Tag Archives: Honor X50 pro price in India

Honor X50 pro price in India: 32,999 की रेंज में जल्द लांच होगा Honor का ये मोबाइल

Honor X50 Pro price in India: Honor भारतीय बाजार में अपने नए नए स्मार्टफोन लांच कर रही है और अब इसका एक और मोबाइल लांच होने वाला है जिसका नाम है Honor X50 Pro . इस मोबाइल की सभी डिटेल्स लीक हो गयी है जिसकी वजह इसका चीन में लांच होना है।  इस मोबाइल में आपको 108MP का बैक कैमरा और फ्रंट में 8 MP का कैमरा और  6.78 इंच की ब्राइट अमोलेड डिस्प्ले और एक बड़ी 5800mAh की बैटरी के साथ जल्द ही भारतीय मार्किट में  लांच करेगा। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की Honor X50 pro चीन में 6 जनवरी 2024 को लॉच हो चूका है, Honor अब इससे जल्द ही भारतीय मोबाइल बाजार में लॉन करेगा। होर्नर मोबाइल धीरे धीरे भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपने अलग अलग मोबाइल सीरीज लांच करके अपनी मार्किट बना रहा है, उम्मीद है ये मोबाइल जल्द ही other ब्रांड को टक्कर देता नज़र आएगा। आज के इस ब्लॉग में हम Honor X50 pro price in India की पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे। 

Honor X50 pro price in India

Honor X50 Pro Price in India की कीमत की बात करे तो इस स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत 33,000 – 35,000 रूपये के बीच में हो सकती है और आपको इसमें  8GB रैम और 256GB स्टोरेज भी देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े- 108MP कैमरा और दमदार 5000 MAH बैटरी के साथ आ रहा है HONOR का स्मार्टफ़ोन खूबियाँ जानकर हो जाओगे दंग

Honor X50 Pro Launch Date

Honor X50 Pro Launch Date : Honor  इस मोबाइल को चीन में इस 2024 जनवरी में ही लांच कर दिया है लेकिन ये मोबाइल अभी भारतीय बाजार में लांच नहीं हुआ है लेकिन अनुमानित है की ये मोबाइल इसी साल दिसंबर से पहले लांच हो जायेगा। होर्नर के इस प्राइस सेगमेंट में और भी मोबाइल लांच हुए हैं जिसको लोगो ने बहुत पसंद किया है अब ये देखना है कि इस मोबाइल को लोग कितना पसंद करेंगे। 

Honor X50 pro Specification

CategorySpecification
Display6.78 inch, AMOLED, Curved Display, Punch Hole Display
CameraBack- 108 MP & 2 MP Dual / Front- 8 MP
RAM12 GB + 8 GB Virtual RAM
Battery Capacity5800 mAh
Fast ChargingYes (33W)

Honor X50 Pro Display Details

Honor के Honor X50 Pro स्मार्टफोन में आपको 120 Hz का धांसू रिफ्रेश रेट और 1220 x 2652 px का बेस्ट रेगुलेशन मिलेगा, और इसमें 6.78 इंच की Amoled बिग स्क्रीन दिखेगी। होर्नर इसमें पंच होल डिस्प्ले के साथ बज़्ज़ल लेस डिस्प्ले भी दे रहा है। इस मोबाइल को धुप में भी बहुत आराम से इस्तेमाल कर पाएंगे क्युकी इसकी डिस्प्ले में 680nits पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलेगी। इसकी Curved Display इस मोबाइल को एक प्रीमियम लुक दे रहा है।  बाकि भारतीय बाजार में ये किसी बड़े बदलाव के साथ नहीं लांच होगा इसी  उम्मीद कर सकते हैं। 

Honor X50 Pro Processor

Honor X50 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 के चिपसेट प्रोसेस्सर का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसकी परफॉरमेंस और अच्छी हो। आपको इसमें Latest Andriod v14 देखने को मिलेगा। Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen इस  मोबाइल को हीटिंग, मोबाइल हैंग और गेमिंग में काफी मदद करने वाला है। 

Honor X50 Pro Camera

Honor X50 Pro में Camera का सेटअप आपको ड्यूल कैमरा सर्किल में देखने को मिलेगा जो होर्नर के अन्य मोबाइल की तरह ही दिखते हैं , इसमें आपको 108MP का वाइड एंगल Back Camera और माइक्रो या डेप्थ पिक्चर क्लिक करने के लिए 2MP का डेप्थ लैंस भी दिया गया है। 

Honor X50 Pro Camera

इसके फ्रंट में 8 MP वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो अच्छी फोटो ले पायेगा, इसके बैक कैमरा से 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @30 fps और फ्रंट कैमरा से 1920×1080 @30 fps से HD वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे।         

Honor X50 Pro RAM and Storage

Honor X50 Pro RAM and Storage

Honor X50 Pro स्मार्टफोन में आपको 12 GB RAM और 256GB का बड़ा स्टोरेज मिल सकता है। जो की इसके हैंग और लैग की समस्या को दूर कर देगा। आप इसमें Heavy गेम्स और टास्क्स बहुत आराम से कर पाएंगे। 

Honor X50 Pro Battery & Charger

Honor X50 Pro Battery & Charger

Honor X50 Pro में आपको 5800mAh की बैटरी देखने को मिलेगी और इसको चार्ज करने के लिए 35W का फास्ट USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसके स्मार्टफोन को फुल चार्ज करके आप 1 दिन हैवी यूज कर पाएंगे और आपको इसमें 7.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। 
हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी और Honor X50 pro price in India के बारे में हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद। कृपया Honor X50 pro price in India इस पेज को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और रचनात्मक व्यक्तियों के साथ साझा करें ताकि वे भी लाभ उठा सकें। यदि आप इस तरह की और भी रोचक जानकारी जानना चाहते हैं , तो कृपया हमारी वेबसाइट Weblog365.in के होमपेज पर जाएँ और नोटिफिकेशन चालू करें। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद और अधिक रोमांचक अपडेट के लिए बने रहें!