Tag Archives: Latest Google AI Tools

Latest Google AI Tools : 2040 तक गूगल के ये टूल्स जो कर देंगे आपका काम आसान

Latest Google AI Tools : आपकी जानकारी के लिए बता दू की Google एक अमेरिकी कंपनी है और इसका हेड क्वार्टर अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में बना हुआ है। गूगल की मुख्य क्षमता खोज इंजन है, जो इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री को व्यापक रूप से खोजने का कार्य करती है। इसे विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन भी कहा जाता है, जो की समय समय पे अपने में काम करके नए बदलाव करके खुद को बेहतर बनाने में लगा रहता है। गूगल के अपने खुद के बहुत से फ्री फीचर्स हैं जिनको वो समय समय पे अपग्रेडे करता रहता है  जिससे लोगो में गूगल को लेके लोकप्रियता बनी रहे। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की डिमांड पिछले 1-2 साल में बहुत बढ़ गयी है इसकी खास वजह ये भी है की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा किये काम एकदम इंसानो की तरह हैं और कुछ मामलो में उनसे बेहतर भी हैं, जिसकी वजह से लोगो में इसकी इतनी लोकप्रियता है। AI का इस्तेमाल करके इसको हर सेक्टर में आगे बढ़ाया जा रहा है जिसकी वजह से लोग AI Module को सिखने में अपनी रुचि बढ़ा रहे हैं और अब AI को सभी चीज़ो में इसका प्रयोग किया जा रहा है। गूगल ने भी AI को सपोर्ट देना बहुत पहले से शुरू कर दिया था लेकिन अब आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स के और ऑप्शंस अपने फीचर्स में प्रदान किये हैं जिससे लोगो को और अधिक सुविधाएँ मिले। अंदाजा है की 2040 तक ये मानव जीवन को पलट कर रख देगा.. एक्सपर्ट्स की माने तो ये इंसानी दुनिया के लिए बहुत अच्छा भी हो सकता है और बहुत नुकसानदेह भी।

Latest Google AI Tools

Latest Google AI Tools : गूगल अपडेट के अनुसार, गूगल ने अपने कस्टमर्स के लिए AI का कुछ अलग इस्तेमाल किया है जिससे उनका काम आसान हो सके। आपका काम आसान करने के लिए गूगल आपके लिए अब मेल भी लिख देगा आपको बस उसको कुछ निर्देश देने होंगे उसके बाद वो आपके लिए खुद ही पूरा मेल लिख देगा। इसके अलावा, speech-to-text  ये भी गूगल ने AI के साथ मिलकर अब और बेहतर काम करेगा आपके द्वारा बोले हुए शब्दों को बिलकुल सही तरह से आपको टेक्स्ट में लिख कर देगा और इसी के साथ गूगल मैप्स में भी AI मिलकर अब रास्तो को एकदम सही और इसमें अधिक फीचर्स के साथ देखने को मिलता है। इन टूल्स की पूरी जानकारी के लिए पूरा पढ़े |

ये भी पढ़े- ColorOS Android 14 Features: नया धमाकेदार एंड्राइड 14 जानिए इसके खास फीचर्स, और जाने पूरी डिटेल्स

1. Gmail

गूगल ने AI के साथ मिलकर Gmail पे मेल लिखने वालो के लिए  “Help me write” नामक फीचर दिया है जो. इंग्लिश में मेल लिखने में अगर आपको दिक्कत होती है तो ये टूल आपकी बहुत मदद करने वाला है, इसको यूज करने के लिए आपको बस “Help me write” नाम का गूगल क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप इसका यूज़ कर पाएंगे। अब आपके ऑफिसियल मेल हो या प्रोफेशनल लेवल के मेल ,गूगल खुद आपके लिए मेल लिखेगा आपको उसके आइकॉन पे अपना Prompt(विषय) लिखना होगा।  फिर एक क्लिक में आपका प्रोफेशनल मेल रेडी हो जायेगा। 

