Category Archives: टेक्नोलॉजी

Weblog365.in

क्या Artificial intelligence (AI) खतरनाक है ?

क्या Artificial intelligence (AI) खतरनाक है ?

क्या Artificial intelligence (AI) खतरनाक है ? : हाँ बिल्कुल एआई खतरनाक है क्युकी एआई किसी भी इंसान की गोपनीयता का हनन करने लगा है। AI (एआई) की फुल फॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI की शुरुआत 1950 में की गयी थी। AI का सही अर्थ है एक ऐसी बनावटी बौद्धिक क्षमता जो इंसानी दिमाग के तथ्यों पे उनसे बेहतर काम कर सके। 

आपको बता दे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यह इस प्रकार काम करता है कि मानव मस्तिष्क कैसे सोचता है, उनपे रियेक्ट कैसे करता है और उस समस्या को हल करते समय कैसी कैसी योजना बनता है, उनपे कैसे निर्णय लेता है और कैसे उसपे बेहतर तरह से काम कर सकता है। उदाहरण के लिए ChatGPT, Microsoft Bing और Google का Bard एक Popular AI Tool है जो इंसानों की तरह सोच कर एकदम उनकी तरह ही इनपुट देता है। इस Artificial intelligence की एल्गोरिदम ऐसी बनाई गयी है कि ये मानव दिमाग की सभी कार्य कर सकता है और कुछ कुछ में तो ये इंसानो से बेहतर काम करता है जैसी प्रॉब्लम सॉल्विंग, कोडिंग लिखना, क्रिएटिव आर्ट बनाना, कंटेंट राइटिंग, कविता लेखन और अब तो खुद को अपडेट करके ये किसी का भी मिलता जुलता फेस बना सकता है।

क्या AI से इंसान को खतरा है?

आज हम Ai  से हर तरफ से घिरे हुए हैं अपने हाथ में पकडे हुए मोबाइल से लेके वाच तक, आपकी Smart Tv से लेके आपकी कार तक AI मौजूद है। बहुत सी कप्म्पनी तो फुल सेल्फ ड्राइव कार भी बना चुकी हैं। आपको बता दे कि आने वाले सालो में ये AI हमारी सोच से भी आगे होगा। AI खुद खतरनाक नहीं है, लेकिन उसका उपयोग और विकास हमारे नियंत्रण और नैतिक मानदंडों पर होना चाहिए। कई लोग इस AI को अगला नूक्लिएर वॉर मानते हैं। AI का यूज एक सही सोच और तकनीकी विकास के लिए किया गया था लेकिन लोगो ने इस एआई का गलत इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है जैसे हथियार बनाने के लिए, झूठीअफवाह फैलाने के लिए और निगरानी रखने के लिए। यदि AI का गलत इस्तेमाल होगा तो इसका प्रभाव तकनीकी उन्नति में बहुत खतरनाक हो सकता है। इसलिए, हमें AI के उपयोग को सावधानी से तथा नियंत्रण में रख कर करना चाहिए। सरकार इसपे अब अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठा रही है। 

क्या Artificial intelligence (AI) खतरनाक है ?

क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (A.I) मानव जीवन पर हावी हो रहा है?

क्या Artificial intelligence (AI) खतरनाक है ?

इस बात को हम झुठला नहीं सकते की आज हम आधुनिक युग में AI की तरफ जैसे जैसे बढ़ रहे हैं वैसे वैसे हम उसपे निर्भर हो रहे हैं और कही ना कही ये मानव जीवन को हैक भी कर रहा है। इस बात को इस तरह से भी देख सकते हैं की मोबाइल, टी.वी, स्मार्टवॉच, कार, AC यहाँ तक की घरो में स्मार्ट सॉकेट का यूज करके कही न कही आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से घिरते ही जा रहे हैं। AI लोगो के काम को इतना आसान बन देता है कि लोगो की निर्भरता उसपे बढ़ती ही जा रही हैं। आपको बता दे कि विशेषज्ञों ने अभी से आगाह करना शुरू कर दिया है कि AI द्वारा नूक्लिएर वॉर भी हो सकती हैं, जब एआई खुद को अपग्रेड करके एडवांस हो जाएगा तो इंसानी दुनिया को ख़तम कर देगा। हमे अगर Artificial Intelligence को एक सही दिशा में लम्बे समय तक इस्तेमाल करना है तो इस पर नियंत्रण लगाना बहुत जरुरी है। वरना इसके नुक्सान भी हमे ही देखने होंगे उदाहरण- मॉस्को में हुए के चैस चैंपियनशिप में एक रोबोट और 7 साल के बच्चे के बीच कम्पीटशन शुरू हुआ तो खेल के दौरान अचानक ai ने बच्चे की उंगली ही दबा दी जिससे की उस बच्चे के हाथ में काफी चोट आ गयी।

यह भी पढ़े- BEST GAMING LAPTOP UNDER 50000 (FEB 2024)

क्या मानव मस्तिष्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी को पीछे कर सकता है?

जी हाँ मानव मस्तिष्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सामना कर सकता है क्युकी ये AI चाहे जितनी भी अपडेट क्यों न हो जाए उसको वर्क करने के लिए इंसानी इनपुट्स की जरूरत हमेशा होगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इंसान ने ही बनाया है और मानव मस्तिष्क ही उससे अपने पूछे हुए सवालो से उससे अपनी जानकारी लेता हैं। लेकिन AI के बहुत से लाभ भी हैं, अगर इसको नियंत्रित इस्तेमाल करके इसके अधिकारों पे लिमिट लगा दी जाए तो इसका सही इस्तेमाल किया जा सकता है। 

क्या Artificial intelligence (AI) खतरनाक है ?

AI का फायदा और नुकसान क्या है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीनों जितनी फायदेमंद हैं उतना ही उनसे खतरा भी है। तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि ये मानव बुद्धि जैसे सोचने-समझने वाले रोबोट अगर किसी कारण मनुष्य को अपना दुश्मन मानेंगे तो मानव जीवन के लिए ये बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है। AI निर्मित सभी मशीनें और हथियार बगावत कर सकते हैं।

AI के फायदा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विकास के साथ,  मानव जीवन पे इसका बहुत अच्छा असर भी रहा है-

1. व्यापार और आर्थिक संबंध: AI Business Analysis, Financial Marketing, और Financial Economics में उपयोग किया जाता है। यह business decisions, understand, marketing strategies का हल ढूंढने और उसको बेहतर तरह से करने में मदद करता है। 

2. स्वास्थ्य और चिकित्सा: AI चिकित्सा के छेत्रो में भी अहम भूमिका निभा रहा है। ये किसी भी रोग को उसका विश्लेषण करके रोग पहचान में मदद कर रहा है, और चिकित्सा शोध में योगदान कर रहा है।

3. गैर-व्यावसायिक क्षेत्र: AI कला, संगीत, साहित्य, और संचार में भी विकास कर रहा है। AI से उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है क्युकी ये बिना रुके काम कर सकता है, किसी भी इमेज को बनाने में या उसको संवारने और नए तरह के रचनाएँ करने में बहुत मदद कर रहा है।

AI के नुकसान

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फायदे है तो नुक्सान भी है, इसका सही इस्तेमाल अगर नहीं किया गया  तो ये मानव जीवन के लिए संकट बन सकता है –

  1. इससे DeepFaik बना कर किसी की भी अफवाह फैलाई जा रही है।
  2. इस AI की मदद से हथियार बनाये जा रहे हैं जो की इसका एक गलत इस्तेमाल है।
  3. Ai का एक बड़ा नुकसान ये देखने को मिला है की लोग इससे दुसरो के ऊपर निगरानी भी रखते हैं। 
क्या Artificial intelligence (AI) खतरनाक है ?

