Category Archives: टेक्नोलॉजी

Weblog365.in

iQOO Z9 5G Smartphone: 20,000 की रेंज में आ गया धांसू फ़ोन कर देगा सबकी छुट्टी 

iQOO Z9 5G Smartphone : iQOO का एक और मोबाइल होने जा रहा है लांच जिसका नाम है iQOO Z9 5G Smartphone ये iQOO की तरफ से के धमाकेदार स्मार्टफोन हो सकता है क्युकी इसमें  MediaTek डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट लगा हुआ है और गेमिंग के नज़रिये से ये स्मार्टफोन बहुत धांसू होने जा रहा है। इसमें आपको सोनी के लेंस देखने को मिलेंगे। ये स्मार्टफोन आपको एक प्रीमियम मोबाइल अनुभव प्रदान करेगा। अपने हाई स्पेसिफिकेशन और परफॉरमेंस के कारण ये मोबाइल बहुत चर्चा में है। अगर आप भी एक नया मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो इस ब्लॉग को पढ़ कर iQOO Z9 5G Smartphone पर एक बार नज़र डाले तो चलिए इसकी पूरी जानकारी लेते हैं।

iQOO Z9 5G Smartphone

iQOO Z9 5G Smartphone Launch Date in India

हाल ही में, iQOO ने एक और नया स्मार्टफोन के लांच करने जा रहा है जिसका नाम है iQOO Z9 5G। आपको ये मोबाइल 12 मार्च 2024 को iQOO की ऑफिसियल वेबसाइट पे देखने को मिलेगा। iQOO Z9 5G एक मिड सेगमेंट का पॉकेटफ्रेंडली 5G स्मार्टफोन है, ये स्मार्टफोन उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो तगड़ा कैमरा और नए फीचर्स चाहते हैं।

यह भी पढ़े- Oneplus को भी टक्कर देने आ गया Xiaomi 14 Ultra Smartphone दमदार कैमरा और फीचर्स के साथ आ गया

iQOO Z9 5G Smartphone Specification 

iQOO Z9 5G Smartphone

iQOO Z9 5G Smartphone ये एक बजट गेमिंग मोबाइल है, जो 12 मार्च 2024 को भारत लॉन्च होगा । इस स्मार्टफोन में  MediaTek Dimension 7200 की  चिपसेट के साथ आएगा, जो आपको 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन और 2.8 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड देगा । इसके साथ साथ ये स्मार्टफोन 2 वेरिएंट में लांच होगा 8GB RAM और 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

iQOO Z9 5G Smartphone को सबसे अलग बनता है इसका कैमरा जो 50MP का Sony IMX882 सेंसर है, जिसमें एस्पेक्ट इमेज स्टेबलम (OIS) फीचर है। इसके साथ ही इसमें एक 2MP का सेंसर मिलेगा और आप इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे। 

iQOO Z9 5G Smartphone में 6.6 इंच का FHD+ AMOLED Display है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1800nits का ब्राइटनेस है। इसमें पंच-होल कट आउट डिज़ाइन है, आपको इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा जोकि हाई क्वालिटी इमेज क्लिक कर पायेगा।

iQOO Z9 5G Smartphone में आपको 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जोकि 44W की फास्ट स्टोरेज को सपोर्ट करती है। यह फोन नए एंड्रॉइड 14 और फनटच ओएस 14 के साथ साथ लांच होगा। 

iQOO Z9 5G SmartphoneDetails
Display6.6 inch FHD+ AMOLED, 120Hz refresh rate, 1800nits brightness, punch-hole cutout
ProcesserMediaTek Dimensity 7200, 4nm, 2.8GHz, 734,924 AnTuTu Score
RAM8GB, virtual RAM support
Storage128GB या 256GB, UFS 3.1
Rear Camera50MP Sony IMX882, OIS, 2MP macro, 4K video recording
Front Camera16MP
Battery5000mAh, 44W fast charging, 67.8 hours music play
Oprating SystemAndroid 14, Funtouch OS 14
Connectivity5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type-C
SensorFingerprint, Accelerometer, Gyroscope, Proximity, Compass
ColourBrushed Green, Graphene Blue
Power ChargeYes
Face UnlockYes
Specification Details

iQOO Z9 5G Smartphone Battery

iQOO Z9 5G Smartphone

iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh की बैटरी मिलेगी और इसको चार्ज करने के लिए 44W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है जो इसे 30 मिनट में 50 प्रतिशत और 60 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा। इस मोबाइल की बैटरी का उपयोग से आप 5.9 घंटे का गेमिंग, 17.4 घंटे की वीडियो देखने, 67.8 घंटे का संगीत सुनने और 17.5 घंटे की सोशल मीडिया ब्राउजिंग का आनंद बहुत आराम से ले सकते हैं। आपको इसमें बैटरी सेवर मोड भी मिलेगा। 

iQOO Z9 5G Smartphone Price in India

iQOO Z9 5G Smartphone की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होगी, इसमें 2 वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिसके प्राइस अलग अलग होंगे, जिसमें 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये होगी। आप इस मोबाइल को फ्लिपकार्ट और अमेज़न पे भी खरीद पाएंगे और इस पर ICICI Bank और HDFC Bank कार्ड के यूज से 2,000 रुपये का ऑफ भी मिलेगा। 


हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी और Xiaomi 14 Ultra Smartphone के बारे में हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद। कृपया Xiaomi 14 Ultra Smartphone पर इस पेज को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और रचनात्मक व्यक्तियों के साथ साझा करें ताकि वे भी लाभ उठा सकें। यदि आप इस तरह की और भी रोचक जानकारी जानना चाहते हैं , तो कृपया हमारी वेबसाइट Weblog365.in के होमपेज पर जाएँ और नोटिफिकेशन चालू करें। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद और अधिक रोमांचक अपडेट के लिए बने रहें!

Oneplus को भी टक्कर देने आ गया Xiaomi 14 Ultra Smartphone दमदार कैमरा और फीचर्स के साथ आ गया

Xiaomi 14 Ultra Smartphone : Xiaomi ने 2024 में बहुत से 5G स्मार्टफोन अभी तक लांच कर दिए हैं, Xiaomi चाहता है की देश में सभी लोगो के जेब में एक ही स्मार्टफोन हो Xiaomi इसीलिए लोगो की डिमांड को देखते हुए मार्केट में नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। Xiaomi सभी प्राइस पॉइंट के लिए मार्केट में अपने बेहतरीन स्मार्टफोन बजट रेंज के साथ में लॉन्च कर रही है। अगर आप भी कोई नया मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार इस Xiaomi 14 Ultra smartphone मोबाइल पे नज़र डाल सकते हैं। ये मोबाइल जल्द ही मार्केट में लांच होने वाला है। Xiaomi मोबाइल निर्माता कंपनी इस साल और भी सस्ते बजट की सेगमेंट में अपने इस नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने के विचार में है। 

Xiaomi 14 Ultra Smartphone

Xiaomi 14 Ultra Smartphone Launch Date in India

हाल ही में Xiaomi ने इस स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन गूगल प्ले कंसोल पर दर्शाई है। जिसके ये उम्मीद लगाई जा रही है कि Xiaomi कंपनी अपने इस स्मार्टफोन की लांच की तारीख Xiaomi ने 12 अप्रैल 2024 की है। यह Xiaomi 14 Ultra Smartphone बाजार में अपनी एक अलग ही पेचान बना सकता है। इसके लिक्विड डिस्प्ले और surge बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम लोगो को बहुत पसंद आने वाला है। आपको इस समर्टफोन में हाई स्पेसिफिकेशन कैमरा, तगड़ा प्रोसेस्सर और एक बड़ी ब्राइट स्क्रीन जैसी विशेषताएँ देखने को मिलेगी जो इसे मार्किट में दूसरे स्मार्टफोनों से अलग बनाती हैं। चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानते लेते हैं।

