Tag Archives: (Top 5 तरीके) Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? 2024

(Top 5 तरीके) Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye? 2024

(Top 5 तरीके) Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye?: आजकल के इस बढ़ती मंहगाई के दौर में हर इंसान पैसे कमाने (Make Money Tricks) और आगे बढ़ने की होड़ में लगा हुआ है। आजकल नवयुवक स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले students अपनी स्टडीज के साथ-साथ  अपनी एक्स्ट्रा इनकम, Pocket money के लिए मेहनत कर रहे हैं Real Online & Offline Part time Jobs कर रहे हैं या करने का प्लान कर रहे हैं। 

लेकिन सभी स्कूल और कॉलेज के पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के पास प्रॉपर गाइडेंस नहीं होती है जिससे वे student इस बात को नहीं जानते है कि वह कौनसा Job करे या ऑफलाइन वर्क करें जिससे Pocket money का खर्चा निकाल या अपनी Basic Needs को पूरा कर सकें। आइये जानते हैं की कैसे Student के लिए Online & Offline Money Making Ideas कौन-कौन से है, और इसको कैसे कर सकते हैं?

अपनी studies कम्पलीट करने के लिए बहुत से students ऐसे भी होते हैं जो की अपनी professional education के लिए loan लेते हैं मै आपको बताऊंगा यह real earning tricks जिनपे काम करके स्टूडेंट्स offline या online job करके स्माल income जनरेट सकते है जो की उन्हें self-dependent बनाने में मदद करेगा, और confidence भी boost होगा।

आपको बता दू की वैसे तो पैसे कमाने के ऑनलाइन बहुत से सोर्स हैं लेकिन आज का specific post students के लिए है जिनका विज़न एक अच्छी life style जीने का है, और वे अपनी जरूरतों के साथ-साथ अपने शौक़ भी पूरा करना चाहते हैं।

Student के पैसे कमाने के 5 तरीके

कोरोना के बाद सभी सुविधाएं लगभग अब ऑनलाइन हो गयी हैं। ऑनलाइन दुनिया में अब आप पैसे बहुत थोड़ी सी मेहनत करके भी कमा सकते हैं। इस समय ज्यादातर students घर पर ही बैठे है क्योकि school और college ठंड की वजह से बंद हैं। तो मैंने सोचा की क्यों ना पैसे कमाने के आसान तरीकों के बारे में स्टूडेंट्स को बताया जाये जिससे कोई भी student इस काम को passion की तरह शुरू करके और skills devlop करके इसमें अपना career बना सके। मैंने यहाँ 5 learning और earning के सबसे तरीके बताया हूँ चलिए जानते हैं –

1. Content Editor/Writer :

कंटेंट राइटर की नौकरी (job) एक ऐसी जॉब है जो आपको थोड़ी सी स्किल्स से बहुत आसानी से मिल सकती है। इस नए Technology के युग में आज हर कोई किसी ना किसी तरह से ऑनलाइन जीवन (Digital Life) में धीरे धीरे प्रवेश कर रहा है। आज के इस ऑनलाइन मार्किट की दुनिया में ढेरों वेबसाइट ऐसी बन रही हैं या बन गई हैं , जहां आप 2 से 4 घंटे देके कॉपी एंडिटिंग या कंटेंट राइंटिंग (Copy Editing or Content Writing) का काम शुरू में उनसे सीख कर बाद में उसको करके अच्छा पैसा कमा सकते है। 

आपको बता दू की इसके लिए आपकों अपनी भाषा विशेष या अंग्रेजी भाषा में महारत पानी होगी इसका मतलब है की आप जिस भी भाषा के लिए काम करेंगे उसके लिए आपको उसमे कुशल होना पड़ेगा यानि उस भाषा पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इस काम को करने के लिए बहुत से bloggers अपने Editors को अच्चा खासा income या stipend देते हैं। 

2. Social Media Assistant :

सोशल मीडिया एक अच्छा और आसान प्लेटफार्म है जो की आजकल हर कोई यूज करता है, मार्किट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ग्रो होते देखते हुए यह पैसा कमाने का एक अच्छा और आसान साधन भी है। सोशल मीडिया का वर्क सीख कर आप कई कंपनियों के सोशल मीडिया अकाउंट को संभाल सकते हैं और उनमे उनके कंटेट को मैनेज़ करने का काम कर सकते हैं जिससे की आपको इससे अच्छी एअर्निंग हो सकती है। 

कुछ सोशल मीडिया के नाम जैसे कि ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन और फेसबुक पेज को संभालना (Handle) होता है जिससे पॉकेटमनी जितनी इनकम हो सकती है और काम करने के लिए आपको ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं ये काम आप घर बैठ कर भी 3 से 4 घंटे में  कर सकते हैं। कई startups और नए दुकानदार अपने सोशल प्रोफाइल जैसे फेसबुक, लिंकेडीन या ट्विटर पेज को popular करवाने के लिए आपको अच्छे पैसे देने को तैयार हो जाते हैं।