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Best Gaming Laptop Under 50000 (Feb 2024) : 10 घंटे की बैटरी बैकअप वाले 5  Best Laptops

Best Gaming Laptop Under 50000 (Feb 2024)

Best Gaming Laptop Under 50000 (Feb 2024) : आज के इस नए लेख में हम बात करेंगे गेमिंग लैपटॉप्स की अगर आप भी गेमिंग के शौखीन है या फिर नए लैपटॉप को लेने की सोच रहे हैं तो ये भी जान लीजिये। अगर आप gaming enthusiast है एक बार इन् लैपटॉप्स को देख कर खरीद सकते हैं, आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे अच्छे प्रोसेस्सर के साथ लम्बी बैटरी बैकअप वाले जबरदस्त लैपटॉप्स।

बात अगर करे गेमिंग लैपटॉप्स की तो लैपटॉप्स में इतने तेजी से इतने सारे परिवर्तन हर रोज हो रहे हैं। लैपटॉप में अब बहुत बड़ी रेंज उपलब्ध है क्युकी अब कोई भी ब्रांड अपने लैपटॉप को अपने सेगमेंट का बेस्ट लैपटॉप नहीं कह सकता। भारतीय लैपटॉप मार्किट में अब इतने तरह के गेमिंग लैपटॉप्स है जिनपे आप अपने गेमिंग का आनंद ले सकते हैं। गेमिंग लैपटॉप को कंपनी खास तौर से गेमिंग को ध्यान में रख कर बनाती हैं जिसमे आप लेटेस्ट प्रोसेस्सर, बेस्ट गेमिंग ग्राफ़िक कार्ड और पावरफुल बैटरी का सपोर्ट मिले जिससे आप अपने गेमिंग के अनुभव को और भी नेक्स्ट लेवल पे लेके जा सके।

अगर आपका इरादा भी एक अच्छा प्रोसेस्सर और गेमिंग लैपटॉप लेने का है तो आप सही लेख पढ़ रहे हैं क्युकी आज हम आपको Best Gaming Laptop Under 50000 और उन Laptop Price की जानकारी भी देंगे। जो कि एक परफेक्ट कॉम्बो होने वाले हैं एक लम्बी बैटरी लाइफ के साथ।

यह भी पढ़े- Pixel 9 Pro and Pixel 9 : leaks News, Price, and Specifications

Best Gaming Laptop Under 50000 (Feb 2024) : Price, Features and Specifications

अपने गेमिंग लेवल को एक लेवल बढ़ा कर धमाकेदार बनाना चाहते हैं तो आज के समय बड़े ब्रांड्स भी इसमें आगे हैं। जिसमे कि आसुस, लेनोवो, MSI, Acer और एचपी जैसे बड़े दिग्गज ब्रांड भी गेमिंग के लिए भी अपने Laptop लांच करने लगे हैं। इन लैपटॉप में हाई परफॉरमेंस स्पेसिफिकेशन और लम्बी बैटरी के साथ टॉप एक्सपेरिंस मिलता है।

1. Lenovo IdeaPad Gaming Laptop

Lenovo IdeaPad Gaming Laptop

Lenovo IdeaPad एक बड़ी 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ आने वाला ये लैपटॉप आपको High Level एडिटिंग हो या Next Level Gaming इसके आनंद को बढ़ा देगा, जिससे आप गेमिंग का पूरा मज़ा ले पाएंगे। इसमें आपको 60Hz का रिफ्रेोश रेट मिलेगा जो इसके यूजर एक्सपेरिंस को और बेहतर बनाएगा। काफी हल्का और स्लिम डिस्प्ले के साथ आता है ये लैपटॉप Lenovo IdeaPad Gaming 3 Intel Core i5 11th Gen 11300H,बात करे इस  Lenovo Gaming Laptop Price: Rs 47 ,990 है को की इस समय फ्लिपकार्ट पे अवेलेबल है। 

SeriesIdeaPad Gaming 3
TypeGaming Laptop
Battery BackupUpto 8 Hours
Processor NameCore i5
Processor Generation11th Gen
TouchscreenNo
Lenovo IdeaPad Specification

ये गमेरस के लिए अच्छा लैपटॉप है।

2. HP Victus Gaming Laptop

बात करे अगर HP Victus AMD Ryzen 5 की तो ये लैपटॉप 8GB की रैम और 512GB के ससद के साथ आता है जो की एक परफेक्ट गेमिंग लैपटॉप है और बात करे इसके डिज़ाइन की तो काफी आकर्षक है। इसमें 70 WHR की बैटरी है जो की काफी बड़ी बैटरी है जिससे आप इनका एक अच्छा एक्सपेरिंस ले पाएंगे। हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर, वीडियो एडिटिंग और हाई ग्राफ़िक के गेम को ये बाहत अच्छे से मैनेज कर सकता है। इसे Best Gaming Laptop Under 50000 में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है आपके लिए इसमें आप अपने सभी पसंदीदा गेम जैसे कॉल ऑफ़ ड्यूटी: वारज़ोन, गॉड ऑफ़ वॉर, पुबजी बहुत आराम से खेल पाएंगे। इस समय ये फ्लिपकार्ट पे HP Laptop Price: Rs 49,990 में उपलब्ध है।

SeriesVictus
TypeGaming Laptop
Battery Cell3 Cell
Processor NameRyzen 5 Hexa Core
Screen Size39.62 cm (15.6 Inch)
TouchscreenNo
Graphic ProcessorAMD Radeon RX 6500M
HP Victus Gaming Laptop Specification

3. MSI GF63 Thin Gaming Laptop

MSI GF63 ये लैपटॉप आपको i5 के 10th Gen प्रोसेसर के साथ 8GB की रैम और 512GB SSD के साथ मिलता है जिसको आगे आप एक्सपेंड कर पाएंगे। इसमें आपको wifi 6 का सपोर्ट मिलता है जो की काफी अच्छी स्पीड आपको देगा। बात करे अगर इसके वर्किंग विंडो की तो इसमें विंडो 11 मिलता है और ये 60 hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है और 52 वॉट हॉवर की बैटरी होने की वजह से एक बार चार्ज होने पर 6 घंटे तक का बैकअप देता है। इस MSI Gaming Laptop Price: Rs 41,990 का फ्लिपकार्ट पे उपलब्ध है।

SeriesGF63
TypeGaming Laptop
Model NameGF63 Thin 11SC-1494IN
Processor NameCore i5
Screen Size39.62 cm (15.6 Inch)
TouchscreenNo
Graphic ProcessorNVIDIA GeForce GTX 1650
MSI GF63 Thin Gaming Laptop Specification