Xiaomi 14 Ultra Smartphone

Xiaomi 14 Ultra Smartphone Specfication Details

Xiaomi 14 Ultra की कीमत भारत में 99,999 रुपये है, जो 16GB RAM + 512GB Storage वेरिएंट के लिए है। आपको ये स्मार्टफोन 12 अप्रैल की सेल में मिल जायेगा। 

विशेषताविवरण
डिस्प्ले6.73 इंच का LTPO AMOLED, 1440 x 3200 पिक्सल, 120Hz, Dolby Vision, HDR10+
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3, 4 nm, Octa-core
स्टोरेज256GB, 512GB या 1TB, UFS 4.0
रैम12GB या 16GB
रियर कैमरा50MP + 50MP + 50MP + 50MP, Leica lenses, 8K video recording
फ्रंट कैमरा32MP, 1080p video recording
बैटरी5300 mAh, 90W wired, 50W wireless, 10W reverse wireless
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14, MIUI 14
अन्य फीचर्सFingerprint (under display), NFC, Infrared port, IP68 dust/water resistant, stereo speakers
Specifications Details

Xiaomi 14 Ultra Smartphone Battery

बात करे अगर इसकी बैटरी की तो Xiaomi 14 Ultra में आपको 5300 mAh की एक बड़ी बैटरी है मिलती है, जो इसको लॉन्ग लास्टिंग बैटरी बैकअप देगी। आपको इसमें 90W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जो इस स्मार्टफोन की बैटरी को बहुत जल्दी चार्ज कर देगा। इसमें 10W की उलटी तार रहित चार्जिंग का भी समर्थन है, जिससे आप अन्य डिवाइस को इसकी बैटरी से चार्ज कर सकते हैं। इसमें आपको 1 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है जो आपके उपयोग पर निर्भर करता है, लेकिन आम तौर पर यह एक दिन से अधिक चल सकती है।

यह भी पढ़े- APPLE IOS 17.4: FULL DETAILS RELEASE DATE, FEATURES AND WHAT’S NEW

Xiaomi 14 Ultra Smartphone Camera

Xiaomi 14 Ultra Smartphone

Xiaomi 14 Ultra Smartphone के कैमरा की बात करे तो इसमें 50MP का सोनी LYT900 Rear Camera है, जो बेहतरीन डिटेल और रंग दर्शाता है। इसका अपर्चर f/1.8 है, जो लौ लाइट में भी अच्छी फोटोज ले सकता है। आपको इसमें 50MP का सोनी IMX858 टेलीफोटो जूम लेंस है, जो 5x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। इसका अपर्चर f/2.0 है, जो दूर की चीजों को पास ले आता है। इसमें 50MP का सोनी IMX858 अल्ट्रा वाइड एंगल  लेंस है, जो 120 डिग्री का व्यू एंगल देता है। इसका अपर्चर f/2.2 है, जिससे डिटेल्स फोटोज अच्छी आ जाती है। इसमें 50MP का मैक्रो लेंस है, जो मैक्रो ज़ूम के साथ फोटोज लेता है। इसका अपर्चर f/2.4 है, जो छोटी चीजों को ज़ूम करके दिखाता है। आपको इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सप्पोर्ट भी मिलता है जो की हाई क्वालिटी की वीडियो शूट करता है। इसका फ्रंट कैमरा 32MP का है, जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। इसका अपर्चर f/2.0 है, जो काफी बढ़िया सेल्फी और वीडियो कॉल पर रिस्पांस करती है।

Xiaomi 14 Ultra Smartphone

हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी और Xiaomi 14 Ultra Smartphone के बारे में हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद। कृपया Xiaomi 14 Ultra Smartphone पर इस पेज को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और रचनात्मक व्यक्तियों के साथ साझा करें ताकि वे भी लाभ उठा सकें। यदि आप इस तरह की और भी रोचक जानकारी जानना चाहते हैं , तो कृपया हमारी वेबसाइट Weblog365.in के होमपेज पर जाएँ और नोटिफिकेशन चालू करें। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद और अधिक रोमांचक अपडेट के लिए बने रहें!

Apple ios 17.4: Full Details Release Date, Features and what’s New

Apple ios 17.4 : Apple मोबाइल यूजर्स  एक बड़ी खुशखबरी जिस अपडेट का आप बहुत समय से इंतजार कर रहे थे वो आपके मोबाइल में आ चूका है। Apple ios 17.4 में आपको काफी बड़े चेंजेस देखने को मिलते हैं। आज के इस ब्लॉग में मै आपको बताने वाला हूं ios 17.4 अपडेट के बारे में सभी चीजें  कि इसमें क्या कुछ नया देखने को मिलता है,अपडेट करने के बाद ओवरऑल परफॉर्मेशन हीटिंग कैसी है, बैटरी लाइफ में कितना डिफरेंस है ?

Apple ios 17.4 अपडेट में आपको बहुत सारे नए फीचर्स देखने को मिलते हैं, हम उन्ही पॉइंट्स पे बात करेंगे

Apple ios 17.4 Release Date

Apple ios 17.4

Apple iOS 17.4 Release Date–  Apple मार्च 2024 के पहले सप्ताह में iOS 17.4 का नया अपडेट नए सभी I Phone Device में लांच हो चूका है। Apple कंपनी हमेशा अपने ios अपडेट में नए फीचर्स और बदलाव करती रहती है जो उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाते हैं। इस नए अपडेट में पुराने बग फिक्सेस, इसकी परफॉरमेंस, और यूजर एक्सपीरियंस में सुधार पर काम किया गया है। ये अपडेट आपके मोबाइल पे पीछे ios अपडेट के हिसाब से है वैसे इस अपडेट साइज 1.65 GB है। ios 17.4 की इस में अपडेट उपयोगकर्ताओं को नए फीचर्स, एमोजिस और Apple Podcasts के लिए ट्रांसक्रिप्ट्स देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े- 50 MP कैमरे के साथ आया Samsung Galaxy F15 5G smartphone, कम बजट में धांसू फीचर

Apple ios 17.4 Features

Apple ios 17.4

जैसा की आप जानते हैं कि Apple ने अभी हाल ही में iOS 17.4 का अपडेट लांच कर दिया है, इसमें यूजर्स के लिए  कई नए फीचर्स और कुछ अच्छे बदलाव शामिल किये गए हैं। चलिए इस नयी अपडेट के फीचर्स को देखते हैं:

NFC एक्सेस बैंक और पेमेंट प्रवाइडर्स के लिए: iOS 17.4 में ऐपल ने बैंक और ऑनलाइन पेमेंट्स की जगह NFC का एक नया फीचर जोड़ दिया है। जिससे आप NFC के जरिये भी पेमेंट कर सकते हैं। 

अल्टरनेटिव ऐप मार्केट: इस नए अपडेट में आईफोन पर अल्टरनेटिव ऐप मार्केट का भी ऑप्शन मिलेगा। लेकिन ये भारत में लागु नहीं होगा, ये नए अपडेट सिर्फ यूरोपियन यूजर्स ही यूज कर पाएंगे ।

यरोपीय यूजर्स के लिए फायदेमंद: हालाँकि Apple की ये अपडेट भारत में कम यूरोपीय यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद होने वाली है। 

इसके अलावा, अपडेट में New Emoji , गेम स्ट्रीमिंग ऐप्स के लिए सपोर्ट, Stolen Device Protection , पॉडकास्ट ऐप के लिए ट्रांसक्रिप्ट्स, और कुछ अच्छे बग फिक्सेस भी शामिल हैं इस अपडेट में। 