2.Speech-to-Text

गूगल ने AI की मदद से अपने में बहुत से अपडेट्स कर लिए हैं जिनकी जरुरत सामान्यता लोगो को अपनी डेली लाइफ में होती ही है जिसमे से एक है Speed-to-text . इसकी मदद से आप बोल कर भी अपने शब्दों को लिख सकते हैं और ये ai के साथ मिलकर एकदम सही काम कर रहा है। जिससे जो लोग पढ़े लिखे नहीं हैं अब वो भी गूगल के इस टूल का बेहतर यूज़ करके अपना काम आसान कर पाएंगे।

3.Google Maps

जैसा की आप सभी जानते हैं की गूगल अपने आप को और अपने टूल्स को हमेशा अपडेट करता रहता है, लेकिन इस बात गूगल मैप में एक बड़ा बदलाव देखने को आपको मिलेगा, इसमें आपको Route ट्रैफिक के साथ साथ मौसम की जानकारी भी मिलेगी। आपके ट्रवेल रूट में कितना ट्रैफिक है ये भी आपको नेविगेशन में Red Colour से दिखाई देगा। 

Google Maps में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आप अब कही भी बैठ कर किसी भी जगह को 3D में देख सकते हैं, आपको ये Live Update मिलेगी इसके साथ ही वेदर रिपोर्ट भी मिलेगी।

4. Google Photo

गूगल फोटोज के बारे में आप सभी जानते ही होंगे, गूगल के द्वारा इसमें भी बहुत से अपडेट्स  से इसमें बदलाव किये जाते हैं। इसका एक बड़ा फीचर है वीडियो स्टेबलाइज और इमेज स्टेबलाइज इसको करने के लिए आपको Edit पे जाके बस सिंगल टैप से इसको सही कर सकते हैं।

इस बार गूगल इमेज ने AI का प्रयोग किया है जिसमे आप मोबाइल से क्लिक किसी भी फोटो में से किसी को भी हटा सकते हैं (Object Remove) और इमेज में AI की मदद से इमेज में कुछ भी जोड़ सकते हैं – उदाहरण के लिए आप अपनी इमेज का बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हैं। आपकी इमेज का फ्रेम अगर छोटा है तो इसे आप अपने अनुसार बड़ा भी कर सकते हैं। 

5. Google Bard

गूगल की तरफ से लांच हुआ Google Bard ये भी एक Open AI है जो एकदम ChatGPT की तरह ही काम करता है, लेकिन इसके रिजल्ट्स ChatGPT से बेहतर और एक्यूरेट हैं। गूगल के इस AI से जिसका नाम है Google Bard इससे हम अपने द्वारा दिए गए निर्देशों से इमेज बनवा सकते हैं, जो कि अच्छा फीचर है। Google Bard Total 20 plus प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी रखता है, अपने रिजल्ट्स और अलग फीचर्स के कारण Google Bard भी लोगो में पसंदीदा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बन रहा है।

Google Bard गूगल द्वारा निर्मित फ्री टूल है जो जिसको आप उसके सर्च इंजन पे सच करके फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।आप कुछ भी ChatGPT की ही तरह सर्च कर पाएंगे। हम आपको बता दें कि Google Bard आपके सभी रिजल्ट्स को अपने सर्च इंजन गूगल से ही उठा कर देता है, जिससे आपको एक परफेक्ट रिजल्ट मिल जाता है।

Google Bard  के रिजल्ट्स अपडेटेड और सही होने की वजह है की ये अपने रिजल्ट्स गूगल से निकल कर देता है और गूगल अपने में खुद एक बहुत बड़ा सर्च इंजन है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि Microsoft का भी के AI है जिसका नाम हैं Bing जो की ai की लिस्ट में है। फ़िलहाल तो ChatGPT और Google Bard दोनों ही इस समय चलन में हैं।  
आपको बता दें की लोगो का रुझान ChatGPT की तरफ ज्यादा है बाकि आगे समय के साथ कौन सा AI लोग ज्यादा पसंद करेंगे ये तो समय बताएगा।  

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