4. ASUS TUF Gaming F15

ASUS TUF बात करे इस लैपटॉप की तो इसमें 15.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ 8GB की रैम और 512GB SSD के साथ गेमिंग के लिए एक परफेक्शन है। जिसमे आपको Intel Core i5 11th Gen के साथ मिलने वाला है। Best Gaming Laptop Under 50000 में ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्युकी इसको गेमिंग लैपटॉप बनाने की पोररी कोशिश की गयी है तो इसके कीबोर्ड्स आप अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड कर सकते हो। इसके मल्टीपल से आप अपनी बहुत सी डिवाइस कनेक्ट कर पाएंगे। बात करे अगर इसके कीमत की तो ASUS Laptop Price: Rs 49,990 में फ्लिपकार्ट पे उपलब्ध है।

SeriesTUF Gaming F15 – AI Powered Gaming
TypeGaming Laptop
Model NameGaming F15
Processor NameCore i5
Screen Size39.62 cm (15.6 Inch)
TouchscreenNo
Graphic ProcessorNVIDIA GeForce RTX 2050
ASUS TUF Gaming F15 Specification

5. Acer Aspire 7 Gaming Laptop

ये है Acer Aspire 7 लैपटॉप जिसमे आपको NVIDIA GeForce GTX 1650 का ग्राफिक्स कार्ड  के साथ, AMD Ryzen 5 प्रोसेसर के साथ आता है ये लैपटॉप ये लैपटॉप हैवी गेमिंग और एडिटिंग दोनों के लिए बैलेंस परफॉर्मन्स देता है। इसमें आपको डाटा ट्रांफर करने के लिए USB-C टाइप का सुपरस्पीड USB 5Gbps  सुपरफास्ट डेटा ट्रांसफर सपोर्ट मिलता है। इसको देखने से इससे कोई भी गेमिंग वाली vibe नहीं आती है, काफी सिंपल सा दिखता है। इसको चार्ज करने के लिए आपको 135.0 W का पावर एडाप्टर मिलता है। बात करे इसके कीमत की तो  Acer Gaming Laptop Price: Rs 55,490 का फ्लिपकार्ट पे उपलब्ध है जिसपे आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करके एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं।

SeriesAspire 7
TypeGaming Laptop
RAM8 GB
Processor NameCore i5
Screen Size39.62 cm (15.6 inch)
TouchscreenNo
Graphic ProcessorNVIDIA GeForce GTX 1650
Acer Aspire 7 Gaming Laptop Specification

गेमिंग लैपटॉप से रिलेटेड पूछे जाने वाले सवाल

Ques 1. Best Gaming Laptop Under 50000 ?

Ans. मैं भी एक गेमर हूँ तो एक अच्छे गेमिंग लैपटॉप की तलाश में मुझे ये कुछ बेस्ट गेमिंग लैपटॉप दिखे। जो की बेहतर गेमिंग के साथ साथ एडिटिंग जैसे कामो को कर पाने में भी सछम है। मैंने कुछ विकल्पों को ख़ोजा है जो मेरे हिसाब से बेस्ट गेमिंग लैपटॉप हैं जो 50,000 रुपये से नीचे है। 

  1. Lenovo IdeaPad
  2. HP Victus
  3. MSI GF63
  4. ASUS TUF
  5. Acer Aspire 7

Ques 2. Best Gaming Laptop Under 50000 with Graphics Card in 2024 ?

Ans : अगर आप 50000 रुपये से नीचे एक शानदार गेमिंग लैपटॉप ढूंढ़ रहे हैं, जिसमें अच्छा ग्राफिक्स कार्ड भी लगा हो, तो आइये हम इसमें आपकी मदद करते हैं, ये कुछ विकल्प हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं:
Lenovo IdeaPad, HP Victus, MSI GF63, ASUS TUF, Acer Aspire 7

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Pixel 9 Pro and Pixel 9 : leaks News, Price, and Specifications

 Pixel 9 Pro and Pixel 9 : इस साल 2024 की शुरुआत में है Google Pixel 9 डिटेल्स लीक हो गए हैं! हो सकता है की साल के अंत तक ये पिक्सेल फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है कंपनी। आइये जानते हैं क्या है इनमे बड़ी बात ?

Source image – Oneleaks

गूगल के चाहने वालो के लिए एक बड़ी खबर है इसी साल के अंत तक गूगल के 2 नए मोबाइल आएंगे Google Pixel 9 और Pixel 9 Pro जिनको लेके गूगल को काफी उम्मीदें हैं लांच होने की बड़ी खबर हैं। इसका कारण ये है की गूगल स्मार्टफोन एकमात्र ऐसा ब्रांड है जो डिटेल्स पहले ही अन्नोउंसेड कर है और कुछ महीने बाद मोबाइल लांच करता है। ऐसा इस साल से नहीं कई साल से कर रहा है गूगल। इस साल लांच होने वाले गूगल फॉन को लेके लोगो के मन में बहुत एक्सिटमेंट है, गूगल मोबाइल के चाहने वाले इस मोबाइल की तुलना आईफोन से करते हैं हैं।गूगल Pixel 9 और Pixel 9 Pro की लीक इमेजेज से गूगल बहुत चिंतित है और बेशक ये चिंता आवश्यक है क्युकी गूगल अपने आप में एक बहुत बड़ा ब्रांड है।

My Smart Price ने OnLeaks की मदद से, गूगल Pixel 9 Pro के डिज़ाइन और लुक्स और फीचर्स का खुलासा करते हुए इसका एक 360-डिग्री वीडियो जारी किया है और इसके लुक को देख कर ऐसा लगता है कि Google इस बार अपने मोबाइल्स को लेके काफी गंभीर है और अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को मार्किट में टक्कर देने को तैयार है। तो चलिए नए Google फ़्लैगशिप फ़ोन्स के अफवाहित लीक डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नज़र डालते हैं और 2024 में इसके प्राइस क्या होंगे ये भी जानते हैं

ये भी देखें- Latest Google AI Tools : 2040 तक गूगल के ये टूल्स जो कर देंगे आपका काम आसान

Pixel 9 Pro and Pixel 9 Flat Display

आपकी जानकरी के  लिए बता दूँ की, Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 के इस मोबाइल को एक नई लुक दिया गया है जो की इस समय मार्किट में सभी फ्लैगशिप मोबाइल फ़ोन को पीछे छोड़ने वाला है। बात करे मोबाइल की तो न्यू लुक के साथ इसके एड्जेस (किनारे) स्पाट कर दिए गए हैं और अभी हाल में रिलीज़ हुए सभी Iphone भी किनारे से सपाट हैं। मोबाइल की स्क्रीन सपाट होने की वजह से इसका कैमरा एज गोल शेप में है जो भी काफी आकर्षक लग रहा है।