FeaturesDetails
NFC एक्सेस बैंक और पेमेंट प्रवाइडर्स के लिएबैंक और ऑनलाइन पेमेंट्स की जगह NFC का एक नया फीचर जोड़ दिया है। जिससे आप NFC के जरिये भी पेमेंट कर सकते हैं।
अल्टरनेटिव ऐप मार्केटयूरोपियन यूजर्स के लिए अल्टरनेटिव ऐप मार्केट का ऑप्शन
New EmojiYes
Stolen Device ProtectionYes
New Update Details

What’s New in ios 17.4

Apple ios 17.4

एप्पल iOS 17.4 अभी हाल ही में अपने नए अपडेट में बहुत से सुधर और बदलाव किये हैं। इस अपडेट में संभावित रूप से सुरक्षा सुधार, Apple Pay, बग फिक्सेस, NFC में बदलाव और New Emoji के साथ इसके फीचर्स में सुधार के साथ पॉडकास्ट्स ऐप के ट्रांसक्रिप्ट्स भी शामिल हैं। ये नया अपडेट आपकी सेफ्टी का बहुत अच्छे से ध्यान देगाा और आपको एक अलग अनुभव प्रदान करेगा। iOS 17.4 का रिलीज़ डेट मार्च 2024 के पहले सप्ताह में iOS 17.4 की अपडेट का आगमन हो गया है, जिनके मोबाइल में उपदटेस अभी तक नहीं आयी हैं वो अपना मोबाइल ऑफ करके on करेंगे तो वो भी अपडेट पा सकेंगे। अपडेट के बाद बैटरी परफॉरमेंस काफी अच्छी महसूस होगी आप सभी को। 

हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी और Apple ios 17.4 के बारे में हमारे पेज पर आने के लिए धन्यवाद। कृपया Apple ios 17.4 पर इस पेज को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और रचनात्मक व्यक्तियों के साथ साझा करें ताकि वे भी लाभ उठा सकें। यदि आप इस तरह की और भी रोचक जानकारी जानना चाहते हैं , तो कृपया हमारी वेबसाइट Weblog365.in के होमपेज पर जाएँ और नोटिफिकेशन चालू करें। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद और अधिक रोमांचक अपडेट के लिए बने रहें!

50 MP कैमरे के साथ आया Samsung Galaxy F15 5G smartphone, कम बजट में धांसू फीचर

Samsung Galaxy F15 5G Smartphone: दक्षिण कोरिया की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung मार्केट में इस साल काफी बजट फ्रेंडली नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। सैमसंग कंपनी नए स्पेसिफिकेशन और नए एंड्राइड अपडेट्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। सैमसंग कंपनी के ये सभी स्मार्टफोन को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहे हैं जिसकी वजह कही न कही उनका अपडेटेड और बजट फ्रेंडली सेगमेंट है। अगर आप भी कोई नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन सैमसंग का खरीदने की सोच रहे हैं तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको Samsung Galaxy F15 5G Smartphone के बारे में बताएँगे जो आज ही लांच हुआ है और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में भी चर्चा करेंगे।

Samsung Galaxy F15 5G Smartphone Launch Date

अगर आप भी 2024 में नया स्मार्टफोन खरीदने की आप सोच रहे हैं और वो स्मार्टफोन जो बेस्ट कैमरा क्वालिटी और फीचर्स के मामले में अपने प्राइस पॉइंट पे काफी अच्छा हो उनके बारे में बात करेंगे तो आज ही मार्केट में सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन लांच हुआ है जिसका नाम है Samsung Galaxy F15 5G Smartphone। सैमसंग ने इसकी लांच डेट का खुलासा करते हुए इसकी लांच डेट 04 मार्च 2024 रखा है। आपको ये मोबाइल फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा।  चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत |

Samsung Galaxy F15 5G SmartphoneSpecification
Display16.51 cm (6.5 inch) + Super AMOLED + 90Hz Refresh Rate
Camera50MP + 5MP Back Camera 13MP Front Camera
ProcessorMediaTek Dimensity 6100+ Processor
Battery & Charger6000 mAh & Fast Charging
Ram & Storage4 GB RAM /6 GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 1 TB
Price₹14,499
Processor CoreOcta Core
Memory Card Slot TypeHybrid Slot
Full HD RecordingYes
Pre-installed BrowserGoogle Chrome, Samsung Internet
Touchscreen TypeFull Touch Capacitance
SensorsAccelerometer,Fingerprint Sensor,Gyro Sensor,Geomagnetic Sensor,Light Sensor,Virtual Proximity Sensing
SeriesF Series
Highlight
Samsung Galaxy F15 5G Smartphone

Samsung Galaxy F15 5G Smartphone Specification

 बात करे अगर मोबाइल के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 inch की Super AMOLED screen के साथ में 90 hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाएगा। वही इस स्मार्टफोन में आपको अपडेटेड एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ का शानदार प्रोसेसर भी मिलेगा। सैमसंग का यह स्मार्टफोन इस परिसपॉइन्ट का बेस्ट मोबाइल हो सकता है।

यह भी पढ़े- MOTO X50 ULTRA SMARTPHONE: शानदार फीचर्स और 15 मिनट में फुल चार्ज होने वाला मोटोरोला का पहला AI फ़ोन

Samsung Galaxy F15 5G Smartphone Camera

सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो सैमसंग के स्मार्टफोन में 50MP + 5MP Back Camera 13MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।  साथ ही साथ आपको कैमरा में  AR Zone, Food, Fun, Hyperlapse, Macro, Night, Panorama, Photo, Portrait, Pro, Slow Motion, VideoFront Camera का सपोर्टे मिलेगा। 

Samsung Galaxy F15 5G Smartphone

Samsung Galaxy F15 5G Smartphone Battery

Samsung Galaxy F15 5G Smartphone की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको एक बड़ी बैटरी के साथ में फास्ट चार्जर सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। कोरिया स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग की इस स्मार्टफोन में 25W का चार्जर दिया है जो इसकी 6000mAh की बैटरी को बहुत जल्द चार्ज कर देगा। फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट होने की वजह से ये मोबाइल 30 मिनट में लगभग 50% तक चार्ज कर देगा।

Samsung Galaxy F15 5G Smartphone

Samsung Galaxy F15 5G Smartphone Price

सैमसंग ने अपने Samsung Galaxy F15 5G Smartphone को कीमत को उनके 2 Varient के हिसाब से रखा है। इसके (4 GB RAM) वेरिएंट की कीमत ₹12,999 और (6 GB RAM) वेरिएंट की कीमत ₹14,499 रखी है जो की ये मोबाइल अपने इस प्राइस पॉइंट पे बजट फ्रेंडली होने वाला है। 

Samsung Galaxy F15 5G Smartphone

तो, इस ब्लॉग में हमने आपको Samsung Galaxy F15 5G Smartphone की पूरी जानकारी दे दी है; अगर आप भी Samsung Galaxy F15 5G Smartphone का बेसब्री से इंतजार कर रहे हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमारे ब्लॉग के इस पोस्ट Samsung Galaxy F15 5G Smartphone को पढ़ने के लिए धन्यवाद! अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस ब्लॉग को अपने मित्रों और परिवार के पास शेयर करें ताकि वे भी Samsung Galaxy F15 5G Smartphone के बारे में जानकारी पा सके और ऐसे ही मजेदार और ज्ञान से भरपूर कंटेंट्स के लिए हमारी वेबसाइट के होम पेज weblog365.in जाएँ जिससे आप सभी अपडेटेड न्यूज़ को पाए सबसे पहले।

Moto X50 Ultra Smartphone: शानदार फीचर्स और 15 मिनट में फुल चार्ज होने वाला मोटोरोला का पहला AI फ़ोन

