Tag Archives: Honor Magic 6 Lite Ram & Storage

108MP कैमरा और दमदार 5000 mAH बैटरी के साथ आ रहा है Honor का स्मार्टफ़ोन खूबियाँ जानकर हो जाओगे दंग

Honor Magic 6 Lite Launch Date India: 2024 में स्मार्टफोन कम्पनियो में आपस में ही एक दूसरे को पीछे करने की होड़ लगी है, इसी बीच Honor ने भी नए साल पे लांच कर दिया है अपना नया स्मार्टफोन, ये फ़ोन अपने कैमरा और बैटरी की वजह से शुर्कियों में है। सूत्रों की माने तो ये बहुत ही मिड प्राइस रेंज में मार्किट में आ सकता है, बात करें अगर फीचर्स की तो इसमें 8GB रैम, 108MP रियर कैमरा के साथ आएगा, आइये जानते हैं Honor Magic 6 Lite Launch Date India और इसके हाई स्पेसिफिकेशन जिससे ये मार्किट में बहुत चर्चा में है –

Honor Magic 6 Lite Full Specification

बात करें अगर इस मोबाइल के डिटेल्स की तो ये मोबाइल Android v14 का सपोर्ट के साथ आएगा और बात करें इसके प्रोसेस्सर की तो इसमें स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 1 के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर लगा हुआ है जिससे इस मोबाइल की परफॉरमेंस एकदम दमदार बन जाती है, इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। ये फ़ोन आपको 3 कलर में देखने को मिलेगा। जिसमे एमराल्ड ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज ये 3 ऑप्शन आपको मिलेंगे, होर्नर मैजिक 6 लाइट में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट टच सेंसर, साथ ही साथ 5G सपोर्ट के साथ और भी बहुत से फीचर्स मिलेंगे, जो की इस प्रकार हैं –

CategorySpecification
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorYes, On Top Screen
Honor Magic 6 Lite colours


Honor Magic 6 Lite Display Specification

बात करें अगर डिस्प्ले साइज की तो इसमें 6.7 inch का Amoled display और 1200 x 2652 pixels का रेसोलुशन के साथ 120 Hz का Refresh Rate देखने को मिलेगा। इसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। 

Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 6 Gen 1
Processor2.2 GHz, Octa Core Processor
Ram8 GB
Internal Memory256 GB
Memory Card SlotNo
Connectivity
Network5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
BluetoothYes, v5.1
WiFiYes
USBMass storage device, USB charging
Battery
Capacity5300 mAh
Charger35W Fast Charger
Reverse ChargingNo

Honor Magic 6 Lite Battery & Charger

Honor magic 6 में 5300 mAh का एक बड़ी लिथियम पोलिमर की बैटरी दी हुई है जो इसके उसेर्स के लिए अच्छी खबर है,और इस बैटरी को charge करने के लिए USB Type-C मॉडल 35W का सुपर फ़ास्ट चार्जर मिलेगा,जिससे आप इसको 90 मिनट में फुल चार्ज कर पाएंगे। 

Honor Magic 6 Lite Ram & Storage

बात करें अगर RAM की तो 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, RAM को और भी एक्सपेंड(बढ़ा) सकते हैं क्युकी इसमें 8GB का वर्चुअल रैम दिया गया है। जो की इस प्राइस बजट में एक अच्छा ऑप्शन है। ये मोबाइल गेमिंग के लिए काफी अच्छा होने वाला है क्युकी इसमें Octa Core प्रोसेसर लगा हुआ है जो इसके गेमिंग के अनुभव को काफी अच्छा बना देगा। इसकी ब्राइट स्क्रीन कलर को बैलेंस करके गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर करेगी।  
यह भी पढ़ें- ये हैं best laptops list of CES 2024 के 4 धमाकेदार Laptops

Honor Magic 6 Lite Launch Date India

कंपनी ने Honor Magic 6 Lite Launch Date India के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी तो नहीं प्रदान की है, लेकिन टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट की वेबसाइट 91Mobiles ने यह क्लियर किया है की ये स्मार्टफोन 18 सितम्बर 2024 को भारत में लांच होगा।

Honor Magic 6 Lite Price in India

Honor Magic 6 Lite Launch Date India की एक बड़ी खबर ये है की यह स्मार्टफोन  ₹34,999 का मार्किट में लांच होगा, और सिर्फ एक ही स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा। 

यदि आपको इस मोबाइल Honor Magic 6 Lite Launch Date India और स्पेसिफिकेशन की दी गयी जानकारी से ख़ुश हुए तो आप कमेंट करके हमें जरुर बताये और अपने परिवार और मित्रो से भी ज़रूर शेयर करें।  

ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