Latest Google AI Tools : 2040 तक गूगल के ये टूल्स जो कर देंगे आपका काम आसान

Latest Google AI Tools : आपकी जानकारी के लिए बता दू की Google एक अमेरिकी कंपनी है और इसका हेड क्वार्टर अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में बना हुआ है। गूगल की मुख्य क्षमता खोज इंजन है, जो इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री को व्यापक रूप से खोजने का कार्य करती है। इसे विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन भी कहा जाता है, जो की समय समय पे अपने में काम करके नए बदलाव करके खुद को बेहतर बनाने में लगा रहता है। गूगल के अपने खुद के बहुत से फ्री फीचर्स हैं जिनको वो समय समय पे अपग्रेडे करता रहता है  जिससे लोगो में गूगल को लेके लोकप्रियता बनी रहे। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की डिमांड पिछले 1-2 साल में बहुत बढ़ गयी है इसकी खास वजह ये भी है की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा किये काम एकदम इंसानो की तरह हैं और कुछ मामलो में उनसे बेहतर भी हैं, जिसकी वजह से लोगो में इसकी इतनी लोकप्रियता है। AI का इस्तेमाल करके इसको हर सेक्टर में आगे बढ़ाया जा रहा है जिसकी वजह से लोग AI Module को सिखने में अपनी रुचि बढ़ा रहे हैं और अब AI को सभी चीज़ो में इसका प्रयोग किया जा रहा है। गूगल ने भी AI को सपोर्ट देना बहुत पहले से शुरू कर दिया था लेकिन अब आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स के और ऑप्शंस अपने फीचर्स में प्रदान किये हैं जिससे लोगो को और अधिक सुविधाएँ मिले। अंदाजा है की 2040 तक ये मानव जीवन को पलट कर रख देगा.. एक्सपर्ट्स की माने तो ये इंसानी दुनिया के लिए बहुत अच्छा भी हो सकता है और बहुत नुकसानदेह भी।

Latest Google AI Tools

Latest Google AI Tools : गूगल अपडेट के अनुसार, गूगल ने अपने कस्टमर्स के लिए AI का कुछ अलग इस्तेमाल किया है जिससे उनका काम आसान हो सके। आपका काम आसान करने के लिए गूगल आपके लिए अब मेल भी लिख देगा आपको बस उसको कुछ निर्देश देने होंगे उसके बाद वो आपके लिए खुद ही पूरा मेल लिख देगा। इसके अलावा, speech-to-text  ये भी गूगल ने AI के साथ मिलकर अब और बेहतर काम करेगा आपके द्वारा बोले हुए शब्दों को बिलकुल सही तरह से आपको टेक्स्ट में लिख कर देगा और इसी के साथ गूगल मैप्स में भी AI मिलकर अब रास्तो को एकदम सही और इसमें अधिक फीचर्स के साथ देखने को मिलता है। इन टूल्स की पूरी जानकारी के लिए पूरा पढ़े |

ये भी पढ़े- ColorOS Android 14 Features: नया धमाकेदार एंड्राइड 14 जानिए इसके खास फीचर्स, और जाने पूरी डिटेल्स

1. Gmail

गूगल ने AI के साथ मिलकर Gmail पे मेल लिखने वालो के लिए  “Help me write” नामक फीचर दिया है जो. इंग्लिश में मेल लिखने में अगर आपको दिक्कत होती है तो ये टूल आपकी बहुत मदद करने वाला है, इसको यूज करने के लिए आपको बस “Help me write” नाम का गूगल क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप इसका यूज़ कर पाएंगे। अब आपके ऑफिसियल मेल हो या प्रोफेशनल लेवल के मेल ,गूगल खुद आपके लिए मेल लिखेगा आपको उसके आइकॉन पे अपना Prompt(विषय) लिखना होगा।  फिर एक क्लिक में आपका प्रोफेशनल मेल रेडी हो जायेगा। 

2.Speech-to-Text

गूगल ने AI की मदद से अपने में बहुत से अपडेट्स कर लिए हैं जिनकी जरुरत सामान्यता लोगो को अपनी डेली लाइफ में होती ही है जिसमे से एक है Speed-to-text . इसकी मदद से आप बोल कर भी अपने शब्दों को लिख सकते हैं और ये ai के साथ मिलकर एकदम सही काम कर रहा है। जिससे जो लोग पढ़े लिखे नहीं हैं अब वो भी गूगल के इस टूल का बेहतर यूज़ करके अपना काम आसान कर पाएंगे।

3.Google Maps

जैसा की आप सभी जानते हैं की गूगल अपने आप को और अपने टूल्स को हमेशा अपडेट करता रहता है, लेकिन इस बात गूगल मैप में एक बड़ा बदलाव देखने को आपको मिलेगा, इसमें आपको Route ट्रैफिक के साथ साथ मौसम की जानकारी भी मिलेगी। आपके ट्रवेल रूट में कितना ट्रैफिक है ये भी आपको नेविगेशन में Red Colour से दिखाई देगा। 

Google Maps में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आप अब कही भी बैठ कर किसी भी जगह को 3D में देख सकते हैं, आपको ये Live Update मिलेगी इसके साथ ही वेदर रिपोर्ट भी मिलेगी।

4. Google Photo

गूगल फोटोज के बारे में आप सभी जानते ही होंगे, गूगल के द्वारा इसमें भी बहुत से अपडेट्स  से इसमें बदलाव किये जाते हैं। इसका एक बड़ा फीचर है वीडियो स्टेबलाइज और इमेज स्टेबलाइज इसको करने के लिए आपको Edit पे जाके बस सिंगल टैप से इसको सही कर सकते हैं।

इस बार गूगल इमेज ने AI का प्रयोग किया है जिसमे आप मोबाइल से क्लिक किसी भी फोटो में से किसी को भी हटा सकते हैं (Object Remove) और इमेज में AI की मदद से इमेज में कुछ भी जोड़ सकते हैं – उदाहरण के लिए आप अपनी इमेज का बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हैं। आपकी इमेज का फ्रेम अगर छोटा है तो इसे आप अपने अनुसार बड़ा भी कर सकते हैं। 

5. Google Bard

गूगल की तरफ से लांच हुआ Google Bard ये भी एक Open AI है जो एकदम ChatGPT की तरह ही काम करता है, लेकिन इसके रिजल्ट्स ChatGPT से बेहतर और एक्यूरेट हैं। गूगल के इस AI से जिसका नाम है Google Bard इससे हम अपने द्वारा दिए गए निर्देशों से इमेज बनवा सकते हैं, जो कि अच्छा फीचर है। Google Bard Total 20 plus प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी रखता है, अपने रिजल्ट्स और अलग फीचर्स के कारण Google Bard भी लोगो में पसंदीदा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बन रहा है।

Google Bard गूगल द्वारा निर्मित फ्री टूल है जो जिसको आप उसके सर्च इंजन पे सच करके फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।आप कुछ भी ChatGPT की ही तरह सर्च कर पाएंगे। हम आपको बता दें कि Google Bard आपके सभी रिजल्ट्स को अपने सर्च इंजन गूगल से ही उठा कर देता है, जिससे आपको एक परफेक्ट रिजल्ट मिल जाता है।

Google Bard  के रिजल्ट्स अपडेटेड और सही होने की वजह है की ये अपने रिजल्ट्स गूगल से निकल कर देता है और गूगल अपने में खुद एक बहुत बड़ा सर्च इंजन है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि Microsoft का भी के AI है जिसका नाम हैं Bing जो की ai की लिस्ट में है। फ़िलहाल तो ChatGPT और Google Bard दोनों ही इस समय चलन में हैं।  
आपको बता दें की लोगो का रुझान ChatGPT की तरफ ज्यादा है बाकि आगे समय के साथ कौन सा AI लोग ज्यादा पसंद करेंगे ये तो समय बताएगा।  

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Hero Surge S32 Price Rate In India : जाने हीरो की पहली 2-इन-1 इलेक्ट्रिक कनवर्टिबल वाहन कब हो रही है लॉन्च

