Poco X6 Pro Review: जाने क्या कुछ खास है इसमें और किस डील पे मिल रहा है ये मोबाइल

Poco X6 Pro Review: हालही में लांच हुए Poco X6 Pro के ने मार्किट में अपने बजट में बवाल मचा दिया है, ये स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro के सक्सेसर के तौर पर लांच किया गया है, इसमें स्मार्टफोन में लॉन्ग लास्टिंग बैटरी के साथ कई नए धांसू फीचर्स दिए गए हैं जो की इसकी बिक्री को बढ़ा रहे हैं। बात करे इसके नए लुक और डिज़ाइन को तो दोनों का कॉम्बिनेशन इसके लुक को चार चाँद लगा रहा है, भारत में इसको कल 16 जनवरी फ्लिप्कार्ट  सेल में देखा गया है, तो चलिए Poco X6 Pro Review और इसकी कीमत के बारे में जानते हैं –

Poco X6 Pro Review

इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाईमेंसिटी 8300 अल्ट्रा का चिपसेट मिलता है जिससे इसकी परफॉरमेंस काफी स्मूथ हो जाती है, अगर आप गेमिंग लवर हैं या मल्टिटस्किंग वर्क करते हैं तो इसमें कोई जरा भी दिक्कत नहीं आएगी और BGMI इसमें बिना किसी lag के चलता है, इसके बैक कैमरा 64MP का जाओ जो की एक अच्छी इमेज कैप्चर करता है जो कि इसके कीमत के हिसाब से अच्छा है, इसमें एक BIG AMOLED Display है और उसको Corning Gorilla Glass v5 का प्रोटेक्शन दिया गया है, चलिए जाने फ़ोन की डिटेल्स – 

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorYes, On Screen
Display
Size6.67 inches
Resolution1220 x 2712 pixels
Brightness1800 Nits
Refresh Rate120Hz
Camera
Rear Camera64 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera Setu
Video Recording4K @ 24 fps
Front Camera16 MP Punch Hole 
Technical
ChipsetMediaTek Dimensity 8300 Ultra
ProcessorOcta core (3.35 GHz, Single core, Cortex A715 + 3.2 GHz, Tri core, Cortex A715 + 2.2 GHz, Quad core, Cortex A510)
Ram8 GB LPDDR5X
Internal Memory256 GB UFS 4.0
Connectivity
Network5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
Highlights
WiFi / BluetoothYes, WiFi 6E / Yes, v5.4
Battery
Capacity5000 mAh
Charger67W Turbo Charger
Highlights

Poco X6 Pro Display

Poco X6 Pro में 6.67 इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन दी गयी है, जिसमे 1220 x 2712px रेजोल्यूशन और 446ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन बेज़ेल लेस पंच होल डिस्प्ले के साथ, इसमें 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है इसको और भी ब्राइट करती है और इसमें 120Hz का रेफ्रेस रेट मिल जाता है, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग में दिक्कत नहीं होती। 

Poco X6 Pro Battery & Charger

Poco X6 Pro में 5000 mAh की एक बड़ी लिथियम पोलिमर का बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जो अच्छा बैकअप सपोर्ट देगी, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये नॉन रिमूवेबल बैटरी है, इसको चार्ज करने के लिए USB Type-C मॉडल 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलता, जो इस स्मार्टफोन को 45 मिनट में फुल चार्ज कर देता है, इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी एक आप्शन दिया गया है |

यह भी पढ़ें – ये हैं best laptops list of CES 2024 के 4 धमाकेदार Laptops

Poco X6 Pro Camera

Poco X6 Pro के रियर में 64 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरे का सेटअप है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, बर्स्ट मोड, ब्यूटीफाई, मैक्रो मोड, स्लो मोशन, शोर्ट विडियो मोड जैसे और भी कई सारे कैमरा फीचर्स मिलते है, इसके फ्रंट कैमरा में आपको एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा जो एक अच्छी सेल्फी लेने के लिए अच्छा है, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। 

Poco X6 Pro Ram & Storage

बात करें अगर इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को फ़ास्ट और स्मूथ करने की तो इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, जिससे स्टोरेज की समस्या तो नहीं होगी और इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है यानि की आप इसको स्टोरेज एक्सपेंड नहीं कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें – Hanu Man Movie Review in Hindi : कलियुग का रियल सुपरहीरो

Poco X6 Pro Price in India

अगर आप भी इस स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो, फ्लिप्कार्ट पर चल रहे इस सेल में ये फ़ोन काफी काम कीमत पे मिल रहा है, इसमें 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत ₹26,999 है जबकि इसके 12GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत ₹28,999 है, आपको इस मोबाइल में 3  कलर ऑप्शन्स मिल जाएंगे, जिसमे स्पेक्ट्रे ब्लैक, रेसिंग ग्रे और पोको येलो कलर शामिल है। पोलो येलो सबसे ज्यादा ख़रीदा जाने वाला फ़ोन है। 

Poco X6 Pro Review इस सेगमेंट के फ़ोन में एक बेस्ट चॉइस है, इसके परफॉरमेंस और मल्टीटास्किंग के कारण इस मोबाइल में हैवी गेमिंग में भी आपको दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी, साथ ही अगर आप एक बेस्ट कैमरा फ़ोन चाहते है, तो आप Honor 90 की तरफ देख सकते है वो भी एक अच्छा ऑप्शन होगा।

Poco X6 Pro Review

यदि आपको मेरे द्वारा Poco X6 Pro Review के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में जुड़ सकते हैं और अपने मित्र और परिवारजनों को साथ या अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हैं। 

Royal Enfield Shotgun 650 ने पहले ही दिन बढ़ाई सेल, अपने शार्प लुक और दमदार फीचर के साथ हुए लांच,देख कर लेना ही पड़ेगा

Royal Enfield Shotgun 650: नए साल में नयी गाड़ियों के लांच तो स्वाभाविक है इसी बीच लांच हुई रॉयल एनफील्ड की स्पोर्ट्स बाइक अपने नए लुक के साथ जिसका नाम रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी यह बाइक 648 CC के सेगमेंट में आने वाली एक रीडिंग और रेसिंग स्पोर्ट्स लुक बाइक है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी ये रेसिंग बाइक को भारतीय बाजार में चार कलर ऑप्शन और 3 वेरिएंट के साथ उतरा है और यह बाइक अपने राइडिंग लुक की वजह से भारतीय बाजार में बहुत चर्चे में आ गयी है। इस Royal Enfield Shotgun 650 के फीचर्स ये रहे-

Royal Enfield Shotgun 650 Price

बात करें इसके कलर और क़ीमत की तो ये बाइक चार कलर ऑप्शन और 3 वेरिएंट के साथ रॉयल एनफील्ड के शोरूम में कर रही है आपका इंतज़ार और इसके बेसिक वेरिएंट का दाम 4,10,401 लाख़ रुपए है और इसका दूसरा अपग्रेड वेरिएंट की कीमत 4,22,068 लाख़ रुपए है और तीसरे वेरिएंट की कीमत 4,25,186 लाख़ रुपए है और लोग शोरूम में इसके बेसिक वेरिएंट को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं जिसकी On Road कीमत 4,10,401 लाख़ है। 