Social media expert job खोजने वाली कम्पनिया freelancer को 10 हज़ार से 15 हज़ार रुपये महीने देती हैं जिनका काम सिर्फ उनका सोशल मीडिया page को हैंडल करना और grow करना है।

अगर आप भी एक स्टूडेंट है या फ्रेशर है तो आप भी सोशल मीडिया मार्केटिंग सीख कर अपना करियर डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में बनाना चाहते हैं तो यह सबसे सही तरीका है की आप Facebook, Instagram, Linkedin, Twitter जैसे सोशल मीडिया को जाने और उनके  बारे में लर्न करे इसके लिए आप ऑनलाइन गूगल से या यूट्यूब की मदद भी ले सकते हैं और फिर किसी भी छोटी कंपनी से काम स्टार्ट करके एक्सपीरियंस ले सकते हैं और साथ ही साथ पैसे भी कमा सकते हैं। 

आप social media का यूज अच्छी तरह से कर लेते हैं तो कंपनी के एकाउंट्स handle कर सकते है और आप अपना कर्रिएर social media marketing फेल्ड में करके एक अच्छी income पा सकते है।

यह भी पढ़े- SAPTAHIK RASHIFAL 28 JANUARY – 3 FEBRUARY 2024

3. Translations Writing :

ट्रांसलेशन राइटिंग एक ऐसा तरीका है जिसमे आपको भाषाओ की अच्छी जानकारी होना बहुत जरुरी है क्युकी आपको एक से ज्यादा भाषाओं की अगर अच्छी जानकारी है तो आपके लिए ये सबसे सरल काम और पैसे कमाने का सबसे आसान रास्ता है – ट्रांसलेशन या भाषांतर।

इस काम को आप अपने अवैलब्लेब्लिटी के हिसाब से कर सकते हैं – अगर आप Fresher है तो किसी कंपनी से Full Time काम कर सकते हैं और एक अच्छी सैलरी पा सकते है। यदि आप स्टूडेंट है तो  Freelance एक अच्छा ऑप्शन है आपके लिए इसमें आपको घर बैठे ही कंटेट लिख कर देने होंगे और ये कंटेंट शब्दों या फिर per article के हिसाब से पैसा दिला सकते हैं। इसे आप अपने समय अनुसार रोज़ाना 1 से 2 घंटे काम करके या हफ्ते में 1 से 2 दिन भी काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। आपको अलग अलग newspapers या magazines के लिए काम करने का मौका मिलेगा और  पैसे भी मिलेंगे। इससे आपके नेटवर्क के साथ स्किल्स भी इम्प्रूव होगी। 

4. Online Teaching :

अगर आपके पास पढ़ने के साथ – साथ पढ़ाने में भी इंट्रेस्ट है और अगर आप आप किसी भी चीज़ को अच्छे से एक्सप्रेस कर पाते हैं या समझा पाते हैं तो आज के इस आधुनिक युग में ये सबसे अच्छा और आसान काम है, कोविड के बाद से इसमें बहुत तेजी से बढोत्तरी हुई है।ऑनलाइन टीचिंग के साथ अगर आप Ques. and Ans. सॉल्वर करने में माहिर है तो आप Chegg.com पे जाके भी घर बैठे बहुत ही आराम से अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं लगभग 25 से 30 हज़ार तक।

ऑनलाइन टीचिंग में आप ऑनलाइन ही रहकर काम कर सकते हैं। इसके लिए किसी ऑफिस या वर्क प्लेस की भी जरूरत नहीं है ये काम घर बैठे कभी भी अपने समयानुसार बहुत आराम से कर सकते है। Technical Learning हो या फिर कोई अन्य भाषा, online teaching आजकल बहुत प्रचलित है |

5. Food Photography for Bloggers/Home Bakers/Local Hotels :

फोटोग्राफी एक आजकल बहुत प्रचलित प्रफेशन हो गया है, यदि कोई फोटोग्रॉफी में एक्सपर्ट है या उसको कैमरा सेटिंग के साथ फ्रेंडली है तो फोटोग्राफी उसके लिए पैसे कमाने का  बेस्ट ऑप्शन है। क्युकी फोटोग्राफी कलर बैलेंस, लाइट्स और भी बहुत सी चीज़ो का खेल है तो यदि  किसी को फोटोग्राफी करने का शौक है या बाय प्रोफेशन फोटोग्राफर है तो इसके जरिए पार्ट टाइम काम करके वो बहुत अच्छे पैसे कमा सकता है।

फोटोग्राफी में आप किसी Travel ब्लॉगर, Food ब्लॉगर या Home Bakers या Pre-Weeding फिर Local Hotels के लिए उनके नये -नये तकनीक से पकवानो के बनाने के तरीके की फोटोग्राफी कर सकते है जिनके आपको अच्छे पैसे मिल सकते हैं। 

यह फोटोज आप अपने अकाउंट या उनके Blog, social media और magazines के लिए भी यूज कर सकते हैं। इस फेल्ड में आपके काम के एक्सपीरियंस के हिसाब से ही पैसे मिलते हैं तो  जैसे जैसे experience होता जाएगा आपको मिलने वाली Income भी बढ़ती जाएगी।

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