Hero Surge S32 Price Rate In India : जैसा की आप जानते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है, उसकी वजह कही न कही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत और प्रदूषण से बचना है जिसकी वजह से लोग EV कार को खूब पसंद कर रहे हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Surge हीरो मोटोकॉर्प की ही सब्सिडरी कंपनी है जो कि भारतीय बाजार में अपना पहला वाहन Hero Surge S32 को लांच करने जाए रही है इस Vehicle को लेके लोगो में मन में बहुत उत्सुकता है क्युकी HERO एक पुराणी और प्रतिष्ठित कंपनी है। आपको बता दे की Hero Surge S32 इस Vehicle का प्रयोग आप 2 तरह से कर सकते हैं पहला 3 Wheeler कार्गो जैसे, दूसरा एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे।

Hero Surge S32 भारतीय व्हीकल मार्किट में अभी तक का सबसे नया और अलग इलेक्ट्रिक व्हीकल है,जिसको आप एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के साथ साथ थ्री व्हीलर में भी कन्वर्ट कर सकते है। आइये जानते हैं Hero Surge S32 Price Rate In India और Hero Surge S32 Launch Date In India के बारे में अच्छे से जानते है। 

Hero Surge S32 Price Rate In India (Expected)

Hero Surge S32 एक 3 इन 1 Vehicle है, जिसको आप अपनी सुविधा के हिसाब से 3 इन 1 व्हीकल में बदल कर बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर Hero Surge S32 Price Rate की बात करे तो Hero Surge ने इसके price को लेके कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ व्हीकल एक्सपर्ट ने इसके प्राइस का अंदाजा लगाया है जोकि लगभग 2,50,000 से लेकर के 3,50,000 रुपए तक के आस पास हो सकता है।

Hero Surge S32 Launch Date (Expected)

आपको बता दू की Hero Surge S32 एक Expendable EV है,जिससे आप 2 तरह से यूज कर पाएंगे। Hero Surge S32 को हीरो वर्ल्ड 2024 के Showcase में इसका फर्स्ट लुक लोगो के सामने आया है। बात करे इसके लांच डेट की तो Hero Surge S32 Launch Date के बारे में कुछ कह पाना मुमकिन नहीं होगा क्युकी आदिकारिक तौर पे इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

ये भी देखें- Tata Altroz Racer Edition जल्द होगी लॉन्च दमदार इंजन, बड़े टचस्क्रीन और नए फीचर्स के साथ

Hero Surge S32 Build Design 

इसकी बिल्ड क्वालिटी ऐसी है की आप इसको बहुत आराम से टू व्हीलर्स से थ्री व्हीलर में कन्वर्ट कर सकते हैं। ये स्कूटर अभी तक तक की सबसे यूनिक स्कूटर है क्युकी अभी तक मार्किट में कोई भी कनवर्टर स्कूटर नहीं आया है। 

इस व्हीकल की बॉडी इससे अलग हो जाती है जो की काफी अच्छा फीचर होने वाला है, इसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से यूज कर पाएंगे। आसानी से कन्वर्ट होने वाले इस स्कूटर में आपको डिजिटल मीटर के साथ नेविगेशन सिस्टम भी मिलेगा। ये स्कूटर Hero Surge S32 काफी प्रीमियम लग रहा है।

Surge S32 का मल्टीयूज होने के कारण ये आप इसको एक नार्मल स्कूटर की तरह और किसी को लोडिंग करनी हो या कमर्शियल यूज करना हो तो इसको वैसे भी यूज कर पाएंगे। अंदाजा ये लगाया जा रहा है की स्कूटर और कार्गो का दाम अलग अलग हो सकता है। जिससे इसको हर तरह के लोग इस्तेमाल कर पाएंगे। ये 1 पैसेंजर और 3 कार्गो मॉडल्स के साथ आएगी।

Hero Surge S32 Battery

इस Vehicle में हमें 2 बैटरी मिलेंगी जिसके मदद से इस Convertible EV को आसाम से इस्तेमाल किया जा पायेगा। इसके कार्गो सेक्शन में अलग बैटरी और स्कूटर सेक्शन में अलग बैटरी दी गयी है, जिससे इसको कन्वर्ट करके चलने में कोई परेशानी ना आये। कार्गो में 11 Kw की बैटरी मिलेगी जिससे ये भार को आसानी से खिंच पाए और इसके EV Scooter में 3.5 Kw की बैटरी आएगी जो की एक अच्छे बैकअप के साथ स्कूटर के रन में हेल्प करेगी।

Hero Surge S32 Motor & Range

Hero Surge S32 Ev स्कूटर हीरो की तरफ से पेश किया गया एक यूनिक व्हीकल है, मार्किट में इससे एक अलग तरह से लांच किया जायेगा। इस Convertable EV में 2 Power Mode देखने को मिलेंगे। जिसमे स्कूटर मोड में हमें 3 KW की बैटरी के साथ आएगा, और फुल चार्ज पे 60 Km तक की रेंज तक सपोर्ट करेगा। 

कार्गो सपोर्ट मोड में 10 KW का Motor मिलेगा जो normal भार धोने के लिए पर्याप्त होगा। ये कार्गो मोड सिंगल चार्ज में  50 किलो मीटर तक की रेंज तक का सपोर्ट देगा। इसके कार्गो को आप कमर्शियल और पर्सनल दोनों यूज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hero Surge S32 EV Build Specification 

वाहन का नामHero Surge S32
भारत में हीरो सर्ज S32 की कीमत2.5 Lakhs To 3.5 लाख रुपया (लगभग)
केटेगरी 3 in 1 Convertible EV
मोडकार्गो मोड , स्कूटर मोड
बैटरी11 किलोवाट (कार्गो), 3.5 किलोवाट (इलेक्ट्रिक स्कूटर)
स्कूटर मोटर3 KW Motor
कार्गो मोटर10 KW Motor
Launch Date कोई डाटा नहीं है
विशेषताएँ(डीआईसी) डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट्स, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल मीटर, रिवर्स गियर
Specification
Hero Surge S32

Hero Surge S32 Features

बात करें अगर Hero Surge S32 के फीचर्स की तो इस व्हीकल में आपको काफी अपडेटेड फीचर्स मिलने वाले हैं, इसका यूज भार वहां की तरह और इलेक्ट्रिक स्कूटर दोनों ही तरह इस्तेमाल कर पाएंगे। बात करे अगर कार्गो की तो उसमे भी ब्लूटूथ स्पीकर मिलेगा जिसको ब्लूटूथ से कनेक्ट कर पाएंगे। 

फीचर्स से लेस ये स्कूटर भारतीय बाजार में आके दुम मचाएगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।  इसके कन्वर्ट करने में आपको 5 मिनट से भी अधिक समय नहीं लगने वाला। इस व्हीकल में आपको Digital Instrument Cluster साथ ही Navigation सपोर्ट, रिवर्स गियर,बैक गियर और LED Headlights देखने को मिलेगी। लगभग 500 kg का भार इसका कार्गो मोड आराम से उठा पायेगा |

रिलेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Difference between Zerodha and Groww : Zerodha और Groww के बीच अंतर

Difference between Zerodha and Groww : Zerodha और Groww दोनों SEBI-पंजीकृत ब्रोकर हैं। Zerodha इक्विटी, एफएंडओ, करेंसी और कमोडिटीज में निवेश विकल्प प्रदान करता है, जबकि Groww केवल इक्विटी, एफएंडओ और करेंसी प्रदान करता है। Zerodha charges और Groww दोनों का ब्रोकरेज शुल्क अधिकतम 20 रुपये प्रति ट्रेड है। वे दोनों डिस्काउंट ब्रोकर हैं। Zerodha की समग्र रेटिंग Groww से अधिक है। Zerodha की रेटिंग 5 में से 4.5 है, जबकि Groww की रेटिंग 5 में से 4 है। Groww के पास 70,92,413 सक्रिय ग्राहक हैं, जबकि Zerodha के पास 65,98,363 हैं। Groww, Zerodha की तुलना में अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है।