Royal Enfield Shotgun 650 Feature list

Royal Enfield की गाड़ियों में उसके नए लुक और दमदार पावर को ही देखने को मिलता है ठीक उसी तरह इस बार भी कोई नई टेक्नोलॉजी या कोई नए फीचर देखने नहीं मिलेंगे क्योंकि इसमें वो सभी फीचर दिए हुए हैं  जो एक रेसर बाइक में दिए होते हैं – जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,उसके साथ एक एनालॉग स्पीडो मीटर, टेको मीटर,ट्रिप मीटर, एनालॉग ओडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, एलइडी टेल लाइट, हाइलोजन बल्ब, टर्न सिंगल लैंप , लो बैट्री इंडिकेटर , अप्पर और डिपर बटन जैसे बहुत से फीचेस ने लोडेड है ये बाइक। 

इंजन के प्रकारInline twin cylinder, 4 stroke/SOHC
अधिकतम टोर्क52.3 Nm @ 5150 rpm
आगे और पीछेडिस्क
बॉडीक्रूसेर स्पोर्ट बाइक
शुरुआतसेल्फ स्टार्ट ओनली
गियर बॉक्स6 गियरबॉक्स
सिटींग कम्फर्टेबिलिटीहाँ
सीट टाइपसिंगल
ट्रिप मीटर और घडीडिजिटल
फ्यूल टैंक और स्पीडोमीटरडिजिटल
Highlight

Royal Enfield Shotgun 650 Engine

Royal Enfield Shotgun 650 को टॉर्क के लिए इसकी टंकी के पास 648 सीसी का 4 स्टॉक का एयर कूल्ड,SOHC इंजन दिया गया है और साथ ही साथ मैक्स टॉर्क 52 Nm पर @ 5250 rpm पर आप इसकी मैक्स टॉक का आनंद ले पाएंगे। इस Shotgun 650 में 47.65 PS के साथ @ 7250 rpm की मैक्स पावर दी गयी है। इस स्पोर्ट्स बाइक को सपोर्ट करता हुआ इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया हैं। इस बाइक में लगभग 13.8 लीटर की टंकी दी गयी है। 

Royal Enfield Shotgun 650 Suspension

बात करें यदि इसके सस्पेंशन की तो इसमें सामने की ओर Side Down fork सस्पेंशन दिया गया है और वही पीछे की तरफ ट्विन कोयल ओवर सस्पेंशन का इस्तेमाल इसके बॉडी को जर्क फ्री बनाएगा। बात करें यही इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है (Front और Back) जो की इसके ब्रेक के एक्सपीरियंस को और परफेक्ट करेंगे।

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650 Rivals

इस स्पोर्ट बाइक का मुकाबला किसी और से नहीं भारतीय मार्केट में अपनी ही गाड़ियों से है जो की इस प्रकार हैं GK350, Continental GT 650, और  Royal Enfield Super Meteor 650 . खबरों के अनुसार इसकी सेल बहुत तेज हो रही है।

इस पोस्ट को भी पड़े : Upcoming Maruti Suzuki EV Car in India 2024 | Maruti WagonR EV

रिलेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Upcoming Maruti Suzuki EV Car in India 2024 | Maruti WagonR EV

पेट्रोल और डीजल ऑटोमोबाइल को लेकर चल रही बहस में सभी प्रमुख निर्माता इलेक्ट्रिक वाहनों को चुनना पसंद कर रहे हैं। चूंकि बिजली से चलने वाले वाहन आम तौर पर आंतरिक दहन इंजन (ICE) से चलने वाले वाहनों की तुलना में अधिक हरित होते हैं, इसलिए सभी निर्माता वर्तमान भारत में अगली इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने के लिए बोली लगा रहे हैं।

नए मॉडल पेश करके, कई मौजूदा बीईवी (बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन) प्रतिस्पर्धी अपने खेल को आगे बढ़ा रहे हैं और 2024 में भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में उछाल आने की उम्मीद है। दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में बड़ी संख्या में वाहन हाई-एंड होंगे। Maruti Suzuki Wagon R मॉडल दर्शाते हैं कि इलेक्ट्रिक कार बाजार किस दिशा में जा रहा है

इसके अलावा, अगर नई कारों की बिक्री अप्रभावित रहती है और सब कुछ ऑटोमेकर की उम्मीदों के मुताबिक होता है, तो 2024 में भारत में नई इलेक्ट्रिक कारों की संख्या – विशेष रूप से आने वाली कारों की संख्या पहले छह महीनों में दोगुनी हो सकती है। ये सभी आगामी इलेक्ट्रिक वाहन हैं जो अब भारत में उपलब्ध हैं, चाहे वे एमपीवी, एसयूवी, सेडान या हैचबैक हों।

यहां आगामी Maruti Suzuki Wagon R Electric Vehicle के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, जिसमें बैठने की क्षमता, रेंज/चार्ज और बॉडी प्रकार शामिल है।

Maruti Suzuki WagonR EV

1999 में लॉन्च होने के बाद से, Maruti Suzuki Wagon R भारत में सबसे cheapest electric car और छोटे परिवार का वाहन रही है। कंपनी अपनी लोकप्रियता के मौजूदा स्तर को भुनाने के लिए भारतीय बाजार में अपनी best electric cars पेश करने के लिए उत्सुक है।

मारुति सुजुकी ने 2018 के अंत में नई दिल्ली में MOVE शिखर सम्मेलन के दौरान एक इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप कार का अनावरण किया। वर्तमान में इसे “ईवी” के रूप में जाना जाता है, मॉडल की उपस्थिति जापानी संस्करण से मिलती जुलती है।

आइए जल्द ही लॉन्च होने वाली इस Maruti Suzuki Electric Car की प्रत्याशित विशिष्टताओं और विशेषताओं का पता लगाएं।

Maruti EV Cars – बैटरी कैपेसिटी और कुछ अन्य खास फीचर्स

Maruti EV Cars ने अभी तक कार के स्पेसिफिकेशन जारी नहीं किए हैं। इसके अतिरिक्त, यह अज्ञात है कि क्या वाहन को फास्ट-चार्ज प्लग-इन स्टेशन के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है। जब यह 2024 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, तो यह संभवतः भारत में सबसे किफायती elecric car होगी। चार्जिंग समय और ड्राइविंग दूरी के बीच आदर्श अनुपात निर्धारित करने के लिए मारुति इनमें से पचास वाहनों का परीक्षण कर रही है। यह प्रक्रिया यह गारंटी देने के लिए की जाती है कि वाहन ईवी के रूप में भारतीय बाजार के लिए भरोसेमंद और उपयुक्त है।

Maruti Suzuki WagonR EV

Exterior of Maruti Suzuki Electric Car

अब उपलब्ध प्रोटोटाइप की छवियों के अनुसार, Maruti Suzuki WagonR EV जैसा नहीं दिखता है जो वर्तमान में पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। बाज़ार में एक विशिष्ट पहचान के साथ एक मॉडल का होना काफी सुखद है। आप सबसे पहले हेडलैम्प्स और स्प्लिट रेडिएटर ग्रिल पर ध्यान देंगे। भले ही सामने कोई इंजन नहीं है, लेकिन सामने वाले बम्पर में एक विशाल ग्रिल है। यह छोटे बोनट के साथ भी वास्तव में अच्छा लगता है। इसके अलावा, ऑटोमोबाइल में एक बी-पिलर होता है जो बॉडी को दो खंडों में विभाजित करता है, जिससे पीछे के दरवाजे फिसलने का आभास होता है। यदि आप बारीकी से देखेंगे तो आप देखेंगे कि ओआरवीएम अब ए-पिलर के बजाय दरवाजों पर स्थित हैं। इसके अतिरिक्त, टेल लैंप को पिछले बम्पर के ठीक ऊपर स्थित किया गया है।

