Tag Archives: New Movie Release date

नए साल पे जाने कौन सी धमाकेदाए ब्लॉकबस्टर मूवीज होंगी रिलीज़ ? देखने को मिलेगा बम्पर एक्शन और जबरदस्त केमिस्ट्री

2023 हिंदी सिनेमा जगत के लिए काफी सफल साबित हुआ है | कई फिल्मो ने BOX-Office पे जमकर कमाई की है, और नए साल में उम्मीदे और बढ़ गयी हैं | फिल्मी दुनिया के एक्सपर्ट्स ने बताया है की नए साल में भी box-office पे भी जमकर धूम मचेगी और एक्शन मूवीज की आतिशबाज़ी होगी | साल 2023 में एक्शन फिल्मो के नाम रहा है- पठान , जवान , गदर2  इन मूवी के कमाई के आकड़े इस बात के गवाह है की 2023 बहुत अच्छा रहा और अब  हम upcoming movie release date के बारे में जानेंगे। साल 2024 में रिलीज़ हो रही Fighter Movie Release Date के बार में भी जानेंगे –

Jawan-Pathan-Gadar-2-Poster

एनिमल फ़िल्म-

साल 2023 के अंत में फिल्म एनिमल ने भी अपनी अच्छी कमाई की और सभी शो हाउसफुल रहे | एनिमल जहां एक वर्ग के दर्शकों को काफी पसंद आई वहीं एक वर्ग इसे टॉक्सिक और पुरुष प्रधान होने का तमगा दिया जा चुका है। फिल्म अपनी रिलीज होने से पहले से ही चर्चाओं  में बनी हुई थी। फिल्म के निर्माता संदीप रेड्डी वांगा भी अपने बयानों से हेडलाइन्स में बने हुए थे। हाल ही में फिल्म के सह निर्माता प्रणय रेड्डी वांगा ने अपने इंटरव्यू में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया था, जो कि हैरान करने वाला था |

Animal Movie Ranbir Kapoor look

फाइटर फ़िल्म-

साल 2023 हिंदी सिनेमा के लिए बहुत अच्छा रहा और ये साल भी शुरुआत भी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर से होने वाली है | 26 जनवरी 2024 को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में पहली बार एरिअल एक्शन दिखाया गया है जो की उम्मीद करते हैं की दर्शको को बहुत पसंद आने वाला है | ये है इस मूवी का नया पोस्टर –

Fighter-movie-Poster

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस नए पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा था,कि ‘एयर ड्रैगन्स’ आपसे मिलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं! ये फिल्म 25 जनवरी 2024 से 3डी और आईमैक्स थिएटर में रिलीज होगी। ऋतिक रोशन ने इस मूवी को हॉल में देखने की राय दी है | इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। उम्मीद है कि फिल्म ‘फाइटर’ से 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत होगी।

फिल्म के गानो को मिल रहा है खूब प्यार, लोग खूब कर रहे हैं पसंद-

बीते साल 2023 में मेकर्स ने फिल्म के दो गाने ‘शेर खुल गए‘ और ‘इश्क जैसा कुछ‘ रिलीज किया था, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के पार्टी थीम सॉन्ग शेर खुल गए को यूट्यूब पर 10 दिन में 34 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा। वहीं, इश्क जैसा कुछ गाने को महज में 2 दिन में यूट्यूब पर 27 मिलियन से अधिक व्यूज मिले। इसके अलावा इश्क जैसे कुछ गाने में ऋतिक और दीपिका की हॉट केमेस्ट्री को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आएगी ये जोड़ी-

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन पहली बार किसी फिल्म स्क्रीन को साथ में शेयर कर रहे हैं, जिन्हें साथ देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित है। ऋतिक और दीपिका की हॉट केमेस्ट्री को सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म को लोग अब कितना प्यार देंगे ये तो समय बताएगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कितना धमाल मचाती है।

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