हमने भारत में Zerodha और Groww (best investment brokerage companies) शेयर ब्रोकरों की एक विस्तृत तुलना तैयार की है। तुलना आपको सूचित निर्णय लेने में मदद करने के लिए 100+ से अधिक पहलुओं को शामिल करती है। विशेष रूप से, हमने Zerodha और Groww की तुलना निम्नलिखित मानदंडों पर की है:

  • Brokerage plans (दलाली योजना)
  • Plan types (योजना के प्रकार)
  • Customer Service (ग्राहक सेवा)
  • Maintenance fees (रखरखाव शुल्क)
  • AMC (एएमसी)
  • Trading Platforms (ट्रेडिंग प्लेटफार्म)
  • Rating (रेटिंग)
  • Reviews (समीक्षा)
  • Share trading Mobile App (मोबाइल एप्लिकेशन)
  • Margin/Leverage/Exposure (मार्जिन/लीवरेज/एक्सपोज़र)
  • Demat Account (डीमैट खाता)
  • Investment Options (निवेश विकल्प)

इससे आपको अपने संदेह दूर करने और अपने लिए best investment brokerage companies चुनने में मदद मिलेगी।

इसको भी पढ़े2024 में UPCOMING IPO की हमारी व्यापक सूची के साथ रोमांचक अवसरों का पता लगाएं – NEW IPO STOCKS खोजें

Zerodha Trading Charges vs. Groww Brokerage Charges

Zerodha और Groww के पास इक्विटी और इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अलग-अलग ब्रोकरेज शुल्क हैं। Zerodha मुफ्त इक्विटी डिलीवरी प्रदान करता है और इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए प्रति निष्पादित ऑर्डर 20 रुपये या 0.03%, जो भी कम हो, शुल्क लेता है। Groww प्रति निष्पादित ऑर्डर 20 रुपये या 0.05%, जो भी कम हो, शुल्क लेता है। इक्विटी डिलीवरी और इंट्राडे ट्रेडिंग दोनों के लिए यह कम है। वे दोनों the best brokerage account वाले डिस्काउंट ब्रोकर हैं।

नीचे दी गई तालिका विभिन्न खाता प्रकारों के लिए Zerodha और Groww ब्रोकरेज शुल्क की तुलना दर्शाती है:

Account TypeZerodha Trading ChargesGroww Brokerage Charges
Equity Delivery Rs 0 (Free)Rs 20 per executed order or 0.05% whichever is lower
Equity IntradayRs 20 per executed order or 0.03% whichever is lowerRs 20 per executed order or 0.05% whichever is lower
Equity FuturesRs 20 per executed order or 0.03% whichever is lowerRs 20 per executed order
Equity OptionsRs 20 per executed orderRs 20 per executed order
Currency FuturesRs 20 per executed order or 0.03% whichever is lowerसेवा उपलब्ध नहीं है
Currency OptionsRs 20 per executed orderसेवा उपलब्ध नहीं है
Commodity FuturesRs 20 per executed order or 0.03% whichever is lowerसेवा उपलब्ध नहीं है
Commodity OptionsRs 20 per executed orderसेवा उपलब्ध नहीं है
Charges Rate

Benefits of Zerodha and Groww

Kite -By Zerodha: Benefits

  • Zerodha भारत में सबसे अधिक सक्रिय ग्राहकों और एक्सचेंज वॉल्यूम के साथ अग्रणी ब्रोकर है।
  • यह भारत में एक सुरक्षित, विश्वसनीय और तकनीकी रूप से उन्नत ब्रोकर है।
  • यह सभी खंडों और एक्सचेंजों (BSE, NSE, MCX) के लिए एक सरल low cost online brokerage मॉडल प्रदान करता है।
  • यह इक्विटी डिलीवरी ट्रेडों या कैश-एन-कैरी ऑर्डर के लिए कोई ब्रोकरेज नहीं लेता है।
  • यह अन्य सभी सेगमेंट के लिए प्रति ट्रेड ब्रोकरेज शुल्क 20 रुपये लेता है।
  • यह अपने उत्कृष्ट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (Kite) तक निःशुल्क पहुंच प्रदान करता है।
  • यह म्यूचुअल फंड में सीधे निवेश की अनुमति देता है।
  • यह गुड टिल ट्रिगर्ड (GTT) ऑर्डर का समर्थन करता है, जो GTC ऑर्डर के समान है।
  • यह NRI ट्रेडिंग खाता भी प्रदान करता है।

Groww: Benefits

  • सरल मूल्य निर्धारण संरचना के साथ कम लागत वाली ट्रेडिंग फीस। (brokerage free trading account)
  • म्यूचुअल फंड निवेश के लिए कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं।
  • मुफ़्त खाता खोलना और रखरखाव।
  • डायरेक्ट एमएफ प्लेटफॉर्म जो आपको अतिरिक्त 1.5% रिटर्न देता है।
  • ई-पुस्तकें, संसाधन और ब्लॉग जो आपको बुद्धिमानी से निवेश करने में मदद करने के लिए शेयर बाजार के बुनियादी सिद्धांतों और नवीनतम रुझानों को सिखाते हैं।
  • त्वरित एवं कागज रहित खाता खोलने की प्रक्रिया।
  • ऑनलाइन IPO आवेदन सुविधा।
  • इनबिल्ट brokerage calculator
  • डिजिटल गोल्ड और US स्टॉक में ऑनलाइन निवेश विकल्प। अन्य उत्पाद (डेरिवेटिव, एफडी) जल्द ही आ रहे हैं।

Disadvantages of Zerodha and Groww

Kite -By Zerodha: Disadvantages

  • स्टॉक टिप्स, अनुसंधान और सिफारिशें इसके द्वारा प्रदान नहीं की जाती हैं।
  • कॉल और ट्रेड के लिए प्रति ऑर्डर 50 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है।
  • ऑटो स्क्वायर ऑफ के लिए प्रति ऑर्डर 50 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है।
  • इसके द्वारा 3-इन-1 खाता पेश नहीं किया जाता है।
  • मासिक असीमित ट्रेडिंग योजनाएँ उपलब्ध नहीं हैं।
  • इसके द्वारा AMC free brokerage account की पेशकश नहीं की जाती है।
  • मार्जिन फंडिंग प्रदान नहीं की जाती है |

Groww: Disadvantages

  • वर्तमान में, यह केवल सीमित निवेश उत्पाद प्रदान करता है और डेरिवेटिव (वायदा और विकल्प), कमोडिटी और मुद्रा खंड में व्यापार की अनुमति नहीं देता है।
  • SME शेयरों में ट्रेडिंग उपलब्ध नहीं है।
  • कॉल और व्यापार सेवाएँ प्रदान नहीं की जाती हैं।
  • कोई शाखा सहायता प्रदान नहीं की जाती है.
  • स्टॉक युक्तियाँ, शोध रिपोर्ट या सिफ़ारिशें नहीं दी जाती हैं।
  • मार्जिन ट्रेडिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है.
  • शेयरों के विरुद्ध मार्जिन प्रदान नहीं किया गया है।
  • BO, CO, AMO और GTT जैसे उन्नत ऑर्डर प्रकार समर्थित नहीं हैं।
  • Groww ऐप में ट्रेलिंग स्टॉप लॉस ऑर्डर समर्थित नहीं हैं।
  • NRI ट्रेडिंग की पेशकश नहीं की जाती है।

Customer Reviews and Ratings

Zerodha और Groww भारत में लोकप्रिय डिस्काउंट ब्रोकर हैं। Zerodha, Groww की तुलना में अधिक निवेश उत्पाद और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। Groww के पास Zerodha से अधिक सक्रिय ग्राहक हैं। Zerodha की समग्र रेटिंग Groww से अधिक है। दोनों ब्रोकर अधिकांश सेगमेंट के लिए प्रति ट्रेड 20 रुपये चार्ज करते हैं। ग्राहक उन्हें सेवा, ब्रोकरेज और सुविधाओं के आधार पर रेटिंग देते हैं।

