Category Archives: मनोरंजन

Weblog365.in

Heeramandi OTT Release Date : जाने 2024 में कब होगी रिलीज़ ?

Heeramandi OTT Release Date : संजय लीला भंसाली की हीरामंडी द डायमंड बाजार बहुत जल्द ही नेटफ्लिक्स पे देखने को मिलेगी। द डायमंड बाजार का फर्स्ट लुक कल हुआ रिलीज़। ये सीरीज़ पुराने समय में आपको ले जाएगा जहाँ “तवायफें कभी रानियां होती थीं” तो चलिए जानते हैं कि कब होगी ये नेटफ्लिक्स पे रिलीज़। आपको बता दू संजय लीला भंसाली इतिहास में बहुत अच्छे से छौंका लगाते हैं ये उनका हुनर है। 

जैसा कि आप सभी जानते हैं की फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के एक प्रसिद्द और अनुभवी निर्माता हैं। उनकी सुपरहिट फिल्म गंगूबाई, बाजिराव  मस्तानी, काठियावाड़ी, देवदास जैसी फिल्म आप सभी ने देखी ही होगी। 

संजय लीला भंसाली की मूवीज के फैन को इस मूवी का बहुत बेसब्री से इंतजार था, उनका इंतज़ार खत्म करते हुए मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ हीरामंडी: द डायमंड बाजार का फर्स्ट लुक कल दर्शको को देखने को मिला। 

Heeramandi Cast

संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के सफल और प्रतिभाशाली डायरेक्टर हैं उनकी निर्देशित ये वेब सीरीज़ में उन्होंने बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों के साथ नयी अभिनेत्रियों को भी मौका दिया हैं जिनमे हैं – मनीषा कोइराला, अदिति राव, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्डा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख जैसी एक्ट्रेस हैं।  ये सीरीज़ पुराने समय में आपको ले जाएगी जहाँ “तवायफें कभी रानियां होती थीं”

इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक अलग रोल में नज़र आएँगी। फ़िलहाल को इस फिल्म का फर्स्ट लुक देख कर कुछ भी कह पाना बड़ा मुश्किल है। फिल्म निर्माताओं के लिए ये फिल्म लगभग 14 वर्षो का एक ड्रीम प्रोजेक्ट हैं।

यह भी पढ़े- SWATANTRYA VEER SAVARKAR TRAILER : 22 मार्च को होगी रिलीज़

Heeramandi की स्टोरी

पाकिस्तान में बसे लाहौर में स्थित है हीराबाज़ार। यहाँ नाच गाना करने वाली लड़कियों को तवायफ कहा जाता था। पहले के समय ये नाम इतना बुरा नहीं माना जाता है जितना आज हो गया है। पहले शायरी,संगीत और नाच जैसी कलाओ में इनको महारत हासिल होती थी और 19वी सदी के अंत में लखनऊ की तवायफे राजकीय खजानो में सबसे ज्यादा टैक्स जमा किया करती थी। इस फिल्म में आपको स्वतंत्रता आंदोलन से पहले का भी दौर आपको देखने को मिलेगा और उस समय तवायफों के जिन हालातो को झेला है वो भी आपको इसमें देखने को मिल जायेगा। इस फिल्म में एक बड़ा सेट दिखाया गया है जो बहुत खूबसूरत तरह से सजाया गया हैं और इसी बीच आपको टीजर में मनीषा कोइराला अपने हाथ में मेहँदी लगाई हुई नज़र आती हैं।

साथ ही सभी अभिनेत्रियां एक साथ नृत्य करते हुए नज़र आती हैं और अंत में सोनाक्षी सिन्हा अपने ब्लैक ड्रेस लुक में महल की ओर देखते हुए नज़र आती हैं। आपको बता दूँ की इस फिल्म में ऋचा चड्डा गंगूबाई का किरदार निभाते हुए नज़र आ रही हैं।

Heeramandi रिलीज़ डेट एंड रिएक्शन

हीरामंडी द डायमंड बाजार इसी साल 2024 को नेटफ्लीक्स पे रिलीज़ होगी। लेकिन अभी तक इसकी रिलीज़ को लेके कोई भी आधिकारिक डेट नहीं बताई गयी है। 

बात करे इसके फर्स्ट लुक रिएक्शन की तो लोगो ने अपने रिएक्शंस देने शुरू कर दिए हैं  कि फर्स्ट रिएक्शन ‘ मै इस फिल्म का बहुत समय से इंतजार कर रही थी देवदास से भी बड़ा सेट मुझसे इंतजार नहीं हो रहा ‘

सेकंड रिएक्शन  ‘ मै भंसाली सर की फिल्म की बहुत बड़ी फैन हूँ ये फिल्म जल्दी रिलीज़ हो ‘

यदि आप इस पेज पे नए पाठक हैं तो आपको बहुत बहुत धन्यवाद्। इस पेज को अपने दोस्त और रिलेटिव्स के साथ शेयर करें और पोस्ट इन्फोर्मटिवे हो तो अपने परिवार और सोशल मीडिया पे भी शेयर करें। आप हमारे वेबसाइट के होम पेज वेबलॉग 365 को फॉलो कर सकते हैं, हम इसपे लेटेस्ट और इंट्रेस्टिंग न्यूज़ कंटेंट डाला करते हैं। 

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Swatantrya Veer Savarkar Trailer : 22 मार्च को होगी रिलीज़

Swatantrya Veer Savarkar Trailer : इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार हो हुआ रिलीज़। रणदीप हुड्डा इस फिल्म को लेके आजकल बहुत चर्चा में बने हुए हैं।  

Randeep Hooda Instagram Post

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये फिल्म इसी साल “शहीद दिवस22 मार्च को सिनेमाघरों में दो भाषाओं में हिंदी और मराठी में रिलीज होगी। जैसा की आपको पता है की वीर सावरकर जी “भागुर” गांव के रहने वाले थे जो की महाराष्ट्र के नासिक में स्थित है। इस फिल्म के टीज़र में इसकी रिलीज़ डेट से पर्दा  उठा दिया गया है।

ये भी देखें- Monkey Man Trailer Out: ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फेम देव पटेल की ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर रिलीज

Swatantrya Veer Savarkar Trailer कौन थे वीर सावरकर ?

