Tag Archives: Kinetic E-Luna Launch Date In India & Price

Kinetic E-Luna Launch Date In India & Price : सबसे कम खर्च और सबसे कम दाम पे हो जाएगी आपकी

Kinetic E-Luna Launch Date In India & Price : आज के इस युग में तेजी से बदलते हुए पर्यावरण की चुनौतियों का हमे सामना करना पड़ रहा है, और इन्ही सब समस्याओ का हल ढूंढ़ने के लिए और हम पर्यावरण बचाने के लिए नवीनतम टेक्नोलॉजी की तरफ बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए Kinetic की E-Luna लांच कर दी है। जैसा की आप सब जानते होंगे की ये गाडी पहले समय की गाड़ी है जिसको लेके लोग चलना बहुत पसंद करते थे। आपको ये E-Luna सबसे सस्ते कॉस्ट पे मिलेगी, कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि, ये सबसे कम पैसे पे प्रतिकिमी चलेगी, मात्र 10 पैसे प्रतिकिमी है। 

Kinetic E-Luna Launch Date In India

Kinetic E-Luna Launch Date In India & Price : काइनेटिक ग्रीन ने इलेक्ट्रिक वाहन में भी अपना पैर फिर से ज़माने की कोशिश की है। आपको बता दे की लूना मोपेड अपने आप में एक पुराना और बड़ा ब्रांड है जिसने आज ही इलेक्ट्रिक अवतार में E-Luna लॉन्च किया है। लूना अपने इस इलेक्ट्रॉनिक लूना को लेके काफी समय से चर्चा में थी। इस गाड़ी की बुकिंग 26 जनवरी 2024 को कंपनी ने शुरू कर दी है, इसको लेने के लिए आपको इसका आधिकारिक साइट पे जाके महज 500 रुपये में बुक कर सकते हैं। अपने तगड़े लुक और दमदार बैटरी के साथ आ रही इस इलेक्ट्रिक मोपेड की (एक्स-शोरूम) कीमत मात्र 69,990 रुपये  तय की गई है।

Kinetic E-Luna के लांच पर भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी वही मौजूद थें और उन्होनें ही इस इलेक्ट्रिक मोपेड की लॉन्चिंग की शुरुआत की। इसके लांच पे उन्होंने कहा कि, “जब लूना पहली बार भारत में लॉन्च हुई थी तो, उस समय ये 30-35 पैसे प्रतिकिलो मीटर थी. लेकिन अब इस नए इलेक्ट्रिक लूना का एवरेज 10 पैसे प्रतिकिमी है,यानी कि ये इलेक्ट्रिक वाहन 10 रुपये में 100 किमी तक का सफर तय करेगी।”

1980-90 के दशक में काइनेटिक लूना लोगो के बीच पसंदीदा टू-व्हीलर थी। काइनेटिक इंजीनियरिंग द्वारा इससे भारत में सन1972 में लाया गया था ये भारत की पहली ऐसी मोपेड थी जो 50 सीसी की इंजन क्षमता वाली थी। कुछ समय बाद इसके और भी वेरिएंट भारतीय बाजार में आये जैसे टीएफआर, डबल प्लस, विंग्स, मैग्नम और सुपर के नाम से लांच हुए। सन 2000 में के दौर में काइनेटिक ने कई बार खुद को अपडेट किया था, लेकिन इस बार ये इलेक्ट्रिक बाइक के अवतार में लॉन्च हो रही है।

ये भी देखें- HERO SURGE S32 PRICE RATE IN INDIA : जाने हीरो की पहली 2-इन-1 इलेक्ट्रिक कनवर्टिबल वाहन कब हो रही है लॉन्च

Kinetic E-Luna Launch Date In India & Price & Details

नई E-Luna ने अपने पिछले पुराने लुक और डिज़ाइन में काफी बदलाव किया है, इस नयी E-Luna में हेडलाइट राउंड शेप में है , आपको इसमें स्कवॉयर निकिल और हाइलोजन इंडिकेटर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आपको इस इलेक्ट्रिक मोपेड के 16-इंच वायर- स्पोक व्हील में ट्यूब-लेस टायर लगे हैं। इस ई-लूना की ऊंचाई 760 मिमी सीट है जिससे ये हर किसी के लिए फिट रहेगी। ग्राउंड क्लेअरन्स भी गाड़ी का काफी अच्छा है।

आप इसकी बैक सीट को बहुत आराम से निकल सकते हैं क्युकी ये एक रिमूवेबल सीट है जिससे इसका इस्तेमाल बहुत आराम से सामान ढोने के लिए किया जा सकता है। काइनेटिक कंपनी का दावा है कि, आप इलेक्ट्रिक लूना को निजी वाहन के साथ-साथ कमर्शियल में भी यूज कर पाएंगे। बात करे अगर इसके कलर विकल्पों की बात करें तो,काइनेटिक ई-लूना 5 कलर में उपलब्ध है – मलबेरी रेड, ओसियन ब्लू, पर्ल येलो, स्पार्कलिंग ग्रीन और नाइट स्टार ब्लैक। 

Kinetic E-Luna Battery Features

Kinetic E-Luna मोपेड में आपको 2.95bhp की ताकत वाला हब मोटर दिया गया है, जो 22Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है, इसकी हाईएस्ट स्पीड 50 किमी/घंटा तक लगभग है। मोटर के साथ 2kWh बैटरी पैक स्टोरेज भी दिया गया है, जो कि फुल चार्ज होने पे 110 किलोमीटर तक चल सकता है। इसका पोर्टेबल चार्जर इससे 4 घंटे में अधिक समय में फुल चार्ज कर देता है।

काइनेटिक इलेक्ट्रिक लूना के 2 अन्य वेरिएंट् भी कुछ समय बाद आपको देखने को मिलेंगे। जोकि 3.0kWh और 1.7kWh की बैटरी के साथ देखने को मिलेंगे उम्मीद है कि ये हाई वेरिएंट सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज दे 

BIKE NAMEE-LUNA
AVG. EX-SHOWROOM PRICE69,990 
RANGE110 km
हब मोटर2.95bhp
Top Speed50 km/h
ऊंचाई760 मिमी
Highlights

Kinetic E-Luna में आपको स्टैंडर्ड कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, ड्रम ब्रेक का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही साथ आपको 5 साल की  वॉरेंटी भी मिलेगी |

रिलेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