RatingsZerodha [Based on 1,600 Reviews]Groww [Based on 1,000 Reviews]
Fee Ratings4.14.5
Trading Brokerage Ratings4.53.8
Trading Platform Interface3.84.2
Custome Service Ratings3.93.3
Overall Ratings4.04.2
Customer Reviews and Ratings


अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Monkey Man Trailer Out: ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फेम देव पटेल की ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर रिलीज

Monkey Man Trailer Out

Monkey Man Trailer Out: बॉलीवुड और हॉलीवुड में नाम कमा चुके फेमस एक्टर देव पटेल अपनी आने वाली मूवी ‘मंकी मैन’ (Monkey Man) के कारण इस समय सुर्ख़ियों में हैं। कल उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और ट्रेलर से देख कर लग रहा है की ये मूवी फुल एक्शन मूवी है। यह ट्रेलर फुल एक्शन, ड्रामा और इमोशंस से भरपूर है। आपको बता दूँ की देव पटेल इस फिल्म से निर्देशन के तरफ भी बढ़ रहे हैं। इस ट्रेलर में अभिनेत्री शोभिता धुलिपाल के (Sobhita Dhulipala) बोल्ड और ग्लैमरस लुक ने लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और फिल्म में उनका किरदार बहुत बोल्ड नज़र आ रहा है। 

Monkey Man Trailer Out

Monkey Man Trailer Out

आपको बता दू की ‘मंकी मैन’ फिल्म का ट्रेलर देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी एक गरीब फाइट क्लब में जीवन बिताने वाले एक बच्चे के आस-पास घूमती दिखाई दे रही हैं। देव पटेल एक फाइटर बच्चे की भूमिका निभा रहे हैं, जो मंकी मास्क के पीछे छिपकर लड़ता है और इस फिल्म में आपको सस्पेंस भी देखने को मिलेगा।

Monkey Man Trailer Out

ये भी पढ़े – MAIN ATAL HOON REVIEW: दमदार स्टोरी के बावजूद,बोरिंग रही पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ 

बहुत जल्द रिलीज़ होगी फिल्म ?

Monkey Man Trailer Out

एक्टर देव पटेल की फिल्म मंकी मैन 5 अप्रैल 2024 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह फिल्म जॉर्डन पील की अपनी ही मंकीपॉ प्रोडक्शन में बनी हुई है, लेकिन आपको बता दूँ की यह फिल्म यूनिवर्सल पिक्चर्स द्वारा रिलीज़ हो रही है। तो ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को दुनियाभर में रिलीज़ होगी। 

फिल्म की एक्ट्रेस शोभिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंकी मैन का ट्रेलर शेयर किया है और उस ट्रेलर के पोस्ट पर अनुराग कश्यप, सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने शोभिता को उनकी आने वाली फिल्म की बहुत बधाई दी।

शोभिता धुलिपाला का हॉलीवुड में डेब्यू

बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा चुकी अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला अब हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। देव पटेल की फिल्म “मंकी मैन” फिल्म से ही हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की अब शोभिता हॉलीवुड में भी अपना लक आजमाने जा रही हैं, इसकी झलक “मंकी मैन” के ट्रेलर में साफ़ दिखाई दे रही है।
आपको बता दूँ की शोभिता धुलिपाला ‘मंकी मैन’ के अलावा आलिया भट्ट की फिल्म “जीगरा” में भी बहुत जल्द नजर आएंगी। वासन बाला द्वारा निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला एक एहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएँगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट पेशे से एक वकील की भूमिका निभाते हुए नज़र आएँगी।

अभी हाल में ही रिलीज़ हुई शोभिता धुलिपाला की वेब सीरीज़ “मेड इन हेवन 2” में शोभिता धुलिपाला ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित कर दिया था। शोभिता धुलिपाला ने “कालाकांडी” और “द नाइट मॅनेजर” जैसी वेब सीरीज़ में भी काम किया है। Monkey Man Trailer Out के बाद शोभिता धुलिपाला के फैंस उनकी इस फिल्मों का बेसब्री से इंतजार हैं अब देखना ये है की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पे कितना कमाल कर पाएगी।

मंकी मैन की डिटेल्स

इस फिल्म के मुख्या किरदार देव पटेल के साथ शार्ल्टो कोपले, शोभिता धुलिपाला, पितोबाश, विपिन शर्मा, सिकंदर खेर और मकरंद देशपांडे भी हैं। मंकी मैन का निर्माण देव पटेल, जोमन थॉमस, ऑस्कर विजेता जॉर्डन पीले, एरिका ली, क्रिस्टीन हेबलर और अजय नागपाल द्वारा किया गया हैं |

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Tata Altroz Racer Edition जल्द होगी लॉन्च दमदार इंजन, बड़े टचस्क्रीन और नए फीचर्स के साथ

Tata Altroz Racer Edition

Tata Altroz Racer Edition: बात करे अगर टाटा मोटर्स की तो ये कंपनी वर्तमान समय में भारतीय बाजार में दूसरी सबसे बड़ी वाहनों की निर्माता कंपनी  के रूप में है। आपको बता दूँ की अभी थोड़े समय पहले ही टाटा मोटर्स ने अपनी नई जनरेशन TATA Punch EV लॉन्च किया है, ये गाडी अपनी रेंज में दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्किट में आ गयी है। सूत्रों की माने तो टाटा मोटर्स 2024 में अपनी और भी नयी कई बेहतरीन कार मॉडल को लॉन्च करने वाली है, उनमे से एक नाम है टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन का भी है। ‌

टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन को भारतीय कार बाजार में ये कार पहली बार 2023 में auto Expo में इसको uncover किया गया था, और अब टाटा ने इस कार का टेस्ट एंड ट्रायल शुरू कर दिया है। आपको बता दू की सूत्रों से ये भी पता चला है कि टाटा ने 2025 तक टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक वेरिएंट (EV) को भी लॉन्च कर सकती है, जो कि अपने कई नए अपडेट और बेहतरीन फीचर्स के साथ होगी लांच।

Tata Altroz Racer Edition images

Tata Altroz Racer Edition

Tata Altroz Racer Edition: नयी टाटा ालट्रोज़ में आपको बाहरी बदलाव बहुत कम देखने को मिलेंगे,फ्रंट में इसका क्रोम को हटा दिया गया है और कार का बोनट भी चेंज कर दिया गया है नए कलर के साथ। बड़ा बदलाव इसके लोगो में देखने को मिलेगा लेकिन इसमें आपको कार के इंटीरियर में भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा आगे इसको भी जानेंगे।  

ये भी पढ़े – Upcoming Maruti Suzuki EV Car in India 2024 | Maruti WagonR EV

Tata Altroz Racer Edition Design

ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा ने कार के इंटीरियर के बारे में साफ़ जाहिर कर दिया था की इस कार में काफी बदलाव किये जाएंगे। नए लुक में डैशबोर्ड लेआउट के साथ सेंट्रल कंसोल फीचर और नई टेक्नोलॉजी के साथ नई लुक लैंग्वेज के साथ AC इवेंट दिए गए हैं। इस कार को प्रीमियम लुक देने के लिए आर्म रेस्ट और लॉन्ग ट्रेवल के लिए स्टाइलिश लेदर सीट रेड वाइट की 3 पट्टियों के साथ। इसमें नयी बड़ी स्क्रीन के साथ ही साथ स्मूथ टच भी मिलता है जो इसको और भी क्लासी बनता है। आपको इस कार में एक sunroof भी मिलता है। 

Tata Altroz Racer Edition Features

फीचर्स और टेक्नोलॉजी से भरी इस कार में आपको बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा जो इसको एक प्रीमियम लुक दे रहा है, इसमें आपको वायरलेस एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी भी मिलेगी, बात करे अगर चार्जिंग की तो इसमें आपको वायरलेस मोबाइल चार्जिंग भी मिलेगा साथ ही साथ 360 डिग्री कैमरा विथ बिग डिस्प्ले कंट्रोलर, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायरका इसमें न्यू फीचर ऐड किया गया है, लॉन्ग रूट पे इस कार में दिक्कत नहीं होने वाली है क्युकी इसमें हाइट एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट के साथ हवादार सीट, ऑटोमेटिक इनबिल्ट ORVM और भी कई नयी एडवांस्ड फीचर्स के साथ लांच होने वाली है।