वीर सावरकर भारत के क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी और समाजसुधारक थे। उनके प्रियजन उन्हें वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित करते हैं। हिन्दू राष्ट्रवाद की राजनीतिक विचारधारा ‘हिन्दुत्व‘ को विकसित करने का श्रेय सावरकर जी को ही जाता है। उन्होंने अपने धर्म से परिवर्तित हिन्दुओं को हिन्दू धर्म में वापसी कराइ थी और इसके लिए आन्दोलन भी चलाये थे। भारत एक “हिन्दू” राष्ट्र बने इसके लिए उन्होंने हिन्दुत्व शब्द का निर्माण किया था।

नामविनायक दामोदर सावरकर
उपनामवीर सावरकर
मौतफ़रवरी 26, 1966 (उम्र 82)बम्बई / कारण- इच्छामृत्यु
राष्ट्रीयताभारतीय
प्रसिद्धि का कारणभारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन, हिन्दुत्व
राजनैतिक पार्टीअखिल भारतीय हिन्दू महासभा
धर्महिन्दू नास्तिक
Veer Savarkar Ji Details

Swatantrya Veer Savarkar Trailer Details

फिल्म के टीजर में शुरुआत वीर सावरकर जी का रोल निभा रहे रणदीप हुड्डा की तस्वीर से होती है। टीजर में रणदीप हुड्डा की भारी आवाज़ में एक डायलॉग है कि , ‘मुझे गांधी से नफरत नहीं, अहिंसा से नफरत है।’ टीजर देखने के बाद आपके रोंगटे फुट जाएंगे। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पे लिखा, ‘Two heroes of Indian Independence Struggle; One celebrated and One removed from History On #MartyrsDay 2024 – HISTORY WILL BE REWRITTEN। जैसा की उनके इंस्टाग्राम के पोस्ट से साफ़ होता है की शहीद दिवस 22 मार्च, 2024 को ‘सभी सिनेमाघरों में स्वतंत्र वीर सावरकरके साथ एक बार फिर इतिहास लिखा जायेगा।
टीजर देखने वालो के मन में फिल्म निर्माताओं ने एक सवाल छोड़ दिया है कि सावरकर क्या हैं? गद्दार, आतंकवादी या हीरो.. इस बात का पता आपको 22 मार्च 2024 को चलेगा।

Swatantrya Veer Savarkar Trailer : Cast

बात करे अगर इसके टीज़र की तो इसका टीज़र पिछले साल रिलीज़ हुआ था। इस फिल्म में आपको रणदीप के अलावा मशहूर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी इस फिल्म में अपना अहम रोल निभाते नजर आएंगे। इसका ट्रेलर पिछले साल ही रिलीज़ हो गया था और इस फिल्म में रणदीप हुड्डा खुद ही को-प्रोडूसर भी हैं।

Swatantrya Veer Savarkar Trailer

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की वीर सावरकर जी लगभग 2 साल कालापानी की सजा काटे थे, रणदीप हुड्डा ने इसपे टिप्पड़ी करते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा है की अब समय आ गया है कि उनकी आजादी की ओर कदम बढ़ाया जाए। रणदीप ने कहा की उनके लिए ये सफर बहुत कठिन रहा, लेकिन इस फिल्म ने मुझे एक अभिनेता के रूप में खुद से आगे बढ़कर एक फिल्म निर्माता बनने के लिए जोश जगाया। उन्होंने ये भी कहा कि अब देश के लोगो को हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम में सशस्त्र क्रांति के योगदान और क्रांतिकारियों के बारे में पता चलना चाहिए।
इस फिल्म का ट्रेलर वीर सावरकर जी की 140वीं बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज हुआ था। इसेक किरदार को खुद में ढ़ालने के लिए रणदीप हुड्डा ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी। वीर सावरकर जैसा दिखने के लिए रणदीप हुड्डा ने अपना वजन 26 किलो तक घटा लिया था। जिससे की मूवी में वो रियलिस्टिक लुक दे पाए अपने फैट लॉस के चलते उन्होंने 4 महीने एकदम स्ट्रिक्ट डाइट फाॅलो की थी। अपने किरदार को रियलिस्टिक बनाने के लिए रणदीप हुड्डा ने कोई कसार नहीं छोड़ी उन्होंने अपने बाल भी मुंडवाए अपने इस रोल के लिए।

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Monkey Man Trailer Out: ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फेम देव पटेल की ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर रिलीज

Monkey Man Trailer Out

Monkey Man Trailer Out: बॉलीवुड और हॉलीवुड में नाम कमा चुके फेमस एक्टर देव पटेल अपनी आने वाली मूवी ‘मंकी मैन’ (Monkey Man) के कारण इस समय सुर्ख़ियों में हैं। कल उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और ट्रेलर से देख कर लग रहा है की ये मूवी फुल एक्शन मूवी है। यह ट्रेलर फुल एक्शन, ड्रामा और इमोशंस से भरपूर है। आपको बता दूँ की देव पटेल इस फिल्म से निर्देशन के तरफ भी बढ़ रहे हैं। इस ट्रेलर में अभिनेत्री शोभिता धुलिपाल के (Sobhita Dhulipala) बोल्ड और ग्लैमरस लुक ने लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और फिल्म में उनका किरदार बहुत बोल्ड नज़र आ रहा है। 

Monkey Man Trailer Out

Monkey Man Trailer Out

आपको बता दू की ‘मंकी मैन’ फिल्म का ट्रेलर देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी एक गरीब फाइट क्लब में जीवन बिताने वाले एक बच्चे के आस-पास घूमती दिखाई दे रही हैं। देव पटेल एक फाइटर बच्चे की भूमिका निभा रहे हैं, जो मंकी मास्क के पीछे छिपकर लड़ता है और इस फिल्म में आपको सस्पेंस भी देखने को मिलेगा।

Monkey Man Trailer Out

ये भी पढ़े – MAIN ATAL HOON REVIEW: दमदार स्टोरी के बावजूद,बोरिंग रही पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ 

बहुत जल्द रिलीज़ होगी फिल्म ?