Moto X50 Ultra Smartphone: आज के समय में स्मार्टफोन की मांग बढ़ रही है, इसलिए बाजार में नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। कई नई कंपनियां उन्नत स्पेसिफिकेशन और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ नए मॉडल पेश कर रही हैं, जो उपभोक्ताओं को बहुत प्रभावित कर रहे हैं। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण है। हम जल्द ही Motorola के एक नए स्मार्टफोन के बारे में चर्चा करेंगे, जो आपकी जरूरतों को पूरा कर सकता है।

Moto X50 Ultra Smartphone Launch Date in India

रिपोर्ट की माने तो यह स्मार्टफोन 2024 के अप्रैल महीने में लॉन्च पूरी उम्मीद है। अगर हम मीडिया रिपोर्ट में चल रही चर्चाओं के अनुसार बात करें तो यह स्मार्टफोन भारत में भी 21 अप्रैल 2024 तक लांच किया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से।

Moto X50 Ultra Smartphone Specification

Specs.Deatils
Display6.73 इंच, OLED Screen
Camera2+50+50 मेगापिक्सल का त्रिपल लेंस
Storage256/512 GB / 1 TB
Memory12/14 GB RAM
ProcesserSnapdragon 8 Gen 2
Battery5000 mAh

Moto X50 Ultra Smartphone Key Features

यह स्मार्टफोन आपको एक नई दुनिया में ले जाएगा, जहां हर एक पिक्सल आपकी आँखों को झकझोर देगा। इसकी 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्पले के 120Hz रिफ्रेश रेट से आपको एक नई चारचित्र दर्शाएगी। इसके अतिरिक्त, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है जो आपको अद्वितीय और बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा। यह स्मार्टफोन आने वाले अंधकार को भी दूर करेगा, क्योंकि यह एंड्राइड 14 के साथ मिलेगा, जो इसकी प्रदर्शन को नए उच्चाधिकारी में ले जाएगा।

यह भी पढ़े- KGF CHAPTER 3 LATEST UPDATE:स्टार कास्ट, स्टोरी लाइन, रॉकी भाई

Moto X50 Ultra Smartphone Camera

इस स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी बेहतरीन है। कंपनी अपने फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी OIS कैमरा शामिल कर सकती है। फ्रंट में, आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेहतरीन होगा। इस स्मार्टफोन के कैमरे की वजह से आपको उत्कृष्ट तस्वीरें और वीडियोस मिलेंगे।

Moto X50 Ultra Smartphone

Moto X50 Ultra Smartphone Battery

इस स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जर क्षमता के बारे में तो अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन 5000mAh की बैटरी और 120W का चार्जर सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि यह फोन बेहद तेज़ी से चार्ज हो सकता है और एक दिन तक का बैटरी बैकअप भी प्रदान कर सकता है। इसके अलावा, यह फोन कम समय में चार्ज करने की वजह से भी विशेष है, क्योंकि यह लगभग 15 मिनट में 100% तक चार्ज हो सकता है।

Moto X50 Ultra Smartphone Price

Moto X50 Ultra Smartphone

यदि आप भी 2024 के भीतर बजट रेंज में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह स्मार्टफोन एक बेहतर विकल्प हो सकता है। कंपनी इसे बजट रेंज के साथ ही लॉन्च करेगी और इसे 2024 में सबसे बेहतर स्मार्टफोन के रूप में प्रस्तुत करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कीमत अनुमानित रूप से 35000 रुपये हो सकती है।

तो, इस ब्लॉग में हमने आपको Moto X50 Ultra Smartphone की पूरी जानकारी दे दी है; अगर आप भी Moto X50 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमारे ब्लॉग के इस पोस्ट Moto X50 Ultra Smartphone को पढ़ने के लिए धन्यवाद! अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस ब्लॉग को अपने मित्रों और परिवार के पास शेयर करें ताकि वे भी Moto X50 Ultra Smartphone के बारे में जानकारी पा सके और ऐसे ही मजेदार और ज्ञान से भरपूर कंटेंट्स के लिए हमारी वेबसाइट के होम पेज weblog365.in जाएँ जिससे आप सभी अपडेटेड न्यूज़ को पाए सबसे पहले।

Oppo F25 Pro 5G: 32MP सेल्फी और 64MP अल्ट्रा क्लियर के नए फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ हुआ लॉन्च!

Oppo F25 Pro 5G : Oppo ने लांच कर दिया है नया मोबाइल जिसका नाम है Oppo F25 Pro 5G ये स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट के साथ आता है। यह डिवाइस उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो एक नया और तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं। आज के इस ब्लॉग में, हम इस फोन के विशेषताओं, कीमत, और उपलब्धता के बारे में जानेंगे।

Oppo F25 Pro 5G Specification

Oppo F25 Pro 5G

Oppo F25 Pro 5G का एक प्रीमियम मोबाइल के डिज़ाइन की तरह बहुत ही आकर्षक है। Oppo F25 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको स्लिक और प्रीमियम लुक देखने को मिलेगा जो आपका दिल को बहुत पसंद आएगा। इसमें आपको स्लिम ग्लास बैक पैनल होने की वजह से ये स्मार्टफोन बेहद ही प्रीमियम दिखता है और आपको एक लक्ज़री फील देता है।

SpecificationDetails
Launch Date29-02-2024
Display6.5 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 5
ChipsetExynos 1480 SoC
Graphic CardYes
Resolution2412 x 1080 Pixels , Full HD+
Oprating SystemAndroid 14
Water And Dust ResistantYes
ProcesserMeditek
RAM / Storage12GB रैम और 128GB/256GB
Camera64MP + 8MP + 2MP + 32MP 
PriceRs. 29,999
Highlights

Oppo F25 Pro 5G: भारत में आज लॉन्च हो गया है! इस नए मोबाइल फोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 8GB रैम, 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, और IP65 रेटिंग जैसे हुए भी कई धमाकेदार फीचर्स हैं। यह फोन फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर बहुत जल्द उपलब्ध होगा। पूरी जानकारी ले –

  • Display: OPPO F25 Pro 5G में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2412 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस, 93.4% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, और 394 PPI पिक्सेल डेंसिटी है।
  • प्रोसेसर: इसमें MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट है, जो फ़ास्ट परफॉरमेंस देता है। इसकी हाई क्लॉकस्पीड 2.6GHz तक की है। ग्राफिक्स के लिए ARM Mali G68 MC4 GPU भी मिलता है।  
  • स्टोरेज: यह मोबाइल 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। एक्सटेंटेड स्टोरेज के लिए आपको माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। 
  • कैमरा: Tripal Rear Camera with 64MP Primary, 8MP Ultra-wide lense, और 2MP Macro sensor हैं। 32MP Front Camera का सपोर्ट है। 
  • बैटरी: इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: यह मोबाइल Android 14 आधारित Color OS 14 के नए ऑपरेटिंग सिस्टम पे काम करता है। 

यह भी पढ़े- One Plus Watch 2 : बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्ज के साथ आ गयी

Oppo F25 Pro 5G Camera

Oppo F25 Pro 5G

Oppo F25 Pro 5G में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है जो high quality और डिटेल्ड इमेज क्लिक करके देता है। इस स्मार्टफोन में आपको लेंस और सेंसर हाई क्वालिटी और इसी के साथ साथ आपको इसमें इमेज स्टेबिलाइजेशन भी बहुत अच्छा मिल जाएगा जो आपको फोटोग्राफी का एक अलग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इस मोबाइल के कैमरा में आपको पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड, पैनोरामा मोड, स्लो मोशन, और टाइमलैप्स जैसे बहुत से स्पेशल फोटोग्राफी मोड्स भी देखने को मिलेगा, जो आपको हिघ्त स्पेसिफिकेशन पिक्स कैप्चर करने में मदद करेगा। इस फोन का कैमरा बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी अनुभव के लिए इस प्राइस पॉइंट में सबसे बेस्ट है।

Oppo F25 Pro 5G Price in India

Oppo F25 Pro 5G

OPPO F25 Pro 5G भारतीय बाजार में धमाल मचा रहा है! इसके नए और उन्नत फीचर्स ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। इसकी कीमत भी बहुत ही काबिले ध्यान है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको ये स्मार्टफोन मात्र ₹29,999 में मिलेगा, जो कि अपने प्राइज को संतुष्ट करने वाला स्मार्टफोन है। इसमें 8GB RAM और 128GB या 256GB स्टोरेज 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं, जिससे आपको अपनी सुविधा के हिसाब से चुनने का मौका मिलता है।

मार्किट में इस मोबाइल की हाइप होने की वजह से इसकी तेजी से बिक्री की वजह से ऑफर्स और स्टॉक्स उपलब्धता की समस्या आ सकती है, इसलिए जल्दी इसे आप फ्लिपकार्ट और ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट से जाके अपना OPPO F25 Pro 5G खरीद सकते हैं!