आजकल के सभी प्रीमियम फ़ोन्स में आपको फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगा और ये लोगो को बहुत पसंद आ रहा है, आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की रिसेंटली लीक डिटेल्स से ये पता चलता है कि Pixel 9 Pro में लगभग 6.5 इंच का फ्लैट डिस्प्ले होगा, और वो अपने पिछले मोबाइल की तुलना में छोटा है। इसके फ्रंट कैमरा में आपको एक सेण्टर पंच होल कैमरा थिन बेज़ेल्स के साथ देखने को मिलेगा। आपको बता दूँ की इसके बेज़ेल्स एक समान हैं, अपने ऐसे बेज़ेल्स आईफोन और नथिंग फोन को छोड़कर किसी अन्य फोन पर नहीं देखा होगा। बात करे इसकी डिज़ाइन की तो इसकी बॉडी में दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिया गया हैं, जिसकी वजह से बाई साइड कोई बटन ऑप्शन नहीं है। आपको इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा जो आपके मोबाइल को भट जल्दी टाइप कर देगा, स्पीकर ग्रिल और ड्यूल सिम ट्रे मिलेगा।

You Tube Video

Pixel 9 Pro and Pixel 9 Rumoured specifications

बात करे अगर पिक्सेल 9  प्रो की तो Pixel 9 Pro 162.7 x 76.6 x 8.5 मिमी के साथ आएगा, जिसका कैमरा बुम्प कैमरा होगा 12.0 मिमी तक का होगा। इस मोबाइल के टॉप पर mmWave एंटीना कवर और एक स्माल माइक्रोफोन लगा है। बात करे अगर इसके रियर कैमरा की तो इसमें ३ कैमरे का वाइड कैमरा का सेटअप मिलेगा, जिसमे मेन कैमरा वाइड कैमरा के साथ टेलीफोटो सेंसर के साथ आएगा। इसमें एक पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और एक कैमरा आइलैंड द्वीप परिवर्तनीय एपर्चर के लिए दिया गया है जिससे आप बेहतर पिक्चर क्लिक कर पाएंगे।

Pixel 9 Pro and Pixel 9 Price

जैसा की आप सब जानते हैं की गूगल एक प्रतिष्ठित ब्रांड है और हर साल की तरह इस साल भी गूगल अपने प्रीमियम मोबाइल को लांच करने जा रहा है। इसकी जानकारी लीक को लेके गूगल बहुत चिंतित है। बात करे अगर Pixel 9 Pro and Pixel 9 की कीमत तो इसको लेके अभी आधिकारिक तौर पे कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अंदाजा लगा सकते हैं की ये मोबाइल भी Iphone 15 और Samsung S23 Ultra के प्राइस रंग के पास ही होगा। 

यदि आप इस पेज पे नए पाठक हैं तो आपको बहुत बहुत धन्यवाद्। इस पेज को अपने दोस्त और रिलेटिव्स के साथ शेयर करें और पोस्ट इन्फोर्मटिवे हो तो अपने परिवार और सोशल मीडिया पे भी शेयर करें। आप हमारे वेबसाइट के होम पेज वेबलॉग 365 को फॉलो कर सकते हैं, हम इसपे लेटेस्ट और इंट्रेस्टिंग न्यूज़ कंटेंट डाला करते हैं। 

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Latest Google AI Tools : 2040 तक गूगल के ये टूल्स जो कर देंगे आपका काम आसान

Latest Google AI Tools : आपकी जानकारी के लिए बता दू की Google एक अमेरिकी कंपनी है और इसका हेड क्वार्टर अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में बना हुआ है। गूगल की मुख्य क्षमता खोज इंजन है, जो इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री को व्यापक रूप से खोजने का कार्य करती है। इसे विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन भी कहा जाता है, जो की समय समय पे अपने में काम करके नए बदलाव करके खुद को बेहतर बनाने में लगा रहता है। गूगल के अपने खुद के बहुत से फ्री फीचर्स हैं जिनको वो समय समय पे अपग्रेडे करता रहता है  जिससे लोगो में गूगल को लेके लोकप्रियता बनी रहे। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की डिमांड पिछले 1-2 साल में बहुत बढ़ गयी है इसकी खास वजह ये भी है की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा किये काम एकदम इंसानो की तरह हैं और कुछ मामलो में उनसे बेहतर भी हैं, जिसकी वजह से लोगो में इसकी इतनी लोकप्रियता है। AI का इस्तेमाल करके इसको हर सेक्टर में आगे बढ़ाया जा रहा है जिसकी वजह से लोग AI Module को सिखने में अपनी रुचि बढ़ा रहे हैं और अब AI को सभी चीज़ो में इसका प्रयोग किया जा रहा है। गूगल ने भी AI को सपोर्ट देना बहुत पहले से शुरू कर दिया था लेकिन अब आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स के और ऑप्शंस अपने फीचर्स में प्रदान किये हैं जिससे लोगो को और अधिक सुविधाएँ मिले। अंदाजा है की 2040 तक ये मानव जीवन को पलट कर रख देगा.. एक्सपर्ट्स की माने तो ये इंसानी दुनिया के लिए बहुत अच्छा भी हो सकता है और बहुत नुकसानदेह भी।

Latest Google AI Tools

Latest Google AI Tools : गूगल अपडेट के अनुसार, गूगल ने अपने कस्टमर्स के लिए AI का कुछ अलग इस्तेमाल किया है जिससे उनका काम आसान हो सके। आपका काम आसान करने के लिए गूगल आपके लिए अब मेल भी लिख देगा आपको बस उसको कुछ निर्देश देने होंगे उसके बाद वो आपके लिए खुद ही पूरा मेल लिख देगा। इसके अलावा, speech-to-text  ये भी गूगल ने AI के साथ मिलकर अब और बेहतर काम करेगा आपके द्वारा बोले हुए शब्दों को बिलकुल सही तरह से आपको टेक्स्ट में लिख कर देगा और इसी के साथ गूगल मैप्स में भी AI मिलकर अब रास्तो को एकदम सही और इसमें अधिक फीचर्स के साथ देखने को मिलता है। इन टूल्स की पूरी जानकारी के लिए पूरा पढ़े |

ये भी पढ़े- ColorOS Android 14 Features: नया धमाकेदार एंड्राइड 14 जानिए इसके खास फीचर्स, और जाने पूरी डिटेल्स

1. Gmail

गूगल ने AI के साथ मिलकर Gmail पे मेल लिखने वालो के लिए  “Help me write” नामक फीचर दिया है जो. इंग्लिश में मेल लिखने में अगर आपको दिक्कत होती है तो ये टूल आपकी बहुत मदद करने वाला है, इसको यूज करने के लिए आपको बस “Help me write” नाम का गूगल क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप इसका यूज़ कर पाएंगे। अब आपके ऑफिसियल मेल हो या प्रोफेशनल लेवल के मेल ,गूगल खुद आपके लिए मेल लिखेगा आपको उसके आइकॉन पे अपना Prompt(विषय) लिखना होगा।  फिर एक क्लिक में आपका प्रोफेशनल मेल रेडी हो जायेगा। 

2.Speech-to-Text

गूगल ने AI की मदद से अपने में बहुत से अपडेट्स कर लिए हैं जिनकी जरुरत सामान्यता लोगो को अपनी डेली लाइफ में होती ही है जिसमे से एक है Speed-to-text . इसकी मदद से आप बोल कर भी अपने शब्दों को लिख सकते हैं और ये ai के साथ मिलकर एकदम सही काम कर रहा है। जिससे जो लोग पढ़े लिखे नहीं हैं अब वो भी गूगल के इस टूल का बेहतर यूज़ करके अपना काम आसान कर पाएंगे।