Tata Altroz Racer Edition
Tata Altroz Racer EditionDetails
Launch हुआ2023 Auto Expo
Expected लॉन्च तिथि2024 (Not Confirmed)
इंजन1.2L Turbo Petrol
पावर आउटपुट120 bhp
टार्क (Torque)170 Nm
ट्रांसमिशनSix-speed Manual
कॉस्मेटिक परिवर्तनलेटेस्ट एंड अपडेटेड डिज़ाइन
Interior अपडेट्सन्यू दहबॉर्ड लेआउट, सेंट्रल कंसोल, बड़ी स्क्रीन, प्रीमियम लैदर सीट्स
facilitiesबड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक ओआरवीएम
सेफ्टी फ़ीचर्स 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ
Highlights

Tata Altroz Racer Edition Safety features

न्यू टाटा ालट्रोज़ रेसर में सुरक्षा फीचर्स का बहुत ध्यान दिया गया है कि इसमें सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिया जाने वाला है। टाटा अल्ट्रोज ग्लोबल एंड कैप ने इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया है।

Tata Altroz Racer Edition Engine

बात करे अगर इसके इंजन की तो इसमें 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ इसको लांच किया जाएगा, जो की 120 BHP और 170 NM का टॉर्क जनरेट करने वाली होगी। इस इंजन ऑप्शन में 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स आएगा। नॉर्मल टाटा अल्ट्रोज को भारतीय बाजार में तीन इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है लेकिन इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन भी बहुत जल्द bs6 के फेस 2 में देखने को मिल सकता है।

Tata Altroz Racer Edition Price in India

बात करे अगर इसकी कीमत की तो टाटा अल्ट्रोज की कीमत 7.52 लाख रुपए से 12.76 लाख रुपए के बीच ऑन रोड दिल्ली प्राइस है। जबकि न्यू टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन की कीमत इसकी कीमत से भी प्रीमियम होने वाली है। पुरानी टाटा अल्ट्रोज पर 3 से 7 सप्ताहों की डेलिवरी वेटिंग चल रही है।

Tata Altroz Racer Edition Launch Date

ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के अनुसार टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन को भारतीय बाजार में इसी साल लॉन्च किया जा सकता है हालांकि टाटा मोटर्स ने इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इस कार के प्रीमियम फीचर्स को देख कर ये अनुमान लगाया जा सकता है की ये कार भी मार्किट में जबरदस्त ओपनिंग करेगी।  ‌

रिलेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Main Atal Hoon Review: दमदार स्टोरी के बावजूद,बोरिंग रही पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ 

Main Atal Hoon Review

Main Atal Hoon Review: ‘मैं अटल हूं’

Main Atal Hoon Review: पंकज त्रिपाठी की साल 2024 की पहली फिल्म है, ये फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी के कहानी पे आधारित ये फिल्म, महज 20 करोड़ रूपये की लागत से बनी है ये फिल्म और आपको बता दे की इस फिल्म को भारी नुक्सान होने वाला है क्युकी अपना बजट के पास भी नहीं पहुंची, आज नवें दिन तक बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है ये फिल्म भारत के 10वें प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के संघर्षो पे बनी है, अटल जी को उनकी मजबूत वक्ता, बोल्ड निर्णय और रोमांटिक पक्ष के लिए भी जाना जाता था। पंकज त्रिपाठी द्वारा निभाया गया वाजपेयी का किरदार, जो अपनी कक्षा की एक लड़की (राजकुमारी कौल) से प्यार करता था, ने थिएटर में कई लोगों को शर्मिंदा कर दिया है। फ़िल्म की पटकथा कमज़ोर है, लेकिन निर्देशक का काम सराहनीय है, इंडिया टुडे ने इसे “विज़ुअल ट्रीट” कहा है।

Main Atal Hoon Review

Main Atal Hoon Review :

साल 2024 की पहली फिल्म पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं‘ रिलीज़ हो गयी है लेकिन आपको बता दें की बॉक्स ऑफिस पर इसका रिस्पांस अच्छा नहीं जा रहा है। 19 जनवरी को सिनेमाघरों में आई ये फिल्म को हफ्ता भर से भी ऊपर हो गया है और फिल्म का कलेक्शन दिन पे दिन घटता ही जा रहा है। ‘मैं अटल हूं’ इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पे कमाई की रफ़्तार बहुत ज़्यादा ही धीमी रही है और अब तो अपना बजट निकालने के लिए भी इसको स्ट्रगल का सामना करना पद रहा है। 

मूवी का नाममैं अटल हूं
रिलीज़ की तारीख19 January 2024
भाषाहिंदी
फिल्म का समय2h 19min
शैलीजीवनी
निदेशकरवि जाधव
निर्माताविनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, सैम खान, संदीप सिंह
Castपंकज त्रिपाठी, बेनेडिक्ट गैरेट, हर्षल गिरे, राजेश दुबे, हर्षद कुमार,मधु सिंह
प्रोडक्शन हाउसभानुशाली स्टूडियो, हिट्ज़ म्यूजिक, लीजेंड स्टूडियो
बॉक्स ऑफ़िसTBA
IMDB रेटिंग9.1/10
राइटरउत्कर्ष नैथानी
Main Atal Hoon Movie Details

ये भी पढ़े- Panchayat 3 New Update: पंचायत 3 में होगा अब असली पंचायत, देखे गांव का असली पंचायत!

बात करें अगर सैकनिल्क की रिपोर्ट की तो, आंकड़े बताते हैं कि  ‘मैं अटल हूं’ ने अपनी ओपनिंग कलेक्शन के 7वें दिन (पहले गुरुवार) लगभग 14 लाख रुपये की कमाई हुई, फिल्म को लेके लोगो में लोकप्रियता कम सी होती जा रही है,अभी तक का इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.86 करोड़ रुपये हो गया है।

Day 11.15 करोड़
Day 22.1 करोड़
Day 32.4 करोड़
Day 40.7 करोड़
Day 50.75 करोड़ 
Day 60.66 करोड़ 
Total (कुल)7.86 करोड़
Main Atal Hoon Review : बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पंकज त्रिपाठी एक बड़े अभिनेता है और उनकी ये फिल्म ‘मैं अटल हूं’ साल 2024 की पहली फिल्म है, इतने बड़े कलाकार की साल की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप की केटेगरी में बढ़ रही है। मात्र 20 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी जी की कहानी पे बनी है और अब अपना बजट निकालने के लिए भी बॉक्स ऑफिस पर फाइट करती दिख रही है। ऐसे में ये कहना शयद गलत नहीं होगा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पे सफल नहीं रही। 

अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पे आधारित है फिल्म

ये एक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसका डायरेक्शन रवि जाधव ने तथा भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज के बैनर में बनी ये फ्लिम है। 

 ‘मैं अटल हूं‘ देश के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जीवन के संघर्ष और राजनीतिक जीवन में आयी कठिनाइयों को दिखाती है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी का लीड रोल है जिसमे वह अटल बिहारी वाजपेयी जी का ही किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे हैं। 

Main Atal Hoon मूवी रेटिंग

  • IMDB Ratings – 9.1/10
  • User Ratings – 4.2/10
  • Our Ratings – 4.5/10

Main Atal Hoon मूवी गाने

DISCLAIMER: DATA BASED OUR OWN RESEARCH.