Oppo F25 Pro 5G Battery

Oppo F25 Pro 5G में आपको 5000 Milliampere की बैटरी मिलती है, जो कि High Speed चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जो इस स्मार्टफोन को 0 से 50 बहुत तेजी से चार्ज कर देता है। इसकी 5000mAh की बैटरी आपके गेमिंग और मोबाइल को हैवी यूज में काफी मदद करेगी। ये मोबाइल की मार्किट में बहुत डिमांड होने की वजह से अविलबलिटी में मुश्किल जायेगी अगर आपको ये मोबाइल को आर्डर करना है तो फ्लिपकार्ट से इसको अभी notify me रख सकते हैं।

हमारे ब्लॉग के इस पोस्ट Oppo F25 Pro 5G को पढ़ने के लिए धन्यवाद! अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस ब्लॉग को अपने मित्रों और परिवार के पास शेयर करें ताकि वे भी Oppo F25 Pro 5G के बारे में जानकारी पा सके और ऐसे ही मजेदार और ज्ञान से भरपूर कंटेंट्स के लिए हमारी वेबसाइट के होम पेज weblog365.in जाएँ जिससे आप सभी अपडेटेड न्यूज़ को पाए सबसे पहले।

One Plus Watch 2 : बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्ज के साथ आ गयी

One Plus Watch 2 : One Plus की तरफ से One Plus Watch 2 एक नयी स्मार्टवॉच लांच हुई है जो आपके जीवन को और भी आसान बनाने वाली है। इसे इजी इंटरफ़ेस इसको चलाना बहुत ही आसान कर देते है और इसका डिजाइन भी बहुत ही यूनिक है। ये स्मार्टवॉच डुअल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है और डुअल चिप आर्किटेक्चर के साथ आती है, जिससे इसकी कार्यान्वयन और प्रदर्शन क्षमता में वृद्धि होती है।

 ये स्मार्टवॉच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है जिससे आपको ब्राइट स्क्र्रीन के साथ चमकदार अनुभव मिलता है। इस स्मार्टवॉच को आप अपने ब्लूटूथ ईयरबड्स के साथ कनेक्ट करके आप अपने पसंदीदा संगीत को बदल सकते हैं।

One Plus Watch 2 मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन और IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे आपको धूल और पानी से भी कोई दिक्कत नहीं होगी। इसकी टूफन और पानी के बदले में भी दिखाई देती है।

One Plus Watch 2

One Plus Watch 2 Price and Availabilty

आपको ये One Plus Watch 2 स्मार्टवॉच  24,999 रुपये की कीमत में मिल जाएगा और इसमें 2 और कलर ब्लैक स्टील और रेडियंट स्टील रंग के साथ मार्किट में उपलब्ध है। स्मार्टवॉच OnePlus.in, OnePlus app store, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, Amazon.in, Flipkart.com, Myntra.com पर ऑनलाइन और इनके ऑफिसियल रिटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन उपलब्ध होगी। स्मार्टवॉच की बिक्री 4 मार्च, 2024 से शुरू होगी।

One Plus Watch 2 Launch Offer

One Plus Watch 2
  • ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक और वनकार्ड के साथ One Plus Watch 2 की खरीद पर 2,000 रुपये की तत्काल बैंक छूट का लाभ उठा सकते हैं।
  • ग्राहक One Plus Watch 2 पर 4 से 10 मार्च तक अग्रणी बैंकों के साथ 12 महीने तक और 11 से 31 मार्च तक 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं।
  • फ्लैगशिप ग्राहक 26 फरवरी से 31 मार्च के बीच अपने डिवाइस को रेड केबल क्लब से लिंक करके आरसीसी लाभ अनुभाग के माध्यम से अतिरिक्त 1000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
  • One Plus Watch 2 को वनप्लस.इन या वनप्लस स्टोर ऐप के माध्यम से खरीदने वाले पहले तीन ग्राहकों को एक मिलेगा। खरीदारी पर मुफ्त वनप्लस कीबोर्ड 81 प्रो।
  • सीमित संख्या में ग्राहक जो One Plus Watch 2 को पहले वनप्लस डॉट इन या वनप्लस स्टोर ऐप के माध्यम से सफलतापूर्वक खरीदते हैं, उन्हें एक फ्री शोल्डर बैग भी मिलेगा।

यह भी पढ़े- UPCOMING SMARTPHONES IN MARCH 2024: मार्च 2024 में लांच हो रहे ये 5 मोबाइल

OnePlus Watch 2 smartwatch specifications

CategorySpecification
DisplayAMOLED, 1.43” (3.63cm), 466*466
Battery500mAh
Fast Charging Time60 minutes for 100% charge
ProcessorSnapdragon W5 Gen 1
Wi-FiWiFi 5G/2.4G, support 802.11 a/b/g/n
Bluetooth callingYes
Sensorsheart rate sensor, pulse oximeter, geomagnetic sensor, light sensor
Software Functions100+ native watch faces, Google apps supported
Wellness TrackingSleep monitoring, Health monitoring, Blood oxygen monitoring
Fitness Tracking100+ Sports Mode
NFCYes
OnePlus Watch 2 smartwatch specifications
One Plus Watch 2

One Plus Watch 2 आपको एक अद्वितीय स्मार्टवॉच अनुभव प्रदान करता है जिसमें 466×466 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1.43-इंच AMOLED सर्कुलर डिस्प्ले है। इसका डिस्प्ले 600 निट्स की चमक प्रदान करता है और स्क्रीन शीर्ष पर स्क्रैच प्रतिरोधी 2.5D नीलमणि ग्लास सुरक्षा की कोटिंग के साथ सुरक्षित है।

यह वॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5+ चिपसेट द्वारा संचालित है और यह एंड्रॉइड 8.0 और इसके बाद के संस्करण को सपोर्ट करता है। इसमें 100 से अधिक खेल मोड हैं और यह स्वचालित वर्कआउट डिटेक्शन के साथ भी आता है। इसके साथ स्मार्टवॉच स्लीप ट्रैकिंग विश्लेषण भी है जो गहरी नींद, हल्की नींद, नींद में सांस लेने की दर और बहुत कुछ का रिकॉर्ड रख सकती है।

One Plus Watch 2 में ऑप्टिकल हार्ट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, और बैरोमीटर सेंसर हैं। यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आता है जो डिवाइस को पानी और धूल प्रतिरोधी बनाती है।

यह स्टैंडअलोन संगीत प्लेबैक के लिए 32 जीबी आंतरिक भंडारण पैक करता है और एक माइक्रोफोन और स्पीकर से भी सुसज्जित है। इसका ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी है।