Monkey Man Trailer Out

एक्टर देव पटेल की फिल्म मंकी मैन 5 अप्रैल 2024 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह फिल्म जॉर्डन पील की अपनी ही मंकीपॉ प्रोडक्शन में बनी हुई है, लेकिन आपको बता दूँ की यह फिल्म यूनिवर्सल पिक्चर्स द्वारा रिलीज़ हो रही है। तो ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को दुनियाभर में रिलीज़ होगी। 

फिल्म की एक्ट्रेस शोभिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंकी मैन का ट्रेलर शेयर किया है और उस ट्रेलर के पोस्ट पर अनुराग कश्यप, सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने शोभिता को उनकी आने वाली फिल्म की बहुत बधाई दी।

शोभिता धुलिपाला का हॉलीवुड में डेब्यू

बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा चुकी अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला अब हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। देव पटेल की फिल्म “मंकी मैन” फिल्म से ही हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की अब शोभिता हॉलीवुड में भी अपना लक आजमाने जा रही हैं, इसकी झलक “मंकी मैन” के ट्रेलर में साफ़ दिखाई दे रही है।
आपको बता दूँ की शोभिता धुलिपाला ‘मंकी मैन’ के अलावा आलिया भट्ट की फिल्म “जीगरा” में भी बहुत जल्द नजर आएंगी। वासन बाला द्वारा निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला एक एहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएँगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट पेशे से एक वकील की भूमिका निभाते हुए नज़र आएँगी।

अभी हाल में ही रिलीज़ हुई शोभिता धुलिपाला की वेब सीरीज़ “मेड इन हेवन 2” में शोभिता धुलिपाला ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित कर दिया था। शोभिता धुलिपाला ने “कालाकांडी” और “द नाइट मॅनेजर” जैसी वेब सीरीज़ में भी काम किया है। Monkey Man Trailer Out के बाद शोभिता धुलिपाला के फैंस उनकी इस फिल्मों का बेसब्री से इंतजार हैं अब देखना ये है की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पे कितना कमाल कर पाएगी।

मंकी मैन की डिटेल्स

इस फिल्म के मुख्या किरदार देव पटेल के साथ शार्ल्टो कोपले, शोभिता धुलिपाला, पितोबाश, विपिन शर्मा, सिकंदर खेर और मकरंद देशपांडे भी हैं। मंकी मैन का निर्माण देव पटेल, जोमन थॉमस, ऑस्कर विजेता जॉर्डन पीले, एरिका ली, क्रिस्टीन हेबलर और अजय नागपाल द्वारा किया गया हैं |

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Main Atal Hoon Review: दमदार स्टोरी के बावजूद,बोरिंग रही पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ 

Main Atal Hoon Review

Main Atal Hoon Review: ‘मैं अटल हूं’

Main Atal Hoon Review: पंकज त्रिपाठी की साल 2024 की पहली फिल्म है, ये फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी के कहानी पे आधारित ये फिल्म, महज 20 करोड़ रूपये की लागत से बनी है ये फिल्म और आपको बता दे की इस फिल्म को भारी नुक्सान होने वाला है क्युकी अपना बजट के पास भी नहीं पहुंची, आज नवें दिन तक बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है ये फिल्म भारत के 10वें प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के संघर्षो पे बनी है, अटल जी को उनकी मजबूत वक्ता, बोल्ड निर्णय और रोमांटिक पक्ष के लिए भी जाना जाता था। पंकज त्रिपाठी द्वारा निभाया गया वाजपेयी का किरदार, जो अपनी कक्षा की एक लड़की (राजकुमारी कौल) से प्यार करता था, ने थिएटर में कई लोगों को शर्मिंदा कर दिया है। फ़िल्म की पटकथा कमज़ोर है, लेकिन निर्देशक का काम सराहनीय है, इंडिया टुडे ने इसे “विज़ुअल ट्रीट” कहा है।

Main Atal Hoon Review

Main Atal Hoon Review :

साल 2024 की पहली फिल्म पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं‘ रिलीज़ हो गयी है लेकिन आपको बता दें की बॉक्स ऑफिस पर इसका रिस्पांस अच्छा नहीं जा रहा है। 19 जनवरी को सिनेमाघरों में आई ये फिल्म को हफ्ता भर से भी ऊपर हो गया है और फिल्म का कलेक्शन दिन पे दिन घटता ही जा रहा है। ‘मैं अटल हूं’ इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पे कमाई की रफ़्तार बहुत ज़्यादा ही धीमी रही है और अब तो अपना बजट निकालने के लिए भी इसको स्ट्रगल का सामना करना पद रहा है। 

मूवी का नाममैं अटल हूं
रिलीज़ की तारीख19 January 2024
भाषाहिंदी
फिल्म का समय2h 19min
शैलीजीवनी
निदेशकरवि जाधव
निर्माताविनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, सैम खान, संदीप सिंह
Castपंकज त्रिपाठी, बेनेडिक्ट गैरेट, हर्षल गिरे, राजेश दुबे, हर्षद कुमार,मधु सिंह
प्रोडक्शन हाउसभानुशाली स्टूडियो, हिट्ज़ म्यूजिक, लीजेंड स्टूडियो
बॉक्स ऑफ़िसTBA
IMDB रेटिंग9.1/10
राइटरउत्कर्ष नैथानी
Main Atal Hoon Movie Details

ये भी पढ़े- Panchayat 3 New Update: पंचायत 3 में होगा अब असली पंचायत, देखे गांव का असली पंचायत!

