Category Archives: मनोरंजन

Weblog365.in

Mirzapur 3 Release Date: इंतजार की घडी हुई खत्म! बस कुछ ही दिनों में रीलीज होगी मिर्जापुर 3!

Mirzapur 3 Release Date: ओटीटी प्लेटफॉर्म में सुप्रसिद्ध और हाई डिमांडिंग वेब सीरीज मिर्जापुर का पहला और दूसरा आप सभी ने देखा होगा इसको आप लोगो ने OTT पे बहुत प्यार दिया था। भारतीय वेब सीरीज में ये वेब सीरीज सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से है। इस वेब सीरीज में त्रिपाठियों और पंडित परिवार के बीच पुरानी रंजिस दिखाई गयी है और सीरीज में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा का अभिनय बेहद ही शानदार है।
लोगों में इसके अगले सीरीज को लेकर अलग ही उत्सुकता बनी हुई है, पंकज त्रिपाठी का अभिनय और उसमे पूर्वांचल के बाहुबली टोन लोगो को काफी पसंद आया था और इसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया में आयी खबरों के हिसाब से तो मिर्जापुर का तीसरा सीजन को बहुत ही जल्द रिलीज किया जा सकता है। सूत्रों की माने तो तीसरा पार्ट सेकंड पार्ट के तर्ज पे ही बनाया गया है जिससे कहानी को आप सभी आराम से रिलेट कर पाएंगे और दर्शकों को त्रिपाठियों और पंडित परिवार के बीच एक नई रंजिश देखने को मिलेगी। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जिलों पे आधारित ये वेब सीरीज में एक बार फिर से पूर्वांचल का दबदबा दिखाया जायेगा।

Mirzapur 3 Release Date

मिर्जापुर के पंकज त्रिपाठी उर्फ़ कालीन भैया वापस आ चुके हैं और सीरीज़ में विजय वर्मा के किरदार का डबल रोल है, रिलीज़ होते ही इसके पहले और दूसरे सीरीज़ को लोगो ने बहुत पसंद किया था और धीरे धीरे ये ओटीटी की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज़ बन गयी।
ये सीरीज़ लोगो को इतनी पसंद आयी की मिर्जापुर के दोनों सीजन को लोगों ने कई बार देख लिया है। मिर्जापुर 3 का प्रीमियम मार्च माह 2024 के तीसरे या आखिरी सप्ताह किया जा सकता है। लेकिन आप लोगो को बता दे की अभी रिलीज लेकर इस बात की कोई आधिकारिक (Mirzapur 3 Releass Date) डेट की खबर सामने नहीं आयी है।
इंस्टाग्राम और बाकि खबरों को देख कर ये पता चला की पोस्ट प्रोडक्शन का काम खत्म हो चुका है। आपको बता दे की ये सीरीज़ सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई थी, मिर्जापुर सीरीज के पहला और दूसरा सीजन को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया गया था। तीसरे पार्ट को भी अमेजॉन प्राइम पे ही रिलीज़ किया जाएगा। रिलीज़ की डेट को लेने अभी कोई आधिकारिक तौर पे खबर सामने नहीं आयी है लेकिन OTT के प्रसिद्ध अमेज़ॉन प्राइम पे इसकी रिलीज़ की खबर पक्की है।

Mirzapur 3 Details

सूत्रों के आधार पे इस वेब सीरीज मिर्जापुर के पहले पार्ट का बजट लगभग 12 करोड रुपए का था। जिसको लोगो ने बहुत जायदा ही पसंद किया और हिट स्टोरी और अमेज़िंग थ्रिल पे बनी इस सीरीज़ का दूसरा पार्ट का बजट बढ़कर 60 करोड़ तक पहुंच गया था,ख़बरों की माने तो इसके तीसरे पार्ट का बजट (Mirzapur 3 Budget) करीब-करीब 78 करोड रुपए बताया जा रहा है। इस सीरीज़ ने अपने ही बजट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दमदार स्टोरी और एक्शन के साथ जब ये सीरीज़ रिलीज़ होगी तो लोग इसको कितना प्यार देते हैं ये तो वक़्त ही बताएगा।

Mirzapur 3 Star Cast

नए पार्ट मिर्जापुर सीजन 3 के स्टार कास्ट में कुछ नए चेहरे आपको देखने को मिल सकते हैं  इसके चलते लोगो के मन में बहुत सवाल हैं जो चलिए आपको उनके एक्टर और एक्ट्रेस और उनके Role के बारे में बताते हैं – 