One Plus Watch 2 स्मार्टवॉच 500 एमएएच की बैटरी द्वारा समर्थित है और स्मार्ट मोड में एक बार चार्ज करने पर 100 घंटे का बैटरी बैकअप देने का वादा करती है।

हमारे ब्लॉग के इस पोस्ट One Plus Watch 2 को पढ़ने के लिए धन्यवाद! अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस ब्लॉग को अपने मित्रों और परिवार के पास शेयर करें ताकि वे भी One Plus Watch 2 के बारे में जानकारी पा सके और ऐसे ही मजेदार और ज्ञान से भरपूर कंटेंट्स के लिए हमारी वेबसाइट के होम पेज weblog365.in जाएँ जिससे आप सभी अपडेटेड न्यूज़ को पाए सबसे पहले।

Upcoming Smartphones in March 2024: मार्च 2024 में लांच हो रहे ये 5 मोबाइल

Upcoming Smartphones in March 2024: बस कुछ ही दिनों में मार्च का महीना आ रहा है, और भारत में स्मार्टफोन के शौकीन इसका इंतजार बहुत ही बेसब्री से कर रहे हैं। इस महीने, 5 नए स्मार्टफोन लॉन्च होने की संभावना है, जिनमे Xiaomi 14, Nothing Phone 2a, Samsung Galaxy A55, Vivo V30 Pro और Realme 12 Plus शामिल है, जो नए स्मार्टफोन्स की चाह रखने वाले उपभोगताओ को आकर्षित करेंगे। ये स्मार्टफोन नयी तकनीकी और बहुत से बदलाव के साथ लांच होने वाले हैं। इन स्मार्टफोन्स को लेके लोगो में बहुत उत्सुकता है। 

Upcoming Smartphones in March 2024

आज के इस ब्लॉग में Upcoming Smartphones in March 2024 की लिस्ट में कौन से फ़ोन शामिल है जिसका भारत में लोगो को काफी दिनों से इंतज़ार था, इसमें Nothing, Xiaomi, Samsung, Vivo और Poco जैसे ब्रांड्स शामिल है, यह स्मार्टफोन्स अपने प्राइस सेगमेंट में हाई स्पेसिफिकेशन कैमरा और परफॉरमेंस देंगे, तो चलिए देखते है कि वो कौन से मोबाइल है जो  Upcoming Smartphones in March 2024 में आ रहे है-

1. Xiaomi 14 and Xiaomi 14 Pro

Upcoming Smartphones in March 2024

Xiaomi 14 भारत में लॉन्च होने की तारीख 7 मार्च है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन आपको भारतीय बाजार में अगले महीने में देखने को मिलेगा। ये दोनों मोबाइल Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro दोनों ने पिछले साल अक्टूबर को चीन में लॉन्च किए थे। ये पहले ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जो नए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आ रहे हैं, और इसके साथ ही साथ ये पहले स्मार्टफोन हैं जो Xiaomi के नए HyperOS सॉफ़्टवेयर के साथ मार्च की शुरुवात में आपको देखने को मिलेगा। 

DisplayXiaomi 14 Pro में 6.73 इंच की 2K LTPO C8 AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz की रिफ़्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।
ProcesserQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 
RAM and Storage12GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB के तीन वैरिएंट्स में आता है।
CameraLeica ब्रांडेड कैमरे / 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। सेल्फी के लिए यहां 50MP फ्रंट कैमरा है।
Battery and Charging4,880mAh बैटरी जिसको 120W के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
SoftwareAndroid 14-आधारित HyperOS
Xiaomi 14 Price and Xiaomi 14 Pro Priceइसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है 
Xiaomi 14 Price and Xiaomi 14 Pro Specification

2. Nothing Phone 2a

Nothing Phone 2a की भारत में लॉन्च की तारीख 5 मार्च है। Nothing Phone 2a ये स्मार्टफोन की लांच से पहले ही पता चल गया था की ये स्मार्टफोन एक नए और अलग डिज़ाइन के साथ लॉन्च हो सकता है और नथिंग के इससे पहले वाले मॉडल, Nothing Phone 1, की तुलना में ये उससे ज्यादा स्पेसिफिकेशन के साथ मार्किट में लांच होने वाला है। बात करे इसकी कीमत की तो यह स्मार्टफोन की कीमत लगभग 30,000 रुपये तक होगी और इसमें आपको 2 कलर ऑप्शन मिलेंगे एक काला और दूसरा सफ़ेद। 

ProcesserMediaTek Dimensity 7200 Ultra SoC
Display6.7-इंच की 120Hz Full-HD+ OLED स्क्रीन
Cameraदो 50-मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 32-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा सपोर्ट
Charging 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
SoftwareAndroid 14 और NothingOS 2.5
Nothing Phone 2a specification

आपको बता दें कि डिज़ाइनर रेंडर ने बताया है कि Nothing Phone 2a को Nothing के पूराने स्मार्टफोन से बेहतर और नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। 

कृपया ध्यान दें कि ये जानकारी की लीक्स और डिटेल्स अन्य स्रोतों से आई है।  इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है।

यह भी पढ़े- PS5 PRO LAUNCH DATE IN INDIA: 16GB रैम और AMD RYZEN के साथ, अब होगा भारतीय GAMING INDUSTRY में बवाल

3. Samsung Galaxy A55 5G

Upcoming Smartphones in March 2024

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि Samsung Galaxy A55 5G की तारीख को लेके अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन उम्मीद ये की जा रही है की ये मोबाइल मार्च महीने लॉन्च हो सकता है। इसकी मोबाइल की लाइव तस्वीरें मुकुल शर्मा ने खुद ही साझा की हैं। इसमें आपको इनके तीनों कैमरा रिंग अलग-अलग दिखेंगे और इसी के साथ ही साथ आपको एक LED फ्लैश भी देखने को मिलेगा। इसके दाहिने किनारे पर आपको  वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन देखने को मिलेगा। फोन का स्काई डिज़ाइन ब्लू और व्हाइट रंग का है।  Samsung Galaxy A55 में बॉडी मेटलिक फ्रेम में देखने को मिल सकती है। इसमें नए ‘की आइलैंड’ फीचर्स के साथ आपको देखने को मिलेगा, जोकि पावर और वॉल्यूम बटन को ऊपर उठाता है।

Display6.5 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 5
ChipsetExynos 1480 SoC , AMD GPU हो सकता है जो ग्राफिक्स प्रदर्शन को बेहतर बनाता है।
RAM/ Storage12GB रैम और 128GB/256GB
Oprating SystemAndroid 14 आधारित One UI कस्टम स्किन
Back Camera 50MP Back Camera, 12MP Ultra wide lense और 5MP मैक्रो कैमरा हो सकता है।
Samsung Galaxy A55 5G Specification

3. Vivo V30 Pro

Upcoming Smartphones in March 2024

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Vivo V30 Pro ने अपने इस स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख 28 फरवरी कर दी है पहले ये मोबाइल मार्च में लांच होने वाला था। इस धमाकेदार स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा मिलेगा जो कि आपको हाई क्वालिटी की फोटोज और वीडियोस बनाने में मदद करेगा। आप इसको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बहुत जल्द इस्तेमाल कर पाएंगे, जिससे आप इसको बेहतर एक्सपीरियंस कर पाएंगे और इसमें अच्छी खासीगेमिंग भी हो जाएगी। आपको इसमें 3 कैमरा का Zeiss लेंस का सेटअप देखने को मिलेगा, जो आपके फोटोग्राफी की गुणवत्ता और अनुभव को और नई ऊंचाइयों पर लेके जाएगा। आपको इसमें 5,000mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी, जो की आप लम्बे समय तक इस्तेमाल कर पायेंगे। ये मोबाइल आपको ग्रीन सी, नाइट स्काई ब्लैक, और पर्ल व्हाइट कलर के साथ देखने को मिलेगा, जो इसके लुक को और भी आकर्षक बनता है। अगर आप भी इस मोबाइल को लेना चाहते हैं तो इसके लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जिससे ये सबको जल्दी उपलब्ध हो सके।