3.Google Maps

जैसा की आप सभी जानते हैं की गूगल अपने आप को और अपने टूल्स को हमेशा अपडेट करता रहता है, लेकिन इस बात गूगल मैप में एक बड़ा बदलाव देखने को आपको मिलेगा, इसमें आपको Route ट्रैफिक के साथ साथ मौसम की जानकारी भी मिलेगी। आपके ट्रवेल रूट में कितना ट्रैफिक है ये भी आपको नेविगेशन में Red Colour से दिखाई देगा। 

Google Maps में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आप अब कही भी बैठ कर किसी भी जगह को 3D में देख सकते हैं, आपको ये Live Update मिलेगी इसके साथ ही वेदर रिपोर्ट भी मिलेगी।

4. Google Photo

गूगल फोटोज के बारे में आप सभी जानते ही होंगे, गूगल के द्वारा इसमें भी बहुत से अपडेट्स  से इसमें बदलाव किये जाते हैं। इसका एक बड़ा फीचर है वीडियो स्टेबलाइज और इमेज स्टेबलाइज इसको करने के लिए आपको Edit पे जाके बस सिंगल टैप से इसको सही कर सकते हैं।

इस बार गूगल इमेज ने AI का प्रयोग किया है जिसमे आप मोबाइल से क्लिक किसी भी फोटो में से किसी को भी हटा सकते हैं (Object Remove) और इमेज में AI की मदद से इमेज में कुछ भी जोड़ सकते हैं – उदाहरण के लिए आप अपनी इमेज का बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हैं। आपकी इमेज का फ्रेम अगर छोटा है तो इसे आप अपने अनुसार बड़ा भी कर सकते हैं। 

5. Google Bard

गूगल की तरफ से लांच हुआ Google Bard ये भी एक Open AI है जो एकदम ChatGPT की तरह ही काम करता है, लेकिन इसके रिजल्ट्स ChatGPT से बेहतर और एक्यूरेट हैं। गूगल के इस AI से जिसका नाम है Google Bard इससे हम अपने द्वारा दिए गए निर्देशों से इमेज बनवा सकते हैं, जो कि अच्छा फीचर है। Google Bard Total 20 plus प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी रखता है, अपने रिजल्ट्स और अलग फीचर्स के कारण Google Bard भी लोगो में पसंदीदा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बन रहा है।

Google Bard गूगल द्वारा निर्मित फ्री टूल है जो जिसको आप उसके सर्च इंजन पे सच करके फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।आप कुछ भी ChatGPT की ही तरह सर्च कर पाएंगे। हम आपको बता दें कि Google Bard आपके सभी रिजल्ट्स को अपने सर्च इंजन गूगल से ही उठा कर देता है, जिससे आपको एक परफेक्ट रिजल्ट मिल जाता है।

Google Bard  के रिजल्ट्स अपडेटेड और सही होने की वजह है की ये अपने रिजल्ट्स गूगल से निकल कर देता है और गूगल अपने में खुद एक बहुत बड़ा सर्च इंजन है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि Microsoft का भी के AI है जिसका नाम हैं Bing जो की ai की लिस्ट में है। फ़िलहाल तो ChatGPT और Google Bard दोनों ही इस समय चलन में हैं।  
आपको बता दें की लोगो का रुझान ChatGPT की तरफ ज्यादा है बाकि आगे समय के साथ कौन सा AI लोग ज्यादा पसंद करेंगे ये तो समय बताएगा।  

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

ColorOS Android 14 Features: नया धमाकेदार एंड्राइड 14 जानिए इसके खास फीचर्स, और जाने पूरी डिटेल्स

ColorOS Android 14 Features: नए एंड्राइड ColorOS 14 लांच हो गया है और आते ही इस अपडेट ने मोबाइल के फील को पूरा बदल कर रख दिया है। एंड्राइड ColorOS 13 ने मोबाइल मार्केट में अपने अच्छे फीचर्स के साथ एक अच्छा मुकाम प्राप्त किया है और लोगों ने इसके एक्सपेरिंस को बहुत पसंद किया। लेकिन ColorOS का Android 14 वर्जन जबसे आया है लोगो का ध्यान इसने अपनी कोई खिंच लिया है।

ColorOS Android 14 Features

 इस नए ColorOS Android 14 वर्जन का सबको पसंद आने की सबसे खास वजह है इसके अपडेटेड फीचर्स जो इसके एक्सपीरियंस को अलग हट के लुक दे रहा है, और ColorOS Android 14 लांच के बाद सभी लोग चाह रहे हैं कि उनके पुराने स्मार्टफोन में भी Android 14 का अपडेट मिले और वो भी इसका एक्सपीरियंस ले सकें। लेकिन आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूँ की यह फीचर अभी केवल नए मोबाइल्स में ही इनबिल्ट इनस्टॉल है, जैसे कि Oppo Reno 8T, Oppo A56s, Realme GT2, OnePlus 10T, Samsung Galaxy S21 FE, Pixel 7a, और भी अन्य स्मार्टफोन्स इसमें शामिल हैं।

ये भी पढ़े- 108MP कैमरा और दमदार 5000 mAH बैटरी के साथ आ रहा है Honor का स्मार्टफ़ोन खूबियाँ जानकर हो जाओगे दंग

ColorOS Android 14 Features

ColorOS Android 14 Features

ColorOS Android 14 Features: नए ColorOS एंड्रॉयड 14 का सभी नए मोबाइल अपडेट्स में आकर्षक फ़ीचर्स का परिचय हो रहा है। जानकारी के लिए, अब आप किसी भी फ़ोटो में से अपनी इमेज स्टीकर की तरह कहीं भी और एक पॉप-अप फ़ाइल में ड्रैग एंड ड्रॉप कर सकते हैं। इस फ़ीचर को आप ऐसे समझ सकते  हैं की आप अपने Laptop में cursor से किसी भी इमेज को क्लिक करके कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं, एकदम उसी तरह आप अब ColorOS के 14 वर्जन में भी कर सकेंगे। वैसे ये फीचर्स I Phone सीरीज़ में आता है लेकिन अब आप इसका आनंद अपने नए ColorOS के 14 वर्जन में भी उठा सकते हैं। 