Interior of Maruti Suzuki Electric Car

मानक फिट और फिनिश के साथ एक मारुति केबिन की उम्मीद है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले की सुविधा वाला नवीनतम टचस्क्रीन और इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होना चाहिए। इसके अलावा, चूंकि यह एक एंट्री-लेवल ईवी है, इसलिए आंतरिक साज-सज्जा और सीटें गैसोलीन-संचालित मॉडल के समान होंगी। अन्य बातों के अलावा, केबिन में एक ध्वनि प्रणाली, एक बड़ा ट्रंक, स्टीयरिंग-माउंटेड नियंत्रण और एक प्रभावी एयर कंडीशनिंग प्रणाली होगी। इसके अलावा, इसमें मोबाइल चार्जिंग की संभावनाएं प्रदान करने के लिए सभी पावर विंडो और 12V पावर प्लग शामिल हो सकते हैं।

Safety Features

अनुमान है कि Maruti Suzuki WagonR EV में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई सुरक्षा विशेषताएं होंगी। दिलचस्प बात यह है कि इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम हो सकता है, जो ऊर्जा दक्षता में सुधार करता है और ब्रेक लगाने पर बेहतर नियंत्रण प्रदान करता है। वाहन की HEARTECT संरचना किसी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में प्रभाव ऊर्जा को अवशोषित और वितरित करेगी, जिससे बैठे लोगों की सुरक्षा होगी। यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए इसमें डुअल एयरबैग और सीटबेल्ट प्रेटेंसर भी शामिल होने चाहिए। लेन प्रस्थान चेतावनी और टकराव चेतावनी जैसी परिष्कृत ड्राइवर सहायता प्रौद्योगिकियों की आशा करना भी उचित है। हालाँकि इस वाहन में ADAS सुविधाएँ जोड़े जाने की संभावना नहीं है, लेकिन ऐसा करने से सुरक्षा में सुधार होगा।

Launch Date and Expected Price

उम्मीद है कि मारुति सुजुकी की यह अगली Maruti Suzuki Electric car 2024 की पहली छमाही के आसपास भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसके अलावा, अनुमान है कि Maruti Suzuki WagonR EV की कीमत 7 से 10 लाख के बीच होगी। Tata Tiago EV और MG Comet EV इसकी प्रतिद्वंदी होंगी।

Kindly note that this information is derived from unknown sources and might not exactly match the vehicle’s specifications when it is officially released. However, we are closely monitoring the official statements made by the manufacturer, and as soon as official information becomes available, we will promptly update this page to reflect the most accurate information.

ये भी पढ़ें…

नए साल 2024 में ये सभी EV कारे मार्किट में धूम मचाने के लिए कर रही है आपका इंतज़ार

रिलेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

NSE Nifty 50 Index Today: Market View – All Time High

NSE Nifty 50 भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मुख्य सूचकांक है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के 13 क्षेत्रों के बाजार पूंजीकरण द्वारा शीर्ष 50 शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करता है। इसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है जैसे बेंचमार्किंग फंड पोर्टफोलियो, इंडेक्स आधारित डेरिवेटिव और इंडेक्स फंड। Nifty 50 का स्वामित्व और प्रबंधन एनएसई इंडेक्स लिमिटेड (जिसे पहले इंडिया इंडेक्स सर्विसेज एंड प्रोडक्ट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) (NSE Index) द्वारा किया जाता है, जो भारत की विशेष कंपनी है जो मुख्य उत्पाद के रूप में सूचकांक पर केंद्रित है।

Nifty 50 chart समय के साथ सूचकांक के ऐतिहासिक और वर्तमान प्रदर्शन को दर्शाता है। Nifty 50 chart live को विभिन्न स्रोतों से एक्सेस किया जा सकता है, जैसे NSE Website, Trading View, Moneycontrol, आदि। Nifty 50 chart को विभिन्न समय सीमा, संकेतक और तकनीकी विश्लेषण टूल के अनुसार अनुकूलित किया जा सकता है।

NIFTY LIVE CHART


Nifty 50 companies सूचकांक के 50 घटक हैं, जिनका चयन उनके बाजार पूंजीकरण, तरलता और उद्योग प्रतिनिधित्व के आधार पर किया जाता है। एनएसई सूचकांकों द्वारा हर छह महीने में Nifty 50 companies की समीक्षा और पुनर्संतुलन किया जाता है। निफ्टी 50 कंपनियों की सूची NSE website से डाउनलोड की जा सकती है।

Nifty 50 index भारत में सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से फॉलो किए जाने वाले सूचकांकों में से एक है, क्योंकि यह भारतीय शेयर बाजार के समग्र स्वास्थ्य और भावना को दर्शाता है। Nifty 50 today 21,894.55 के पिछले बंद से 202.90 अंक या 0.93% ऊपर 22,097 पर है। Nifty 50 today 22,115 के इंट्राडे हाई और 21,963.55 के इंट्राडे लो को छुआ है। निफ्टी 50 का आज 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 22,115 और 52-सप्ताह का निचला स्तर 16,828.35 है।

Nifty 50 देश का स्टॉक है, क्योंकि यह भारतीय अर्थव्यवस्था और इसके विविध क्षेत्रों की वृद्धि और क्षमता को दर्शाता है। Nifty 50 पिछले 25 वर्षों से भारतीय इक्विटी बाजार का मशाल वाहक है, और इसने अपने रास्ते में कई मील के पत्थर और उपलब्धियां देखी हैं। Nifty 50 वह सूचकांक है जिसे हर निवेशक, व्यापारी और विश्लेषक बारीकी से देखता है और उसका अनुसरण करता है।

Frequenlty Asked Questions on NIFTY 50:

Ques. What is Nifty 50?

Answer. NIFTY 50 भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मुख्य सूचकांक है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के 13 क्षेत्रों के बाजार पूंजीकरण द्वारा शीर्ष 50 शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करता है। इसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है जैसे बेंचमार्किंग फंड पोर्टफोलियो, इंडेक्स आधारित डेरिवेटिव और इंडेक्स फंड। NIFTY 50 का स्वामित्व और प्रबंधन एनएसई इंडेक्स लिमिटेड (जिसे पहले इंडिया इंडेक्स सर्विसेज एंड प्रोडक्ट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) (NSE Indices) द्वारा किया जाता है, जो भारत की विशेष कंपनी है जो मुख्य उत्पाद के रूप में सूचकांक पर केंद्रित है।

Ques. How to buy Nifty 50?

Answer. आप NIFTY 50 को सीधे नहीं खरीद सकते, क्योंकि यह एक इंडेक्स है, स्टॉक नहीं। हालाँकि, आप निफ्टी 50 को विभिन्न उपकरणों के माध्यम से खरीद सकते हैं जो इंडेक्स को ट्रैक करते हैं, जैसे एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETFs), इंडेक्स फंड, वायदा और विकल्प। ईटीएफ और इंडेक्स फंड निष्क्रिय फंड हैं जो इंडेक्स की संरचना और प्रदर्शन को दोहराते हैं। F&O डेरिवेटिव अनुबंध हैं जो आपको सूचकांक के मूल्य आंदोलनों पर अनुमान लगाने या बचाव करने की अनुमति देते हैं।

Ques. How Nifty 50 is calculated?

