा फीचर्स दिए गए हैं। आपको इसमें stroke, SI Engine, Displacement-123.94cc, Max Net Power-8kW @ 7500 rpm, सेल्फ स्टार्ट, इंजन On/Off, डिजिटल वाच, LED इंडिकेटर  जैसे नए फीचर्स इसमें दिखेंगे जोकि हौंडा की पुरानी बाइक में नहीं हैं। 

SpecificationDetails
Mileage (Overall)60 kmpl
Engine Type4 stroke, SI Engine
Max Power10.87 PS @ 7500 rpm
Front BrakeDisc
Fuel Tank11.2 L
Body TypeMix Plastic and Fiber
Rear BrakeDrum
Max Torque10.9 Nm @ 6000 rpm
SpeedometerDigital
Service Due IndicatorYes
OdometerDigital
Highlights

Honda SP 125 Engine Details

होंडा एसपी 125 में आपको 123.94 cc air-cooled इंजन दिया गया है और इस इंजन की छमता 10.87 PS में @ 7500 rpm की फुल पावर साथ जेनेरेट करता है के साथ 10.9 Nm की शक्ति और 6000 rpm की मैक्स टॉक दे देता है। इसके फ्यूल टैंक 11.2 L का है और यह बाइक 60 kmpl का एवरेज बहुत आराम से देती है इसके साथ ही ये होंडा एसपी 125 में 5 गियर मिलेंगे। इसके लुक और फीचर में 125 CC की गाड़ी फ़िलहाल मार्किट में नहीं है। ये एक अच्छा ऑप्शन है। 

Honda SP 125 Suspension and Brake

Honda SP 125

होंडा एसपी 125 में सस्पेंशन की बात करे तो इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन लगे हैं जो आपको जर्क से काफी ज्यादा बचाएंगे और  पीछे की तरफ हाइड्रोलिक शौक सस्पेंशन दिया जाता है जो आपको एक कम्फर्ट राइड देगा। बात करे इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। 

तो, इस ब्लॉग में हमने आपको Honda SP 125 की पूरी जानकारी दे दी है। हमारे ब्लॉग के इस पोस्ट Honda SP 125 को पढ़ने के लिए धन्यवाद! अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस ब्लॉग को अपने मित्रों और परिवार के पास शेयर करें ताकि वे भी Honda SP 125 के बारे में जानकारी पा सके और ऐसे ही मजेदार और ज्ञान से भरपूर कंटेंट्स के लिए हमारी वेबसाइट के होम पेज weblog365.in जाएँ जिससे आप सभी अपडेटेड न्यूज़ को पाए सबसे पहले।