CategorySpecification
Display6.78 इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision Support
Resolution2400 x 1080 पिक्सेल (फुल एचडी+)
ProcesserMediaTek Dimensity 8200
RAM12GB RAM, 256GB इनबिल्ट
Camera3 Camera: 64MP (वाइड), 8MP (अल्ट्रावाइड), 2MP (मैक्रो)
Selfie Camera50MP (वाइड)
Battery5000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग
Oprating SystemAndroid 14, Funtouch 14
Other SpecificationIP54 धूल और स्प्लैश प्रतिरोधक, 3.5mm हेडफोन जैक
Colour Bloom White, Waving Aqua, Lush Green, Noble Black
Expected priceRs. 33,990 Aproxx
Vivo V30 Pro Specification

4. Realme 12+

Realme ने Realme 12+ लांच की तारीख को भारत में 6 मार्च 2024 कर दिया है ये मोबाइल 6 मार्च को आपको देखने को मिलेगा। बात करे इसके कैमरा की तो आपको इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल के साथ आएगा जोकि OIS सपोर्ट और इसमें आपको Sony LYT 600 सेंसर भी मिलेगा। साथ ही साथ आपको 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी देखने को मिलेगा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस जिससे आप माइक्रो शॉर्ट्स बहुत क्लियर ले पाएंगे। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा। आपको बता दे कि इसमें आपको फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगी जिसका रेजोल्यूशन (1800×2400 पिक्सल) होगा और ये 120Hz रिफ्रेश को सपोर्ट करेगा जिससे इसका अनुभव अलग होने वाला है। आपको इसमें 6.67-इंच की AMOLED डिसप्ले मिलेगी। इस Realme 12+ स्मार्टफोन में आपको 12GB की रैम (एडिशनल 12GB रैम) और इसमें 256GB का स्टोरेज मिलेगा। आपको इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो की अच्छा बैकअप देगी और इसको चार्ज करने के लिए आपको 67W SuperVOOC चार्जर मिलेगा जो की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देगा। ये मोबाइल एंडरॉयड 14 को सपोर्ट करेगा।

5. Poco X6 Neo

Upcoming Smartphones in March 2024

Upcoming Smartphones in March 2024 में आने वाले स्मार्टफोन्स में Poco X6 Neo भी लॉन्च होने वाला है, इसकी इंतजार लोगो को बेसब्री से कर रहे हैं। इसमें 6.67 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले होगा और बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक डाई मेंसिटी चिपसेट के साथ 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000 mAh बैटरी, 108MP प्राइमरी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह फोन मार्च के तीसरे सप्ताह में लॉन्च होने की उम्मीद है, और इसकी कीमत ₹23,990 हो सकती है।

CategorySpecification
Display6.67-inch AMOLED, 120Hz refresh rate, Dolby Vision support
Resolution2400 x 1080 pixels (Full HD+)
ProcessorMediaTek Dimensity 6080
RAM8GB / 12GB
Storage256GB / 512GB (non-expandable)
Camera SetupTriple rear camera: 64MP (wide), 8MP (ultrawide), 2MP (macro)
Selfie Camera16MP (wide)
Battery5000mAh with 33W fast charging
Operating SystemAndroid 13 with MIUI 14
Additional FeaturesIP54 dust and splash resistance, 3.5mm headphone jack
Colors AvailableBlack, White, Blue
Expected Price₹23,990 Approxx
Poco X6 Neo Specification

हमारे ब्लॉग के इस पोस्ट Upcoming Smartphones in March 2024 को पढ़ने के लिए धन्यवाद! अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस ब्लॉग को अपने मित्रों और परिवार के पास शेयर करें ताकि वे भी Upcoming Smartphones in March 2024 के बारे में जानकारी पा सके और ऐसे ही मजेदार और ज्ञान से भरपूर कंटेंट्स के लिए हमारी वेबसाइट के होम पेज weblog365.in जाएँ जिससे आप सभी अपडेटेड न्यूज़ को पाए सबसे पहले। 

PS5 Pro Launch Date in India: 16GB रैम और AMD Ryzen के साथ, अब होगा भारतीय Gaming industry में बवाल

PS5 Pro Launch Date in India: Sony ब्रैंड का PS5 गेमिंग डिवाइस जो दुनिया भर में गमेरस के बीच काफी पॉपुलर है, अभी जल्द ही सोनी ने इस डिवाइस को भारतीय बाजार में लांच किया था और अब PS5 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। PS5 Pro में 18GB रैम और 1TB स्टोरेज होगी। हम इस लेख में भारत में PS5 Pro Launch Date in India और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में चर्चा करेंगे।

PS5 Pro Specification Details

बात करें इसके PS5 Pro specifications की तो इस डिवाइस में अत्याधुनिक AMD Ryzen Zen 2 chipset के साथ 4.4 GHz की प्रभावशाली क्लॉक स्पीड पर चलने वाला Octa Core processor होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह गेमिंग कंसोल तीन आकर्षक रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा: कोबाल्ट ब्लू, स्टीलिंग सिल्वर और वॉल्केनिक रेड। इसके अलावा, यह उल्लेखनीय सुविधाओं की एक श्रृंखला की पेशकश करेगा, जिसमें 16 जीबी रैम, motion control sensor, जाइरोस्कोप कार्यक्षमता एवं 4K ग्राफिक क्वालिटी शामिल है।

यह भी पढ़े- iQOO Neo 9 Pro 5G : Launch date Release बस कुछ ही दिनों में होगा लांच 50MP के कैमरा और दमदार बैटरी के साथ

नीचे दी हुई टेबल में अन्य Specification भी शामिल हैं।

Image source- www.playstation.com

PS5 Pro Features Details

PS5 Pro Launch Date in India
CategorySpecification
CPUAMD’s Zen 4
GPUAMD Radeon RX 7000 GPU, built on the RDNA-3
Memory18GB GDDR6
Bandwidth512GB/s
Storage1TB NVMe SSD
Expandable storageYes
Ray TracingYes
Disc DriveFor your Blu-rays and game discs
3D AudioYes
Cooling SolutionYes , Advanced fans
WiFiYes
HDMI PortsYes
USB PortsYes
BluetoothYes
Backwards CompatibilityYes
PSVR 2 CompatibilityYes
CPU CoreOcta Core
InternetYes
Motion ControlYes
Features
  • Best Processor:- PS5 Pro – AMD के Gen 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसमें 4.4 GHz की क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा।
  • Display resolution:- डिस्प्ले के संदर्भ में, यह गेमिंग कंसोल 4K रिज़ॉल्यूशन और HDR तकनीक का समर्थन करता है, जो एक विजुअली इमर्सिव गेमिंग अनुभव सुनिश्चित करता है। 
  • Gaming benefits:- PS5 प्रो के लिए गेम कंट्रोलर वायरलेस होगा और Motion sensor, Best Haptics, जायरोस्कोप और हेडसेट पोर्ट जैसी सुविधाओं से भरपूर होगा। 
  • Storage:- स्टोरेज और मेमोरी के मामले में, PS5 Pro में 1TB SSD स्टोरेज क्षमता और मजबूत 18GB रैम की पेशकश sony द्वारा करी जायेगी। 
  • Connection support:- कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए, PS5 प्रो Ethernet, USB और HDMI पोर्ट, साथ ही Bluetooth और Wi-fi कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