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

ColorOS Android 14 Features: नया धमाकेदार एंड्राइड 14 जानिए इसके खास फीचर्स, और जाने पूरी डिटेल्स

ColorOS Android 14 Features: नए एंड्राइड ColorOS 14 लांच हो गया है और आते ही इस अपडेट ने मोबाइल के फील को पूरा बदल कर रख दिया है। एंड्राइड ColorOS 13 ने मोबाइल मार्केट में अपने अच्छे फीचर्स के साथ एक अच्छा मुकाम प्राप्त किया है और लोगों ने इसके एक्सपेरिंस को बहुत पसंद किया। लेकिन ColorOS का Android 14 वर्जन जबसे आया है लोगो का ध्यान इसने अपनी कोई खिंच लिया है।

ColorOS Android 14 Features

 इस नए ColorOS Android 14 वर्जन का सबको पसंद आने की सबसे खास वजह है इसके अपडेटेड फीचर्स जो इसके एक्सपीरियंस को अलग हट के लुक दे रहा है, और ColorOS Android 14 लांच के बाद सभी लोग चाह रहे हैं कि उनके पुराने स्मार्टफोन में भी Android 14 का अपडेट मिले और वो भी इसका एक्सपीरियंस ले सकें। लेकिन आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूँ की यह फीचर अभी केवल नए मोबाइल्स में ही इनबिल्ट इनस्टॉल है, जैसे कि Oppo Reno 8T, Oppo A56s, Realme GT2, OnePlus 10T, Samsung Galaxy S21 FE, Pixel 7a, और भी अन्य स्मार्टफोन्स इसमें शामिल हैं।

ये भी पढ़े- 108MP कैमरा और दमदार 5000 mAH बैटरी के साथ आ रहा है Honor का स्मार्टफ़ोन खूबियाँ जानकर हो जाओगे दंग

ColorOS Android 14 Features

ColorOS Android 14 Features

ColorOS Android 14 Features: नए ColorOS एंड्रॉयड 14 का सभी नए मोबाइल अपडेट्स में आकर्षक फ़ीचर्स का परिचय हो रहा है। जानकारी के लिए, अब आप किसी भी फ़ोटो में से अपनी इमेज स्टीकर की तरह कहीं भी और एक पॉप-अप फ़ाइल में ड्रैग एंड ड्रॉप कर सकते हैं। इस फ़ीचर को आप ऐसे समझ सकते  हैं की आप अपने Laptop में cursor से किसी भी इमेज को क्लिक करके कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं, एकदम उसी तरह आप अब ColorOS के 14 वर्जन में भी कर सकेंगे। वैसे ये फीचर्स I Phone सीरीज़ में आता है लेकिन अब आप इसका आनंद अपने नए ColorOS के 14 वर्जन में भी उठा सकते हैं। 

  • नए फीचर्स में आप कोई भी सेल्फी या इमेज क्लिक करेंगे तो वो ियंगे अपने आप Google Drive में ऑटो सेव हो जायेगी, जिससे की यदि आप अपना अकाउंट किसी भी डिवाइस में लॉगिन करते हैं तो वो इमेजेज का उपयोग आप आसानी से कर पाएंगे।  
  • ColorOS Android 14 में सबसे यूनिक फीचर यह है की आप सभी एप्स को अलग-अलग रिफ्रेश रेट के आधार पे सेट कर सकते हैं, यदि किसी एप में 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है तो आप उस एप को 90 हर्ट्ज और दूसरी एप्लीकेशन को अन्य हर्ट्ज रेट पे यूज़ कर पाएंगे।
  • Android 14 के लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन का फीचर लोगो को बहुत पसंद आ रहा है इसमें नया फीचर शामिल किया गया है, जिससे आप अपने लॉक स्क्रीन को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर पाएंगे और अपनी पसंद की थीम के साथ चीज़ें सेट कर पाएंगे। इसके मुख्य फीचर हैं – क्लॉक टाइम, नोटिफिकेशन पॉप-अप ऑन ऑफ मोड्स, वॉलपेपर, रिकॉर्डिंग नोटिफिकेशन, ऐसे और भी कई फीचर्स हैं जिन्हे आप अपने कस्टमाइजेक्शन के हिसाब से सेट कर सकते हैं।
  • लेटेस्ट अपडेट Android 14 के साथ, अब जब भी आप स्मार्टफोन फ़ोन को किसी भी लैपटॉप के साथ अटैच करेंगे, तो डाटा ट्रांसफर फाइल एवं मोबाइल चार्ज के अलावा एक और ऑप्शन देखने को मिलेगा। वह है एक्सेस वेब कैमरा, अर्थात Android 14 में अब अपने समर्टफोन को आप वेब कैमरा की तरह भी उपयोग किसी मीटिंग या रिकॉर्डिंग की तरह भी कर पाएंगे।
  • इस Android 14 के नए वर्जन में किसी भी इमेज से उसके लिखे हुए वर्ड्स को निकाल सकते हैं और उसको कॉपी करके कही भी यूज़ कर सकते हैं, रिपोर्ट के अनुसार इसकी नोटिफिकेशन को भी आप अलग अलग कलर से सेट कर पाएंगे और अपनी फोटोज का एक्सेस भी आपके पास ही रहेगा आप लिमिट एक्सेस भी दे सकते हैं। ऐसे और भी कोई अमेजिंग फीचर्स Android 14 की अपडेट में आपको मिलेंगे, जिसमें AI का साथ भी मिलेगा।

ColorOS Android 14 Features

यदि आप इस पेज पे नए पाठक हैं तो आपको बहुत बहुत धन्यवाद्। इस पेज को अपने दोस्त और रिलेटिव्स के साथ शेयर करें और पोस्ट इन्फोर्मटिवे हो तो अपने परिवार और सोशल मीडिया पे भी शेयर करें। जब कभी यात्रा के दौरान आपका सामान छूटे तो आप सभी इस जानकारी की मदद से अपना सामान प्राप्त कर सकते हैं। आप हमारे वेबसाइट के होम पेज वेबलॉग 365 को फॉलो कर सकते हैं, हम इसपे लेटेस्ट और इंट्रेस्टिंग न्यूज़ कंटेंट डाला करते हैं। 

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Saptahik Rashifal 28 January – 3 february 2024: 28 जनवरी से 3 फ़रवरी मेष से लेकर मीन राशियों के लिए कैसा रहेगा, देखें अपना साप्ताहिक राशिफल

Saptahik Rashifal 28 January – 3 February 2024: आने वाले हफ्ते का जाने साप्ताहिक राशिफल दिनांक 28  जनवरी से 3  फरवरी तक। जानिए इस हफ्ते कैसे रहेंगे सितारे एवं आपके जीवन पे क्या रहेगा सितारों का इस हफ्ते प्रभाव। 

Aries

रविवार और सोमवार के दौरान, बच्चों द्वारा लाई गई ख़ुशी आपके उत्साह को बढ़ाएगी, साथ ही सकारात्मक समाचार भी आपके पास आएंगे। हालांकि, मंगलवार और बुधवार को तनाव में संभावित बढ़ोतरी देखी जा सकती है. सौभाग्य से, सप्ताह के सबसे अनुकूल दिन गुरुवार और शुक्रवार होंगे। सप्ताह के लिए समग्र वित्तीय दृष्टिकोण आशाजनक है, रोजगार और आय दोनों में प्रत्याशित सकारात्मक प्रक्षेपवक्र के साथ। साथ ही लाभकारी नए कनेक्शन स्थापित होने की उम्मीद है।

Taurus

रविवार और सोमवार दोनों दिन इष्टतम से कम महसूस होने की उम्मीद है, साथ ही आपके भविष्य के बारे में बेचैनी की भावना भी होगी। हालाँकि, आने वाला सप्ताह आशाजनक है, क्योंकि मंगलवार और बुधवार को सकारात्मकता लाने की उम्मीद है, खासकर उन बच्चों के लिए जिन्हें दूसरों से सहायता मिलेगी। गुरुवार और शुक्रवार विरोधियों के साथ संभावित संघर्ष के रूप में चुनौतियाँ पेश कर सकते हैं, फिर भी वित्तीय लाभ की संभावना है।

