Tata Altroz Racer Edition images
Tata Altroz Racer Edition: नयी टाटा ालट्रोज़ में आपको बाहरी बदलाव बहुत कम देखने को मिलेंगे,फ्रंट में इसका क्रोम को हटा दिया गया है और कार का बोनट भी चेंज कर दिया गया है नए कलर के साथ। बड़ा बदलाव इसके लोगो में देखने को मिलेगा लेकिन इसमें आपको कार के इंटीरियर में भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा आगे इसको भी जानेंगे।
ये भी पढ़े – Upcoming Maruti Suzuki EV Car in India 2024 | Maruti WagonR EV
Tata Altroz Racer Edition Design
ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा ने कार के इंटीरियर के बारे में साफ़ जाहिर कर दिया था की इस कार में काफी बदलाव किये जाएंगे। नए लुक में डैशबोर्ड लेआउट के साथ सेंट्रल कंसोल फीचर और नई टेक्नोलॉजी के साथ नई लुक लैंग्वेज के साथ AC इवेंट दिए गए हैं। इस कार को प्रीमियम लुक देने के लिए आर्म रेस्ट और लॉन्ग ट्रेवल के लिए स्टाइलिश लेदर सीट रेड वाइट की 3 पट्टियों के साथ। इसमें नयी बड़ी स्क्रीन के साथ ही साथ स्मूथ टच भी मिलता है जो इसको और भी क्लासी बनता है। आपको इस कार में एक sunroof भी मिलता है।
Tata Altroz Racer Edition Features
फीचर्स और टेक्नोलॉजी से भरी इस कार में आपको बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा जो इसको एक प्रीमियम लुक दे रहा है, इसमें आपको वायरलेस एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी भी मिलेगी, बात करे अगर चार्जिंग की तो इसमें आपको वायरलेस मोबाइल चार्जिंग भी मिलेगा साथ ही साथ 360 डिग्री कैमरा विथ बिग डिस्प्ले कंट्रोलर, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायरका इसमें न्यू फीचर ऐड किया गया है, लॉन्ग रूट पे इस कार में दिक्कत नहीं होने वाली है क्युकी इसमें हाइट एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट के साथ हवादार सीट, ऑटोमेटिक इनबिल्ट ORVM और भी कई नयी एडवांस्ड फीचर्स के साथ लांच होने वाली है।
Tata Altroz Racer Edition | Details |
Launch हुआ | 2023 Auto Expo |
Expected लॉन्च तिथि | 2024 (Not Confirmed) |
इंजन | 1.2L Turbo Petrol |
पावर आउटपुट | 120 bhp |
टार्क (Torque) | 170 Nm |
ट्रांसमिशन | Six-speed Manual |
कॉस्मेटिक परिवर्तन | लेटेस्ट एंड अपडेटेड डिज़ाइन |
Interior अपडेट्स | न्यू दहबॉर्ड लेआउट, सेंट्रल कंसोल, बड़ी स्क्रीन, प्रीमियम लैदर सीट्स |
facilities | बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक ओआरवीएम |
सेफ्टी फ़ीचर्स | 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ |
Tata Altroz Racer Edition Safety features
न्यू टाटा ालट्रोज़ रेसर में सुरक्षा फीचर्स का बहुत ध्यान दिया गया है कि इसमें सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिया जाने वाला है। टाटा अल्ट्रोज ग्लोबल एंड कैप ने इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया है।
Tata Altroz Racer Edition Engine
बात करे अगर इसके इंजन की तो इसमें 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ इसको लांच किया जाएगा, जो की 120 BHP और 170 NM का टॉर्क जनरेट करने वाली होगी। इस इंजन ऑप्शन में 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स आएगा। नॉर्मल टाटा अल्ट्रोज को भारतीय बाजार में तीन इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है लेकिन इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन भी बहुत जल्द bs6 के फेस 2 में देखने को मिल सकता है।
Tata Altroz Racer Edition Price in India
बात करे अगर इसकी कीमत की तो टाटा अल्ट्रोज की कीमत 7.52 लाख रुपए से 12.76 लाख रुपए के बीच ऑन रोड दिल्ली प्राइस है। जबकि न्यू टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन की कीमत इसकी कीमत से भी प्रीमियम होने वाली है। पुरानी टाटा अल्ट्रोज पर 3 से 7 सप्ताहों की डेलिवरी वेटिंग चल रही है।
Tata Altroz Racer Edition Launch Date
ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के अनुसार टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन को भारतीय बाजार में इसी साल लॉन्च किया जा सकता है हालांकि टाटा मोटर्स ने इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इस कार के प्रीमियम फीचर्स को देख कर ये अनुमान लगाया जा सकता है की ये कार भी मार्किट में जबरदस्त ओपनिंग करेगी।
रिलेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈
My name is Yogesh Pandey, and I hail from Lucknow, India. I work in digital marketing. I have been blogging since 2023. I write about Technology, Entertainment, Automobile, and Lifestyle providing insights to help others find quality products. I am excited to have the opportunity to collaborate with weblog365.in now. You can reach out to me via email at weblog365.in@gmail.com. Let’s connect! 🙏