बात करें अगर सैकनिल्क की रिपोर्ट की तो, आंकड़े बताते हैं कि  ‘मैं अटल हूं’ ने अपनी ओपनिंग कलेक्शन के 7वें दिन (पहले गुरुवार) लगभग 14 लाख रुपये की कमाई हुई, फिल्म को लेके लोगो में लोकप्रियता कम सी होती जा रही है,अभी तक का इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.86 करोड़ रुपये हो गया है।

Day 11.15 करोड़
Day 22.1 करोड़
Day 32.4 करोड़
Day 40.7 करोड़
Day 50.75 करोड़ 
Day 60.66 करोड़ 
Total (कुल)7.86 करोड़
Main Atal Hoon Review : बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पंकज त्रिपाठी एक बड़े अभिनेता है और उनकी ये फिल्म ‘मैं अटल हूं’ साल 2024 की पहली फिल्म है, इतने बड़े कलाकार की साल की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप की केटेगरी में बढ़ रही है। मात्र 20 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी जी की कहानी पे बनी है और अब अपना बजट निकालने के लिए भी बॉक्स ऑफिस पर फाइट करती दिख रही है। ऐसे में ये कहना शयद गलत नहीं होगा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पे सफल नहीं रही। 

अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पे आधारित है फिल्म

ये एक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसका डायरेक्शन रवि जाधव ने तथा भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज के बैनर में बनी ये फ्लिम है। 

 ‘मैं अटल हूं‘ देश के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जीवन के संघर्ष और राजनीतिक जीवन में आयी कठिनाइयों को दिखाती है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी का लीड रोल है जिसमे वह अटल बिहारी वाजपेयी जी का ही किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे हैं। 

Main Atal Hoon मूवी रेटिंग

  • IMDB Ratings – 9.1/10
  • User Ratings – 4.2/10
  • Our Ratings – 4.5/10

Main Atal Hoon मूवी गाने

DISCLAIMER: DATA BASED OUR OWN RESEARCH.

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Panchayat 3 New Update: पंचायत 3 में होगा अब असली पंचायत, देखे गांव का असली पंचायत!

Panchayat 3 New Update

Panchayat 3 New Update: कुछ वर्षो पहले से ही लोगो का झुकाव हिंदी फिल्म से ज्यादा ओटीटी प्लेटफार्म की तरफ बढ़ रहा है, और लोगों का फिल्मों की तरफ झुकाव धीरे धीरे कम सा हो रहा है, अब दर्शक वेब सीरीज को ज्यादा देखना पसंद कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफार्म की तरफ लोगो का झुकाव करोना के बाद से ही लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

ओटीटी प्लेटफार्म पे सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज जैसे- मिर्जापुर, द फैमिली मैन कुछ ऐसी वेब सीरीज हैं, जिनका पहले पार्ट लोगो ने इतना पसंद किया और इतना हिट हुआ की दर्शको की डिमांड पे डायरेक्टर्स को इसके अगले पार्ट्स बनाने ही पड़े और उन् सभी सीरीज़ को भी दर्शको ने बहुत प्यार दिया। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वैसे तो बहुत सी फिल्म थी जो हिट रही लेकिन उनमे से एक वेब सीरीज जो सबसे ज्यादा बार देखी गयी, जिसका नाम पंचायत है, इस वेब सीरीज़ का लोगो को बेसब्री से इंतेज़ार है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं कि इस वेब सीरीज के अभी तक दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं, और दोनों ही पार्ट को दर्शको ने खूब पसंद किया है।

दर्शक में पंचायत वेब सीरीज के 3 पार्ट को लेकर बहुत उत्सुकता है। आपको बता दूँ की अमेजॉन प्राइम वीडियो ने पंचायत 3 का फर्स्ट लुक पहले ही जारी कर दिया था, जिससे लोगो में इससे और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बना हुआ है। पंचायत वेब सीरीज के 3 पार्ट के फर्स्ट लुक को लेके दर्शकों के मन में बहुत से प्रश्न उठ रहे हैं, जिनको हम नीचे विस्तार में जानेंगे।

Panchayat 3 New Update: इस बार कहानी में होगा कुछ नया

अमेजॉन प्राइम वीडियो द्वारा बहुत सी वेब सीरीज़ लांच होती है लेकिन उन् सब में से पापुलर वेब सीरीज पंचायत है। पंचायत 3 में कहनी में कुछ नया बदलाव देखने को मिलेगा और खबरों की माने तो तीसरे सीजन में डायरेक्टर और निर्देशन टीम ने गांव की ग्रामीण पॉलिटिक्स पर ज्यादा काम किया है और कॉमेडी का भी बैलेंस डोज़ आपको देखने को मिलेगा। 

जैसा की अपने पिछले सेशन में देखा होगा की गांव के उप प्रधान प्रहलाद के बेटे की मौत हो जाने से मेकर्स ने दर्शकों को यह तो बड़ा इशारा तो दे दिया था की अपकमिंग सीजन में गांव की पॉलिटिक्स में बड़ा बदलवाओ और नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे लेकिन फैंस इस बात की उम्मीद लगा कर बैठे हैं की इस सीजन में भी उनको बैलेंस कॉमेडी देखने को मिल सकती है।

https://youtu.be/Ua8elh6UsCw?si=sKPGt5jgZkYHofzx
Panchayat 3 New Update

भूषण की पार्टी करेगी बवाल

पंचायत वेब सीरीज़ में गांव की समस्याओ और वहां के लोगो द्वारा एक दूसरे के प्रति राजनीती दर्शाया गया है। सीजन 3 में फुलेरा गांव की लोगो की निर्दयी एवं क्रूर हकीकत को दिखाया जाएगा पंचायत 3 की कहानी में गांव के प्रधान गैंग और भूषण की तरफ पार्टी वाले अहम किरदार देखने को मिलने वाला है, और साथ ही साथ कॉमेडी का डोज़ भी होगा जो कि दर्शकों के लिए एक और नया ट्विस्ट हो सकता है।