Gemini

इस आगामी रविवार और सोमवार को काम और आय में वृद्धि की उम्मीद करें। पार्टियों में टकराव तेज हो सकता है। अपने कार्यों पर ध्यान केंद्रित करें और मंगलवार और बुधवार को विकर्षणों को दूर करें, जिससे वित्तीय लाभ होगा। बच्चों से प्रोत्साहन प्राप्त करें और गुरुवार एवं शुक्रवार को सुखद यात्रा का आनंद उठायें। इस सप्ताह संभावित पेट की जलन और रक्तचाप संबंधी समस्याओं से सावधान रहें।

Cancer

रविवार और सोमवार को भाई-बहनों के सहयोग से आर्थिक लाभ की उम्मीद है। कार्य प्रबंधन स्थिर रहता है. गुरुवार और शुक्रवार को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, क्योंकि आय घट सकती है और ख़र्चे बढ़ सकते हैं। शनिवार पारिवारिक खुशी लेकर आता है, लाभ के अवसर प्रदान करता है। योजनाएँ सफल होंगी, हालाँकि पेट की परेशानी और पैर दर्द से सावधान रहें।

Leo

सिंह राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह उच्च यात्रा और अवकाश गतिविधियों की उम्मीद है। मंगलवार और बुधवार को सहायता प्राप्त करें, हालाँकि कुछ अज्ञात चिंताएँ बनी हुई हैं। संवेदनशील मामलों का समाधान निकलेगा, फिर भी शनिवार को दफ्तर में अराजकता की स्थिति बन सकती है। पूरे सप्ताह परिवार और दोस्तों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय का आनंद लें।

Virgo

रविवार और सोमवार को चिंताएँ उत्पन्न होंगी, जो संभवतः वित्तीय बाधाओं और ऋण संबंधी मुद्दों से जुड़ी होंगी। हालांकि, मंगलवार और बुधवार को राहत की उम्मीद है, जिससे मन प्रसन्न होगा। शनिवार को कार्य विस्तार और समस्या समाधान के साथ आय में वृद्धि की उम्मीद है।

Libra

सोमवार और रविवार सुखद अनुभव का वादा करते हैं। हालाँकि, मंगलवार और बुधवार को अनावश्यक खर्च और संभावित वाद-विवाद के साथ तनाव उत्पन्न हो सकता है। गुरूवार एवं शुक्रवार को कामकाज के मामलों में आशातीत सफलता के साथ समस्याओं का समाधान निकलेगा। शनिवार का दिन कानूनी मामलों में विजय, पुरस्कार और सहायता के साथ लाता है। गर्दन और हाथों में तंत्रिका तनाव से संबंधित संभावित समस्याओं से सावधान रहें |

Scorpio

कार्यों की अधिकता की अपेक्षा करें, परिवार के बड़े सदस्य कम मेहनती दिखेंगे। मंगलवार और बुधवार को आय में वृद्धि होगी, जिससे संभावित आध्यात्मिक यात्रा के रास्ते खुलेंगे। गुरुवार और शुक्रवार से खर्च बढ़ सकते हैं। हालाँकि, शनिवार को एक सकारात्मक बदलाव शुरू होता है, जिससे मन में खुशी होती है और कमाई में वृद्धि होती है।

Sagittarius

भाग्य रविवार और सोमवार को आपका साथ देता है, जिससे स्थिर आय सुनिश्चित होती है और खुशी और समर्थन का स्वागत होता है। मंगलवार और बुधवार को कार्यभार बढ़ने की उम्मीद है। गुरुवार और शुक्रवार असाधारण रहेंगे, जो बच्चों द्वारा लाई गई खुशियों से भरे होंगे। शनिवार को सावधानी बरतें, खर्च बढ़ सकते हैं और विवादों से बचें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, विशेष रूप से संभावित गले में खराश के संबंध में, और संतुलित आहार बनाए रखें।

Capricorn

सोमवार और रविवार चुनौतियाँ पैदा कर सकते हैं, काम में आनंद कम होगा और कई तरह की समस्याएँ उत्पन्न होंगी। हालाँकि, मंगलवार और बुधवार सौभाग्य के साथ-साथ इन समस्याओं का समाधान भी लाएँगे। गुरुवार और शुक्रवार को सुखद वातावरण रहेगा, जिससे लंबित कार्य पूरे होंगे। राजस्व और साझेदारी के स्तर में वृद्धि के साथ शनिवार सकारात्मक समाचार का वादा करता है। पेट से संबंधित संभावित समस्याओं से सावधान रहें; बाहर खाना खाने से परहेज करें |

Aquarius

समर्पित कार्य और यात्रा की संभावनाओं के साथ सकारात्मक रविवार और सोमवार की अपेक्षा करें। मंगलवार एवं बुधवार को तनाव उत्पन्न हो सकता है। इस सप्ताह आपके वित्तीय प्रवाह में सुधार होगा, साथ ही सौभाग्य भी। शनिवार का दिन असामान्य रूप से व्यस्त रहेगा, जिससे बुद्धिमान व्यक्तियों से बातचीत करने का मौका मिलेगा।

Pisces

रविवार और सोमवार के दौरान चुनौतियाँ आ सकती हैं, जिससे बेचैनी हो सकती है। हालाँकि, सप्ताह के मध्य में शांति लौट आएगी। गुरुवार और शुक्रवार को वित्तीय चिंताओं की अपेक्षा करें, लेकिन शनिवार खुशी लेकर आएगा। कार्यों के पूरा होने से खुशी मिलेगी, समर्थन मिलेगा और किसी धार्मिक स्थल पर जाने का मौका मिलेगा, साथ ही वित्तीय संभावनाएं भी बेहतर होंगी।

यह भी पढ़े- LUGGAGE GOT LEFT IN THE TRAIN: यात्रा के दौरान ट्रेन में छूटे हुए सामान को कैसे पाए 2 मिनट में

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Luggage Got Left in the Train: यात्रा के दौरान ट्रेन में छूटे हुए सामान को कैसे पाए 2 मिनट में

Luggage Got Left in the Train

Luggage Got Left in the Train: ट्रेन का सफर तो आप सभी ने कभी न कभी किया ही होगा हम लोग जब भी ट्रेन से सफर करते हैं तो हमारे मन में बस एक ही चिंता होती है की कही हमारा सामान ना छूट जाए और कई बार तो ऐसा भी होता है की हम ट्रेन से उतर जाते हैं लेकिन ट्रेन में हमारा सामान (लगेज) छूट जाता है अगर ऐसा होता है, तो ऐसी स्थिति में हम ज्यादातर अपने सामान भूल जाते हैं या उसके लिए हमे बहुत अफ़सोस होता है, ज्यादातर ये देखा गया है कोई सामान उठा ले जाता है लेकिन अब घबराने की कोई बात नहीं है अगर आपका कोई भी सामान ट्रेन में छूट जाएगा तो आप उसको बहुत ही आसानी से उसको प्राप्त कर सकते हैं। चलिए पूरी जानकारी लेते हैं –

Luggage Got Left in the Train

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की फ़िलहाल Luggage Got Left in the Train सिर्फ कुछ ही बड़े गिने-चुने महानगरों में लागू होता हैं जिसमे कि गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ भाग, मध्य प्रदेश और राजस्थान के स्टेट्स शामिल हैं, अगर आप इन स्टेटस में ट्रेवल कर रहे हैं तो बेफिक्र रहिये आपका सामान अगर खो जाता है तो उसके मिलने के चांस हो सकते हैं।

यह भी पढ़े- टीजीटी, पीजीटी और नॉन टीचिंग के लिए EMRS RESULT 2023-24 OUT जानिए 1 क्लिक में रिजल्ट

Luggage Got Left in the Train

Luggage Got Left in the Train: यात्रा के दौरान अगर आपका कोई भी लगेज या सामान ट्रेन में छूट जाता है / रह, तो हम आपको बता दें कि भारतीय रेलवे पुलिस RPF आपके सामान को चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में जब्त कर लेंगे और यदि आपको ये सामान चाहिए तो बस कुछ बेसिक से स्टेप्स  को करने आप अपना सामान पा सकते हैं जो कि इस प्रकार है-

Luggage Got Left in the Train

कैसे पाएं अपना Luggage, Got Left in the Train?