Answer. NIFTY 50 की गणना फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन पद्धति का उपयोग करके की जाती है, जो केवल उन शेयरों पर विचार करती है जो बाजार में व्यापार के लिए उपलब्ध हैं। सूचकांक मूल्य 50 शेयरों के कुल फ्री फ्लोट बाजार पूंजीकरण को आधार मूल्य से विभाजित करके प्राप्त किया जाता है, जिसे स्टॉक विभाजन, लाभांश, अधिकार मुद्दे इत्यादि जैसे कॉर्पोरेट कार्यों के लिए समायोजित किया जाता है। NIFTY 50 का आधार मूल्य 1000 है और आधार तिथि 3 नवंबर 1995 है।

Ques. What are the stocks in Nifty 50?

निफ्टी 50 में स्टॉक सूचकांक के 50 घटक हैं, जिनका चयन उनके बाजार पूंजीकरण, तरलता और उद्योग प्रतिनिधित्व के आधार पर किया जाता है। एनएसई सूचकांकों द्वारा हर छह महीने में निफ्टी 50 के शेयरों की समीक्षा और पुनर्संतुलन किया जाता है। निफ्टी 50 शेयरों की सूची एनएसई वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है।

Ques. How many lots can we buy in Nifty 50 options?

Answer. NIFTY 50 Options का लॉट साइज 50 है, जिसका मतलब है कि निफ्टी 50 विकल्पों का एक अनुबंध सूचकांक की 50 इकाइयों का प्रतिनिधित्व करता है। निफ्टी 50 विकल्पों का लॉट साइज एनएसई द्वारा तय किया जाता है और समय-समय पर परिवर्तन के अधीन होता है। आप अपनी ट्रेडिंग पूंजी, जोखिम उठाने की क्षमता और मार्जिन आवश्यकताओं के आधार पर जितने चाहें उतने निफ्टी 50 विकल्प खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IRFC share Price Target 2030 in Hindi – क्या होगा वर्ष 2030 तक इस शेयर का भाव

Ques. How to invest in Nifty 50?

Answer. NIFTY 50 में निवेश करने का सबसे आसान और सबसे लोकप्रिय तरीका ईटीएफ और इंडेक्स फंड के माध्यम से है, जो म्यूचुअल फंड हाउस, स्टॉक ब्रोकर और ऑनलाइन पोर्टल जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर उपलब्ध हैं। ईटीएफ और इंडेक्स फंड इंडेक्स में कम लागत, विविध और परेशानी मुक्त एक्सपोजर प्रदान करते हैं। आप निफ्टी 50 ईटीएफ और इंडेक्स फंड में एकमुश्त या व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) के माध्यम से निवेश कर सकते हैं।

Ques. How to buy Nifty 50 index?

Answer. आप Nifty 50 index को सीधे नहीं खरीद सकते, क्योंकि यह एक इंडेक्स है, स्टॉक नहीं। हालाँकि, आप निफ्टी 50 इंडेक्स को विभिन्न उपकरणों के माध्यम से खरीद सकते हैं जो इंडेक्स को ट्रैक करते हैं, जैसे ईटीएफ, इंडेक्स फंड, वायदा और विकल्प। ईटीएफ और इंडेक्स फंड निष्क्रिय फंड हैं जो इंडेक्स की संरचना और प्रदर्शन को दोहराते हैं। F&O डेरिवेटिव अनुबंध हैं जो आपको सूचकांक के मूल्य आंदोलनों पर अनुमान लगाने या बचाव करने की अनुमति देते हैं।

Ques. How do I invest in a Nifty 50 index fund?

Answer. Nifty 50 index fund एक प्रकार का म्यूचुअल फंड है जो उन शेयरों में निवेश करता है जो इंडेक्स के समान अनुपात में निफ्टी 50 इंडेक्स बनाते हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स फंड का लक्ष्य फंड खर्च घटाकर इंडेक्स के समान रिटर्न प्रदान करना है। आप अपने निवेश उद्देश्य, समय सीमा और जोखिम प्रोफ़ाइल के आधार पर निफ्टी 50 इंडेक्स फंड में एकमुश्त या एसआईपी के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। आप विभिन्न फंड हाउसों द्वारा पेश किए गए विभिन्न निफ्टी 50 इंडेक्स फंडों में से चुन सकते हैं और निवेश से पहले उनके प्रदर्शन, व्यय अनुपात, ट्रैकिंग त्रुटि और पोर्टफोलियो संरचना की तुलना कर सकते हैं।

ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Makar Sankranti 2024: आज ही मनाई जाएगी मकर संक्रांति, जानें खास बातें, पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti)-

भारत के प्रमुख पर्वों में से एक है मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti)। मकर संक्रांति पूरे भारत और नेपाल में बहुत अलग तरह से मनाया जाता है और पूरे भारत में इसके लिए बहुत अलग ही उत्साह का माहौल रहता है। मकर संक्रांति के इस महापर्व को सूर्य की उपासना का महापर्व भी कहा जाता है। पौष मास में ही जब दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है बस उसी दिन मकर संक्रांति को मनाया जाता है। यह त्योहार मकर संक्रांति जनवरी माह के चौदहवें या पन्द्रहवें दिन के ही आस -पास ही पड़ता है, इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करता है और धीरे धीरे यही से मौसम में बदलाव शुरू हो जाता है। साधारण बोल की भाषा में इससे खिचड़ी भी बोलते हैं। ये पूरे भारत में तो नहीं लेकिन पूरब और उत्तर भारत में लोग ‘खिचड़ी’ के नाम से भी जानते हैं। दक्षिण भारत के तमिलनाडु क्षेत्र में इसे ‘पोंगल’ के रूप में मनाया जाता है जबकि कर्नाटक, केरल,तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश में इसे ‘संक्रांति’ कहकर ही पुकारा जाता है। बिहार के कुछ जिलों में इसे “तिला संक्रांत” के नाम से जाना जाता है। मकर संक्रान्ति पूरे देश में अलग-अलग नाम से जाना जाता है जैसे कही कही इस पर्व को ‘उत्तरायण’ नाम से जाना जाता है। 14 जनवरी के बाद ग्रहो की दशा में बहुत ही बदलाव आते हैं। सूर्य उत्तर दिशा की ओर बढ़ता है। इसीलिए इस दिन को “उतरायण” मतलब- सूर्य उत्तर की ओर भी कहते हैं।

मकर संक्रान्ति कब है ?