एक्टरकिरदार 
अली फज़लगुड्डू भैया
पंकज त्रिपाठीकालीन भैया
दिव्येंदु शर्मामुन्ना भैया
श्वेता त्रिपाठी शर्मागोलू गुप्ता
कुलभूषण खरबंदाअखंडानंद त्रिपाठी
रसिका दुगलबीना त्रिपाठी
शाजी चौधरीमक़बूल खान
हर्षिता गौरडिम्पी पंडित
Star Cast Details

जैसा की आपको पता ही है की इस सीरीज में भी पंकज त्रिपाठी, अली फजल और रसिका दुग्गल, दिव्येंदु शर्मा, देवदत्त त्यागी, विवान सिंह, प्रमोद पाठक जैसे बड़े कलाकार दिखाई देंगे फिर से उसी टशन में और पूर्वांचल की पावर को एक बार फिर से सीरीज़ में धमाकेदार तरीके से दिखाया जाएगा। इस सीरीज़ का बज्ज अलग है अब देखना ये है की लोग इसको कितना प्यार देते हैं। 

Hanu Man Movie Review in Hindi : कलियुग का रियल सुपरहीरो

2024 में बड़े दिग्गज स्टार्स की मूवीज की लाइन लगने वाली है और उन्ही बड़े बजट मूवीज के बीच में रिलीज हुई प्रशांत वर्मा के निर्देशन की Hanu Man Movie फिल्म “हनु मान” ने रिलीज के पहले ही दिन शानदार ओपनिंग के साथ सिनीमाघरो में धमाल मचा दिया है। फिल्म का प्रचार प्रसार भी बड़े बजट के मूवीज के हिसाब से नहीं हुआ, लेकिन फिर भी ये मूवी अच्छी कमाई कर रही है। श्री राम जन्मभूमि की प्राणप्रतिष्ठा के समय इस मूवी को एक अच्छी सुरुवात मिली है, फिल्म रिलीज से एक दिन पहले ही पेड प्रिव्यूज में चार करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी और ऐसे ‘हनु मान’ मूवी की शुरुआत अच्छी हुई।  

Hanu Man Movie

Hanu Man Movie की कहानी-

‘हनु मान’ Hanu Man मूवी में तेजा सज्जा (Teja Sajja) ने अपना लीड रोल बखूबी निभाया है और उनके साथ अमृता अय्यर का भी अच्छा अभिनय है। प्रशांत वर्मा की सिनेमैटिक यूनिवर्स की सबसे पहली मूवी ‘हनु मान’ शुक्रवार 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म की कहानी हनुमान जी की जन्मभूमि के नाम से प्रसिद्ध अंजनाद्रि गांव की है। फिल्म की कहानी में ये एक काल्पनिक गांव दिखाया गया है। लेकिन, इसी गांव में रहने वाले एक लड़के को एक दिन गलती से रुद्रमणि मिल जाती है जो कि रूद्रमणि हनुमान जी के रक्त से निर्मित है और इसके पीछे का रहस्य इंद्र का वज्र प्रहार है, उस प्रहार से हनुमान जी के शरीर से रक्त निकला था । ये रूद्रमणि की रचना वही से हुई है , इस मणि का आज की दुनिया से प्रशांत वर्मा ने एकदम अलग रिश्ता बना कर दर्शको को दिखाया है और जिन लोगों ने भी ये फिल्म देखी है , सिनेमाघरों से निकल कर उनसे यही सुनेंगे की मूवी एक अलग सोच के साथ बनाई गयी है और सबको बहुत पसंद आ रही है। आप सभी को सिनेमाघरों में जय श्री राम के नारे और जय हनुमान के नारे बहुत सुनने को मिलेंगे । इस मूवी का बज़ ही एकदम अलग है । इस मूवी से रिलेटेड बड़ी ख़बर ये है कि साउथ सुपरस्टार चिरंज़ीवी सर ने कहा है कि 5 रु हर टिकट पे ये श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को देंगे |

Hanu Man Movie Review

Hanu Man Movie की पहले दिन की कमाई –

बात करें अगर पहले दिन की तो सूत्रों के मुताबिक फिल्म ‘हनु मान’ ने सभी भाषाओं को मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर करीब 7.50 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिल्म का कुल बजट लगभग 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इस लिहाज से फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन अपनी लागत के 20 फीसदी से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। जो की एक अच्छा और बढ़िया स्टार्ट है। 

