One Plus 12R Smartphone: वनप्लस ने अभी जल्दी में ही अपना एक स्मार्टफोन लांच किया था जिसका नाम है One Plus 12R ये स्मार्टफोन 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। ये मोबाइल One Plus 12 का ही अपग्रेडेड वर्जन है जोकि वनप्लस ने कम कीमत में लांच किया है। मोबाइल की डिमांड के चलते इसके प्राइस में कुछ गिरावट आयी है, अगर आप भी वनप्लस का कोई मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो One Plus 12R आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जिसमे आपको दमदार प्रोसेस्सर 50 MP का बढ़िया कैमरा देखने को मिलेगा।
One Plus 12R Smartphone Price
बात करे इसकी कीमत की तो वनप्लस ने इसे ₹40,000 की कीमत के साथ में लॉन्च किया था लेकिन लोगो की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसके प्राइस कुछ गिरावट आयी है जिसके कारण ये स्मार्टफोन अब मात्र ₹38,690 में फ्लिपकार्ट पे उपलब्ध है। साथ ही फ्लिपकार्ट पे ऑनलाइन खरीदने पे ये मोबाइल आपको बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा जिससे इसका प्राइस और कम हो जायेगा तो देर न करे जल्दी इस ऑफर का लाभ उठाये क्युकी ये लम्बे समय तक नहीं दिया जायेगा। आज के इस ब्लॉग में हम इस मोबाइल की सभी स्पेसिफिकेशन को जानेंगे।
One Plus 12R Smartphone Specification
Specifications | Details |
Display Size | 17.22 cm (6.78 inch) |
Operating Android | Android 14 |
Internal Storage | 128 GB |
RAM | 8 GB |
Camera | 50 MP Back / 16 MP Front |
Battery Capacity | 5500 mAh |
One Plus 12R Smartphone Display
One Plus 12R Smartphone की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.78 Inch की Full HD plus AMOLED Display दी गयी है और उसपे 120hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है जिससे आप इस मोबाइल को भट स्मूथली इस्तेमाल कर पाएंगे। इस मोबाइल की स्क्रीन में आपको गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी देखने को मिलेगा जोकि इसकी स्क्रीन को मजबूती देगा।
यह भी पढ़े- Upcoming Smartphone April 2024 : अप्रैल में लॉन्च होंगे ये धांसू स्मार्टफोन
One Plus 12R Smartphone Processor
वनप्लस स्माटफोन अपने सभी स्मार्टफोन्स में तगड़ा प्रोसेसर देता है और इस बार भी One Plus 12R में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का इस्तेमाल किया गया है जोकि गेमिंग और हैवी यूज में बहुत स्मूथ चलेगा। ये वनप्लस स्माटफोन Android 14 Oprating System को सपोर्ट करेगा इसमें आपको 3-4 और अपडेट भी देखने को मिलेगी।
One Plus 12R Smartphone Camera
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में आपको फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा जो तगड़ी सेल्फी लेगा और बैक में आपको 3 कैमरा का सेटअप मिलेगा जो 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल की अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर लेंस मिलेगा जो माइक्रो पिक्स क्लिक करने में मदद करेगा। इस मोबाइल में आपको 8k की HD रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे।
One Plus 12R Smartphone Battery
इस स्मार्टफोन में आपको 5500mAh की बैटरी दी गयी है जोकि आपको लम्बा बैकअप देगी और आपको वनप्लस के इस स्मार्टफोन के बॉक्स में 100W का सुपर फास्ट चार्जर भी मिलेगा जोकि इसको 20 मिनट में 100% चार्ज कर देगा। BGMI गेमिंग के लिए ये मोबाइल एक अच्छा ऑप्शन है और सेल्फी शौखीनो के लिए भी ये अच्छा ऑप्शन है।
One Plus 12R Smartphone Memory
आपको ये वनप्लस मोबाइल 2 वेरिएंट और 4 कलर में मार्किट में उपलब्ध है लेकिन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले इस मोबाइल को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं जिसकी वजह से ये मोबाइल अभी डिस्काउंट ऑफर के साथ फ्लिपकार्ट पे मिल रहा है।
हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी और One Plus 12R Smartphone के बारे में हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद। कृपया One Plus 12R Smartphone पर इस पेज को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और रचनात्मक व्यक्तियों के साथ साझा करें ताकि वे भी लाभ उठा सकें। यदि आप इस तरह की और भी रोचक जानकारी जानना चाहते हैं , तो कृपया हमारी वेबसाइट Weblog365.in के होमपेज पर जाएँ और नोटिफिकेशन चालू करें। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद और अधिक रोमांचक अपडेट के लिए बने रहें!
My name is Yogesh Pandey, and I hail from Lucknow, India. I work in digital marketing. I have been blogging since 2023. I write about Technology, Entertainment, Automobile, and Lifestyle providing insights to help others find quality products. I am excited to have the opportunity to collaborate with weblog365.in now. You can reach out to me via email at weblog365.in@gmail.com. Let’s connect! 🙏