इस वर्ष 2024 को मकर संक्रांति पिछले वर्ष की तरह ही 2 दिनों की हो रही है, जिससे लोगो में बहुत संदेह है की कब है मकर संक्रांति? 14 जनवरी को या 15 जनवरी को, ज्योतिषाचार्यो और ग्रहो के हिसाब से आइये जानते हैं-

15 जनवरी 2024 की सुबह मनाई जायेगी मकर संक्रांति। इस दिन सूर्य देव रात्रि के 2 बजकर 54  मिनट पे मकर राशि में प्रवेश कर जायेंगे। 

मकर संक्रांति पुण्यतिथि – सुबह 07 बजकर 20 मिनट से शाम को  06 बजकर 20 मिनट तक होगा।  

मकर संक्रांति महा पुण्यतिथि -सुबह 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 09 बजकर 10  मिनट तक है।  

जाने कैसे करें मकर संक्रांति की पूजा-

मकर संक्रांति का शुभ दिन 15 जनवरी को है। आइए जाने कि शास्त्रों के हिसाब से किस तरह मकर संक्रांति की पूजा की जाती है –

  • इस दिन पूरे घर की साफ सफाई करके और अपने मंदिरो को भी साफ़ कर लेना चाहिए। 
  • मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान करें और यदि ऐसा न कर पाएं तो अपने नहाने वाले पात्र में गंगाजल मिलाकर स्नान करें।
  • पीला रंग सूर्य देवता का शुभ रंग माना जाता है तो पीले वस्त्र अवश्य पहने, उसके बाद सूर्य देवता को जल में तिल डालकर चढ़ाये और अपने परिवार के लिए अच्छे स्वास्थ की कामना करें।
  • सूर्य देवता का पाठ करें और उनकी चालीसा करें और हो सके तो दान करे क्युकी दान को शुभ बताया गया है।
  • दान में घी, चावल की खिचड़ी और काली और सफ़ेद तिल के लड्डू का दान करने से हमारे पापों से मुक्ति मिलती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 15 जनवरी 2024 की मकर संक्रांति 77 साल बाद ऐसा योग बन रहा है जिसमे वरीयान योग और रवि योग का संयोग साथ में बन रहा है। आज ही के दिन ये दोनों गृह बुध गृह और मंगल गृह एक ही राशि धनु में विराजमान होंगे। साथ ही साथ मकर संक्रांति से ही खरमास के दिन की समाप्ति होती है और हिन्दुओ के सभी शुभ और मांगलिक कार्यो के शुरू होने के दिन भी शुरू हो जाते हैं। शुभ कार्य जैसे-  मुंडन, विवाह और गृह प्रवेश, शादी की चर्चा के लिए बात आदि ये सभी शुभ मुहूर्त भी आज ही के दिन से शुरू हो जाएंगे।  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। वेब्लॉग365 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

ये भी पढ़ें…
Hanu Man Movie Review in Hindi : कलियुग का रियल सुपरहीरो

Captain Miller Movie Review in hindi: धमाकेदार एक्शन से भरपूर “कैप्टन मिलर” कैसे बने धनुष बाग़ी ?


मूवीज रिलेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Hanu Man Movie Review in Hindi : कलियुग का रियल सुपरहीरो

2024 में बड़े दिग्गज स्टार्स की मूवीज की लाइन लगने वाली है और उन्ही बड़े बजट मूवीज के बीच में रिलीज हुई प्रशांत वर्मा के निर्देशन की Hanu Man Movie फिल्म “हनु मान” ने रिलीज के पहले ही दिन शानदार ओपनिंग के साथ सिनीमाघरो में धमाल मचा दिया है। फिल्म का प्रचार प्रसार भी बड़े बजट के मूवीज के हिसाब से नहीं हुआ, लेकिन फिर भी ये मूवी अच्छी कमाई कर रही है। श्री राम जन्मभूमि की प्राणप्रतिष्ठा के समय इस मूवी को एक अच्छी सुरुवात मिली है, फिल्म रिलीज से एक दिन पहले ही पेड प्रिव्यूज में चार करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी और ऐसे ‘हनु मान’ मूवी की शुरुआत अच्छी हुई।  

Hanu Man Movie

Hanu Man Movie की कहानी-

‘हनु मान’ Hanu Man मूवी में तेजा सज्जा (Teja Sajja) ने अपना लीड रोल बखूबी निभाया है और उनके साथ अमृता अय्यर का भी अच्छा अभिनय है। प्रशांत वर्मा की सिनेमैटिक यूनिवर्स की सबसे पहली मूवी ‘हनु मान’ शुक्रवार 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म की कहानी हनुमान जी की जन्मभूमि के नाम से प्रसिद्ध अंजनाद्रि गांव की है। फिल्म की कहानी में ये एक काल्पनिक गांव दिखाया गया है। लेकिन, इसी गांव में रहने वाले एक लड़के को एक दिन गलती से रुद्रमणि मिल जाती है जो कि रूद्रमणि हनुमान जी के रक्त से निर्मित है और इसके पीछे का रहस्य इंद्र का वज्र प्रहार है, उस प्रहार से हनुमान जी के शरीर से रक्त निकला था । ये रूद्रमणि की रचना वही से हुई है , इस मणि का आज की दुनिया से प्रशांत वर्मा ने एकदम अलग रिश्ता बना कर दर्शको को दिखाया है और जिन लोगों ने भी ये फिल्म देखी है , सिनेमाघरों से निकल कर उनसे यही सुनेंगे की मूवी एक अलग सोच के साथ बनाई गयी है और सबको बहुत पसंद आ रही है। आप सभी को सिनेमाघरों में जय श्री राम के नारे और जय हनुमान के नारे बहुत सुनने को मिलेंगे । इस मूवी का बज़ ही एकदम अलग है । इस मूवी से रिलेटेड बड़ी ख़बर ये है कि साउथ सुपरस्टार चिरंज़ीवी सर ने कहा है कि 5 रु हर टिकट पे ये श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को देंगे |

Hanu Man Movie Review

Hanu Man Movie की पहले दिन की कमाई –

बात करें अगर पहले दिन की तो सूत्रों के मुताबिक फिल्म ‘हनु मान’ ने सभी भाषाओं को मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर करीब 7.50 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिल्म का कुल बजट लगभग 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इस लिहाज से फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन अपनी लागत के 20 फीसदी से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। जो की एक अच्छा और बढ़िया स्टार्ट है। 

Day 1₹ करीब 7.50 करोड़
Day 2₹ 4.7 करोड़ (दोपहर 3 बजे तक)
कुल बजट ₹ 25 करोड़ 

फिल्म के निर्देशक प्रशांत वर्मा जी ने फिल्म के इमेजिंग ग्राफिक्स व स्पेशल इफेक्ट्स को हैदराबाद के रहने वाले कुछ नव-युवाओं ने बेहद कम बजट में काम किया हैं और बहुत अच्छी तरह से कंप्यूटर इमेजिंग ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है । ये मूवी अच्छाई और बुराई की जंग को दिखाती है और फिल्म की स्टोरी को एक ऐसा मोड़ पर लाके खत्म किया गया है, जहां से इसकी सीक्वल फिल्म या कह ले नेक्स्ट पार्ट ” जय हनुमान ” की शुरुवात होगी। ‘जय हनुमान’ जो की इसका सीक्वल है उसकी मेकिंग भी शुरू हो गयी है। हालांकि, प्रशांत वर्मा जी की घोषणा के मुताबिक सिनेमैटिक यूनिवर्स की दूसरी फिल्म ” अधीरा ” होनी थी।

ये भी पढ़ें…
Captain Miller Movie Review in hindi: धमाकेदार एक्शन से भरपूर “कैप्टन मिलर” कैसे बने धनुष बाग़ी ?

IRFC share Price Target 2030 in Hindi – क्या होगा वर्ष 2030 तक इस शेयर का भाव


मूवीज रिलेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Captain Miller Movie Review in hindi: धमाकेदार एक्शन से भरपूर “कैप्टन मिलर” कैसे बने धनुष बाग़ी ?