Day 1₹ करीब 7.50 करोड़
Day 2₹ 4.7 करोड़ (दोपहर 3 बजे तक)
कुल बजट ₹ 25 करोड़ 

फिल्म के निर्देशक प्रशांत वर्मा जी ने फिल्म के इमेजिंग ग्राफिक्स व स्पेशल इफेक्ट्स को हैदराबाद के रहने वाले कुछ नव-युवाओं ने बेहद कम बजट में काम किया हैं और बहुत अच्छी तरह से कंप्यूटर इमेजिंग ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है । ये मूवी अच्छाई और बुराई की जंग को दिखाती है और फिल्म की स्टोरी को एक ऐसा मोड़ पर लाके खत्म किया गया है, जहां से इसकी सीक्वल फिल्म या कह ले नेक्स्ट पार्ट ” जय हनुमान ” की शुरुवात होगी। ‘जय हनुमान’ जो की इसका सीक्वल है उसकी मेकिंग भी शुरू हो गयी है। हालांकि, प्रशांत वर्मा जी की घोषणा के मुताबिक सिनेमैटिक यूनिवर्स की दूसरी फिल्म ” अधीरा ” होनी थी।

ये भी पढ़ें…
Captain Miller Movie Review in hindi: धमाकेदार एक्शन से भरपूर “कैप्टन मिलर” कैसे बने धनुष बाग़ी ?

IRFC share Price Target 2030 in Hindi – क्या होगा वर्ष 2030 तक इस शेयर का भाव


मूवीज रिलेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Captain Miller Movie Review in hindi: धमाकेदार एक्शन से भरपूर “कैप्टन मिलर” कैसे बने धनुष बाग़ी ?

‘Captain Miller’ Review – 

कैप्टन मिलर फिल्म की स्टोरीलाइन तो आप इसके ट्रेलर को देख कर काफी हद तक अंदाजा लगा सकते हैं, लेकिन बात करें अगर फिल्म की तो फिल्म में 1930 के भारत की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में अंग्रेजी हुकूमत द्वारा हुई मनमानी को चित्रित किया गया है और फिल्म में धनुष एक ईमानदार क्रांतिकारी बने हैं, धनुष ने इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति का रोल निभाया है, जो ब्रिटिश सरकार से लोहा ले रहा है और उनके खिलाफ जंग लड़ता है। । फिल्म में पुलिस पर हुई बर्बता को दिखाया गया है। इस फिल्म में धनुष को कई अलग-अलग किरदारों में दिखाया गया है, और ये भी दिखाया गया है की उसके जीवन में कैसे उतार चढ़ाव आते रहते हैं।

Caption Miller Official Trailer

इस फिल्म में आजादी के पहले का भारत दिखाया गया है और फिर धनुष अपने और अपने लोगों पर हुए जुल्मों का बदला कैसे लेता है,यह भी फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। इसके अलावा वो अपना मिशन कैसे पूरा करता है ? इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी ।

Caption Miller Instagram Poster

जाने ‘Captain Miller’ की कहानी –

धनुष (Dhanush) की धमाकेदार एक्शन तमिल फिल्म कैप्टन मिलर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, फिल्म को और धानुष को लेकर लोगो में एक अलग ही बज बना हुआ है। फिल्म में एक्टर (Dhanush) एक डेंजर राउडी अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म को अरुण माथेश्वरन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में धनुष के साथ शिवा राजकुमार, प्रियंका मोहन,अदिति बालन समेत कई कलाकार हैं जिन्होंने फिल्म में अपना किरदार बखूबी निभाया है। फिल्म के सभी किरदारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है और हाल में सीटियों और तालियां भी आपको सुनने को मिल सकती हैं। मूवी में धनुष एक बागी बने हैं। नाम है मिलर – अंग्रेज़ सरकार ने उसके सिर पर 10,000 का ईनाम रखा होता है और वह अंग्रेज़ी अफसरों को जान से मार डालता है। वांटेड लिस्ट पर अपने खून से अपने नाम के आगे खुद ‘कैप्टन’ लिखते है धनुष। फिल्म शुरुआत से ही आपको ब्रिटिश हुकुमत की दुनिया में ले जाती है, आपको फिल्म में भरपूर एक्शन का डोज़ मिलेगा। धनुष और बाकी कलाकारों की दमदार एक्टिंग देख कर आपको फिल्म पैसा वसूल लगेगी। फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी दिलचस्प है, आपकी नज़रें स्क्रीन से हट ही नहीं पाएंगी। इंटरवल के बाद क्लाइमेक्स में गन्स के सीक्वेंस को बेहद रोचक तरीके से दिखाया गया है। अगर आप धनुष के फैन हैं तो उनकी इस फिल्म को बिल्कुल मिस ना करें।