जल्द रिलीज होगी Panchayat 3

आपको बता दूँ की अभी तक पंचायत 3 (Panchayat 3) वेब सीरीज की रिलीज़ डेट को लेके अभी कोई ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन दोनों सीजन की तरह इस सीजन में भी इसके आपको 8-9  एपिसोड देखने को मिलेंगे, इस सीरीज़ के रिलीज़ के बाद इस सीरीज को दर्शको से कितना प्यार मिलेगा ये तो अब वक़्त ही बताएगा लेकिन हम अंदाज़ा लगा सकते हैं की फैंस के मन में इस सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है। ये वेब सीरीज़ भी रिलीज़ होते ही सुपरहिट जायेगी।

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Golmaal 5 Trailer Release Date को लेके बड़ी खबर रोहित शेट्टी ने लगाई मुहर, बस कुछ ही समय में आएगी गोलमाल 5

Golmaal 5 Trailer Release Date: बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मे तो रिलीज़ होती ही रहती है लेकिन कुछ फिल्मे उसमे से ऐसी होती हैं जिनको लोग जब भी देखे वो उनको वैसे ही हँसाती है जैसे की पहली बार देखने पे। जी हाँ यहाँ हम बात कर रहे हैं गोलमाल की यह फिल्म लोगो को इतनी पसंद आयी की रोहित शेट्टी को इसके कई पार्ट्स बनाने पड़े यह सीरीज लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी | आपको बता दूं कि इस फिल्म के कई पार्ट बनाने पड़े। और सभी फिल्म सुपरहिट रही। बात करे अगर इस फिल्म के निर्माता की तो बॉलीवुड में रोहित शेट्टी सबसे ज्यादा हिट फिल्मो को खिताब पाने वाले डायरेक्टर में से एक हैं।
धीरे धीरे रोहित शेट्टी अब ओटीटी प्लेटफार्म पे भी अपनी धाक जमा रहे हैं, उनकी आने वाली अगली सीरीज़ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबरॉय के साथ बनी एक इंडियन पुलिस फोर्स पे आधारित एक सीरीज़ है जो की बहुत जल्दी ओटीटी पे देखने को मिलेगी। फ़िलहाल तो रोहित शेट्टी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट काफी ज्यादा व्यस्त हैं, उनकी फिल्मो के फैंस की बेसब्री को देख कर जाहिर है की लोग गोलमाल के अगले पार्ट का बहुत बेसब्री से वेट कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मो की बात करते हुए कहा की वो जल्द ही गोलमाल के 5 पार्ट को लाने का मन बना रहे हैं। खबर को विस्तार में जानने के लिए हमारे आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहिए- 

Golmaal 5 release date trailer : जाने कब रिलीज़ होगी गोलमाल 5?

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं कि रोहित शेट्टी ने इंटरव्यू में इस बात की साफ़ पुष्टि की है, कि गोलमाल 5 को बहुत जल्द लाने वाले है। पिछली सभी गोलमाल के पार्ट को मिली सफलता को देख कर, उन्होंने कहा कि इसके अलगे पार्ट Golmaal 5 को जल्दी बनाना होगा। इसके लिए आने वाले 2 सालो में पांचवी इन्सटॉलमेंट की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने इस फिल्म को लेके ये भी कहा है की golmaal 5 story में कॉमेडी तो भर-भर के होगी लेकिन एक्शन का नामोनिशान नहीं होगा, स्टोरीलाइन होगी काफी तड़केदार और फुल-ऑन कॉमेडी।  

आपको बता दू की ajay devgan golmaal 5 में लीड एक्टर के रोल में ही नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में  रोहित शेट्टी अपने स्टार कास्ट को बढ़ाने वाले हैं। बड़ी खबर ये भी है की रोहित शेट्टी इसी साल सिंघम 3 भी रिलीज़ करेंगे।
सिंघम ३ 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ होगी,  इसमें आपको 2 एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और करीना कपूर एक साथ दिखेंगे। बात करे अगर एक्टर्स की तो मूवी में अजय देगवन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह दिखाई देंगे साथ ही अर्जुन कपूर भी इस मूवी में देखने को मिलेंगे। 

अपडेटेड ख़बरों के लिए – Weblog365

रोहित शेट्टी ने किया खुद ही खुलासा

Souce- Rohit Shetty Instagram

 फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपने इंटरव्यू के दौरान ये बात कही की वह गोलमाल फ्रेंचाइजी और कॉप यूनिवर्स के अलावा किसी भी नए प्रोजेक्ट पे काम नहीं कर रहे हैं। कॉप यूनिवर्स पे आधारित इंडियन पुलिस फोर्स 19 जनवरी को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो गयी है। 

रोहित शेट्टी भविष्य में एक ग्रैंड लेवल पे कॉमेडी और एक्शन का तालमेल बैठाने और दर्शकों को शानदार अनुभव देने के तैयारी में लगे हैं, और वह इसके लिए अलग प्रयास और अपने फैंस  की उम्मीदों पे खरा उतरने की कोशिश करने में प्रयासरथ है बाकि को भविष्य में पता चल ही जाएगा की लोगो को उनके द्वारा किया गया एक्सपेरिमेंट कितना पसंद आया है।

रोहित शेट्टी ने अपने आने वाली ओटीटी  प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि मेरी कल ही इंडियन पुलिस फोर्स सीरीज होने वाली है इसको अपने प्रियजन और परिवार के साथ जररूर देखे। हालांकि मैंने इस सीरीज में कोई इंटीमेट या अश्लील सीन या किसी भी तरह का अपशब्द  शामिल नहीं करना चाहता था।  इस सीरीज में किरदार पुलिस का है तो कुछ एपिसोड में अपशब्द है, बाकि इसके अलावा इंडियन पुलिस फोर्स में कोई भी आपत्तिजनक सीन नहीं हैं।

ये भी पढ़े- Mirzapur 3 Release Date: इंतजार की घडी हुई खत्म! बस कुछ ही दिनों में रीलीज होगी मिर्जापुर 3!

Mirzapur 3 Release Date: इंतजार की घडी हुई खत्म! बस कुछ ही दिनों में रीलीज होगी मिर्जापुर 3!