‘Captain Miller’ Review – 

कैप्टन मिलर फिल्म की स्टोरीलाइन तो आप इसके ट्रेलर को देख कर काफी हद तक अंदाजा लगा सकते हैं, लेकिन बात करें अगर फिल्म की तो फिल्म में 1930 के भारत की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में अंग्रेजी हुकूमत द्वारा हुई मनमानी को चित्रित किया गया है और फिल्म में धनुष एक ईमानदार क्रांतिकारी बने हैं, धनुष ने इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति का रोल निभाया है, जो ब्रिटिश सरकार से लोहा ले रहा है और उनके खिलाफ जंग लड़ता है। । फिल्म में पुलिस पर हुई बर्बता को दिखाया गया है। इस फिल्म में धनुष को कई अलग-अलग किरदारों में दिखाया गया है, और ये भी दिखाया गया है की उसके जीवन में कैसे उतार चढ़ाव आते रहते हैं।

Caption Miller Official Trailer

इस फिल्म में आजादी के पहले का भारत दिखाया गया है और फिर धनुष अपने और अपने लोगों पर हुए जुल्मों का बदला कैसे लेता है,यह भी फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। इसके अलावा वो अपना मिशन कैसे पूरा करता है ? इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी ।

Caption Miller Instagram Poster

जाने ‘Captain Miller’ की कहानी –

धनुष (Dhanush) की धमाकेदार एक्शन तमिल फिल्म कैप्टन मिलर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, फिल्म को और धानुष को लेकर लोगो में एक अलग ही बज बना हुआ है। फिल्म में एक्टर (Dhanush) एक डेंजर राउडी अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म को अरुण माथेश्वरन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में धनुष के साथ शिवा राजकुमार, प्रियंका मोहन,अदिति बालन समेत कई कलाकार हैं जिन्होंने फिल्म में अपना किरदार बखूबी निभाया है। फिल्म के सभी किरदारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है और हाल में सीटियों और तालियां भी आपको सुनने को मिल सकती हैं। मूवी में धनुष एक बागी बने हैं। नाम है मिलर – अंग्रेज़ सरकार ने उसके सिर पर 10,000 का ईनाम रखा होता है और वह अंग्रेज़ी अफसरों को जान से मार डालता है। वांटेड लिस्ट पर अपने खून से अपने नाम के आगे खुद ‘कैप्टन’ लिखते है धनुष। फिल्म शुरुआत से ही आपको ब्रिटिश हुकुमत की दुनिया में ले जाती है, आपको फिल्म में भरपूर एक्शन का डोज़ मिलेगा। धनुष और बाकी कलाकारों की दमदार एक्टिंग देख कर आपको फिल्म पैसा वसूल लगेगी। फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी दिलचस्प है, आपकी नज़रें स्क्रीन से हट ही नहीं पाएंगी। इंटरवल के बाद क्लाइमेक्स में गन्स के सीक्वेंस को बेहद रोचक तरीके से दिखाया गया है। अगर आप धनुष के फैन हैं तो उनकी इस फिल्म को बिल्कुल मिस ना करें।

फिल्म की सिनेमटोग्रफी फिल्म के डायरेक्टर ने इतनी बेहतरीन तरीके से किया है की फिल्म के आप जरा भी बोर नहीं होंगे। दूसरी ओर फिल्म डायरेक्टर ने फिल्म के सभी संगीतो ने कहानी को बखूबी सपोर्ट करता हुआ बनाया है। अंग्रेजों के खिलाफ जंग की कहानी देखते हुए आपको ये फिल्म कुछ सुपरहिट फिल्मो की याद दिला सकती है जैसे- लगान और र.र.र। 

दोस्तों, अगर आपने Captain Miller फिल्म देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें और जिन्होंने नहीं देखी वो जरूर देखे , ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद |

मूवीज रिलेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

ये हैं best laptops list of CES 2024 के 4 धमाकेदार Laptops

CES laptops के लिए एक बड़ा शो है, जिसमे कि नए नए लैपटॉप्स के सबसे अलग और बेहतरीन और यूनिक मॉडल आने वाले वर्षों  के लिए सबसे पहले शो में आते हैं। यह वर्ष विशेष रूप से उल्लेखनीय है, क्योंकि Intel और AMD दोनों मोबाइल प्रोसेसर की नई पीढ़ी या कह सकते हैं की प्रोसेस्सर का एडवांस वर्शन लॉन्च कर रहे हैं (हालांकि सूत्रों की माने तो ऐसा लगता है कि अधिकांश लैपटॉप निर्माता का झुकाव इंटेल की ओर ही रहेगा)। CES 2024 में अधिकांश लैपटॉप अपने पुराने लुक की तरह ही मिलते जुलते दिखते हैं, कुछ खास नया देखने को नहीं  था । इस शो में आपको मिनी-एलईडी और ओएलईडी डिस्प्ले भी लगी दिखेगी जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र रहेगी।
ये हैं इस साल CES 2024 के बेस्ट लैपटॉप

Lenovo Yoga 9i Pro 16-inch (Gen 9) –

Lenovo Yoga 9i Pro 16-inch

Lenovo Yoga 9i Pro 16-inch Front View

Lenovo Yoga 9i अपने शानदार लुक के साथ intel evo सर्टिफाइड है और ये लैपटॉप काफी लाइटवेट है। इसमें पावरफुल intel Core i9 13 jan का processor देखने को मिलता है और लाईटवेट होने के बावजूद भी इसमें nVIDIA का GEFORCE RTX 4060 का ग्राफिक card मिलता है और बात karen या का display की तो display भी 3K resolution की है साथ ही साथ mini Ali display भी है, इसमें 140 वाट का power चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, बात करे अगर बिल्ड क्वालिटी की तो पूरी बॉडी एल्यूमिनियम की है । इसका weight 1.6 kg hai. इसको आप 180 degree पे open भी कर सकते हो । इसमें 14.5 mini LED 3K Display मिलता है और यह कंप्लीट डिस्प्ले!टचस्क्रीन है जिसे आप टच के थ्रू उसे कर सकते हो। इसका टच बहुत ही स्मूथ है साथ ही साथ इसमें मल्टी टच सपोर्ट भी है। इसकी डिस्प्ले में कलर एक्यूरेसी बहुत बढ़िया है। बात करें अगर ब्राइटनेस की तो ब्राइटनेस इसमें 1200 एनआईटीएस निकल कर आती है । इसमें सब कुछ था: आकर्षक डिजाइन, एक सुंदर मिनी-एलईडी डिस्प्ले, एक अच्छा कीबोर्ड और टचपैड, और अच्छा ऑल-अराउंड लैपटॉप था। 

सूत्रों की माने तो Lenovo Yoga 9i Pro 16-inch Gen 9 -अप्रैल 2024 की स्टार्टिंग में 2,07,400 रू का देखने को मिल सकता है।

HP Spectre x360 14 –

HP Spectre x360 14

HP Spectre x360 14 (2023) एक प्रीमियम विंडोज अल्ट्रापोर्टेबल लैपटॉप है। यह 2022 से HP स्पेक्टर x360 14 (Intel 12th Gen) की जगह लेता है। यह 2023 मॉडल डिजाइन में अपने पुराने लुक की तरह ही है, क्योंकि यह मुख्य रूप से intel 13th Gen के सीपीयू के लिए एक बहुत बड़ा बदलाव है। बात करें अगर रैम और स्टोरेज कि तो इसमें 32GB और 2TB है। इसमें वाई-फाई 6E वायरलेस कनेक्टिविटी, 1080p वेबकैम और 66Wh बैटरी है। डिस्प्ले के लिए, आप FHD+ (1920 x 1280) IPS या 3k (3000 x 2000) OLED पैनल दिए गए हैं। आपके पर्सनल डाटा को बचाने के लिए 1000 सीडी/एम² की विज्ञापित चमक के साथ एक एफएचडी+ आईपीएस पैनल और एक गोपनीय स्क्रीन है। पोर्ट में एक यूएसबी-ए, दो यूएसबी-सी/थंडरबोल्ट 4, एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर और एक हेडफोन जैक शामिल हैं। ये लैपटॉप 2022 के HP स्पेक्टर x360 14 (Intel 12th Gen) की जगह लेता है और यह 2023 मॉडल डिजाइन में अपने पूर्ववर्ती के समान है, क्योंकि यह मुख्य रूप से इंटेल 13वीं पीढ़ी के सीपीयू के लिए एक आंतरिक स्पेक बम्प है। रैम और स्टोरेज अधिकतम क्रमशः 32GB और 2TB है। इसमें वाई-फाई 6E वायरलेस कनेक्टिविटी, 1080p वेबकैम और 66Wh बैटरी है।