PS5 Pro Launch Date & Price in India

Image source- www.playstation.com

फिलहाल PS5 Pro Launch Date in India को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है । हालांकि, पॉपुलर टेक न्यूज़ चैनल्स एवं tech-influencers के मुताबिक दावा है कि यह Gaming Device भारत में अगस्त 2024 तक लॉन्च किया जाएगा । अनेक भारतीय online marketplace जैसे Amazon, Smartprix, Flipkart ने हिंट दिया है कि इसकी कीमत भारतीय बाज़ार में 59,999 – 69,999 के आसपास होगी ।

हमारे ब्लॉग के इस पोस्ट PS5 Pro Launch Date in India को पढ़ने के लिए धन्यवाद! अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस ब्लॉग को अपने मित्रों और परिवार के पास शेयर करें ताकि वे भी PS5 Pro Launch Date in India के बारे में जानकारी पा सके और ऐसे ही मजेदार और ज्ञान से भरपूर कंटेंट्स के लिए हमारी वेबसाइट के होम पेज weblog365.in जाएँ जिससे आप सभी अपडेटेड न्यूज़ को पाए सबसे पहले। 

iQOO Neo 9 Pro 5G : Launch date Release बस कुछ ही दिनों में होगा लांच 50MP के कैमरा और दमदार बैटरी के साथ

iQOO Neo 9 Pro 5G : आपको  बता दे कि iQOO ने अपने इस 50mp वाले कैमरा की लांच की डेट से पर्दा उठा दिया है। आपको ये मोबाइल अमेज़न पर iQOO Neo 9 Pro 5G 8 फरवरी से मिलेगा। pre-booking आप अमेज़न पे दोपहर 12 बजे से कर पाएंगे। iQOO के पसंदीदा ग्राहक ये मोबाइल को Amazon India के साथ साथ इसको वेबसाइट के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस मोबाइल की प्री-बुकिंग कर पाएंगे। इस मोबाइल की प्री-बुकिंग में आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट और दो साल की वारंटी के साथ मिलेगा। ऑफिसियल लांच के दिन आपको ये मोबाइल कुछ विशेष ऑफर के साथ मिल सकता है।

Image Source : www.iqoo.com

iQOO Neo 9 Pro 5G इस मोबाइल को कैसे बुक कर सकते हैं ?

आपको ये मोबाइल iQOO Neo 9 Pro 5G को Amazon के साथ साथ इसकी आधिकारिक वेबसाइट  से भी बुक कर सकते हैं। इस मोबाइल की प्री-बुकिंग के लिए आपको 8 फरवरी को दोपहर 12 बजे से करनी होगी। आपको बता दूँ की इस मोबाइल की प्री-बुकिंग राशि 1,000 रुपये है, जिसे फोन खरीदने के लास्ट पेमेंट में से इसको घटा दिया जायेगा। अगर आपको किसी भी कारण से ये मोबाइल प्री-बुकिंग के बाद नहीं लेना है, तो आपके प्री-बुकिंग अमाउंट 1,000 रुपये रिफंडे कर दिए जायेंगे। आपको बता दे की ये मोबाइल  iQOO Neo 9 Pro बहुत काम ही स्टॉक में उपलब्ध होगा तो अगर आपको इसकी बुकिंग करनी है तो इसके लिए आपको 12 बजे से अलर्ट रहना होगा। इसका मतलब है कि, iQOO कुछ ही प्री-बुकिंग स्वीकार करेगा। बाकि लोगो को ये मोबाइल इसके लांच पे ही मिल पायेगा। हालाँकि, उन्हें शुरुआती ऑफर नहीं मिल पाएंगे लेकिन पेमेंट कार्ड से शयद कुछ फ़ायदा उठा सके। 

iQOO Neo 9 Pro 5G Youtube Video

iQOO ने इस बात को पहले ही था की ये iQOO Neo 9 Pro 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 chipset के साथ होगा। आपको ये मोबाइल 2 रैम और स्टोरेज वेरिएंट में होगा – 8 GB RAM और 256 GB Storage और दूसरा 12 GB RAM और 256 GB Storage के साथ आएगा। आपको iQOO Neo 9 Pro में 50 MP का Sony IMX 920 सेंसर के साथ डुअल-कैमरा का सेटअप भी देखने को मिल सकता है, इससे मिलता जुलता मोबाइल Vivo X100 सीरीज़ होगा। iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में इनबिल्ड Q1 चिप भी है, जिससे आपको 144 FPS और 900 PX रिज़ॉल्यूशन मिलेगा जिससे आपके गेमिंग एक्सपीरियंसऔर भी बढ़ जायेगा। iQOO ने MEMC Sensor (मोशन एस्टीमेशन, मोशन कॉम्पेंसेशन) भी लगा हुआ है। कंपनी ने इसके टीज़र में iQOO Neo 9 Pro के डिज़ाइन का खुलासा किया है। आपको iQOO Neo 9 Pro का Back Pannel ड्यूल कलर में देखने को मिलेगा, जैसा कि इसके टीज़र में दिखाया गया है इससे आपको दो कलर कॉम्बिनेशन मिलेगा, इसमें लाल और सफेद रंग का मिक्स सा लगेगा। इसके लेफ्ट साइड में White पट्टी दिखाई देगी, बाकी पूरा मोबाइल लाल रंग का दिखेगा ।

यह भी पढ़े- क्या Artificial intelligence (AI) खतरनाक है ?

iQOO Neo 9 Pro 5G Specification

Android VersionAndroid v14
RAM8 GB & 12 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 9300
Rear Camera & Front Camera50 MP + 50 MP & 16 Mega pixel
Battery5160 mAh
Display6.78 inches (17.22 cm)
Quick ChargingYes Type- C
SIM SizeNano + Nano
Fingerprint SensorYes / On Screen
Launch DateFebruary 22, 2024 (Expected)
iqoo neo 9 pro 5g Highlights

iqoo neo 9 pro 5g Price in India

iQOO Neo 9 Pro अपने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से फुल लोडेड है और आपको ये मोबाइल अमेज़न पर iQOO Neo 9 Pro 5G 8 फरवरी को मिलेगा। pre-booking आप अमेज़न पे दोपहर 12 बजे से कर पाएंगे और आपको इस मोबाइल के लिए 30,000 से भी कम देना होगा क्युकी ये लगभग 28,000 रुपए के बीच में आने की उम्मीद है। फ़िलहाल तो ये मोबाइल अपने कलर और फीचर्स के साथ मार्किट में धमाल मचाने वाला है।

 iQOO Neo 9 Pro 5G Camera

इस स्मार्टफोन  iQOO Neo 9 Pro 5G में 50 MP + 50 MP मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है और 16 MP का बैक कैमरा के साथ आएगा, जो 1080 पिक्सल तक की फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।  आपको ये मोबाइल 3 Colour Varient में देखने को मिलेगा।

 iQOO Neo 9 Pro 5G Processor & Battery

iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 इनबिल्ड Q1 चिप भी है, जिससे आपको 144 FPS और 900 PX रिज़ॉल्यूशन मिलेगा जिससे आपके गेमिंग एक्सपीरियंसऔर भी बढ़ जायेगा। iQOO ने MEMC Sensor (मोशन एस्टीमेशन, मोशन कॉम्पेंसेशन) भी लगा हुआ है। इसमें आप गेमिंग को आसानी से एन्जॉय कर सकते हैं। इसमें 5160 mAh की बैटरी है, जो की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो जल्दी से चार्ज होक आपको अच्छा बैकअप प्रदान कर सकता है।

 आज के इस लाख में हमने देखा कि “iQOO Neo 9 Pro 5G” लगभग Rs. 28,000 से लेकर 30,000 रुपये तक का हो सकता है। अगर आप भी ये मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो  खरीदना चाहते हैं, तो 8 फरवरी सेल में pre-booking में आपको ये मिलेगा। अगर अपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे अपने दोस्तों के साथ, और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिए weblog365.in से  जुड़े रहे |