Fake Sim Card Check
Fake Sim Card Check : जैसा कि आज के इस डिजिटल युग में, हमारा मोबाइल नंबर ही हमारी पहचान बन गया है। इससे चाहे किसी से बात करना हो या ऑनलाइन अपने पैसो का लेन-देन करना, हम अपने मोबाइल फ़ोन और सिम कार्ड पर बहुत अधिक निर्भर हो गए हैं। हालाँकि, आजकल सिम कार्ड से संबंधित धोखाधड़ी बहुत ज्यादा बढ़ रही है। चलिए जानते हैं की कैसे हम ऐसे जोखिमों से खुद को कैसे बचा सकते हैं।
Sim Card Retailer Fraud
आपने अक्सर देखा होगा, जब हम कोई नया सिम खरीदने के लिए किसी सिम कार्ड रिटेलर के पास जाते हैं, तो ऑनलाइन सिम लेने से लेके सिम के अपडेट हो जाने तक इन प्रक्रिया को बहुत से चरणों से गुजरना पढता है। इनमे से कुछ सही तरह से प्रक्रियाओं का पालन करते हैं और कुछ बहुत अधिक बेईमान होते हैं जो कस्टमर की जानकारी का दुरुपयोग करते हैं। चलिए जानते हैं कि ये किस तरह संभव है :
Faik Sim Issue करना: कुछ सिम रिटेलर आपकी जानकारी का गलत का इस्तेमाल करते हैं आपकी सहमति के बिना, आपके पर्सनल ID का यूज़ करके वे फेक सिम issue कर लेते हैं और वो सिम तुरंत एक्टिव न होने के लिए टेक्निकल इशू और कंपनी नेटवर्क सम्बन्धी जैसी समस्याएं बताते हैं या अन्य कारणों का दावा कर सकते हैं।
Sim Card Fraud Activity : आपकी डिटेल्स मिल जाने के बाद उनके पास जब आपकी ID का सिम कार्ड एक्टिव हो जाता है, तो वे सिम रिटेलर उस सिम कार्ड से गलत गतिविधियों में संलग्न हो जाते हैं। वे दूसरे लोगो से एक्स्ट्रा पैसे देके आपकी ID पे सिम एक्टिवटे कर देते हैं, जिससे सिम का उपयोग गलत उद्देश्यों के लिए करने लग जाते हैं, जैसे पहचान की चोरी, Financial Fraud, या लोगो को धमकी देना जैसी आपराधिक गतिविधियां को अंजाम देने लग जाते हैं।
यह भी पढ़े- DEEPINDER GOYAL CAR COLLECTION: ZOMATO FOUNDER दीपिंदर गोयल का LUXURY कार कलेक्शन आया सामने!
Fake Sim Card Check
Fake Sim Card Check: ऑनलाइन धोखाधड़ी से लोगों को बचने के लिए सरकार अलग-अलग स्टेप्स लेती रहती है और अलग-अलग योजनाओ के जरिये लोगो को अवेयर करती रहती है। इसके लिए सरकार ने Sanchar Saathi portal वेबसाइट लांच किया है वहां पर आप जाकर अपने आधार कार्ड से लिए गए सिम की जाँच कर सकते हैं। आगे हम इस ब्लॉग में हम इसको बताएंगे –
Police Involvement: अगर कोई आपकी ID के नाम पर सिम यूज करता और उससे गलत या अवैध गतिविधि को अंजाम देता है, तो पुलिस द्वारा आपको परेशानियों का सामना करना पद सकता है या आपको जेल भी हो सकती है। आप निर्दोष होते हुए भी फंस सकते हैं।
Sim कंपनी के साथ मोबाइल यूजर्स को सुरक्षित करना
इन तमाम समस्याओ को दूर करने के लिए, Department of Telecommunications (DoT) ने Sanchar Saathi portal लॉन्च किया है। जिसकी मदद से अपने कस्टमर्स को आवश्यक सेवाएं प्रदान करके मोबाइल ग्राहकों को सशक्त बनाना है:
Know Your Mobile Connections (TAFCOP): Sanchar Saathi portal के जरिये, आप अपने नाम पर लिए गए सभी सिमकार्ड कनेक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप कोई भी सिमकार्ड जो की आपके ID से चल रहा हो उसे आप चेक करके इस ऐप के जरिये डिसकनेक्ट कर सकते हैं। गूगल पे Tafcop सर्च करने के बाद आपको उसकी गवर्नमेंट ऑफिशल वेबसाइट tafcop.sancharsathi.gov.in पर जाना है।
Block Your Lost/Stolen Mobile (CEIR): अगर आपका मोबाइल फ़ोन किसी दुर्घटनावश खो जाता है, तो आप तुरंत इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं और अपने मोबाइल से होने वाले दुरुपयोग को रोकने के लिए आईएमईआई (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) को ब्लॉक कर सकते हैं।
खुद को Aware रखें: Sanchar Saathi portal कस्टमर की सुरक्षा, ये पोर्टल आपको दूरसंचार और सूचना सुरक्षा से संबंधित अपडेट समय समय पे देता रहता है और जागरूकता सम्बन्धी मैसेज भी प्रदान करता है।
अपने मोबाइल की पहचान कैसे सुरक्षित रखें
अपने कनेक्शन जांचें: Sanchar Saathi portal पर जाएं और आपके ID और अपने नाम पर जारी जितने भी मोबाइल नंबरों हो उनको चेक करके कन्फर्म करें। अगर आपको कोई भी विसंगति मिलती है, तो तुरंत कार्रवाई करके उसको बंद करा सकते हैं।
खोए/चोरी हुए फोन की रिपोर्ट करें: अगर आपका सिमकार्ड किसी कारण खो जाता है तो आप उसको अपने दूरसंचार सेवा प्रदाता से अपने खोए हुए नंबर के बदले में डुप्लिकेट सिम कार्ड पा सकते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान ये सुनिश्चित कर ले कि IMEI2 को ब्लॉक करते समय आपके पास OTP के लिए एक वैध प्राथमिक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
सूचित रहें: अपने मोबाइल सुरक्षा की जांच नियमित रूप से करें और और धोखाधड़ी से बचे रहें।
ध्यान रखें, आपका मोबाइल सिमकार्ड मूल्यवान है। Sanchar Saathi जैसे टूल का उपयोग करके आप सिम कार्ड से संबंधित धोखाधड़ी से खुद को बचा सकते हैं।
हमारे ब्लॉग के इस पोस्ट Fake Sim Card Check को पढ़ने के लिए धन्यवाद! अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस ब्लॉग को अपने मित्रों और परिवार के पास शेयर करें ताकि आपके साथ वह भी आधुनिक धोखाधड़ी से सुरक्षित रहे और ऐसे ही मजेदार और ज्ञान से भरपूर कंटेंट्स के लिए हमारी वेबसाइट के होम पेज weblog365.in जाएँ जिससे आप सभी अपडेटेड न्यूज़ को पाए सबसे पहले।
My name is Yogesh Pandey, and I hail from Lucknow, India. I work in digital marketing. I have been blogging since 2023. I write about Technology, Entertainment, Automobile, and Lifestyle providing insights to help others find quality products. I am excited to have the opportunity to collaborate with weblog365.in now. You can reach out to me via email at weblog365.in@gmail.com. Let’s connect! 🙏
Thankyou for letting me know
😧👍🏻
SIM swap frauds rising in India.
Thank you for this knowledge
Useful information