Screen13.5" IPS 1920 x 1280 60Hz Touchscreen with pen.
13.5" IPS 1920 x 1280 60Hz Touchscreen pen with integrated privacy screen).
13.5" OLED 3000 x 2000 60Hz Touchscreen
Memory8GB LP-DDR4x 4266MHz
16GB LP-DDR4x 4266MHz
32GB LP-DDR4x 4266MHz
CPUIntel Core i5-1335U - 4.6GHz, 12MB cache,
Intel Core i7-1355U - 5.0GHz, 12MB cache
GPUIntel Iris Xe
Storage512GB M.2 2280 PCIe Gen 4 x4 NVMe SSD
1TB M.2 2280 PCIe Gen 4 x4 NVMe SSD
2TB M.2 2280 PCIe Gen 4 x4 NVMe SSD
ColorNatural Silver
Nocturne Blue
Nightfall Black

बात करे अगर इसकी Price की तो इसका प्राइस 1लाख 50 का है (16 GB + 512 GB ) SSD पेन के साथ।

Asus Zenbook Duo –

Asus ZenBook Duo 14

Asus ZenBook Duo 14 में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ LED बैकलाइट भी है जो इसका लुक बहुत शानदार बनाती है। इसमें 12.65 इंच की फोल्ड एंड ड्यूल डिस्प्ले है जिसे स्क्रीनपैड प्लस नाम दिया गया है, इसका रिजॉल्यूशन 1920×515 पिक्सल है। ये लैपटॉप में विंडोज 10 होम के साथ आएगा। इसमें इंटेल कोर i7-1156G7 प्रोसेसर, Nvidia GeForce MX450 GPU ग्राफिक्स, 16GB तक LPDDR4x रैम और 1TB तक की स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए Asus ZenBook Duo 14 में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट्स सपोर्ट, एक यूएसबी 3.2 Gen 2 टाईप-ए पोर्ट, एक HDMI 1.4 और एक 3.5mm का एक हेडफोन जैक भी है। इस लैपटॉप में हार्मन कार्डन का स्पीकर लगा है और कोर्टाना सपोर्ट के साथ माइक्रोफोन भी है। इसमें AI सपोर्ट आधारित न्वाइज कैंसिलेशन भी इनबिल्ट है। इसमे 70Wh की बैटरी है जिसे लेकर 20 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। Asus ZenBook Duo 14 (UX482) की कीमत 99,990 रुपये है।

Asus ROG Zephyrus G14 –

Asus ROG Zephyrus G14

Asus ROG Zephyrus G14 इसमें 14 इंच का डिस्प्ले है, इसमें 16:10 Mini LED QHD 165Hz डिस्प्ले दिया गया  है। गेम खेलने का एक्सपीरियंस को एक नए लेवल पे ले जाता है। यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन और नेबुला एचडीआर सपोर्ट करता है। इसमें लोक डिमिंग एल्गोरिदम दिया गया है जो वीडियो के डार्क हिस्से को बेहतर तरह से दर्शायेगा। डिस्प्ले और साऊंड का कोई जवाब नहीं है और डिटेलिंग और कलर एकदम एक्यूरेट और शार्प थे। ब्राइट वीडियोज के कलर्स काफी ब्राइट दिखते हैं और एकदम रियल एक्सपीरियंस फील देते हैं।

165 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया है जो फिक्स है, इसे अपने हिसाब से एडजस्ट नहीं किया जा सकता है। आप अगर एक गेमर हैं तो आपको इतने रिफ्रेश रेट में किसी भी तरह का कोई लेग देखने को नहीं मिलेगा लेकिन अगर आप इंटेंसिटिव eSports में हिस्सा लेते हैं तो ये आपको वो फील नहीं दे पायेगा जो इंटेंस गमर को चाहिए होता है। बैटरी चार्जिंग कैपेसिटी की बात करें तो इसकी बैटरी करीब 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह 30 मिनट में लगभग 50 फीसद तक चार्ज हो जाता है। यह लैपटॉप 100W USB टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट करता है। अगर आप इस लैपटॉप का ब्राउजिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे भारी काम करते हैं तो इसकी बैटरी 8  घंटे तक चलती है। इसकी कीमत 1,49,990 रुपये है।

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

नए साल पे जाने कौन सी धमाकेदाए ब्लॉकबस्टर मूवीज होंगी रिलीज़ ? देखने को मिलेगा बम्पर एक्शन और जबरदस्त केमिस्ट्री

2023 हिंदी सिनेमा जगत के लिए काफी सफल साबित हुआ है | कई फिल्मो ने BOX-Office पे जमकर कमाई की है, और नए साल में उम्मीदे और बढ़ गयी हैं | फिल्मी दुनिया के एक्सपर्ट्स ने बताया है की नए साल में भी box-office पे भी जमकर धूम मचेगी और एक्शन मूवीज की आतिशबाज़ी होगी | साल 2023 में एक्शन फिल्मो के नाम रहा है- पठान , जवान , गदर2  इन मूवी के कमाई के आकड़े इस बात के गवाह है की 2023 बहुत अच्छा रहा और अब  हम upcoming movie release date के बारे में जानेंगे। साल 2024 में रिलीज़ हो रही Fighter Movie Release Date के बार में भी जानेंगे –

Jawan-Pathan-Gadar-2-Poster

एनिमल फ़िल्म-

साल 2023 के अंत में फिल्म एनिमल ने भी अपनी अच्छी कमाई की और सभी शो हाउसफुल रहे | एनिमल जहां एक वर्ग के दर्शकों को काफी पसंद आई वहीं एक वर्ग इसे टॉक्सिक और पुरुष प्रधान होने का तमगा दिया जा चुका है। फिल्म अपनी रिलीज होने से पहले से ही चर्चाओं  में बनी हुई थी। फिल्म के निर्माता संदीप रेड्डी वांगा भी अपने बयानों से हेडलाइन्स में बने हुए थे। हाल ही में फिल्म के सह निर्माता प्रणय रेड्डी वांगा ने अपने इंटरव्यू में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा किया था, जो कि हैरान करने वाला था |

Animal Movie Ranbir Kapoor look

फाइटर फ़िल्म-

साल 2023 हिंदी सिनेमा के लिए बहुत अच्छा रहा और ये साल भी शुरुआत भी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर से होने वाली है | 26 जनवरी 2024 को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में पहली बार एरिअल एक्शन दिखाया गया है जो की उम्मीद करते हैं की दर्शको को बहुत पसंद आने वाला है | ये है इस मूवी का नया पोस्टर –