Mirzapur 3 Release Date: ओटीटी प्लेटफॉर्म में सुप्रसिद्ध और हाई डिमांडिंग वेब सीरीज मिर्जापुर का पहला और दूसरा आप सभी ने देखा होगा इसको आप लोगो ने OTT पे बहुत प्यार दिया था। भारतीय वेब सीरीज में ये वेब सीरीज सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से है। इस वेब सीरीज में त्रिपाठियों और पंडित परिवार के बीच पुरानी रंजिस दिखाई गयी है और सीरीज में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा का अभिनय बेहद ही शानदार है।
लोगों में इसके अगले सीरीज को लेकर अलग ही उत्सुकता बनी हुई है, पंकज त्रिपाठी का अभिनय और उसमे पूर्वांचल के बाहुबली टोन लोगो को काफी पसंद आया था और इसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया में आयी खबरों के हिसाब से तो मिर्जापुर का तीसरा सीजन को बहुत ही जल्द रिलीज किया जा सकता है। सूत्रों की माने तो तीसरा पार्ट सेकंड पार्ट के तर्ज पे ही बनाया गया है जिससे कहानी को आप सभी आराम से रिलेट कर पाएंगे और दर्शकों को त्रिपाठियों और पंडित परिवार के बीच एक नई रंजिश देखने को मिलेगी। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जिलों पे आधारित ये वेब सीरीज में एक बार फिर से पूर्वांचल का दबदबा दिखाया जायेगा।

Mirzapur 3 Release Date

मिर्जापुर के पंकज त्रिपाठी उर्फ़ कालीन भैया वापस आ चुके हैं और सीरीज़ में विजय वर्मा के किरदार का डबल रोल है, रिलीज़ होते ही इसके पहले और दूसरे सीरीज़ को लोगो ने बहुत पसंद किया था और धीरे धीरे ये ओटीटी की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज़ बन गयी।
ये सीरीज़ लोगो को इतनी पसंद आयी की मिर्जापुर के दोनों सीजन को लोगों ने कई बार देख लिया है। मिर्जापुर 3 का प्रीमियम मार्च माह 2024 के तीसरे या आखिरी सप्ताह किया जा सकता है। लेकिन आप लोगो को बता दे की अभी रिलीज लेकर इस बात की कोई आधिकारिक (Mirzapur 3 Releass Date) डेट की खबर सामने नहीं आयी है।
इंस्टाग्राम और बाकि खबरों को देख कर ये पता चला की पोस्ट प्रोडक्शन का काम खत्म हो चुका है। आपको बता दे की ये सीरीज़ सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई थी, मिर्जापुर सीरीज के पहला और दूसरा सीजन को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया गया था। तीसरे पार्ट को भी अमेजॉन प्राइम पे ही रिलीज़ किया जाएगा। रिलीज़ की डेट को लेने अभी कोई आधिकारिक तौर पे खबर सामने नहीं आयी है लेकिन OTT के प्रसिद्ध अमेज़ॉन प्राइम पे इसकी रिलीज़ की खबर पक्की है।

Mirzapur 3 Details

सूत्रों के आधार पे इस वेब सीरीज मिर्जापुर के पहले पार्ट का बजट लगभग 12 करोड रुपए का था। जिसको लोगो ने बहुत जायदा ही पसंद किया और हिट स्टोरी और अमेज़िंग थ्रिल पे बनी इस सीरीज़ का दूसरा पार्ट का बजट बढ़कर 60 करोड़ तक पहुंच गया था,ख़बरों की माने तो इसके तीसरे पार्ट का बजट (Mirzapur 3 Budget) करीब-करीब 78 करोड रुपए बताया जा रहा है। इस सीरीज़ ने अपने ही बजट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दमदार स्टोरी और एक्शन के साथ जब ये सीरीज़ रिलीज़ होगी तो लोग इसको कितना प्यार देते हैं ये तो वक़्त ही बताएगा।

Mirzapur 3 Star Cast

नए पार्ट मिर्जापुर सीजन 3 के स्टार कास्ट में कुछ नए चेहरे आपको देखने को मिल सकते हैं  इसके चलते लोगो के मन में बहुत सवाल हैं जो चलिए आपको उनके एक्टर और एक्ट्रेस और उनके Role के बारे में बताते हैं – 

एक्टरकिरदार 
अली फज़लगुड्डू भैया
पंकज त्रिपाठीकालीन भैया
दिव्येंदु शर्मामुन्ना भैया
श्वेता त्रिपाठी शर्मागोलू गुप्ता
कुलभूषण खरबंदाअखंडानंद त्रिपाठी
रसिका दुगलबीना त्रिपाठी
शाजी चौधरीमक़बूल खान
हर्षिता गौरडिम्पी पंडित
Star Cast Details

जैसा की आपको पता ही है की इस सीरीज में भी पंकज त्रिपाठी, अली फजल और रसिका दुग्गल, दिव्येंदु शर्मा, देवदत्त त्यागी, विवान सिंह, प्रमोद पाठक जैसे बड़े कलाकार दिखाई देंगे फिर से उसी टशन में और पूर्वांचल की पावर को एक बार फिर से सीरीज़ में धमाकेदार तरीके से दिखाया जाएगा। इस सीरीज़ का बज्ज अलग है अब देखना ये है की लोग इसको कितना प्यार देते हैं। 

Hanu Man Movie Review in Hindi : कलियुग का रियल सुपरहीरो

2024 में बड़े दिग्गज स्टार्स की मूवीज की लाइन लगने वाली है और उन्ही बड़े बजट मूवीज के बीच में रिलीज हुई प्रशांत वर्मा के निर्देशन की Hanu Man Movie फिल्म “हनु मान” ने रिलीज के पहले ही दिन शानदार ओपनिंग के साथ सिनीमाघरो में धमाल मचा दिया है। फिल्म का प्रचार प्रसार भी बड़े बजट के मूवीज के हिसाब से नहीं हुआ, लेकिन फिर भी ये मूवी अच्छी कमाई कर रही है। श्री राम जन्मभूमि की प्राणप्रतिष्ठा के समय इस मूवी को एक अच्छी सुरुवात मिली है, फिल्म रिलीज से एक दिन पहले ही पेड प्रिव्यूज में चार करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी और ऐसे ‘हनु मान’ मूवी की शुरुआत अच्छी हुई।  