  • आपको अपने स्मार्टफोन में वेस्टर्न रेलवे अमानत लिख कर गूगल पे सर्च करना है उसके बाद उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके क्लिक करना है।
  • नेक्स्ट अब आपको रेलवे की आरपीएफ (RPF) हेल्पिंग वेबसाइट की होमपेज पर आप पहुंच जायेंगे, जिसकी मेनू में आपको बहुत से ऑप्शंस देखने को मिलेंगे।
  • आपको लेकिन किसी भी तरफ ना जाते हुए सीधे मिडिल में डिवीजन का ऑप्शन होगा उसपे आपको क्लिक करना है।
  • डिवीजन ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सारे बहुत से मेनू ऑप्शन खुल जाएंगे लकिन आप जिस स्टेट में ट्रैवल कर रहे थे और जहाँ आपका सामान छूट गया है उस स्टेशन को सेलेक्ट करना है।
  • अपने स्टेशन को कन्फर्म करने के बाद आपको मिशन रेलवे अमानत का लिंक ऊपर की ओर लिखा दिखेगा आपको उसी लिंक पे क्लिक करना है।
  • आपके क्लिक करते ही 1 मिनट में आपका मोबाइल डिवाइस में एक pdf फाइल डाउनलोड हो जायेगी, उस pdf फाइल को खोल कर आपको ये कन्फर्म कर लेना है की आपका सामान उस फाइल में  लिस्ट किया गया है या नहीं।
  • अगर PDF फाइल में आपका सामान उस लिस्ट है तो आपका सामान RPF के निगरानी में है और आपको पहुंच कर मिल जाएगा और यदि फाइल में लिस्ट नहीं किया है तो इसका मतलब है की आपका समान रेलवे पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है।
  • लिस्टेड सामान को आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन पे जाके उस सामान से सम्बंधित जानकारी देनी होगी और जैसे ही आप अपने सामान की डिटेल्स कन्फर्म करा देंगे, आपको आपका सामान वापस कर दिया जाएगा। 
Luggage Got Left in the Train

सन 2021 में यह मिशन RPF द्वारा शुरू किया गया था इससे लोगो के बहुत कीमती सामान वापिस किये गए जिसमे की लगभग  3 करोड़ रुपए तक के सामान को लोगों को लौटाया गया था।

यदि आप इस पेज पे नए पाठक हैं तो आपको बहुत बहुत धन्यवाद्। इस पेज को अपने दोस्त और रिलेटिव्स के साथ शेयर करें और पोस्ट इन्फोर्मटिवे हो तो अपने परिवार और सोशल मीडिया पे भी शेयर करें। जब कभी यात्रा के दौरान आपका सामान छूटे तो आप सभी इस जानकारी की मदद से अपना सामान प्राप्त कर सकते हैं। आप हमारे वेबसाइट के होम पेज वेबलॉग 365 को फॉलो कर सकते हैं, हम इसपे लेटेस्ट और इंट्रेस्टिंग न्यूज़ कंटेंट डाला करते हैं। 

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

Panchayat 3 New Update: पंचायत 3 में होगा अब असली पंचायत, देखे गांव का असली पंचायत!

Panchayat 3 New Update

Panchayat 3 New Update: कुछ वर्षो पहले से ही लोगो का झुकाव हिंदी फिल्म से ज्यादा ओटीटी प्लेटफार्म की तरफ बढ़ रहा है, और लोगों का फिल्मों की तरफ झुकाव धीरे धीरे कम सा हो रहा है, अब दर्शक वेब सीरीज को ज्यादा देखना पसंद कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफार्म की तरफ लोगो का झुकाव करोना के बाद से ही लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

ओटीटी प्लेटफार्म पे सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज जैसे- मिर्जापुर, द फैमिली मैन कुछ ऐसी वेब सीरीज हैं, जिनका पहले पार्ट लोगो ने इतना पसंद किया और इतना हिट हुआ की दर्शको की डिमांड पे डायरेक्टर्स को इसके अगले पार्ट्स बनाने ही पड़े और उन् सभी सीरीज़ को भी दर्शको ने बहुत प्यार दिया। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वैसे तो बहुत सी फिल्म थी जो हिट रही लेकिन उनमे से एक वेब सीरीज जो सबसे ज्यादा बार देखी गयी, जिसका नाम पंचायत है, इस वेब सीरीज़ का लोगो को बेसब्री से इंतेज़ार है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं कि इस वेब सीरीज के अभी तक दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं, और दोनों ही पार्ट को दर्शको ने खूब पसंद किया है।

दर्शक में पंचायत वेब सीरीज के 3 पार्ट को लेकर बहुत उत्सुकता है। आपको बता दूँ की अमेजॉन प्राइम वीडियो ने पंचायत 3 का फर्स्ट लुक पहले ही जारी कर दिया था, जिससे लोगो में इससे और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बना हुआ है। पंचायत वेब सीरीज के 3 पार्ट के फर्स्ट लुक को लेके दर्शकों के मन में बहुत से प्रश्न उठ रहे हैं, जिनको हम नीचे विस्तार में जानेंगे।

Panchayat 3 New Update: इस बार कहानी में होगा कुछ नया

अमेजॉन प्राइम वीडियो द्वारा बहुत सी वेब सीरीज़ लांच होती है लेकिन उन् सब में से पापुलर वेब सीरीज पंचायत है। पंचायत 3 में कहनी में कुछ नया बदलाव देखने को मिलेगा और खबरों की माने तो तीसरे सीजन में डायरेक्टर और निर्देशन टीम ने गांव की ग्रामीण पॉलिटिक्स पर ज्यादा काम किया है और कॉमेडी का भी बैलेंस डोज़ आपको देखने को मिलेगा। 

जैसा की अपने पिछले सेशन में देखा होगा की गांव के उप प्रधान प्रहलाद के बेटे की मौत हो जाने से मेकर्स ने दर्शकों को यह तो बड़ा इशारा तो दे दिया था की अपकमिंग सीजन में गांव की पॉलिटिक्स में बड़ा बदलवाओ और नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे लेकिन फैंस इस बात की उम्मीद लगा कर बैठे हैं की इस सीजन में भी उनको बैलेंस कॉमेडी देखने को मिल सकती है।

https://youtu.be/Ua8elh6UsCw?si=sKPGt5jgZkYHofzx
Panchayat 3 New Update

भूषण की पार्टी करेगी बवाल

पंचायत वेब सीरीज़ में गांव की समस्याओ और वहां के लोगो द्वारा एक दूसरे के प्रति राजनीती दर्शाया गया है। सीजन 3 में फुलेरा गांव की लोगो की निर्दयी एवं क्रूर हकीकत को दिखाया जाएगा पंचायत 3 की कहानी में गांव के प्रधान गैंग और भूषण की तरफ पार्टी वाले अहम किरदार देखने को मिलने वाला है, और साथ ही साथ कॉमेडी का डोज़ भी होगा जो कि दर्शकों के लिए एक और नया ट्विस्ट हो सकता है।

जल्द रिलीज होगी Panchayat 3

आपको बता दूँ की अभी तक पंचायत 3 (Panchayat 3) वेब सीरीज की रिलीज़ डेट को लेके अभी कोई ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन दोनों सीजन की तरह इस सीजन में भी इसके आपको 8-9  एपिसोड देखने को मिलेंगे, इस सीरीज़ के रिलीज़ के बाद इस सीरीज को दर्शको से कितना प्यार मिलेगा ये तो अब वक़्त ही बताएगा लेकिन हम अंदाज़ा लगा सकते हैं की फैंस के मन में इस सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है। ये वेब सीरीज़ भी रिलीज़ होते ही सुपरहिट जायेगी।

अपडेटेड ख़बरें पढ़ने के लिए 👉 Weblog365 👈

365 blogs: Explore, Engage and Evolve, Day by Day.

Exit mobile version