Fighter-movie-Poster

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस नए पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा था,कि ‘एयर ड्रैगन्स’ आपसे मिलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं! ये फिल्म 25 जनवरी 2024 से 3डी और आईमैक्स थिएटर में रिलीज होगी। ऋतिक रोशन ने इस मूवी को हॉल में देखने की राय दी है | इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। उम्मीद है कि फिल्म ‘फाइटर’ से 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत होगी।

फिल्म के गानो को मिल रहा है खूब प्यार, लोग खूब कर रहे हैं पसंद-

बीते साल 2023 में मेकर्स ने फिल्म के दो गाने ‘शेर खुल गए‘ और ‘इश्क जैसा कुछ‘ रिलीज किया था, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के पार्टी थीम सॉन्ग शेर खुल गए को यूट्यूब पर 10 दिन में 34 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा। वहीं, इश्क जैसा कुछ गाने को महज में 2 दिन में यूट्यूब पर 27 मिलियन से अधिक व्यूज मिले। इसके अलावा इश्क जैसे कुछ गाने में ऋतिक और दीपिका की हॉट केमेस्ट्री को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आएगी ये जोड़ी-

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन पहली बार किसी फिल्म स्क्रीन को साथ में शेयर कर रहे हैं, जिन्हें साथ देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित है। ऋतिक और दीपिका की हॉट केमेस्ट्री को सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म को लोग अब कितना प्यार देंगे ये तो समय बताएगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कितना धमाल मचाती है।

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

नए साल 2024 में ये सभी EV कारे मार्किट में धूम मचाने के लिए कर रही है आपका इंतज़ार

भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों(EV) की मांग पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ी है | इसी इलेक्ट्रॉनिक कारो के प्रति लोगो की रूचि देख कर साल 2024 में लांच हो रही हैं ये नई कारें | जैसा की आपको बता दें  कि देश में लगभग 85% इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी टाटा मोटर्स के पास है, बीते साल लोगो ने EV कार को खूब किया पसंद , जिसको लेके  नए साल में भी लोगो के मन में हैं बहुत से सवाल- कैसी होगी नयी EV कार और  क्या होगा उनमे खास, आइये जानते हैं-

Tata Punch EV- 

TATA PUNCH EV

TATA PUNCH EV (टाटा पंच इलेक्ट्रिक) की जनवरी या फरवरी में लॉन्च होने की संभावना है, हालांकि ऐसा कोई भी आधिकारिक लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है | यह माइक्रो EV – 2 ट्रिम्स में नज़र आने की उम्मीद है- मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज जिनमे बैटरी का अंतर होगा, पंच ईवी को पावर देने वाली एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर मिलेगा, जो लिक्विड-कूल्ड बैटरी से लैस होगी, जो टाटा के जेन 2 ईवी प्लेटफॉर्म  पर बनी है | संभावना है कि इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए जा सकते हैं और इसकी आइडियल रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी। जिससे इसको लोग ज्यादा पसंद करेंगे | इसमें टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह ब्रेकिंग रिजनरेशन मोड हो सकते हैं ,जो इसके अनुभव को और बेहतर बनाएगा |

Tata punch.ev

बात करें अगर अन्य फ़ीचर की:

टाटा पंच इलेक्ट्रिक में टचस्क्रीन सिस्टम डिस्प्ले , फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टच-बेस्ड क्लाइमेट फुल कंट्रोल पैनल जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलने की उम्मीद है | साथ ही एक टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एक गोलाकार डिस्प्ले-इंटीग्रेटेड गियर सेलेक्टर डायल, एलईडी हेडलैम्प और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई खास फीचर्स मिलेंगे | सुरक्षा के उद्देश्य से इसमें छः एयरबैग(6 Airbag ), एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं, जिसकी वजह से लोगो में इसको लेके बहुत उत्साह है |

UPCOMING TATA PUNCH EV – SPECIFICATION

Key FeaturesLiquid-cooled battery pack, 60 bhp motor, Ziptron technology 10.25-inch touchscreen infotainment, LED headlamps, sunroof, regenerative braking
DimensionsLength: 3845 mm, Width: 1720 mm, Height: 1616 mm, Wheelbase: 2350 mm
BootspaceApproximately 300 liters (due to battery pack)
Ground ClearanceAround 187 mm
Seating Capacity Five people, 60:40 split-folding rear seats
RangeTwo battery pack options: 16 kWh (150-200 km) and 25 kWh (250-300 km)
Battery Liquid-cooled lithium-ion with modular design, IP67 rating
Charge Time0-80% in around an hour with DC fast charger, 6-8 hours with AC normal charging
Top Speed Around 120 km/h (electronically limited)
Interior Features10.25-inch touchscreen infotainment, digital instrument cluster, flat-bottom steering wheel, Automatic climate control, push-button start, sunroof, fabric upholstery, dual-tone dashboard
Exterior LookSplit headlamp design with LED DRLs, fog lights, dual-tone alloy wheels
Safety FeaturesDual front airbags, ABS with EBD, ESP with traction control, hill hold assist, Rear parking sensors and camera, ISOFIX child seat anchors, tire pressure monitoring
Build QualityHigh-strength steel and aluminum construction, corrosion-resistant body, scratch-resistant paint
Colors Flame Red, Daytona Grey, Arizona Blue, Pure Silver, Pearlescent White
Expected Price Rs. 10 lakh to Rs. 12.50 lakh approx. (ex-showroom)
Model Variants XE, XT, ZX, and ZX Plus Tech Lux, Base model (XE) with a 16 kWh battery pack and basic features


Mahindra Upcoming Electric SUV Launch:

Mahindra XUV.E8


इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ते दामों को देखते हुए और टाटा समेत अन्य मोटर्स की ईवी सेगमेंट में बादशाहत को चुनौती देने के लिए महिंद्रा वालो ने भी अपने ईवी कारो को लांच करने का मन बना लिया है । ऐसे में यह देसी कंपनी अगले साल के अंत तक पॉपुलर एसयूवी XUV700 पर बेस्ड नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV.E8 लॉन्च करेगी। इसके बाद महिंद्रा BE.05 नामक एक और इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च होगी। सूत्रों की माने तो यह किफायती इलेक्ट्रिक कार KU100 इलेक्ट्रिक भी जल्द लॉन्च की जा सकती है, इसी साल 2024 में | दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2024 में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्र्रिक गाड़ियों को लॉन्च करने की तयारी कर रही है |

महिंद्रा XUV.E8:

Mahindra XUV.E8


महिंद्रा ग्रुप ने बीते साल 2022 में INGLO बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड अपनी 5 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV कारों को प्रदर्शित किया था और कहा था की इनकी बिक्री XUV ​​और BE ब्रांड्स के तहत की जाएगी | महिंद्रा E8 इलेक्ट्रिक एसयूवी में ज्यादा फेयर बदल देखने को नहीं मिलेगा , मौजूदा महिंद्रा XUV700 का ही इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकती है, महिंद्रा E8 | इसका इंटीरियर मौजूदा एसयूवी की तरह ही होगा | हालांकि इसकी लंबाई 45 मिमी, चौड़ाई 10 मिमी और व्हीलबेस 7 मिमी से अधिक होगी | इसमें  80 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है जो कि इस सेगमेंट की गाड़ियों में सबसे अच्छी होगी , बात करें लांच की तो ये गाड़िया इसी साल 2024 में आपको देखने को मिल सकती हैं |

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

365 blogs: Explore, Engage and Evolve, Day by Day.

Exit mobile version