  • नए फीचर्स में आप कोई भी सेल्फी या इमेज क्लिक करेंगे तो वो ियंगे अपने आप Google Drive में ऑटो सेव हो जायेगी, जिससे की यदि आप अपना अकाउंट किसी भी डिवाइस में लॉगिन करते हैं तो वो इमेजेज का उपयोग आप आसानी से कर पाएंगे।  
  • ColorOS Android 14 में सबसे यूनिक फीचर यह है की आप सभी एप्स को अलग-अलग रिफ्रेश रेट के आधार पे सेट कर सकते हैं, यदि किसी एप में 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है तो आप उस एप को 90 हर्ट्ज और दूसरी एप्लीकेशन को अन्य हर्ट्ज रेट पे यूज़ कर पाएंगे।
  • Android 14 के लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन का फीचर लोगो को बहुत पसंद आ रहा है इसमें नया फीचर शामिल किया गया है, जिससे आप अपने लॉक स्क्रीन को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे और अपनी पसंद की थीम के साथ चीज़ें सेट कर पाएंगे। इसके मुख्य फीचर हैं – क्लॉक टाइम, नोटिफिकेशन पॉप-अप ऑन ऑफ मोड्स, वॉलपेपर, रिकॉर्डिंग नोटिफिकेशन, ऐसे और भी कई फीचर्स हैं जिन्हे आप अपने कस्टमाइजेक्शन के हिसाब से सेट कर सकते हैं।
  • लेटेस्ट अपडेट Android 14 के साथ, अब जब भी आप स्मार्टफोन फ़ोन को किसी भी लैपटॉप के साथ अटैच करेंगे, तो डाटा ट्रांसफर फाइल एवं मोबाइल चार्ज के अलावा एक और ऑप्शन देखने को मिलेगा। वह है एक्सेस वेब कैमरा, अर्थात Android 14 में अब अपने समर्टफोन को आप वेब कैमरा की तरह भी उपयोग किसी मीटिंग या रिकॉर्डिंग की तरह भी कर पाएंगे।
  • इस Android 14 के नए वर्जन में किसी भी इमेज से उसके लिखे हुए वर्ड्स को निकाल सकते हैं और उसको कॉपी करके कही भी यूज़ कर सकते हैं, रिपोर्ट के अनुसार इसकी नोटिफिकेशन को भी आप अलग अलग कलर से सेट कर पाएंगे और अपनी फोटोज का एक्सेस भी आपके पास ही रहेगा आप लिमिट एक्सेस भी दे सकते हैं। ऐसे और भी कोई अमेजिंग फीचर्स Android 14 की अपडेट में आपको मिलेंगे, जिसमें AI का साथ भी मिलेगा।

ColorOS Android 14 Features

यदि आप इस पेज पे नए पाठक हैं तो आपको बहुत बहुत धन्यवाद्। इस पेज को अपने दोस्त और रिलेटिव्स के साथ शेयर करें और पोस्ट इन्फोर्मटिवे हो तो अपने परिवार और सोशल मीडिया पे भी शेयर करें। जब कभी यात्रा के दौरान आपका सामान छूटे तो आप सभी इस जानकारी की मदद से अपना सामान प्राप्त कर सकते हैं। आप हमारे वेबसाइट के होम पेज वेबलॉग 365 को फॉलो कर सकते हैं, हम इसपे लेटेस्ट और इंट्रेस्टिंग न्यूज़ कंटेंट डाला करते हैं। 

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

108MP कैमरा और दमदार 5000 mAH बैटरी के साथ आ रहा है Honor का स्मार्टफ़ोन खूबियाँ जानकर हो जाओगे दंग

Honor Magic 6 Lite Launch Date India: 2024 में स्मार्टफोन कम्पनियो में आपस में ही एक दूसरे को पीछे करने की होड़ लगी है, इसी बीच Honor ने भी नए साल पे लांच कर दिया है अपना नया स्मार्टफोन, ये फ़ोन अपने कैमरा और बैटरी की वजह से शुर्कियों में है। सूत्रों की माने तो ये बहुत ही मिड प्राइस रेंज में मार्किट में आ सकता है, बात करें अगर फीचर्स की तो इसमें 8GB रैम, 108MP रियर कैमरा के साथ आएगा, आइये जानते हैं Honor Magic 6 Lite Launch Date India और इसके हाई स्पेसिफिकेशन जिससे ये मार्किट में बहुत चर्चा में है –

Honor Magic 6 Lite Full Specification

बात करें अगर इस मोबाइल के डिटेल्स की तो ये मोबाइल Android v14 का सपोर्ट के साथ आएगा और बात करें इसके प्रोसेस्सर की तो इसमें स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 1 के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर लगा हुआ है जिससे इस मोबाइल की परफॉरमेंस एकदम दमदार बन जाती है, इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। ये फ़ोन आपको 3 कलर में देखने को मिलेगा। जिसमे एमराल्ड ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज ये 3 ऑप्शन आपको मिलेंगे, होर्नर मैजिक 6 लाइट में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट टच सेंसर, साथ ही साथ 5G सपोर्ट के साथ और भी बहुत से फीचर्स मिलेंगे, जो की इस प्रकार हैं –

CategorySpecification
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorYes, On Top Screen
Honor Magic 6 Lite colours


Honor Magic 6 Lite Display Specification

बात करें अगर डिस्प्ले साइज की तो इसमें 6.7 inch का Amoled display और 1200 x 2652 pixels का रेसोलुशन के साथ 120 Hz का Refresh Rate देखने को मिलेगा। इसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। 

Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 6 Gen 1
Processor2.2 GHz, Octa Core Processor
Ram8 GB
Internal Memory256 GB
Memory Card SlotNo
Connectivity
Network5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
BluetoothYes, v5.1
WiFiYes
USBMass storage device, USB charging
Battery
Capacity5300 mAh
Charger35W Fast Charger
Reverse ChargingNo

Honor Magic 6 Lite Battery & Charger

Honor magic 6 में 5300 mAh का एक बड़ी लिथियम पोलिमर की बैटरी दी हुई है जो इसके उसेर्स के लिए अच्छी खबर है,और इस बैटरी को charge करने के लिए USB Type-C मॉडल 35W का सुपर फ़ास्ट चार्जर मिलेगा,जिससे आप इसको 90 मिनट में फुल चार्ज कर पाएंगे। 

Honor Magic 6 Lite Ram & Storage

बात करें अगर RAM की तो 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, RAM को और भी एक्सपेंड(बढ़ा) सकते हैं क्युकी इसमें 8GB का वर्चुअल रैम दिया गया है। जो की इस प्राइस बजट में एक अच्छा ऑप्शन है। ये मोबाइल गेमिंग के लिए काफी अच्छा होने वाला है क्युकी इसमें Octa Core प्रोसेसर लगा हुआ है जो इसके गेमिंग के अनुभव को काफी अच्छा बना देगा। इसकी ब्राइट स्क्रीन कलर को बैलेंस करके गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर करेगी।  
यह भी पढ़ें- ये हैं best laptops list of CES 2024 के 4 धमाकेदार Laptops

Honor Magic 6 Lite Launch Date India

कंपनी ने Honor Magic 6 Lite Launch Date India के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी तो नहीं प्रदान की है, लेकिन टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट की वेबसाइट 91Mobiles ने यह क्लियर किया है की ये स्मार्टफोन 18 सितम्बर 2024 को भारत में लांच होगा।

Honor Magic 6 Lite Price in India

Honor Magic 6 Lite Launch Date India की एक बड़ी खबर ये है की यह स्मार्टफोन  ₹34,999 का मार्किट में लांच होगा, और सिर्फ एक ही स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा। 

यदि आपको इस मोबाइल Honor Magic 6 Lite Launch Date India और स्पेसिफिकेशन की दी गयी जानकारी से ख़ुश हुए तो आप कमेंट करके हमें जरुर बताये और अपने परिवार और मित्रो से भी ज़रूर शेयर करें।  

ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Poco X6 Pro Review: जाने क्या कुछ खास है इसमें और किस डील पे मिल रहा है ये मोबाइल