Hanu Man Movie

Hanu Man Movie की कहानी-

‘हनु मान’ Hanu Man मूवी में तेजा सज्जा (Teja Sajja) ने अपना लीड रोल बखूबी निभाया है और उनके साथ अमृता अय्यर का भी अच्छा अभिनय है। प्रशांत वर्मा की सिनेमैटिक यूनिवर्स की सबसे पहली मूवी ‘हनु मान’ शुक्रवार 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म की कहानी हनुमान जी की जन्मभूमि के नाम से प्रसिद्ध अंजनाद्रि गांव की है। फिल्म की कहानी में ये एक काल्पनिक गांव दिखाया गया है। लेकिन, इसी गांव में रहने वाले एक लड़के को एक दिन गलती से रुद्रमणि मिल जाती है जो कि रूद्रमणि हनुमान जी के रक्त से निर्मित है और इसके पीछे का रहस्य इंद्र का वज्र प्रहार है, उस प्रहार से हनुमान जी के शरीर से रक्त निकला था । ये रूद्रमणि की रचना वही से हुई है , इस मणि का आज की दुनिया से प्रशांत वर्मा ने एकदम अलग रिश्ता बना कर दर्शको को दिखाया है और जिन लोगों ने भी ये फिल्म देखी है , सिनेमाघरों से निकल कर उनसे यही सुनेंगे की मूवी एक अलग सोच के साथ बनाई गयी है और सबको बहुत पसंद आ रही है। आप सभी को सिनेमाघरों में जय श्री राम के नारे और जय हनुमान के नारे बहुत सुनने को मिलेंगे । इस मूवी का बज़ ही एकदम अलग है । इस मूवी से रिलेटेड बड़ी ख़बर ये है कि साउथ सुपरस्टार चिरंज़ीवी सर ने कहा है कि 5 रु हर टिकट पे ये श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को देंगे |

Hanu Man Movie Review

Hanu Man Movie की पहले दिन की कमाई –

बात करें अगर पहले दिन की तो सूत्रों के मुताबिक फिल्म ‘हनु मान’ ने सभी भाषाओं को मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर करीब 7.50 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिल्म का कुल बजट लगभग 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इस लिहाज से फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन अपनी लागत के 20 फीसदी से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। जो की एक अच्छा और बढ़िया स्टार्ट है। 

Day 1₹ करीब 7.50 करोड़
Day 2₹ 4.7 करोड़ (दोपहर 3 बजे तक)
कुल बजट ₹ 25 करोड़ 

फिल्म के निर्देशक प्रशांत वर्मा जी ने फिल्म के इमेजिंग ग्राफिक्स व स्पेशल इफेक्ट्स को हैदराबाद के रहने वाले कुछ नव-युवाओं ने बेहद कम बजट में काम किया हैं और बहुत अच्छी तरह से कंप्यूटर इमेजिंग ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है । ये मूवी अच्छाई और बुराई की जंग को दिखाती है और फिल्म की स्टोरी को एक ऐसा मोड़ पर लाके खत्म किया गया है, जहां से इसकी सीक्वल फिल्म या कह ले नेक्स्ट पार्ट ” जय हनुमान ” की शुरुवात होगी। ‘जय हनुमान’ जो की इसका सीक्वल है उसकी मेकिंग भी शुरू हो गयी है। हालांकि, प्रशांत वर्मा जी की घोषणा के मुताबिक सिनेमैटिक यूनिवर्स की दूसरी फिल्म ” अधीरा ” होनी थी।

ये भी पढ़ें…
Captain Miller Movie Review in hindi: धमाकेदार एक्शन से भरपूर “कैप्टन मिलर” कैसे बने धनुष बाग़ी ?

IRFC share Price Target 2030 in Hindi – क्या होगा वर्ष 2030 तक इस शेयर का भाव


मूवीज रिलेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Captain Miller Movie Review in hindi: धमाकेदार एक्शन से भरपूर “कैप्टन मिलर” कैसे बने धनुष बाग़ी ?

‘Captain Miller’ Review – 

कैप्टन मिलर फिल्म की स्टोरीलाइन तो आप इसके ट्रेलर को देख कर काफी हद तक अंदाजा लगा सकते हैं, लेकिन बात करें अगर फिल्म की तो फिल्म में 1930 के भारत की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में अंग्रेजी हुकूमत द्वारा हुई मनमानी को चित्रित किया गया है और फिल्म में धनुष एक ईमानदार क्रांतिकारी बने हैं, धनुष ने इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति का रोल निभाया है, जो ब्रिटिश सरकार से लोहा ले रहा है और उनके खिलाफ जंग लड़ता है। । फिल्म में पुलिस पर हुई बर्बता को दिखाया गया है। इस फिल्म में धनुष को कई अलग-अलग किरदारों में दिखाया गया है, और ये भी दिखाया गया है की उसके जीवन में कैसे उतार चढ़ाव आते रहते हैं।

Caption Miller Official Trailer

इस फिल्म में आजादी के पहले का भारत दिखाया गया है और फिर धनुष अपने और अपने लोगों पर हुए जुल्मों का बदला कैसे लेता है,यह भी फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। इसके अलावा वो अपना मिशन कैसे पूरा करता है ? इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी ।