फिल्म की सिनेमटोग्रफी फिल्म के डायरेक्टर ने इतनी बेहतरीन तरीके से किया है की फिल्म के आप जरा भी बोर नहीं होंगे। दूसरी ओर फिल्म डायरेक्टर ने फिल्म के सभी संगीतो ने कहानी को बखूबी सपोर्ट करता हुआ बनाया है। अंग्रेजों के खिलाफ जंग की कहानी देखते हुए आपको ये फिल्म कुछ सुपरहिट फिल्मो की याद दिला सकती है जैसे- लगान और र.र.र। 

दोस्तों, अगर आपने Captain Miller फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें और जिन्होंने नहीं देखी वो जरूर देखे , ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद |

मूवीज रिलेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

नए साल पे जाने कौन सी धमाकेदाए ब्लॉकबस्टर मूवीज होंगी रिलीज़ ? देखने को मिलेगा बम्पर एक्शन और जबरदस्त केमिस्ट्री

2023 हिंदी सिनेमा जगत के लिए काफी सफल साबित हुआ है | कई फिल्मो ने BOX-Office पे जमकर कमाई की है, और नए साल में उम्मीदे और बढ़ गयी हैं | फिल्मी दुनिया के एक्सपर्ट्स ने बताया है की नए साल में भी box-office पे भी जमकर धूम मचेगी और एक्शन मूवीज की आतिशबाज़ी होगी | साल 2023 में एक्शन फिल्मो के नाम रहा है- पठान , जवान , गदर2  इन मूवी के कमाई के आकड़े इस बात के गवाह है की 2023 बहुत अच्छा रहा और अब  हम upcoming movie release date के बारे में जानेंगे। साल 2024 में रिलीज़ हो रही Fighter Movie Release Date के बार में भी जानेंगे –

Jawan-Pathan-Gadar-2-Poster

एनिमल फ़िल्म-

साल 2023 के अंत में फिल्म एनिमल ने भी अपनी अच्छी कमाई की और सभी शो हाउसफुल रहे | एनिमल जहां एक वर्ग के दर्शकों को काफी पसंद आई वहीं एक वर्ग इसे टॉक्सिक और पुरुष प्रधान होने का तमगा दिया जा चुका है। फिल्म अपनी रिलीज होने से पहले से ही चर्चाओं  में बनी हुई थी। फिल्म के निर्माता संदीप रेड्डी वांगा भी अपने बयानों से हेडलाइन्स में बने हुए थे। हाल ही में फिल्म के सह निर्माता प्रणय रेड्डी वांगा ने अपने इंटरव्यू में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया था, जो कि हैरान करने वाला था |

Animal Movie Ranbir Kapoor look

फाइटर फ़िल्म-

साल 2023 हिंदी सिनेमा के लिए बहुत अच्छा रहा और ये साल भी शुरुआत भी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर से होने वाली है | 26 जनवरी 2024 को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में पहली बार एरिअल एक्शन दिखाया गया है जो की उम्मीद करते हैं की दर्शको को बहुत पसंद आने वाला है | ये है इस मूवी का नया पोस्टर –

Fighter-movie-Poster

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस नए पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा था,कि ‘एयर ड्रैगन्स’ आपसे मिलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं! ये फिल्म 25 जनवरी 2024 से 3डी और आईमैक्स थिएटर में रिलीज होगी। ऋतिक रोशन ने इस मूवी को हॉल में देखने की राय दी है | इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। उम्मीद है कि फिल्म ‘फाइटर’ से 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत होगी।

फिल्म के गानो को मिल रहा है खूब प्यार, लोग खूब कर रहे हैं पसंद-

बीते साल 2023 में मेकर्स ने फिल्म के दो गाने ‘शेर खुल गए‘ और ‘इश्क जैसा कुछ‘ रिलीज किया था, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के पार्टी थीम सॉन्ग शेर खुल गए को यूट्यूब पर 10 दिन में 34 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा। वहीं, इश्क जैसा कुछ गाने को महज में 2 दिन में यूट्यूब पर 27 मिलियन से अधिक व्यूज मिले। इसके अलावा इश्क जैसे कुछ गाने में ऋतिक और दीपिका की हॉट केमेस्ट्री को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आएगी ये जोड़ी-

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन पहली बार किसी फिल्म स्क्रीन को साथ में शेयर कर रहे हैं, जिन्हें साथ देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित है। ऋतिक और दीपिका की हॉट केमेस्ट्री को सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म को लोग अब कितना प्यार देंगे ये तो समय बताएगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कितना धमाल मचाती है।

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