Poco X6 Pro Review: हालही में लांच हुए Poco X6 Pro के ने मार्किट में अपने बजट में बवाल मचा दिया है, ये स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro के सक्सेसर के तौर पर लांच किया गया है, इसमें स्मार्टफोन में लॉन्ग लास्टिंग बैटरी के साथ कई नए धांसू फीचर्स दिए गए हैं जो की इसकी बिक्री को बढ़ा रहे हैं। बात करे इसके नए लुक और डिज़ाइन को तो दोनों का कॉम्बिनेशन इसके लुक को चार चाँद लगा रहा है, भारत में इसको कल 16 जनवरी फ्लिप्कार्ट  सेल में देखा गया है, तो चलिए Poco X6 Pro Review और इसकी कीमत के बारे में जानते हैं –

Poco X6 Pro Review

इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाईमेंसिटी 8300 अल्ट्रा का चिपसेट मिलता है जिससे इसकी परफॉरमेंस काफी स्मूथ हो जाती है, अगर आप गेमिंग लवर हैं या मल्टिटस्किंग वर्क करते हैं तो इसमें कोई जरा भी दिक्कत नहीं आएगी और BGMI इसमें बिना किसी lag के चलता है, इसके बैक कैमरा 64MP का जाओ जो की एक अच्छी इमेज कैप्चर करता है जो कि इसके कीमत के हिसाब से अच्छा है, इसमें एक BIG AMOLED Display है और उसको Corning Gorilla Glass v5 का प्रोटेक्शन दिया गया है, चलिए जाने फ़ोन की डिटेल्स – 

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorYes, On Screen
Display
Size6.67 inches
Resolution1220 x 2712 pixels
Brightness1800 Nits
Refresh Rate120Hz
Camera
Rear Camera64 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera Setu
Video Recording4K @ 24 fps
Front Camera16 MP Punch Hole 
Technical
ChipsetMediaTek Dimensity 8300 Ultra
ProcessorOcta core (3.35 GHz, Single core, Cortex A715 + 3.2 GHz, Tri core, Cortex A715 + 2.2 GHz, Quad core, Cortex A510)
Ram8 GB LPDDR5X
Internal Memory256 GB UFS 4.0
Connectivity
Network5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
Highlights
WiFi / BluetoothYes, WiFi 6E / Yes, v5.4
Battery
Capacity5000 mAh
Charger67W Turbo Charger
Highlights

Poco X6 Pro Display

Poco X6 Pro में 6.67 इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन दी गयी है, जिसमे 1220 x 2712px रेजोल्यूशन और 446ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन बेज़ेल लेस पंच होल डिस्प्ले के साथ, इसमें 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है इसको और भी ब्राइट करती है और इसमें 120Hz का रेफ्रेस रेट मिल जाता है, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग में दिक्कत नहीं होती। 

Poco X6 Pro Battery & Charger

Poco X6 Pro में 5000 mAh की एक बड़ी लिथियम पोलिमर का बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जो अच्छा बैकअप सपोर्ट देगी, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये नॉन रिमूवेबल बैटरी है, इसको चार्ज करने के लिए USB Type-C मॉडल 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलता, जो इस स्मार्टफोन को 45 मिनट में फुल चार्ज कर देता है, इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी एक आप्शन दिया गया है |

यह भी पढ़ें – ये हैं best laptops list of CES 2024 के 4 धमाकेदार Laptops

Poco X6 Pro Camera

Poco X6 Pro के रियर में 64 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरे का सेटअप है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, बर्स्ट मोड, ब्यूटीफाई, मैक्रो मोड, स्लो मोशन, शोर्ट विडियो मोड जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलते है, इसके फ्रंट कैमरा में आपको एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा जो एक अच्छी सेल्फी लेने के लिए अच्छा है, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। 

Poco X6 Pro Ram & Storage

बात करें अगर इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को फ़ास्ट और स्मूथ करने की तो इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, जिससे स्टोरेज की समस्या तो नहीं होगी और इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है यानि की आप इसको स्टोरेज एक्सपेंड नहीं कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें – Hanu Man Movie Review in Hindi : कलियुग का रियल सुपरहीरो

Poco X6 Pro Price in India

अगर आप भी इस स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो, फ्लिप्कार्ट पर चल रहे इस सेल में ये फ़ोन काफी काम कीमत पे मिल रहा है, इसमें 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत ₹26,999 है जबकि इसके 12GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत ₹28,999 है, आपको इस मोबाइल में 3  कलर ऑप्शन्स मिल जाएंगे, जिसमे स्पेक्ट्रे ब्लैक, रेसिंग ग्रे और पोको येलो कलर शामिल है। पोलो येलो सबसे ज्यादा ख़रीदा जाने वाला फ़ोन है। 

Poco X6 Pro Review इस सेगमेंट के फ़ोन में एक बेस्ट चॉइस है, इसके परफॉरमेंस और मल्टीटास्किंग के कारण इस मोबाइल में हैवी गेमिंग में भी आपको दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी, साथ ही अगर आप एक बेस्ट कैमरा फ़ोन चाहते है, तो आप Honor 90 की तरफ देख सकते है वो भी एक अच्छा ऑप्शन होगा।

Poco X6 Pro Review

यदि आपको मेरे द्वारा Poco X6 Pro Review के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में जुड़ सकते हैं और अपने मित्र और परिवारजनों को साथ या अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हैं। 

ये हैं best laptops list of CES 2024 के 4 धमाकेदार Laptops

CES laptops के लिए एक बड़ा शो है, जिसमे कि नए नए लैपटॉप्स के सबसे अलग और बेहतरीन और यूनिक मॉडल आने वाले वर्षों  के लिए सबसे पहले शो में आते हैं। यह वर्ष विशेष रूप से उल्लेखनीय है, क्योंकि Intel और AMD दोनों मोबाइल प्रोसेसर की नई पीढ़ी या कह सकते हैं की प्रोसेस्सर का एडवांस वर्शन लॉन्च कर रहे हैं (हालांकि सूत्रों की माने तो ऐसा लगता है कि अधिकांश लैपटॉप निर्माता का झुकाव इंटेल की ओर ही रहेगा)। CES 2024 में अधिकांश लैपटॉप अपने पुराने लुक की तरह ही मिलते जुलते दिखते हैं, कुछ खास नया देखने को नहीं  था । इस शो में आपको मिनी-एलईडी और ओएलईडी डिस्प्ले भी लगी दिखेगी जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र रहेगी।
ये हैं इस साल CES 2024 के बेस्ट लैपटॉप