Caption Miller Instagram Poster

जाने ‘Captain Miller’ की कहानी –

धनुष (Dhanush) की धमाकेदार एक्शन तमिल फिल्म कैप्टन मिलर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, फिल्म को और धानुष को लेकर लोगो में एक अलग ही बज बना हुआ है। फिल्म में एक्टर (Dhanush) एक डेंजर राउडी अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म को अरुण माथेश्वरन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में धनुष के साथ शिवा राजकुमार, प्रियंका मोहन,अदिति बालन समेत कई कलाकार हैं जिन्होंने फिल्म में अपना किरदार बखूबी निभाया है। फिल्म के सभी किरदारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है और हाल में सीटियों और तालियां भी आपको सुनने को मिल सकती हैं। मूवी में धनुष एक बागी बने हैं। नाम है मिलर – अंग्रेज़ सरकार ने उसके सिर पर 10,000 का ईनाम रखा होता है और वह अंग्रेज़ी अफसरों को जान से मार डालता है। वांटेड लिस्ट पर अपने खून से अपने नाम के आगे खुद ‘कैप्टन’ लिखते है धनुष। फिल्म शुरुआत से ही आपको ब्रिटिश हुकुमत की दुनिया में ले जाती है, आपको फिल्म में भरपूर एक्शन का डोज़ मिलेगा। धनुष और बाकी कलाकारों की दमदार एक्टिंग देख कर आपको फिल्म पैसा वसूल लगेगी। फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी दिलचस्प है, आपकी नज़रें स्क्रीन से हट ही नहीं पाएंगी। इंटरवल के बाद क्लाइमेक्स में गन्स के सीक्वेंस को बेहद रोचक तरीके से दिखाया गया है। अगर आप धनुष के फैन हैं तो उनकी इस फिल्म को बिल्कुल मिस ना करें।

फिल्म की सिनेमटोग्रफी फिल्म के डायरेक्टर ने इतनी बेहतरीन तरीके से किया है की फिल्म के आप जरा भी बोर नहीं होंगे। दूसरी ओर फिल्म डायरेक्टर ने फिल्म के सभी संगीतो ने कहानी को बखूबी सपोर्ट करता हुआ बनाया है। अंग्रेजों के खिलाफ जंग की कहानी देखते हुए आपको ये फिल्म कुछ सुपरहिट फिल्मो की याद दिला सकती है जैसे- लगान और र.र.र। 

दोस्तों, अगर आपने Captain Miller फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें और जिन्होंने नहीं देखी वो जरूर देखे , ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद |

मूवीज रिलेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

नए साल पे जाने कौन सी धमाकेदाए ब्लॉकबस्टर मूवीज होंगी रिलीज़ ? देखने को मिलेगा बम्पर एक्शन और जबरदस्त केमिस्ट्री

2023 हिंदी सिनेमा जगत के लिए काफी सफल साबित हुआ है | कई फिल्मो ने BOX-Office पे जमकर कमाई की है, और नए साल में उम्मीदे और बढ़ गयी हैं | फिल्मी दुनिया के एक्सपर्ट्स ने बताया है की नए साल में भी box-office पे भी जमकर धूम मचेगी और एक्शन मूवीज की आतिशबाज़ी होगी | साल 2023 में एक्शन फिल्मो के नाम रहा है- पठान , जवान , गदर2  इन मूवी के कमाई के आकड़े इस बात के गवाह है की 2023 बहुत अच्छा रहा और अब  हम upcoming movie release date के बारे में जानेंगे। साल 2024 में रिलीज़ हो रही Fighter Movie Release Date के बार में भी जानेंगे –

Jawan-Pathan-Gadar-2-Poster

एनिमल फ़िल्म-

साल 2023 के अंत में फिल्म एनिमल ने भी अपनी अच्छी कमाई की और सभी शो हाउसफुल रहे | एनिमल जहां एक वर्ग के दर्शकों को काफी पसंद आई वहीं एक वर्ग इसे टॉक्सिक और पुरुष प्रधान होने का तमगा दिया जा चुका है। फिल्म अपनी रिलीज होने से पहले से ही चर्चाओं  में बनी हुई थी। फिल्म के निर्माता संदीप रेड्डी वांगा भी अपने बयानों से हेडलाइन्स में बने हुए थे। हाल ही में फिल्म के सह निर्माता प्रणय रेड्डी वांगा ने अपने इंटरव्यू में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया था, जो कि हैरान करने वाला था |

Animal Movie Ranbir Kapoor look

फाइटर फ़िल्म-

साल 2023 हिंदी सिनेमा के लिए बहुत अच्छा रहा और ये साल भी शुरुआत भी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर से होने वाली है | 26 जनवरी 2024 को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में पहली बार एरिअल एक्शन दिखाया गया है जो की उम्मीद करते हैं की दर्शको को बहुत पसंद आने वाला है | ये है इस मूवी का नया पोस्टर –

Fighter-movie-Poster

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस नए पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा था,कि ‘एयर ड्रैगन्स’ आपसे मिलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं! ये फिल्म 25 जनवरी 2024 से 3डी और आईमैक्स थिएटर में रिलीज होगी। ऋतिक रोशन ने इस मूवी को हॉल में देखने की राय दी है | इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। उम्मीद है कि फिल्म ‘फाइटर’ से 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत होगी।

फिल्म के गानो को मिल रहा है खूब प्यार, लोग खूब कर रहे हैं पसंद-

बीते साल 2023 में मेकर्स ने फिल्म के दो गाने ‘शेर खुल गए‘ और ‘इश्क जैसा कुछ‘ रिलीज किया था, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के पार्टी थीम सॉन्ग शेर खुल गए को यूट्यूब पर 10 दिन में 34 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा। वहीं, इश्क जैसा कुछ गाने को महज में 2 दिन में यूट्यूब पर 27 मिलियन से अधिक व्यूज मिले। इसके अलावा इश्क जैसे कुछ गाने में ऋतिक और दीपिका की हॉट केमेस्ट्री को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आएगी ये जोड़ी-

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन पहली बार किसी फिल्म स्क्रीन को साथ में शेयर कर रहे हैं, जिन्हें साथ देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित है। ऋतिक और दीपिका की हॉट केमेस्ट्री को सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म को लोग अब कितना प्यार देंगे ये तो समय बताएगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कितना धमाल मचाती है।

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