Lenovo Yoga 9i Pro 16-inch (Gen 9) –

Lenovo Yoga 9i Pro 16-inch

Lenovo Yoga 9i Pro 16-inch Front View

Lenovo Yoga 9i अपने शानदार लुक के साथ intel evo सर्टिफाइड है और ये लैपटॉप काफी लाइटवेट है। इसमें पावरफुल intel Core i9 13 jan का processor देखने को मिलता है और लाईटवेट होने के बावजूद भी इसमें nVIDIA का GEFORCE RTX 4060 का ग्राफिक card मिलता है और बात karen या का display की तो display भी 3K resolution की है साथ ही साथ mini Ali display भी है, इसमें 140 वाट का power चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, बात करे अगर बिल्ड क्वालिटी की तो पूरी बॉडी एल्यूमिनियम की है । इसका weight 1.6 kg hai. इसको आप 180 degree पे open भी कर सकते हो । इसमें 14.5 mini LED 3K Display मिलता है और यह कंप्लीट डिस्प्ले!टचस्क्रीन है जिसे आप टच के थ्रू उसे कर सकते हो। इसका टच बहुत ही स्मूथ है साथ ही साथ इसमें मल्टी टच सपोर्ट भी है। इसकी डिस्प्ले में कलर एक्यूरेसी बहुत बढ़िया है। बात करें अगर ब्राइटनेस की तो ब्राइटनेस इसमें 1200 एनआईटीएस निकल कर आती है । इसमें सब कुछ था: आकर्षक डिजाइन, एक सुंदर मिनी-एलईडी डिस्प्ले, एक अच्छा कीबोर्ड और टचपैड, और अच्छा ऑल-अराउंड लैपटॉप था। 

सूत्रों की माने तो Lenovo Yoga 9i Pro 16-inch Gen 9 -अप्रैल 2024 की स्टार्टिंग में 2,07,400 रू का देखने को मिल सकता है।

HP Spectre x360 14 –

HP Spectre x360 14

HP Spectre x360 14 (2023) एक प्रीमियम विंडोज अल्ट्रापोर्टेबल लैपटॉप है। यह 2022 से HP स्पेक्टर x360 14 (Intel 12th Gen) की जगह लेता है। यह 2023 मॉडल डिजाइन में अपने पुराने लुक की तरह ही है, क्योंकि यह मुख्य रूप से intel 13th Gen के सीपीयू के लिए एक बहुत बड़ा बदलाव है। बात करें अगर रैम और स्टोरेज कि तो इसमें 32GB और 2TB है। इसमें वाई-फाई 6E वायरलेस कनेक्टिविटी, 1080p वेबकैम और 66Wh बैटरी है। डिस्प्ले के लिए, आप FHD+ (1920 x 1280) IPS या 3k (3000 x 2000) OLED पैनल दिए गए हैं। आपके पर्सनल डाटा को बचाने के लिए 1000 सीडी/एम² की विज्ञापित चमक के साथ एक एफएचडी+ आईपीएस पैनल और एक गोपनीय स्क्रीन है। पोर्ट में एक यूएसबी-ए, दो यूएसबी-सी/थंडरबोल्ट 4, एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर और एक हेडफोन जैक शामिल हैं। ये लैपटॉप 2022 के HP स्पेक्टर x360 14 (Intel 12th Gen) की जगह लेता है और यह 2023 मॉडल डिजाइन में अपने पूर्ववर्ती के समान है, क्योंकि यह मुख्य रूप से इंटेल 13वीं पीढ़ी के सीपीयू के लिए एक आंतरिक स्पेक बम्प है। रैम और स्टोरेज अधिकतम क्रमशः 32GB और 2TB है। इसमें वाई-फाई 6E वायरलेस कनेक्टिविटी, 1080p वेबकैम और 66Wh बैटरी है।

Screen13.5" IPS 1920 x 1280 60Hz Touchscreen with pen.
13.5" IPS 1920 x 1280 60Hz Touchscreen pen with integrated privacy screen).
13.5" OLED 3000 x 2000 60Hz Touchscreen
Memory8GB LP-DDR4x 4266MHz
16GB LP-DDR4x 4266MHz
32GB LP-DDR4x 4266MHz
CPUIntel Core i5-1335U - 4.6GHz, 12MB cache,
Intel Core i7-1355U - 5.0GHz, 12MB cache
GPUIntel Iris Xe
Storage512GB M.2 2280 PCIe Gen 4 x4 NVMe SSD
1TB M.2 2280 PCIe Gen 4 x4 NVMe SSD
2TB M.2 2280 PCIe Gen 4 x4 NVMe SSD
ColorNatural Silver
Nocturne Blue
Nightfall Black

बात करे अगर इसकी Price की तो इसका प्राइस 1लाख 50 का है (16 GB + 512 GB ) SSD पेन के साथ।

Asus Zenbook Duo –

Asus ZenBook Duo 14

Asus ZenBook Duo 14 में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ LED बैकलाइट भी है जो इसका लुक बहुत शानदार बनाती है। इसमें 12.65 इंच की फोल्ड एंड ड्यूल डिस्प्ले है जिसे स्क्रीनपैड प्लस नाम दिया गया है, इसका रिजॉल्यूशन 1920×515 पिक्सल है। ये लैपटॉप में विंडोज 10 होम के साथ आएगा। इसमें इंटेल कोर i7-1156G7 प्रोसेसर, Nvidia GeForce MX450 GPU ग्राफिक्स, 16GB तक LPDDR4x रैम और 1TB तक की स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए Asus ZenBook Duo 14 में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट्स सपोर्ट, एक यूएसबी 3.2 Gen 2 टाईप-ए पोर्ट, एक HDMI 1.4 और एक 3.5mm का एक हेडफोन जैक भी है। इस लैपटॉप में हार्मन कार्डन का स्पीकर लगा है और कोर्टाना सपोर्ट के साथ माइक्रोफोन भी है। इसमें AI सपोर्ट आधारित न्वाइज कैंसिलेशन भी इनबिल्ट है। इसमे 70Wh की बैटरी है जिसे लेकर 20 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। Asus ZenBook Duo 14 (UX482) की कीमत 99,990 रुपये है।

Asus ROG Zephyrus G14 –

Asus ROG Zephyrus G14

Asus ROG Zephyrus G14 इसमें 14 इंच का डिस्प्ले है, इसमें 16:10 Mini LED QHD 165Hz डिस्प्ले दिया गया  है। गेम खेलने का एक्सपीरियंस को एक नए लेवल पे ले जाता है। यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन और नेबुला एचडीआर सपोर्ट करता है। इसमें लोक डिमिंग एल्गोरिदम दिया गया है जो वीडियो के डार्क हिस्से को बेहतर तरह से दर्शायेगा। डिस्प्ले और साऊंड का कोई जवाब नहीं है और डिटेलिंग और कलर एकदम एक्यूरेट और शार्प थे। ब्राइट वीडियोज के कलर्स काफी ब्राइट दिखते हैं और एकदम रियल एक्सपीरियंस फील देते हैं।

165 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया है जो फिक्स है, इसे अपने हिसाब से एडजस्ट नहीं किया जा सकता है। आप अगर एक गेमर हैं तो आपको इतने रिफ्रेश रेट में किसी भी तरह का कोई लेग देखने को नहीं मिलेगा लेकिन अगर आप इंटेंसिटिव eSports में हिस्सा लेते हैं तो ये आपको वो फील नहीं दे पायेगा जो इंटेंस गमर को चाहिए होता है। बैटरी चार्जिंग कैपेसिटी की बात करें तो इसकी बैटरी करीब 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह 30 मिनट में लगभग 50 फीसद तक चार्ज हो जाता है। यह लैपटॉप 100W USB टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट करता है। अगर आप इस लैपटॉप का ब्राउजिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे भारी काम करते हैं तो इसकी बैटरी 8  घंटे तक चलती है। इसकी कीमत 1,49,990 रुपये है।

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